18 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

0

पुलिस ने चुरायी गयी लैपटॉप के साथ चोर को किया गिरफ्तार

नवादा : नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। 14 अगस्त को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को अकबरपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर के पास से पुलिस ने चोरी का डेल कंपनी का एक लैपटॉप बरामद किया है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चोरी का आवेदन मिलने के बाद अनुसंधान शुरू की गई। अनुसंधान के क्रम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुलाना गांव निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र राजू कुमार को एक लैपटॉप के साथ गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार राजू से पुलिस विशेष पूछताछ कर रही है।

बता दें कि 14 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक स्थित एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद दुकान संचालक के द्वारा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी। चोरी की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ने अनुसंधान शुरू किया और फिर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया।

swatva

डायरिया फैलने की खबर से मचा हड़कंप, महादलित टोला पहुंची मेडिकल टीम, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर दी दवाईयां

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड अर्न्तगत ठेरा जलालपुर ग्राम पंचायत के बल्लोपुर महादलित टोला बालाचक में एक ही परिवार के पांच लोग डायरिया की चपेट में आने से तबीयत बिगड़ गई थी। पीड़ित बच्चों के पिता बालाचक महादलित टोला निवासी जनक मांझी ने बताया कि रात्रि अचानक घर के एक बड़ा व्यक्ति समेत पांच बच्चों को कै-दस्त होने लगी। सभी को इलाज़ के लिए वारिसलीगंज पीएचसी ले जाया गया।

जानकारी मिलते ही वारिलीगंज पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती अर्चना ने मेडिकल टीम का गठन कर बालाचक के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करा डायरिया के फैलने के कारणों का गहन जांच की।

बताता गया कि फ़ूड पॉइजनिंग के कारण एक ही परिवार के सभी लोगों को डायरिया हुआ है। इस बाबत पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती अर्चना ने बताया कि पीएचसी में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा चलता है, इसलिए अस्पताल पहुंचने वाले सभी प्रकार के मरीजों का इलाज़ होता है। विशेष परिस्थितियों में बड़े अस्पताल में रेफर बाद मुफ्त एम्बुलेंस से पहुंचाने की व्यवस्था है।डायरिया पीड़ितों को अस्पताल लाएं यहां डायरिया के समुचित इलाज़ की व्यवस्था है।

प्रभारी ने कहा कि लोग डायरिया से बचने के लिए कुछ एतियात बरत कर सुरक्षित एवं स्वस्थ रह सकते है, जैसे बरसात के दिनों में अपने घरों के आसपास साफ-सफाई के साथ ही पानी को अच्छी तरह से उबाल कर पीएं, गर्म एवं ताजा भोजन करें। भोजन, नाश्ता एवं कुछ भी खाने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह से साफ करें। मेडिकल टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती अर्चना, डॉ धर्मेन्द्र कुमार, बीसीएम रेणुका कुमारी, बीएचएम अजय कुमार, एएनएम कुमकुम कुमारी, निशा कुमारी, परिचारी राज कुमार तथा दिनकर कुमार शामिल थे।

जिले के तीन थानाध्यक्षों समेत पन्द्रह कर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित

नवादा : 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के 15 पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया। जिले के तीन थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मी एवं अन्य को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह पुलिस लाइन में विगत 15 अगस्त के झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बाद किया गया, जिसमें जिले के मेसकौर ओ०पी० थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और नेमदारगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार और वारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा को उनके उत्कृष्ट कार्यों को लेकर प्रशस्ति पत्र दिया गया।

जिले के मेसकौर ओ०पी० थानाध्यक्ष को कई जघन्य कांडो के उद्भेदन की दिशा में उत्कृष्ट प्रदर्शन और लंबित कांडो के निष्पादन, कई वर्षो से फरार तथा जघन्य कांडो के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी और संप्रदायिक दंगा तथा विधि व्यवस्था के मुद्दों एवं असाधारण प्रदर्शन, व्यक्तिगत अभिरुचि को लेकर सम्मानित किया गया।

नेमदारगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्य जैसे जिला अपराध आसूचना इकाई के कार्यकाल के दौरान इनके द्वारा जिले के कई जघन्य कांडों का उद्भेदन किया गया एवं नेमदारगंज थानाध्यक्ष के पद पर विगत पांच महीने के कार्यकाल में जटिल से जटिल एवं लंबित कांडों का निष्पादन किया गया। वारसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के द्वारा प्रतिवेदित होने वाले कई जघन्य कांड के उद्भेदन किया गया तथा कई वर्षों से फरार, जघन्य कांडो के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी इनके द्वारा की गई।

वहीं क्षेत्र के साइबर अपराध पर अंकुश लगाने तथा विधि व्यवस्था के मुद्दों पर इनके द्वारा असाधारण प्रदर्शन किया गया। अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर व्यक्तिगत अभिरुचि लिया गया । तीन थानाध्यक्षों के साथ साथ जिले के कई पुलिस कर्मी और पुलिस टीम के लोगों को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।

