Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

28 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

महिला ने एक साथ तीन बच्चे को दिया जन्म,परिवार के साथ चिकित्सक में खुशी

नवादा : शहर के निजी अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। खुशी की बात ये है कि मां के साथ सभी बच्चे बिलकुल स्वस्थ्य हैं। डिलीवरी कराने वाली महिला चिकित्सक मधु सिन्हा औ उनकी टीम के लोग काफी खुश हैं क्योंकि पहली बार उनके क्लिनिक में इस तरह के केस को सफलता पूर्वक हैंडल किया है। उन्होंने महिला के परिजनों को बधाई दी है। परिजनों ने भी चिकित्सकों की टीम का आभार जताया है।

महिला चिकित्सक डॉक्टर मधु सिन्हा ने बताया कि शहर के राजेंद्र नगर मोहल्ले के वैदेही कुमारी प्रसव पीड़ा के साथ उनके क्लिनिक आई थी।उनके पेट की ऊंचाई को देखकर मामला काफी गंभीर लग रहा था,लेकिन काफी परिश्रम कर हमारे नर्सिंग होम के कर्मचारियों के सहयोग से पेट में पल रहे तीन बच्चों को सकुशल निकाला जा सका। उन्होंने कहा कि इस तरह के ऑपरेशन गंभीर खतरे से भरा होता है,लेकिन टीम के अथक प्रयास व ईश्वर की कृपा से ही यह ऑपरेशन सफल हो पाया। तीनों बच्चे और महिला स्वस्थ्य है।

तेज रफ्तार सवारी से भरा बस पलटा, चालक और खलासी फरार

नवादा : जिले के हिसुआ-राजगीर पथ पर नारदीगंज थाना क्षेत्र के गोपी पेट्रोल पम्प रामें गांव के समीप तेज रफ्तार असंतुलित होकर पलटी मार दिया।बस से चालक के संतुलन खो देने के कारण गया-राजगीर बुद्ध सर्किट मार्ग में पैराडाइज नामक बस पलट गई। बस के पलटी मारते ही चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गनीमत रहा कि बस में ज्यादा सवारी नहीं था, जिसके कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।

बस के पलटी मारते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर बस के पास पहुंचे और उसमें सवार सभी लोगों को बाहर निकाला। बस में मात्र सात पैसेंजर सवार था, जिसमें एक व्यक्ति को ज्यादा चोट लगी। बस से निकलने के बाद सभी पैसेंजर अपने अपने गंतव्य की ओर चले गए। गंभीर रूप से जख्मी सवारी को सीएचसी नारदीगंज में उपचार के लिए दाखिल कराया गया। जख्मी की पहचान नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के पाकी निवासी रामबिलास पंडित के 35 वर्षीय पुत्र अंटू कुमार बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच राहत कार्य में जुट गए।

खोजी कुत्ते का कमाल..नहर के पानी में निकला शराब

नवादा : खोजी कुत्ते ने कमाल किया है। बीच खेत के पानी में छुपा कर रखे गए शराब की बड़ी खेप को ढूंढ निकाला । कुत्ते के इस कमाल को स्थानीय लोग हेरतभरी नजरों से देख रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

मामला जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के रसनपुर गांव का है।स्थानीय थाना की पुलिस ने खोजी कुत्ता की मदद से इलाके में सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान खोजी कुत्ता सूंघते-सूंघते रसनपुर गांव से सटे आहर के पानी में प्रवेश कर गया और पानी के बीच में गड़ी अर्धनिर्मित शराब की खेप तक जा पहुंचा।

कुत्ते के साथ पुलिस की टीम भी वहां पहुंची और पानी के बीच में गाड़ कर कई टीन में रखे हजारों लीटर अर्धनिर्मित शराब को बाहर निकाला। पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया।पुलिस ने बीच आहर में पानी में गाड़ कर रखी अर्धनिर्मित शराब को जप्त कर तत्काल नष्ट कर दिया।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया की डॉग ने अर्धनिर्मित शराब की बड़ी खेप को बरामद करने में अहम भूमिका निभाई।खोजी कुत्ता की क्षमता इतनी हैं कि जमीन के अंदर छिपाया गया शराब भी बरामद कर सकता है।खोजी कुत्ते के साथ की गई इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। खोजी कुत्ते को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।

रजौली के नक्सल प्रभावित चौदह गांवों के विकास के लिए रोड मैप तैयार

नवादा : मीडिया में बहुप्रचारित जिले के रजौली प्रखण्ड नक्सल प्रभावित फुलवरिया जलाशय के इर्द-गीर्द चौदह गाँवों के कायाकल्प का रोड मैप लगभग तैयार हो चुका है। नवादा विधायक विभा देवी , रजौली विधायक प्रकाशवीर , एमएलसी अशोक कुमार एवं जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी के सतत प्रयास से इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का द्वार खोल दिया गया है। इन जनप्रतिधियों द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ की राशि अनुशंसित किये जाने के बाद कई बुनियादी सुविधाओं की नींव रखी गई जिसमें पुस्तकालय भवन, पेय जल, पुल पुलिया, संपर्क पथ आदि प्रमुख क्षेत्रों में विकास कार्य प्रगति पर है ।

