Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

बाढ़ एनटीपीसी में 660 मेगावाट का लोकार्पण करेगें केंद्रीय मंत्री आर०के०सिंह

बाढ़ : सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की स्टेज प्रथम की इकाई द्वितीय की 660 मेगावाट का लोकार्पण विद्युत,नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा के केंद्रीय मंत्री आर०के०सिंह एवं राज्य ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव लोकार्पण करेगें।मुंगेर सांसद राजीब रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह,विधान पार्षद नीरज कुमार, नवल किशोर यादव, कार्तिक कुमार तथा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू,विधायक नीलम देवी सहित कई एनटीपीसी एवं ऊर्जा विभाग के आला अधिकारी शामिल होगें।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट बाढ़ एनटीपीसी का शिलान्यास 6 मार्च 1999 को निवर्तमान प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी द्वारा किया गया था। मैने भारत सरकार के निबंधित विभिन्न समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं के माध्यम से एनटीपीसी के बढ़ते कदम की एक-एक खबरों से लोगों को रु-ब-रु कराने में अथक परिश्रम करता आ रहा हूं और बाढ़ एनटीपीसी के स्थापनाकाल से कार्यरत रहे सभी आला अधिकारियों का सहयोग करता रहा हूं। यहां कार्यरत कई अधिकारियों एवं कर्मियों का कार्य काफी सराहनीय रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अथक प्रयास से स्थापित किये गये बाढ़ एनटीपीसी बिजली के क्षेत्र में विश्व में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट