पीएम नरेंद्र मोदी की विकसित भारत बनाने का सपना साकार करने में पावर जरूरी है : आर०के०सिंह

0

बाढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत बनाने का सपना साकार करने में पावर जरूरी है,वो चाहे कोई काम हो पावर के बिना नही होगा। विकसित देश बनाने के लिये हर समय ऊर्जा का होना जरूरी है। यह बातें बाढ़ एनटीपीसी के स्टेज प्रथम की इकाई द्वितीय की 660 मेगावाट लोकार्पण करने के क्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उदघाटन करते हुये केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री आर०के०सिंह ने कही।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा पीएम मोदी ने कहा था कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और अब पीएम मोदी का सपना है कि भारत विकसित देश हो तो उसके लिये ऊर्जा मंत्रालय ने देश में मांग से दोगूना बिजली पैंदा की जा रही है। आप विदेशों में जाकर देखें तो वहां किसी समय बिजली नही कटती है तो ठीक उसी तरह भारत में भी किसी समय बिजली नही कटेगी तब विकसित भारत बनेगा और उस लक्ष्य को हम पूरा करने जा रहे हैं।

swatva

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्रीसिंह ने कहा कि हमने बकायदा हर राज्य और जिले में एक उपभोक्ता फोरम बनाया है,जिसके माध्यम से उपभोक्ता अपनी शिकायत कर सकते हैं। इतना ही नही वेवजह लोड शेडिंग होने पर फोरम में शिकायत कर उसकी प्रति सीधे मेरे पास भेजिये तो उस पर फ़ौरन जांच कर कार्रवाई की जायेगी। बिजली कनेक्शन की परेशानी को दूर करने के लिये भी हमने शहरी क्षेत्र के लोगों को एक सप्ताह और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 30 दिन के अंदर बिजली कनेक्शन देने का प्रावधान बनाया है और यदि किन्हीं को भी बिजली कनेक्शन में परेशानी हो तो तत्काल फोरम में शिकायत कर हमें सूचित करें।केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्रीसिंह ने कहा कि बिजली के मामले में देश ही नही बिहार को भी विकसित करेगें।

एनटीपीसी दुनिया के सभी कंपनियों में नंबर वन है और काफी कठिनाइयों के बाद प्रथम इकाई के बाद द्वितीय की 660 मेगावाट को चालू किये जाने के लिये एनटीपीसी के सभी अधिकारी एवं इंजीनियर बधाई के पात्र हैं।केंद्रीय मंत्री श्रीसिंह ने अररिया में हुये पत्रकार की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या के बारे में पूंछे जाने पर बताया कि बिहार में बढ़ते अपराध चिंता का विषय है और राज्य सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में विफल है। विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने संबोंधित करते हुये कहा कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर०के०सिंह पटना के डीएम, कमिश्नर, गृह सचिव सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं और बाढ़ अनुमंडल से भलीभांति परिचित हैं।

विधायक श्रीज्ञानू ने द्वितीय इकाई के 660 मेगावाट को चालू करने के लिये एनटीपीसी अधिकारियों की सराहना करते हुये बधाई दिया।समारोह एनटीपीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक गुरुदीप सिंह,पावर ग्रिड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के०श्रीकांत, एनटीपीसी मानव संसाधन के निदेशक दिलीप कुमार पटेल, परियोजना निदेशक उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य, नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के प्रबंध निदेशक डॉ०आदित्य प्रकाश, एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक असित दत्ता ने संबोंधित किया। मौके पर केंद्रीय विद्युत मंत्रालय, एनटीपीसी, राज्य के ऊर्जा विभाग सहित अन्य आला अधिकारीगण मौजूद थे। वहीं एएसपी भारत सोनी के नेतृत्व में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखी गयी।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here