22 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत, मृतक जमीन पर गिरा था

नवादा : जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है। ऐसे में मौत का सिलसिला थमने के बजाय बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हिसुआ थाना क्षेत्र का है। नवादा-हिसुआ पथ पर युवक को गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर मौत हो गई। मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। घटना हिसुआ-नवादा पथ पर थाना क्षेत्र के ज्ञान भारती के पास की है। मृतक की पहचान गया के अतरी थाना के रिउला गांव निवासी भोला कुमार के रूप में की गयी है।

बताया जाता है कि मृतक नवादा से मोटरसाइकिल से अहले सुबह अपने घर वापस लौट रहा था। ज्ञान भारती स्कूल के उसकी मोटरसाइकिल सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गयी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर गया। इस क्रम में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन कुचलता फरार हो गया।

swatva

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मोटरसाइकिल व वाहन चालक अपनी अपनी वाहन लेकर फरार हो गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को थाना लाया गया है। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

नवादा का लाल चंदन कुमार आतंकवादी हमले में हुए शहीद, एक साल पहले हुई थी शादी, पूरे गांव में शोक का माहौल

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के नारोमुरार गांव के रहने वाले चंदन कुमार अपने पांच साथियों के साथ आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं। उनके बलिदान की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक का माहौल कायम हो गया। उन्होंने पांच साल पहले सेना ज्वॉइन की थी। जवान चंदन कुमार की प्राथमिक शिक्षा गांव में ही हुई थी। पांच वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुए थे।

जम्मू क्षेत्र के पुंछ में सेना पर हुए आतंकवादी हमले में अपने पांच साथियों के साथ बलिदान को प्राप्त हो गए। नवादा की माटी के लाल चंदन कुमार ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।  चंदन कुमार, 89 आर्म्ड रेजिमेंट के जवान थे। वे देश की रक्षा करते हुए पांच अन्य जवानों के साथ वीरगति को प्राप्त हुए है।

नारोमुरार गांव के मौलेश्वर सिंह और जयंती देवी की तीन संतानों में चंदन कुमार दूसरे नंबर पर थे। इनके पिता गांव में ही खेतीबारी करते हैं। जवान चंदन कुमार की प्राथमिक शिक्षा गांव में ही हुई थी। पांच वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुए थे। जबकि एक वर्ष पहले इनकी शादी धूमधाम से हुई थी।गुरुवार को आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे।

बता दें कि पुंछ जिले में गुरुवार को घने जंगल के बीच से गुजर रहे सेना के वाहनों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में पांच जवान बलिदान और दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक बलिदानी जवान की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

45 लीटर महुआ शराब के साथ मोटरसाइकिल बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर पुलिस ने 45 लीटर महुआ शराब के साथ मोटरसाइकिल बरामद किया है। कारोबारी शराब के साथ मोटरसाइकिल छोड़ फरार होने में सफल रहा। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि परनाडाबर की ओर से मोटरसाइकिल सवार द्वारा मेसकौर की ओर शराब की खेप लेकर आने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में की गयी घेराबंदी के क्रम में चंदावारा गांव के पास पुलिस से घिरा देख कारोबारी मोटरसाइकिल समेत शराब छोड़ फरार होने में सफल रहा। तलाशी के क्रम 45 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही वाहन समेत शराब जप्त कर लिया। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया गया गया आवश्यक निर्णय

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पीएचसी परिसर में चिकित्सा प्रभारी डॉ राजीव कुमार सचिव डॉ अजय कुमार चौधरी की मौजूदगी में आवश्यक बैठक किया गया।

बैठक में रोगी कल्याण समिति के एक सदस्य का निधन होने के पश्चयात सर्व सम्मति से ग्रामीण चिकित्सक डॉ देवेंद्र विश्वकर्मा को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। अस्पताल के दक्षणी भाग में चारदीवारी का निर्माण कराये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जन औषधि केंद्र का संचालन अस्पताल परिसर के अंदर संचालित कराये जाने पर सर्वसम्मति निर्णय लिया गया।