नेताओं का क्षेत्र में लगातार दौरा और सांस्कृतिक आयोजनों से तथाकथित नक्सली क्षेत्र होने का डर पूरी तरह से खत्म हो गया है ।अब इन क्षेत्रों में प्रशासनिक पदाधिकारियो का आवागमन भी भयमुक्त वातावरण में हो रहा है जिसके कारण मुख्य धारा से कटे हजारों दलित, महादलित एवं वंचित परिवारों में आशा और विश्वास की किरण दिखने लगी है।

जिला से लेकर राज्य एवं केंद्र के मंत्रियों से लगातार पत्राचार का प्रारंभिक फलाफल मिला है कि फुलवरिया डैम के आसपास समृद्ध पर्यटन केंद्र विकसित करने की दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं । 26 अगस्त को एक सरकारी मिटींग के दौरान जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा से इन जनप्रतिनिधियों की गहन वार्ता हुई जिसमें क्षेत्र के विकास हेतु कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया । इस दौरान बताया गया कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्वंय फुलवरिया डैम के आस पास का दौरा कर देर शाम तक जायजा ले चुके हैं जिसकी प्रशंसा नवादा विधायक समेत सभी जनप्रतिधियों ने की है। विधायक प्रकाशवीर कहते हैं कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से कभी इस क्षेत्र में जाने से प्रशासन द्वारा रोका जाता था किन्तु आज सभी प्रशासनिक अधिकारी भयमुक्त वातावरण में आ जा रहे हैं जो इस क्षेत्र के विकास की प्रारंभिक उड़ान का प्रतीक है ।

जिला खनिज फाउंडेशन और अनु जाति जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित अनुश्रवण समिति के जिला स्तरीय संयुक्त बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियो को हरदिया प्रखण्ड के डूबा क्षेत्र का गहन सर्वे करने का निर्देश दिया और सितंबर माह में कैम्प लगाकर सभी बुनियादी सुविधाओं विद्यालय , स्वास्थ्य केंद्र , बिजली, सड़क, पेयजल, आंगनबाड़ी, स्वरोजगार से संबंधित सभी अद्यतन जानकारी इकठ्ठा करने का आदेश निर्गत किया। विधायक विभा देवी, प्रकाशवीर और एमएलसी अशोक कुमार ने जिलाधिकारी के इस पहलकदमी की प्रशंसा करते हुए जनहित में उठाये गए कदम की सराहना की।

बैठक में नवादा नगर स्थित हरिश्चंद स्टेडियम के उत्तर एवं अन्य चिन्हित जगहों पर सार्वजनिक पार्क निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था समेत महिला शौचालय, मोबाइल शौचालय आदि के लिए भी संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया। स्टेडियम के उत्तरी भाग में श्री राजकृष्णा ट्रस्ट के माध्यम से दो वर्ष पहले भराई की गई थी जहाँ पार्क के लिए महत्वपूर्ण स्थल हो सकता है। इसके अलावे मोतनाजे में प्रस्तावित विद्यालय भवन निर्माण , भदोखरा पंचायत में स्टीलनगर पहाड़पुर समेत दर्जनों गाँव के लिए जिला खनिज फाउंडेशन मद् से पक्की सड़क निर्माण , वृक्षारोपण जैसे जनहित के मुद्दे पर गहन चर्चा हुई । जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि विभागीय मद के अलावे जरूरत पड़ने पर हम लोग भी विधायक मद से मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत अनुशंसा करेंगे।

बैठक में उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी , जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला उत्खनन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रतिनिधि तथा नवादा और रजौली के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद रहे। खासकर विकास के तकनिकी विन्दुओं पर चर्चा करते हुए वन प्रमण्डल पदाधिकारी, डीडीसी एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया।

मतदान केन्द्रों की युक्तिकरण हेतु प्राप्त आपत्तियों पर विमर्श

नवादा : जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में डी0आर0डी0ए0 सभागार में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कार्य लक्ष्य के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के संबंध में मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची के बारे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/प्रतिनिधियों के साथ विमर्श की गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान केन्द्रों को व्यवहारिक रूप स्थाई और स्थिर होना चाहिए, जिससे कि निर्वाचकों को हमेशा यह जानकारी रहे कि उन्हेें मतदान करने जाना है।

