2 किलो 3 सौ ग्राम गांजा, 1 देसी कट्टा और 1 जिंदा कारतूस बरामद
नवादा : जिले की कादिरगंज पुलिस ने आंती गांव से 2 किलो 3 सौ ग्राम गांजा, 1 देसी कट्टा और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है। अपराधी पुलिस को आते देख फरार होने में सफल रहा। इस बावत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। बताया जाता है कि कादिरगंज पुलिस को आंती गांव के शिव मंदिर के समीप छापेमारी कर मंदिर के सामने गली से 2 किलो 300 ग्राम गांजा, 1 देसी कट्टा और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया।
थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि आंती गांव के शिव मंदिर के सामने गली में हथियार लेकर कुछ अपराधी चरित्र के लोग घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही दल-बल के साथ पहुंचकर छापेमारी किया गया। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले सभी अपराधी फरार हो गया। अपराधियों द्वारा मंदिर के सामने गली में छुपाकर रखा गांजा का डब्बा, देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया।
अक्टूबर से नवादा के लोगों को भी मिलेगा पेयजल के रूप में गंगाजल मिलने की है संभावना
नवादा : जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है। इस वर्ष अक्टूबर तक नवादा शहर को भी पेयजल के रूप में गंगाजल की आपूर्ति होने की संभावना है। आपको जानकर खुशी होगी कि जल-जीवन-हरियाली के तहत नवादा शहर को पेयजल के लिए गंगाजल आपूर्ति योजना का अब तक करीब 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। बड़ी समस्या यह थी कि जिले के जलस्तर में लगातार गिरावट हो रही थी, जिसे देखते हुए जल-जीवन-हरियाली के तहत गंगाजल को पेयजल के रूप में आपूर्ति करने की योजना स्वीकृत की गई थी।
योजना में चार शहर शामिल
2019 में योजना की लागत करीब 2836 करोड़ रुपये थी। योजना में चार शहरों को शामिल किया गया था। ये शहर थे गया, बोध गया, राजगीर और नवादा। बीते चार वर्ष से योजना का कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार, अब तक गया, बोध गया और राजगीर में पेयजल के रूप में गंगाजल की आपूर्ति शुरू की जा चुकी है। नवादा में कार्य अभी जारी है।
चार वर्ष में तकनीकी कारणों से योजना की लागत भी बढ़ी है और यह 4,515 करोड़ रुपये की हो गई है। योजना की पुनरीक्षित राशि स्वीकृत की जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार, नवादा शहर में जलापूर्ति के लिए योजना से जुड़े निर्माण कार्य प्रगति पर हैं और करीब 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। संभावना है इस वर्ष अक्टूबर से इस शहर को भी गंगा जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी।
पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ यादव को देखने उमड़ी भीड़
नवादा : नवादा में राजबल्लभ यादव को देखने के लिए जनता की भीड़ उमड़ पड़ी। राजबल्लभ यादव नगर के गोवर्धन मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। बता दें नवादा के आरजेडी के पूर्व विधायक सह राज्य मंत्री राजबल्लभ यादव 15 दिन के लिए कोर्ट द्वारा दिए गए पैरोल पर घर आए हुए हैं। अपनी मां की देखभाल कर रहे हैं और मां की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बनी रहे इसके लिए नवादा के गोवर्धन मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की।
मगध के क्षेत्र में बोधगया के बाद नवादा के गोवर्धन मंदिर की चर्चा की जाती है। मंदिर का निर्माण पूर्व विधायक राजबल्लभ प्रसाद यादव के सौजन्य से कराया गया है। राजबल्लभ प्रसाद यादव क सपना था कि इस मंदिर को बेहतर बनाया जाए और उनके सपने को पूरा करने के लिए वह जेल में रहकर अपने कार्यकर्ताओं से पूरा करवाया है। और आज मंदिर को देखने के लिए राजबल्लभ प्रसाद यादव पहुंच।इसी मंदिर में अपनी मां की स्वास्थ्य बेहतर होने के लिए भगवान से प्रार्थना भी की।इस क्रम में राजबल्लभ यादव के शुभचिंतक उनसे मिलने सीधा मंदिर पहुंच गये जहां जनता की काफी भीड़ देखने को मिल।
लोगों को मंदिर के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था , लेकिन किसी तरह कुछ लोग मंदिर के अंदर प्रवेश कर गये और एक झलक राजबल्लभ यादव को देखने के लिए लोग खड़े हो गए। अपने अपने मोबाइल में फोटो कैद करना शुरू कर दिया ।राजबल्लभ यादव ने मंदिर में भीड़ देखकर जनता से अपने कार्यकर्ताओं से संदेश देकर कहा कि, किसी भी लोगों को मेरे आवास पर नहीं आना है। वहां पर पहुंचे शुभचिंतक लोगों ने राजबल्लभ प्रसाद यादव से बातचीत भी की।
आर्मी जवान से 30 लाख की ठगी…पकरीबरावां से पकड़ाया आरोपी
नवादा : बंगाल पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में कार्रवाई की है। मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के थालपोश गांव का है। ठग की पहचान सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र टिंकू कुमार के तौर पर हुई है। बीरभूम ओपी से आए अधिकारी ने बताया कि युवक के द्वारा बैरकपुर में आर्मी फोर्स में तैनात सलाउद्दीन शेख से इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप खुलवाने के नाम पर कुल 30 लाख की ठगी की थी। इससे पूर्व भी दो युवकों को वारिसलीगंज पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया था। उन्हें भी बंगाल ले जाया गया है।
