Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

देश-विदेश बिहारी समाज

नार्वे की प्रधानमंत्री निठौरा पहुंची, योजनाओं के लाभ से हुईं प्रभावित

नयी दिल्ली : नार्वे की प्रधानमंत्री अर्ना सोलबर्ग सोमवार को निठौरा गांव पहुंचीं। सरकार की ओर से क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उनकी अगुवाई की। विधायक नंदकिशोर गुर्जर एवं ग्राम प्रधान जोगिन्द्र सिंह, नेताजी चाहतराम, प्रधान करतार सिंह घिटोरा, प्रधान महेश मेवला, प्रधान नरेन्द्र सिंह, प्रधान मास्टर सुरेन्द्र सिंह आदि ने नार्वे की प्रधानमंत्री को शॉल एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। जबकि निठौरा गांव की महिलाओं ने भारतीय परम्परा के अनुसार प्रधानमंत्री का टीका लगाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। प्रधानमंत्री अर्ना सोलबर्ग एवं यूनीसेफ की इंडिया हेड यासमीन अली हक ने स्कूल की शिक्षा, साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था की सराहना की। जबकि मीना मंच की बालिकाओं द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं खुले में शौचमुक्त जागरुकता अभियान की सराहना की। बच्चों का योगा व जिम्नास्टिक देख प्रधानमंत्री ने वेरी गुड बोला तथा बच्चोें के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया। प्रथम बार लोनी के निठौरा गांव में किसी देश की प्रधानमंत्री के आगमन पर ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता था। इस मौके पर डीएम रितु माहेश्वरी, आईजी मेरठ, डीआईजी व एसएसपी उपेन्द्र अग्रवाल, सीडीओ रमेश रंजन, एसपी देहात अरविंद मोर्या, एसडीएम सत्येन्द्र कुमार, सीओ राजुमार पांडेय के अलावा कई एसपी, सीओ एवं खुफिया एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से भोपुरा से लेकर निठौरा तक सड़क के दोनों ओर चप्पे—चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। प्रधानमंत्री के आगमन पर स्कूल को दुल्हन की तरह सजाया गया था।