नये लुक में दिखेगा लोमष ऋषि पहाड़ी, श्रावण पूर्णिमा पर वर्षों से लगता आ रहा मेला

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के सप्तर्षि पहाडि़यों में से लोहा ऋषि पहाड़ी का इस वर्ष नक्शा ही बदल गया है। बदले नक्शे व सौन्दर्यीकरण का इस वर्ष श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर आने श्रद्धालु दिदार कर सकेंगे। ऐसा रजौली पूर्वी पंचायत मुखिया संजय यादव के मेहनत व दृढ़ इच्छाशक्ति से संभव हो सका है। श्रावण पूर्णिमा के पूर्व इसे आने वाले श्रद्धालुओं के लिये तैयार किया जा रहा है। सीढ़ियों की मरम्मती रंग पुताई से लेकर सौन्दर्यीकरण के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर वर्षों से लोहा ऋषि पहाड़ी पर मेला लगता आ रहा है। मेला स्थल पर पहाड़ी के नीचे दंगल का आयोजन कर मेले को यादगार बनाया जाता है। मेले में आने वाले लोगों के लिए महाप्रसाद से लेकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ऐसा पहली बार होगा जब महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा।

चिराग तले अंधेरा :- नगर की साफ-सफाई का जिम्मा उठाने वाली नगर परिषद कार्यालय में गंदगी ही गंदगी..

नवादा : स्वच्छ भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार स्वच्छता पखवाड़ा मना रही है। स्वच्छता अभियान की जिम्मेवारी निभाने वाले अधिकारी और कर्मचारी अपने ही कार्यालय की साफ सफाई कराना भूल चुके हैं। नगर में सफाई की जिम्मेवारी निभाने वाली नगर परिषद कार्यालय के अंदर गंदगी को देख कर प्रशासन का यह अभियान दम तोड़ता नजर आ रहा है।

नगर पालिका कार्यालय में आते ही सीढिय़ों, दीवारों पर पान, गुटखे की थूक दिख जाती है। नप कार्यालय में फैली गंदगी इन सभी दावों की हकीकत खुद बयां कर देती है। नगर में तो जगह-जगह गंदगी है ही, लेकिन अधिकारियों के कार्यालयों में गंदगी पसरी हुई ह। हर माह लाखों रुपए शहर की सफाई के नामपर खर्च करने के बावजूद हर ओर गंदगी दिख ही जाती है। नगर परिषद कार्यालय में पसरी गंदगी ने नगर पालिका के जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

बहरहाल शहर में सफाई व्यवस्था के लिए जिम्मेदार नगर परिषद खुद अव्यवस्था की शिकार है। परिषद परिसर में सफाई व्यवस्था समुचित नहीं है। सरकार के विभाग के जिम्मेदार अपने कार्यालय परिसर और शहर में स्वच्छता बनाए रखने के साथ ही आम लोगों को जागरुक करने का दावा कर रही हैं, लेकिन इन्हीं महकमों में दीवार और जमीन गंदगी से सराबोर है। सरकारी कर्मचारी ही पान, गुटखा खाकर दीवारों को गंदा करने में लगे हैं। दूसरों को सफाई का ज्ञान देने वाली नगरपालिका कार्यालय खुद गंदगी से भरी पड़ी है।

पालिटेक्निक कालेज में व्याप्त कुव्यवस्था को ले भड़के छात्र, प्राचार्य पर लगाया गंभीर आरोप

नवादा : जिले के एकमात्र पालिटेक्निक कालेज नरहट प्रखंड के खनवां में अध्ययनरत छात्र कुव्यवस्था को ले भड़क उठे। प्राचार्य के विरुद्ध आन्दोलन का शंखनाद करते हुये जमकर बबाल काटा। छात्र अपने एक साथी के अचानक तबियत खराब होने के बाद कालेज प्रबंधन को सूचना के बावजूद त्वरित कार्रवाई नहीं होने से नाराज थे। ऐसे में उनके सब्र का बांध टूट गया तथा प्राचार्य के विरुद्ध जमकर अपनी भड़ास निकाली।

छात्रों का आरोप है कि कालेज में शिक्षकों की कमी है तो पुस्तकालय का ताला तक नहीं खुलता। खेलकूद तक की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से प्रतिभा उभर कर सामने नहीं आती। सबसे दुखद यह कि किसी की तबियत खराब हो जाय तो समय पर समय पर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता ऐसे में किसी की कभी भी मौत हो सकती है।

इस बावत प्राचार्य के के सिंह कहते हैं छात्रों की शिकायत उपर तक पहुंचा समस्या का समाधान कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। फिलहाल छात्रों को समझा बूझा कर उनसे आंदोलन को वापस लेने का आग्रह किया गया है।

विद्युत स्पर्शाघात से सेटिंग कर रहे युवक की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग गांव में सेंटिग कर रहे युवक की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। मृतक की पहचान मोहम्मद कलीम अंसारी के पुत्र मोहम्मद इम्तियाज अंसारी के रूप में की गई है। रजहत गांव का निवासी बताया गया है।

