Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

30 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

बीपीएससी की परीक्षा में दीपक ने लहराया परचम, ऑडिटर का पद हासिल कर किया प्रखंड का नाम रोशन कर

नवादा : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ऑडिटर की परीक्षा में जिले के कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के गोला बाजार निवासी दीपक कुमार ने 86वीं रैंक के साथ सफलता प्राप्त किया। सफलता पर गांववासियों में खुशी का माहौल है। दीपक कुमार के पिता मुंद्रिका प्रसाद एक रिटायर्ड शिक्षक हैं।

दीपक कुमार के भाई और इंटर विद्यालय ओखरिया के शिक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि दीपक कुमार की प्रारंभिक शिक्षामित्र इंटर विद्यालय ओखरिया में हुई, जबकि स्नातक की डिग्री पटना विश्वविद्यालय से प्राप्त की और अभी वह स्वास्थ्य विभाग दिल्ली में कार्यरत है। दीपक कुमार की सफलता पर स्थानीय जिला पार्षद नीतीश राज, अभिभावक सागर सिंह, दिलीप सिंह, रिटायर्ड शिक्षक वासुदेव राम, शिक्षक प्रेम कुमार, इंटर स्कूल ओखरिया के शिक्षकों सहित अन्य लोगों ने भी खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीवार।

रक्षाबंधन 31 अगस्त को -खरीदारी को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़, उत्साहित दिखी बहनें

नवादा : भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन मनाये जाने को लेकर शहर में दिनों भर काफी भीड़ लगी रही। मिठाई दुकानों से लेकर राखियों के दुकानों तक भीड़ देखते बन रहा है। शहर के विभिन्न इलाकों में सैंकड़ों राखियों की दुकानें सजी है। उत्साह पूर्वक बहनें अपने भाई के लिये रंग बिरंगे राखियों को खरीदने में जुटी है। इसके साथ ही पूजन सामग्री के दुकानों में भी सावन पूर्णिमा को लेकर काफी भीड़ देखा जा रहा है।सावन पूर्णिमा को लेकर मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है। हर तरफ रक्षाबंधन का उत्साह देखते बन रहा है।

शहर के मेन रोड तथा विजय बाजार में तो खरीदारी के लिये मेला लगा है। सड़कों पर वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा है। रखियों की दुकानों में भाई-बहन के प्यार वाला गाना लोगों के अंदर एक अलग उत्साह पैदा कर रहा है। मिठाई के अलावा फलों की बिक्री भी परवान पर है। महंगे दामों में भी अनार और अमरूद को लोग खरीदना नहीं भूल रहे हैं।

बच्चों को लुभाने वाली टेडीवीयर राखी और ब्रेसलेट व देवी देवताओं के लॉकेट राखी का डिमांड खूब है। पंडितों ने बताया कि इसबार रक्षाबंधन पर्व को लेकर शुभ मुहूर्त 31 अगस्त को है। रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा 30 अगस्त बुधवार को सुबह 10.13 बजे से शुरू हो रहा है और भद्रा भी उक्त तिथि को उसी समय से लग रहा है, जो अशुभ माना जाता है। 30 अगस्त को सुबह 10.13 बजे से शाम 8.57 तक भद्रा दोष रहेगा, जो किसी भी कार्य के लिए अशुभ माना गया है।

उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को रात्रि 8.58 बजे से भद्रा दोष समाप्त हो जायेगा, जिसके बाद रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि 30 अगस्त की रात्रि 8.58 से 31 अगस्त को सुबह 7.46 बजे तक रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त रहेगा। हालांकि 31 अगस्त को उदया तिथि रहने के कारण लोग दिनों भी पूजा-पाठ व हवन कर सकते हैं। इस दौरान रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त में बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती है।

बताया जाता है कि सावन पूर्णिमा 30 अगस्त की सुबह 10.13 बजे से शुरू हो रहा है, जो 31 अगस्त को सुबह 7.46 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि भद्रा काल में ही सुर्पनखा ने अपने भाई रावण को बांधी थी, जिससे उसका अंत हो गया था। ऐसे में भद्रा काल के दौरान कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित है।

रक्षाबंधन को लेकर रेलवे स्टेशन व स्टैंडों में रही भीड़

रक्षाबंधन को लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों में काफी भीड़ लगी है। जाने वाले और आने वाले सभी आपाधापी करते नजर आ रहेे थे। नई शादी करने वाली बहनों को अपने मायके पहुंच कर भाई के कलाई में रक्षा सूत्र बांधने की अलग ही उत्साह देखा जा रहा था। वहीं बाहर से घर आने वाले के चेहरे पर सुकून साफ झलक रहा था। बहनें और भाइयों के इस उत्सुकता को देखने का नजारा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंडों में ही मिल रहा था।

सावन पूर्णिमा पर है मंदिरों में हवन का विशेष व्यवस्था

शहर के शोभनाथ पंचमुखी महादेव तथा साहेब कोठी शिव पार्वती मंदिर सहित सभी शिवालयों में सावन पूर्णिमा पर विशेष पूजा का इंतजाम किया गया है। सावन करने वाले भक्त पूर्णाहुति की तैयारी में जुटे है, उनके लिये मंदिरों में हवन कुंड का व्यवस्था किया गया है।

शोभनाथ मंदिर परिसर में सबसे अधिक श्रद्धालु जुटते हैं। सावन पूर्णिमा के रात से ही वहां हवन करने वालों की भीड़ जुटने लगती है। हवन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का भी प्रबंध किया गया है। वहीं भोले बाबा पर जलाभिषेक के लिये भी विशेष इंतजाम किया गया। यहां रक्षाबंधन पर हर साल शहर केे लोगों की भीड़ जुटती है। लोग सावन पूर्णिमा पर शोभनाथ पंचमुखी महादेव में जलाभिषेक करना नहीं भूलते हैं।

  • रक्षा सूत्र बांधते समय इस मंत्र का करें जाप

रक्षाबंधन के दिन थाली सजाकर भाई की आरती उतारनी चाहिए साथ ही राखी बांधते समय- येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः तेन त्वांमनुबध्नामि, रक्षे मा चल मा चल, मंत्र का उच्चारण करना चाहिए, जो विशेष शुभ माना जाता है। इस मंत्र में कोईभी गया है कि जिस रक्षा डोर से महान शक्तिशाली दानवों के राजा बलि कोई बांधा गया था, उसी रक्षाबंधन से मैं तुम्हें बांधती हूं, यह डोर तुम्हारी रक्षा करेगी। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा विशेष शुभ फलदायी है। भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की पूजा करना धन और समृद्धिदायक होता है।

सीओ ने मृत व्यक्ति के आवेदन पर किया दाखिल खारिज

– डीसीएलआर के मुताबिक मृत व्यक्ति भी दायर कर सकता है दाखिल खारिज आवेदन

नवादा : जिले का एक अनोखा मामला सामने आया है। मृत व्यक्ति ने दाखिल खारिज का आवेदन दिया और आवेदन को तत्कालीन अंचल स्तर के कर्मी और सीओ के द्वारा स्वीकृत भी कर नामांतरण भी कर दिया। मामले की जानकारी मृत के परिजनो़ं को मिली तो आरटीआई दाखिल कर अभिलेख की मांग कर दी। सबसे रोचक बात यह सामने आई जो सबको चौंकाने वाला है। परिवाद दर्ज होने के बाद उपलब्ध कराये गये दस्तावेज में उस समय के तत्कालीन एलआरडीसी ने भी इस दाखिल खारिज को सही करार दिया जिसमें कहा कि मृत व्यक्ति दाखिल खारिज का आवेदन दे सकता है। मामला सदर प्रखंड का है।

दाखिल खारिज बाद संख्या-5153/2011-12 में मृत आवेदक ओम प्रकाश गुप्ता के द्वारा आवेदन आरटीपीएस अंचल कार्यालय में 26/03/2012 दायर किया गया था।आवेदक की मृत्यु 23 जनवरी 2012 को हो गयी थी। बाद के क्रम में जब मामला तत्कालीन एलआरडीसी मोहमद मुस्तकीम (भूमि सुधार नावदा) में चल रहा था। जिसका बाद संख्या-97/17-12 मौजा मिर्जापुर खाता संख्या-38 प्लाट संख्या-440, 441, 439,438 से संबंधित है। अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक ने नवादा भूमि सुधार उपसमहर्ता को जाँच करने का आदेश निर्गत किया था। उक्त मामले में नवादा भूमि उपसमाहर्ता के द्वारा लापरवाही बरती गई एवं सही तरीके से जाँच नहीं किया गया।

