Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

29 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

राशि तो मांगी लेकिन पोल खुलने के भय से जमा लेने से भाग रहा प्रशासन

नवादा : जिले का बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव चर्चील इन दिनों परेशान है। परेशान हो भी क्यों न, आरटीआई के तहत मांगी गयी सूचना उपलब्ध कराने के एवज में प्रशासन ने 35 हजार रुपये जमा कराने का पत्र भेजा। धुन के पक्के चर्चील ने किसी तरह कर्ज लेकर राशि तो जुटायी लेकिन प्रशासन कार्यालय बंद कर फरार चल रहा है। चर्चील समाहर्ता से लेकर जिले के तमाम पदाधिकारी से राशि जमा लेने का फरियाद करता फिर रहा है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं। आखिर सुने भी क्यों राशि जमा ली तो सूचना जो देना पड़ेगा। अगर सूचना दिया तो भ्रष्टाचार का पोल जो खुल जायेगा।

क्या है मामला

चर्चील ने रजौली प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस बिक्रेता योगेन्द्र पासवान की दुकान से संबंधित वितरण की जानकारी आरटीआई कानून के तहत रजौली आपूर्ति पदाधिकारी से मांगी थी। जाहिर है नियम के तहत जानकारी उपलब्ध कराना है। कागजात के लिए 35 हजार रुपये की मांग की गयी। चूंकि पासवान रजौली आपूर्ति का माफिया है इसलिए पदाधिकारियों पर उसका दबदवा है। दबाव में आकर राशि जमा लेने के भय से अधिकारी भागे भागे फिर रहे हैं। ऐसे में आरटीआई कानून का अर्थ ही क्या रह जायेगा? इस प्रकार के एक नहीं दर्जनों ऐसे मामले हैं जिसमें अधिकारी अपनी गर्दन फंसने के भय से सूचना उपलब्ध कराते ही नहीं।

चोरी का बालू लदा 05 ट्रैक्टर के साथ मोटरसाइकिल जप्त, दो गिरफ्तार

नवादा : जिले में बालू चोरी का धंधा परवान पर है। जब धंधा चल रहा है तो वैसे लोगों पर गाज गिरनी ही है जिनकी पूर्व से बिचौलियों से सांठगांठ नहीं है। अगर है तो कोई माई का लाल कुछ बिगाड़ नहीं सकता। इस प्रकार की बातें न केवल प्रमाणित हो चुकी है बल्कि उक्त मामले में गिरफ्तारी भी हो चुकी है। बावजूद पुलिस अधीक्षक की रहस्यमय चुप्पी से हर कोई हैरान है।

इसी क्रम में विशेष छापेमारी के तहत गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बालू घाट से 01 बालू लदा ट्रैक्टर 01 मोटरसाइकिल जप्त कर 02 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। दूसरी ओर परनाडाबर क्षेत्र अंतर्गत तिलैया नदी से 01 बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया गया। कुल बालू लदा पांच ट्रैक्टर जब्त कर एक मोटरसाइकिल के साथ दो को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

खेल दिवस पर नेहरु युवा केन्द्र ने दौड़ प्रतियोगिता का किया आयोजन

नवादा : मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर नेहरू युवा केंद्र में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के राष्ट्रीय युवाए स्वयंसेवक गुड्डू कुमार ने दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया।

खेल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

स्वयंसेवक गुड्डू कुमार ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र नवादा जिला युवा अधिकारी ईशा के निर्देश पर हॉकी के महान दिग्गज मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर सम्मान देने के लिए हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इसी को देखते हुए बच्चों के साथ जमुगाय में दौड़ प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।

800 सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

800 सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोहित कुमार भेलवटांड, द्वितीय स्थान सन्नी कुमार भेलवाटांड़, तृतीय स्थान रवि रंजन कुमार मूर्तिया एवं लड़की में प्रथम स्थान तनिषा कुमारी हेमजा भारत, द्वितीय स्थान निशा कुमारी खरौंध एवं तृतीय स्थान मुस्कान कुमारी हेमजा भारत ने प्राप्त किया। सफल प्रतिभागियों को धीरौंध पंचायत मुखिया लखी नारायण गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर जगत किशोर, संदीप कुमार, मुकेश कुमार, उत्तम कुमार, शिव सागर राजवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

पार्क निर्माण को ले अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

नवादा : राजद विधायक विभा देवी की पहलकदमी पर हरिश्चंद्र स्टेडियम के उत्तरी भाग में सार्वजनिक पार्क निर्माण की नवादा वासियों की अभिलाषा शीघ्र ही पूरी हो सकती है । पिछले दिनों अनुश्रवण समिति की बैठक में विधायक विभा देवी की मांग पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियो को स्थल निरीक्षण का निर्देश दिया था।

उप विकास आयुक्त एवं सदर अनुमण्डल पदाधिकारी ने हरिश्चंद स्टेडियम के उत्तरी भाग का दौरा किया और एक सुंदर पार्क निर्माण के लिए उपलब्ध जमीन को उपयुक्त बताया। दोनों अधिकारियो ने आपस में बात करते हुए यहां एक तालाब के साथ सुंदर पार्क बनाने की जरूरत महसूस की। इसके अलावे पार्क को स्टेडियम से जोड़कर इसे अधिक से अधिक महत्वपूर्ण और उपयोगी बनाने की बात कही।