सेट्रिंग का काम करने के दौरान लगा करंट

बताया जाता है कि बलिया बुजुर्ग गांव में इम्तियाज एक मकान में सेंट्रिंग का काम कर रहा था। इस दौरान बिजली की करंट का झटका लगने से युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई । स्थानीय सहयोगी के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया।

मौत की खबर मिलते ही अकबरपुउ थाना प्रभारी के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा। बताया जाता है कि मृतक को बेटा पैदा होने के पूर्व दो बेटी पैदा हुई थी। पिछले साल हुए बेटे के जन्मदिन की तैयारी चल रही थी। परिवार में काफी खुशी का माहौल था लेकिन अचानक मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो है।

जनता दरबार में आये 40 फरियाद

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया और फरियादियों की समस्याओं को काफी धैर्य के साथ सुना और समाधान का आश्वासन दिया। जनता दरवार में कुलपति 40 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।

जनता दरबार में थाना-हिसुआ, पो0-वभनौर, ग्राम-धमौल के विक्की कुमार ने संविदा/अनुबंध पर रोजगार के संबंध में जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया। प्रखंड-सिरदला, वार्ड नं0-12, पंचायत-उपरडीह, ग्राम-शाहपुर के सकुन्ती देवी ने प्रधानमंत्री आवास देने के संबंध में आवेदन दिया। प्रखंड-रजौली, साकिन-अधवरवा के अशोक तुरिया ने भूमि विवाद के संबंध में आवेदन दिया। प्रखंड-नवादा, थाना-मुफस्सिल, पो0-ओढ़नपुर, ग्राम-आमीपुर के सुजीत कुमार एवं रतन कुमार ने नल जल चालू नहीं होने के संबंध में आवेदन दिया।

प्रखंड-नवादा, पो0-गोनावां के सविता देवी द्वारा आर.टी.आई. के तहत् नामांकन नहीं लेने से संबंधित आवेदन समर्पित किया। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दियराजीव दीक्षित जनता दरबार में राजीवजी रंजन एसडीसी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

थाने के मुंशी ने जब्त लकड़ी छोड़ने के नाम पर पे फोन से ली एक लाख की रिश्वत, व्यवसायी ने वीडियो वायरल कर लगायी न्याय की गुहार

नवादा : जिले के पुलिस महकमा फैला भ्रष्टाचार चरम पर है। ऐसे में वरीय अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े होने लगे हैं। अधिकारी आम लोगों से सीधे मोबाइल पर बात तक नहीं करते फिर जिले का मालिक भगवन ही है। पूर्व में नगर थाना के दारोगा को रिश्वत लेते गिरफ्तार हो चुके हैं।

ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला का है।nव्यवसायी की जब्त लकड़ी छोड़ने के एवज में मुंशी ने एक लाख रुपये की रिश्वत ली है। इससे संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है। वैसे मैं इसकी पुष्टि नहीं करता। जब बात आयी है तो जांच तो होगी? लेकिन पूर्व का अबतक का अनुभव कहता है कि मामला एकबार फिर कहीं दब न जाय?

क्या है मामला

नरहट थाना क्षेत्र के गारोबिगहा के लकड़ी व्यवसायी बिरेन्द्र सिंह की लकड़ी को थानाध्यक्ष ने जप्त किया था। तब उन्होंने सभी कर्मचारी को तलब किया था। लेकिन उन्होंने खुद जाना उचित समझा।

थाना पहुंचे व्यवसायी की थानाध्यक्ष ने जमकर खातिरदारी की। जब मुद्दे की बात आयी तो उन्होंने मुंशी हर्ष से बात करने का आदेश दे वहां से खिसक गये। बाद में हर्ष ने स्कार्पियो पर साथ रहे जमादार चुनचुन दास समेत चार पुलिस जवानों के साथ व्यवसायी को लेकर थाना परिसर से बाहर डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। सौदा एक लाख में तय हुआ तथा मोबाइल नम्बर 9931588163 से पे फोन के माध्यम से किसी करण के नाम से राशि स्थानांतरित करवा ली। इसके साथ ही पाकेट में रहे चार हजार रुपये नकद लेने में भी कोताही नहीं की।

लगायी न्याय की गुहार

व्यवसायी ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव समेत तमाम अधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जांच के साथ कार्रवाई की गुहार लगायी है। अब जब आवेदन के साथ वीडियो वायरल हुआ है तो जांच तो होनी लगभग तय है। लेकिन जांच कितनी निष्पक्ष होगी कहना मुश्किल है।

पूर्व में भी हुई है जांच

अकबरपुर थानाध्यक्ष पर लकड़ी कटाने का मामला हो या फिर पत्रकार उत्पीड़न या फिर थाना का निजी चालक द्वारा बालू माफिया से सांठगांठ व गिरफ्तारी का जांच हुई है लेकिन परिणाम वही ढाक का तीन पात। फिर जांच का अर्थ ही क्या जब इसे सार्वजनिक न किया जाय। बहरहाल पुलिस में व्यापक पैमाने पर फैला भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here