वहीं अस्पताल परिसर में मिल्क पार्लर खोलने को लेकर जमीन उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया। अस्पताल परिसर में सौंदर्य करण को लेकर औषधीय गुणवत्ता पूर्ण पौधा लगाए जाने व रंग रोगन कराये जाने पर विचार विमर्श किया गया। समेत रोगी कल्याण कारी योजनाओं को संचालन को लेकर आवश्यक निर्णय लिया गया। मौके पर रोगी कल्याणक समिति के वरिष्ठ सदस्य मोहन कुमार गुप्ता, कुमार राज गुप्ता, चंद्रिका राजबंशी के साथ हेल्थ मैनेजर राजेश कुमार सिन्हा, लिपिक नील कमल प्रसाद आदि उपस्थित थे।

संसद से सांसदों के निलबंन के खिलाफ सड़क पर उतरे इंडिया गठबंधन के कार्यकर्त्ता

नवादा : संसद में सुरक्षा चूक और लोकतंत्र की हत्या किए जाने के खिलाफ शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के तत्वाधान में आक्रोश मार्च निकाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। गठबंधन के कार्यकर्त्ताओं ने अपने-अपने पार्टी कार्यालय से आक्रोश माार्च निकालकर नगर में मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा प्रजातंत्र चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया।

मौके पर उपस्थित राजद के प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा ने कहा कि लोक सभा में सुरक्षा पर कैसे चुक हुआ, इसका जवाब देने के बदले विपक्ष के सासंदों को सदन से निलंबित किया गया। केंद्र सरकार ने अपनी नाकामी को छिपाने के लिए ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि. विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के 145 सांसदों को संसद से निलंबित किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इसमें कांग्रेस, राजद, जदयू तथा वाम दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

जदयू के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद सलमान रागिव ने कहा कि विपक्ष की एक ही मांग थी कि लोकसभा में कैसे सुरक्षा चूक हुई। इस पर गृह मंत्री अमित शाह जवाब दें। वे देश को बताएं कि इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई, लेकिन गृह मंत्री सदन में आकर जवाब नहीं दिए, उलटे देश के इस सबसे बड़े सुरक्षा चूक पर गृह मंत्री का वक्तव्य मांगने पर विपक्षी दलों के सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार का जवाबदेही से भागने और जवाब देने से बचने को दर्शाता है, इसलिए इंडिया गठबंधन के कार्यकर्त्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी लोकतंत्र की हत्या करने में लगे है। केन्द्र सरकार की तानाशाही रवैये से पूरे देश की जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वालों को आने वाले दिनों में इंडिया गठबंधन उखाड़ फेकेगी।

मौके पर राजद जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह व एजाज़ अली मुन्ना, माले जिला सचिव भोला राम, सीपीएम के प्रो नरेश चन्द्र शर्मा , जदयू के जीवन लालची चन्द्रवंशी तथा जदयू के जिला उपाध्यक्ष विनय यादव सहित महागठबंधन के सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव आते ही चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी का कदम मतदाता की ओर

नवादा : जैसे-जैसे लोक सभा चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है भावि सांसद के रूप में बहुचर्चित राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई विनोद यादव की जिले भर में राजनैतिक गतिविधियाँ बढ़ती जा रही है । उनकी संवेदना यात्रा अनवरत जारी है वहीँ सामाजिक और सांस्कृतिक बुलावे पर भी उनके कदम जनता के बीच अनायास खींच जाते हैं। इन्हीं सामाजिक सांस्कृतिक एवं संवेदना यात्रा के दौरान भाई विनोद यादव का काफिला रोह, वारिसलीगंज, पकरीबरावां एवं कौआकोल प्रखण्ड के विभिन्न गाँवों में पहुंचा जहाँ विभिन्न दुर्घटनाओं में अपने परिजन को खो चुके परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।