तत्कालीन जिला समाहर्ता उदिता सिंह अन्य बाद संख्या में कड़ी फटकार लगाया गया। उसके उपरांत तत्कालीन कर्मचारी भोला सिंह एवं अन्य दोषी कर्मचारियों पर करवाई करने का आदेश दिया। इस मामले में तत्कालीन एलआरडीसी के विरुद्ध जाँच का आदेश निर्गत किया गया है। बावजूद अबतक मामला का निष्पादन नहीं किया गया है। मामला का निष्पादन नहीं होने से लोगों में प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति रोष देखा जा रहा है। लोगों का मानना है कि जिले के राजस्व अधिकारियों द्वारा लाभ शुभ के चक्कर में जबरदस्त भूमि घोटाला कर भूस्वामियों को उलझाया जा रहा है। जिससे जिले में भूमि विवाद में इजाफा हो रहा है।

अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की निंदा

नवादा : जिला अधिवक्ता संघ ने हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज की निंदा करते हुये दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर मुकदमा करने की मांग की है। संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, महासचिव संत शरण शर्मा, अधिवक्ता किरसन पांडे, बिपिन कुमार सिंह, अखिलेश नरायण, साजिद खान, सुनीता कुमारी, नीलम प्रवीन, संजय प्रयर्दर्शी ,अजीत कुमार, ब्रज किशोर सिंह, मनमोहन कृष्ण, संजय सिंह ,रामाश्रय सिंह, के.के चौधरी, मनोज कुमार सहित दर्जनों अधिवक्ताओ ने घटना की निंदा की है। अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यायालय में लाठीचार्ज करना किसी मामले में न्यायालय का घोर अपमान है। घटना की जितनी निंदा की जाय वह कम है।

675 लीटर महुआ शराब बरामद, बोलोरो जब्त

नवादा : जिले की हिसुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर गया की ओर से बोलोरो से लाये जा रहे 675 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस क्रम में वाहन को जप्त कर लिया जबकि चालक फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि गया की ओर से बोलोरो में व्यापक पैमाने पर हिसुआ की ओर शराब लाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में बरामद करने के लिए गुरुचक के पास जाल बिछाया गया। बोलोरो पर नजर पड़ते ही सतर्क पुलिस के जवानों ने रुकने का इशारा किया। पुलिस पर नजर पड़ते ही चालक पथ किनारे वाहन छोड़ फरार हो गया। बोलोरो की तलाशी में 675 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही वाहन समेत जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

डीएम ने किया पौरा में निर्माणाधीन गंगा उद्वह संग्रह केन्द्र का निरीक्षण

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी एवं दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से सदर प्रखंड स्थित पौरा गाॅव में निर्माणाधीन गंगा जल आपूर्ति योजना का औचक निरीक्षण किया। डीएम वर्मा ने परियोजना को निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अभिमन्यु कुमार को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि गंगा जल आपूर्ति योजना के लिए मोतनाजे से पौरा गंगा जल आपूर्ति स्थल तक पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण हो गया है। पौरा में गंगा का जल नारदीगंज प्रखंड के मोतनाजे से पाईप के माध्यम से आयेगा। इसकी दूरी करीब 14 किलोमीटर है।

सिंचाई विभाग के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में चार स्थलों पर चार सम्प हाउस तक पाईप बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। बुडको के द्वारा नगर थाना के पास पुरानी जेल रोड, पार नवादा डोभरा पर और सदर ब्लाॅक कार्यालय के पास निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावे कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के द्वारा भी चिन्हित स्थलों पर पेयजल आपूर्ति के लिए सम्प हाउस का निर्माण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता से सकरी नदी से निकलने वाले कैनाल के संबंध में फिडबैक लिया।

पौरा गाॅव के पास सकरी नदी के बाॅध से दो मुख्य नहर निकलती है। बायें भाग से गिरीयक तक और दाहिने भाग से बाजितपुर तक नहर के माध्यम से पानी सिंचाई के लिए पहुंचाया जाता है। सकरी नदी का उद्गम स्थल झारखंड के सतगावां के पास से है। जिलाधिकारी ने भीषण गर्मी के बावजूद निर्माणाधीन चार टैंकों का निरीक्षण किया गया। सभी टैंकों के निर्माण कार्य जारी है।