उन्होंने कहा कि टिंकू को जिस वक्त गिरफ्तार किया गया, उस वक्त भी वह किसी अन्य को मोबाइल कॉल पर ठगी की बात करते देखा गया। बड़े ही नाटकीय ढंग से पकरीबरावां पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस कांड में और भी कई लोग शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
लोक शिकायत द्वितीय अपीलवाद के पांच मामले का डीएम ने किया निष्पादन
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई किया। द्वितीय अपील के तहत 08 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से 05 मामलों का आन स्पाॅट निवारण किया गया। द्वितीय अपीलवाद में परिवादी अविनाश कुमार, अंचल-नवादा सदर, थाना-मुफस्सिल, ग्राम-अम्बिका विगहा द्वारा शिकायत दायर किया गया था, जिसको संबंधित पदाधिकारी के द्वारा जाॅचोपरान्त सुनवाई कर समस्या का निवारण कर दिया गया।
प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद दीपक कुमार, महादलित टोला एवं यादव टोला, ग्राम$पता-अमहदी, पो0-राजन, थाना-सिरदला ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत् दिनांक 20.05.2023 को आनलाईन द्वितीय अपील दायर किया था। संबंधित अधिकारी के द्वारा जाॅचोपरान्त सुनवाई कर समस्या का निवारण कर दिया गया।
अपीलवाद राम नंदन सिंह, ग्राम-गोवासा, प्रखंड- नरहट द्वारा प्रथम अपीलीय प्राधिकार, नवादा द्वारा पारित आदेश से असंतुष्ट होकर बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत् दिनांक 31.07.2023 को आनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया था। संबंधित अधिकारी के द्वारा जाॅचोपरान्त सुनवाई कर समस्या का निवारण कर दिया गया। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है।
प्रखंडों में पंचायतों से संबंधित विवादध्समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर और ,रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालयों में समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है।
विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। यहां किसी प्रकार का शुल्क नहीं ली जाती है। शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब आसान हो गया है। अब आनलाईन भी शिकायतें अपील की जा सकती है। आप भी बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज कराएं और निश्चित समाधान पाएं।
स्लम एरिया के बच्चों की बेहतरी को डीएम ने की समीक्षा
नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नगर निकाय के अन्तर्गत स्लम क्षेत्र के बच्चों को बेहतर ढ़ंग से शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि नगर निकाय के अन्तर्गत स्लम एवं स्ट्रीट चिल्ड्रेन की पहचान करें और उन्हें आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए जिलाधिकारी के द्वारा एक जिला स्तरीय टीम बनाने का निर्देश दिया गया।
इसके तहत् एनजीओ, यूनीसेफ, डब्लूएचओ आदि की सहायता प्राप्त करने का निर्देश उपस्थित अधिकारी को दिया गया। शिक्षा के लिए संबंधित सीडीपीओ और जिला शिक्षा पदाधिकारी और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन नवादा को कई आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैठक में मनीष द्विवेदी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर विकास पाण्डेय जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, संजय कुमार जिला कल्याण अधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सीडीपीओ नवादा सदर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीएम ने किया निबंधन सह परामर्श केन्द्र के कार्यों की समीक्षा
नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला निबंधन सह परामर्ष केन्द्र नवादा के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिला के इच्छुक सभी विद्यार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत् बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण प्रत्येक इच्छुक विद्यार्थी को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 04 लाख रूपये तक का शिक्षा ऋण उपलब्ध करायी जाती है। यहाँ योजना वर्ष 2016 से लगातार इच्छुक विद्यार्थी को दिया जा रहा है।
जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, नवादा के द्वारा बिहार विकास मिशन, बिहार, पटना द्वारा तीनों योजनाओं के लिए वर्ष 2016 से 2023 तक अबतक 08 हजार 964 आवेदकों को योजना का लाभ प्रदान किया गया है। स्वयं सहायता भत्ता योजना के अन्तर्गत अबतक 18294 आवेदकों को योजना का लाभ प्रदान किया गया है। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कुल 55085 आवेदकों को योजना का लाभ प्रदान किया गया है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत 606 एवं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के अन्तर्गत 514 तथा कुशल युवा कार्यक्रम के अन्तर्गत 11800 आवेदकों को योजना का लाभ प्रदान किया गया है। बैठक में डीआरसीसी के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, जिला योजना पदाधिकारी विभिन्न कॉलेजों की प्राचार्य आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।