विदित हो कि मतस्य विभाग के पास की जमीन काफी गड्ढा और कीचड़ से भरा रहता था। गन्दगी और बदबू के कारण यहां से गुजरना मुश्किल था किन्तु श्री राजकृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने अपने संसाधन से इसमें मिट्टी भराई की और पार्क के रूप में विकसित करने हेतु पत्राचार प्रारंभ किया।विधायक ने भी अपने स्तर से पहलकदमी शुरू की। उन्होंने डीडीसी और एसडीओ द्वारा स्थल निरीक्षण किये जाने का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि शीघ्र ही नगरवासियों की इच्छा के अनुकूल पार्क निर्माण हो सकेगा।

खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार

– राष्ट्रीय खेल दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन, डीएम ने मार्चपास्ट में लिया भाग

नवादा : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा खेल से संबंधित विभिन्न विधाओं का आयोजन किया गया। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने अपने समस्त अधिकारियों के साथ खेल दिवस के अवसर पर मार्च पास्ट में भाग लिया।

कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

मार्च समाहरणालय परिसर से निकलकर शहीद भगत सिंह चौक तक गया। मौके पर डीएम ने कहा कि आज काफी खुशी का दिन है कि हम लोग मेजर ध्यानचंद जो हॉकी के जादूगर रहे हैं, उनके जन्मदिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। खेलों का हमारे जीवन में काफी महत्व है। खेल से शारीरिक और मानसिक दोनों का विकास होता है।

डीएम ने किया कई विभागों की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में राजस्व, स्वास्थ्य, श्रम, आरटीपीएस, शिक्षा, निर्वाचन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की विभिन्न विभागों के साथ समन्वय की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी इस बैठक में उपस्थित हैं। जिस किसी विभाग से समन्वय करने में कठिनाई है, उसे इस बैठक में समाधान करेंगे। म्यूटेशन की समीक्षा में पाया गया कि अकबरपुर अंचल का प्रगति सबसे कम है।

पकरीबरावां, गोविन्दपुर और मेसकौर के अंचलाधिकारी को भी कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार लाने का नसीहत दिया गया। विभिन्न विभागों के कार्यालय भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया। अवैध खनन पर नियंत्रण करने के लिए चार स्थलों पर चेक पोस्ट का निर्माण कराने के लिए जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। इसके तहत शाहपुर, खराॅट, बकसोती ,तुन्गि,आदि स्थलों पर निर्माण के लिए जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। विभिन्न पंचायतों में स्वास्थ्य उपकेन्द्र के भवन निर्माण के लिए संबंधित अंचलाधिकारी को जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भूमिहीन विद्यालयों की सूची यथाशीघ्र उपलब्ध करायें।

आरटीपीएस काउन्टर की समीक्षा के क्रम में कहा गया कि आवेदन करने वाले लोगों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर सभी प्रमाणित पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में कहा गया कि जिस लाभुक को प्रथम किस्त दे दिया गया है, उसके भौतिक सत्यापन करते हुए द्वितीय और तृतीय किस्त देकर आवास निर्माण को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। आपूर्ति की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा जिस पीडीएस दुकानों में गुणवत्तायुक्त चावल नहीं दिया गया है, उसे वापस करें और सही चावल उपलब्ध करावें।

बैठक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, डाॅ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, वरीय उपसमाहर्ता, डीसीएलआर रजौली एवं नवादा सदर, डीपीआरओ के साथ अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

मुखिया संघ की हड़ताल जारी, महिला मुखिया ने कहा- महिलाओं की इज्जत के साथ हो रहा खिलवाड़, अधिकार में कटौती का किया विरोध

नवादा : जिला मुखिया संघ अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है। मांगों के समर्थन में आए दिन अपनी आवाज बुलंद करने में जुटे है। इसी क्रम में नवादा में 182 पंचायत की मुखिया के द्वारा धरना का आयोजन दिया गया है। मुखिया के द्वारा सरकार को चेतावनी दी गयी कि हमलोग 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे। इस दौरान महिला मुखिया ने कहा कि हमलोगों को रोड पर लाकर छोड़ देने का काम बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किया है। महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।मुखिया संघ ने अपने मुखिया साथियों के साथ प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया।

मुखिया के अधिकारों को छिन लिया गया

जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि हड़ताल की वजह से जहां पंचायत भवनों में ताला लटका है वहीं पंचायत में विकास का कार्य पुरी तरह से ठप हो गया है। मुखिया धनंजय कुमार ने कहा कि राज्य सरकार पंचायतों को संविधान प्रदत्त अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है।

पंचायतों को न तो संविधान प्रदत अधिकारों के अनुसार काम करने दे रही है और ना ही जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा की गारंटी दे रही है। बिहार सरकार हम जनप्रतिनिधियों को हथियार का लाइसेंस भी नहीं दे रही है। सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं से मुखिया के अधिकारों को छिन लिया गया है जो बिल्कुल अन्याय है।

जनप्रतिनिधियों की मौत पर मुआवजे की मांग

लोग बड़ी उम्मीद लेकर मुखिया के पास आते हैं। लेकिन सरकार के इस रवैये के कारण आम जनता और मुखिया के बीच गहरी खाई बन जाती है। मृत्यु के पश्चात आश्रित उनके पास कबीर अंत्येष्टी के के लिए पैसे आते है। लेकिन उनके खजाने में सरकार के द्वारा कुछ नहीं दिया जाता है।

मुखिया कहां से लोगों के उम्मीदों को पुरा कर पाएंगे। कहा कि आपराधिक घटनाओं में मृत जनप्रतिनिधियों को 50 लाख अनुग्रह राशि मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायती राज नियमावली में ग्राम सभा को व्यापक अधिकार दिया गया है। लेकिन केंद्र और राज्य सरकार लगातार कटौती कर रही है।