सहायक अभियंता ने बताया कि यह चार एकड़ में गंगा जल आपूर्ति योजना का कार्य चल रहा है जो अक्टूवर 2023 तक पूर्ण हो जायेगा। जिलाधिकारी ने पौरा परियोजना के पास पहुंचने वाले सम्पर्क पथों का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को को आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के समय अभिमन्यु कुमार सहायक अभियंता, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, आनंद किशोर एस्टोनो, जेई के साथ-साथ मेघा एजेंसी के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

लाखों की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पुलिस ने दबोचा

नवादा : जिले में साइबर अपराधियों का गिरोह सक्रिय है तो पुलिस भी अलर्ट मोड में है। गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने राम नगर मोहल्ले में छापेमारी कर एक घर में चल रहे साइबर फ्रॉड के खेल का भंड़ाफोड़ किया है।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

नगर थाना में तैनात अनि निरंजन सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर सघन छापेमारी कर मौके से एक साइबर ठग को हिरासत में लिया है। पुलिस की भनक लगते ही मौके से अन्य साइबर ठग फरार हो गए। पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों से विभिन्न कंपनियों के डीलरशिप, लोन आदि देने के नाम पर ठगी किया करता था। फिलहाल पुलिस युवक से गहन पूछताछ कर रही है।

पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग

पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक रोह थाना क्षेत्र के भंडाजोर गांव निवासी भिखारी राम का 26 साल का बेटा सत्येन्द्र कुमार है। युवक नवादा शहर के रामनगर मोहल्ले में किराये के मकान में अन्य साथियों के साथ लोगों को शिकार बनाता था।

पूछताछ में जुटी पुलिस

फिलहाल नगर थाना की पुलिस साइबर ठग को अपने हिरासत में लेकर गहन पूछताछ में जुट गई है। दूसरी ओर अन्य फरार ठगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से 6 मोबाइल, एक लग्जरी कार और कुछ महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए हैं।

नगर थाना में तैनात एसआई निरंजन सिंह ने बताया कि छापामारी के दौरान सभी बदमाश एक घर में छिपकर साइबर ठगी का जैसे बैंक से सस्ते दरों पर ऋण दिलाने, विभिन्न कंपनियों की डीलरशिप का प्रलोभन देकर लोगों से एक के बाद एक ठगी के वारदात को अंजाम दे रहे थे। पूछताछ के बाद कई और खुलासे होने की संभावना है।

महान पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव पहुंची नवादा, बच्चों को प्राकृतिक जीवन जीने के लिए किया प्रेरित

नवादा : भव्य स्टेज एवं रंग-बिरंगी झालरों तथा पताकों से सजा मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंतीनगर, नवादा का विशाल खेल-मैदान‌ मंगलवार को कई जबरदस्त एवं ऐतिहासिक खेल मुकाबलों का गवाह बना। अवसर था, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के पावन अवसर पर आयोजित किए गए अन्तर्विद्यालयीय खेल महोत्सव का जिसमें मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता के रूप में प्रसिद्ध पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव जी ने पधारकर मॉडर्न के खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।

खेल महोत्सव में मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के नवादा, हिसुआ और नारदीगंज आदि शहरों में संचालित स्कूलों- मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल और मॉडर्न पब्लिक स्कूल आदि के चयनित खिलाड़ियों एवं टीमों के बीच क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, हैंडबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और एथेलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड) आदि खेलों का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें सभी विद्यालयों को मिलाकर अंडर-14, अंडर-16 एवं अंडर-18 संवर्ग में लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर खेल के मैदान में अपना जोशो-खरोश, दमखम और हुनर दिखाया।

खेल महोत्सव में विद्यालय के बाल-खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने हेतु मुख्य अतिथि पद्म श्री संतोष यादव के साथ मिलकर मॉडर्न शैक्षिक समूह के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने विद्यालय के खेल-मैदान पर शांति का संदेश देते गैस के गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि को मंच पर आमंत्रित किया गया, जहाँ विद्यालय के प्रचार्य महोदय के द्वारा उनका सम्मान किया गया। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सभी बाल-खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे समाज के भविष्य अर्थात आप प्यारे बच्चों को अपने देश की संस्कृति, सभ्यता एवं परंपराओं का सही ज्ञान होना आवश्यक है।