निर्वाचन आयोग ने एक मतदान केन्द्र के लिए मतदाताओं की अधिकतम सीमा 1500 निर्धारित की गई है। 1500 से अधिक निर्वाचक की स्थिति में आस-पास के मतदान केन्द्रों के बीच निर्वाचकों का स्थानान्तरण किया जाना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्र सरकारी भवन के ग्राउन्ड फ्लोर पर ही बनाया जाना है। मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी राजनीतिक दल का कार्यालय नहीं होना चाहिए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आयोग के मार्गदर्शन के तहत मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। कोई भी मतदाता फार्म 08 भरकर संबंधित अधिकारियों के पास जाकर मतदान केन्द्र परिवर्तन करा सकता है। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा गया कि बीएलए की सूची मोबाइल नम्बर के साथ यथाशीघ्र निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दें। सभी मतदाताओं का घर-घर जाकर उनके सत्यापन के लिए सर्वे कार्य किया जा रहा है। मतदाता सूची में अनावश्यक छेड़छाड़ नहीं करना है।

बीएलओ के भ्रमण कार्य की समीक्षा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी करेंगे। जिला स्तर से भी मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। उप निर्वाचक पदाधिकारी ने बताया कि 75 प्रतिशत घर-घर जाकर सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि शत-प्रतिशत सर्वे का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 02 सितम्बर 2023 को सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। इसके तहत् नये मतदाताओं को नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। दावा/आपत्ति भी लिया जायेगा। 17.10.2023 को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 30.11.2023 तक नये मतदाता का नाम जोड़ा जायेगा। नये मतदाता के उम्र का निर्धारण 01.01.2024 से लिया जायेगा। 28.10.2023 और 29.10.2023 को सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। इसके अलावे द्वितीय चरण में 25 और 26 नवम्बर 23 को भी उपस्थित होकर प्रपत्र 06,07 एवं 08 प्राप्त करेंगे। इसके लिए विशेष कैम्प लगाया जायेगा।

26.12.2023 तक प्राप्त दावा/आपत्ति का सत्यापन होगा। सभी मतदान केन्द्रों पर प्रपत्र 06, 07 और 08 पर्याप्त संख्या में रखने का निर्देश दिया गया। 01.01.2024 के आधार पर प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन दिनांक 17.10.2023 (मंगलवार) को किया जायेगा।

बैठक में अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, पारूल प्रिया डीसीएलआर , सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, उपेन्द्र कुमार उपासवान उप निर्वाचन पदाधिकारी माननीय विधायकों के प्रतिनिधि, भारतीय राष्ट्रीय काॅग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, सीपीएम, राष्ट्रवादी काॅग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाईटेड, सीपीआई एमएल, लोकजन शक्ति पार्टी आदि के अध्यक्ष/प्रतिनिधि उपस्थित थे।

डीएम ने किया नल जल योजना की समीक्षा, अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन बंद कर स्पष्टीकरण

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हर घर नल का जल योजना, पंचायत सरकार भवन, पेयजल, आडिट आदि के संबंध में समीक्षात्मक बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम नव नियुक्त प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से परिचय प्राप्त करते हुए उनके द्वारा किये गए कार्याें के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त ने पीपीटी के माध्यम से हर घर नल का जल योजना से संबंधित विस्तृत फिडबैक दिया।

जिले में कुल वार्डाें की संख्या 2415 है। पीएचईडी के द्वारा 1008 वार्डाें में हर घर नल का जल योजना को कार्यरूप दिया गया है। पीएचईडी के गुणवत्तापूर्ण वार्डाें की संख्या 323 है। पीएचईडी के द्वारा घरों में जल संयोजन की संख्या 167684 है। पंचायती राज विभाग के द्वारा लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को हस्तांतरित किये गए वार्डाें की संख्या निम्न है

हस्तान्तरित किये जाने वाले कुल वार्डाें का लक्ष्य 1519, हस्तान्तरित किये गए कुल वार्डाें की संख्या 941, हस्तान्तरित किये गए योजनाओं की संख्या 1175, हस्तान्तरित पंचायतों की संख्या 100 है। जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर शेष 82 पंचायतों के 578 वार्डें में सभी नल जल योजना को पीएचईडी हस्तांतरित कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को सख्त निर्देश दिया गया कि अपने सहायक अभियंता और जेई के माध्यम से पंचायतों के द्वारा संचालित हर घर नल जल योजना को अधिग्रहण करे और क्रियान्वित कराना भी सुनिश्चित करे। हर घर नल का जल योजना माननीय मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। कार्यपालक अभियंता एलईओ अखिलेश कुमार बिना सूचना के मीटिंग से अनुपस्थित पाये गए। जिलाधिकारी ने वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। पीएचईडी,और एलईओ में कार्यरत सभी सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को अपने कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार लाने का नसीहत दिया गया।

जिले के 30 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन को लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिन पंचायतों में कतिपय कारणों से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य अवरूद्ध है, उसके लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पूर्ण कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी व्यक्तियों को पेयजल उपलब्ध कराने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सोलर उर्जा के क्रियान्वयन के संबंध में भी समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा आहूत कर स्थान को चिन्हित करते हुए सोलर उर्जा के क्रियान्वयन में तेजी लायें।