Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

साहित्य महाकुंभ एवं बिहार गौरव सम्मान का किया गया आयोजन

पटना – राजधानी में बंधु की पाठशाला ‘साहित्य महाकुंभ’ एवं ‘बिहार गौरव सम्मान’ का आयोजन पटना, दिव्य ज्योति फाऊंडेशन एवं बन्धु एंटरटेनमेंट के द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप ऑफ इंस्टिटयूशन के कैंपस गौरीचक, पटना में बंधु की पाठशाला ‘साहित्य महाकुंभ’ एवं ‘बिहार गौरव सम्मान’ का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य हमारे समाज एवं युवा वर्ग को साहित्य, संगीत एवं शिक्षा के प्रति जागरूक करना था।

साथ ही प्रथम अंक ‘दिव्य आलेख’ पत्रिका के सफलता के उपरांत द्वितीय अंक का लोकार्पण कार्य भी सम्पादित हुआ। पूर्व की भाँति इस अंक में भी विश्व के नामचीन साहित्यकारों एवं उभरते युवा साहित्यकारों की रचनाएं संकलित हैं। आमंत्रित प्रमुख वक्ता, कवि एवं गायक में बॉलीवुड एवं टीवी अभिनेत्री सारिका नंदा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध भोजपुरी गीतकार विनय बिहारी एवं बिहार दूरदर्शन निदेशक डॉ. राज कुमार नाहर मौजूद थे।

इनके अलावे देश के कोने-कोने से से आए साहित्यकार व कलाकारों में आराधना प्रसाद, मणिका दुबे, पंडित अभिषेक मिश्रा, डॉ. कुमार विमलेंदु सिंह, संजीव मुकेश, प्रबुद्ध सौरव, विभोर चौधरी, प्रशांत बजरंगी, हीरामणी वैष्णव, विकास राज, अविनाश भारती, अंकित मौर्य, रवि किशन, कैफ़ खान, करण अजीज, एवं बंधु एंटरटेनमेंट की पूरी टीम थी।

साथ ही निम्नलिखित लोगों के द्वारा साहित्य, संगीत एवं शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर किए गए सराहनीय कार्य को देखते हुए दिव्य आलेख पत्रिका एवं संस्था के निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा इन्हें ‘बिहार गौरव सम्मान 2023’ से सम्मानित किया गया जिसमे क़ासिम खुर्शीद, अनिरुद्ध सिन्हा, भगवती प्रसाद द्विवेदी, अनिल पतंग, सच्चिदानंद पाठक, सुधीर कुमार प्रोग्रामर, अरविंद कुमार दिनकर, ममता मेहरोत्रा, भावना शेखर, नसीम अख्तर, डॉ. भावना, समीर परिमल, डॉ. कुमार विमलेन्दु सिंह, पंडित अभिषेक मिश्रा, संजीव मुकेश, डॉ. बी. प्रियम, प्रबुद्ध सौरभ, रौशन कुमारी, अविनाश भारती, राहुल पाण्डेय को सम्मानित किया गया मंच का संचालन पंकज कर्ण और प्रशांत बजरंगी ने की। स्वागत भाषण तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक अविनाश बंधु ने की।