उन्होंने प्राकृतिक जीवन जीने तथा भौतिकतावादी संसाधनों का कम से कम प्रयोग करने की अपील बच्चों से करते हुए उन्हें विज्ञान तथा संस्कृत दोनों का सम्यक अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को सूती वस्त्र धारण करने, सात्विक आहार लेने तथा योग करने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि यह हमारे शरीर के पांच तत्वों की शुद्धि के लिए आवश्यक है और यह विद्यार्थियों की मेधा और प्रतिभा को एक नया आयाम दे सकता है।

इस अवसर पर मॉडर्न शैक्षिक समूह के निर्देशक डॉ अनुज कुमार ने कहा कि आज हमारा देश खेल के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। देश में आज खेलकूद के लिए सकारात्मक वातावरण बना है। हमारा विद्यालय प्रारंभ से ही पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद के प्रति अत्यंत गंभीर एवं सतत प्रयासरत रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय के कई विद्यार्थी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विद्यालय का नाम रोशन करते आए हैं। आप सभी विद्यार्थी भी अपने उज्जवल भविष्य के लिए जी जान से मेहनत करके खेलकूद के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करें। विद्यार्थियों को आदरणीय मुख्य अतिथि को रोल मॉडल बनाना चाहिए और उनसे प्रेरित होकर अपने जीवन में भी सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रयासरत होना चाहिए।

खेल महोत्सव को सम्यक रूप से आयोजित करने के लिए इसके संयोजक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध खेल शिक्षक अलखदेव प्रसाद के संरक्षण में बिहार स्टेट लेवल क्रिकेट के पैनल अंपायर राकेश रंजन के साथ हैंडबॉल के कोच नीतीश कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खेल महोत्सव के एक से बढ़कर एक मुकाबले में बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन जलवा दिखाया और ढेर सारे पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नए-नए रिकॉर्ड बनाए।

मुख्य अतिथि पद्म श्री संतोष यादव की गरिमामयी उपस्थिति में विद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य के द्वारा हैंडबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कनक कुमार, खुशबू कुमारी रग्बी फुटबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आरती कुमारी, ड्रैगन बोट खेल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी काजल कुमारी, क्रिकेट की राष्ट्रीय खिलाड़ी मुस्कान कुमारी, रग्बी की राष्ट्र स्तरीय खिलाड़ी रितु कुमारी को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात सीबीएसई क्लस्टर एवं जोनल खेल प्रतियोगिता में 100 मी फर्राटा दौड़ एवं 4×100 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने वाले मॉडर्न स्कूल के खिलाड़ियों अवधेश कुमार, प्रियांशु, आकाश कुमार, उज्जवल एवं विवेकानंद को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। सीबीएसई राष्ट्र स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल्स जीतने वाली बालिका टीम की जानवी, प्रेमलता, साक्षी, शिवांगी गौरी, वैष्णवी, सिमरन, करिश्मा, विद्या बाला एवं अवनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद कबड्डी की उपविजेता बालिका टीम के श्वेता आनंद, प्रेमलता, प्राची नंदा, कृति, आकांक्षा आनंद, सपना, सलोनी रंजन, इशिका कश्यप, ज्योति, कोमल, स्वेच्छा, सम्मी आदि को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सीबीएसई जोनल प्रतियोगिता में खो-खो की उपविजेता बालक टीम के प्रियांशु, प्रीतम, उज्जवल भारती, सिद्धार्थ, अमन राज, हिमांशु, विवेकानंद, रोशन राज, आनंद राज एवं ओमप्रकाश को स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इनके अलावा विद्यालय स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैकड़ो खिलाड़ियों को ट्राफी एवं मैडल से पुरस्कृत किया गया।

उपस्थित अतिथिगण एवं दर्शकों ने सभी खेलों का आनंद उठाते हुए सभी विजेता एवं उपविजेता टीम एवं उनके खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन की प्रशंसा की एवं तालियां बजा बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी विद्यालयों के खेल शिक्षकों के साथ अन्य सभी शिक्षकों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।