इसी क्रम में एक मंदिर निर्माण का भूमि पूजन समारोह और एक निजी प्रेस उद्घाटन समारोह में उन्होंने भाग लिया । बताया जाता है कि वारिसलीगंज नाइ संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष मकनपुर निवासी 35 वर्षीय नीरज शर्मा की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई । उनके आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की गई और सांत्वना दी । इसी प्रकार रोह प्रखण्ड के मोरमा पंचायत अंतर्गत साथे गाँव में 45 वर्षीय श्यामसुन्दर दास की मृत्यु विद्युत् स्पर्शाघात से हो गई जिनके आवास पर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की।

कौआकोल प्रखण्ड के लालपुर पंचायत अंतर्गत दुमुहान गाँव में एक मंदिर के भूमिपूजन समारोह में भाई विनोद यादव ने काफिले के साथ सिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय राजद विधायक मो कामरान भी उपस्थित थे। पकरीबरावां में एक निजी प्रेस के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने भाग लिया। उद्घाटन एमएलसी अशोक यादव ने किया। मौके पर कुणाल राजवंशी, पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, पूर्व मुखिया रामबालक यादव जिला परिषद नितीश राज, प्रिन्स तमन्ना, कमलेश माली, शशिभूषण शर्मा, शकील अहमद, भोली यादव समेत कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनायी मौलाना मजहरुल हक की जयंती

नवादा : सतीश कुमार उर्फ़ मंटन सिंह अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्षता मे मौलाना मजरुल हक़ कि 157वीं जयंती जिला कांग्रेस कार्यलय भीआइपी कॉलोनी में धूम धाम से मनायी।

सतीश कुमार मंटन सिंह ने मौलाना मजरुल हक़ कि जीवणी पर विस्तार पूर्वक बिचार रखा। मौलाना मजरुल हक़ प्रथम मुस्लिम बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने। उनके कार्यकाल में संगठन को मजबूत हुआ शहर और गावं में कार्यकर्त्ताओं का मनोबल बढ़ाया। इनका जन्म 22 दिसंबर 1869 को पटना जिले के मनेर थाना के भरमपुर में हुआ । वे विज्ञान और भाषा के बहुत बड़े जानकर थे। इनको बाहबा ऐ उर्दू के नाम से पुकारा जाता था।

मौके पर बंगाली पासवान पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, उपेन्द्र सिंह पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, जागेश्वर पासवान, एजाज अली मुन्ना, अरुण कुमार अध्यक्ष, भारत सेवा समाज मनीष सिंह, अध्यक्ष इंतक्स सेल, गायत्री देवी पूर्व प्रत्याशी रजौली विधान सभा, सत्येंद्र कुमार अध्यक्ष नवादा प्रखंड, शैलेन्द्र अध्यक्ष ब्यापार प्रकोष्ठ, ओमकरा सिंह अध्यक्ष वारिसलीगंज, नीरज पासवान अध्यक्ष रोह प्रखंड, रामरत्न गिरी अध्यक्ष राजौली प्रखंड, विनोद कुमार पप्पू सेवा दल, जमाल हैदर,अखिलेश सिंह, राहुल कुमार, रजनीकांत दीक्षित, अजित कुमार इत्यादि शामिल थे।

जिले में शिक्षा की ऐसी की तैसी, ठेंगे पर केके पाठक का आदेश

नवादा : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक लगातार शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार लाने की कवायद कर रहे हैं। इस दौरान के के पाठक लगातार कई स्कूलों का निरीक्षण भी कर रहे हैं। इसी बीच एक खबर ऐसी भी सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि स्कूल के शिक्षक ही साहब के आदेश की ऐसी की तैसी करने में जुटे हैं।

मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली इलाके का बताया जा रहा है जहां प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चपहेल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक अपर मुख्य सचिव के आदेश को धता बता अपनी मनमानी करते नजर आए।

गौरतलब है कि अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आदेशानुसार विद्यालय का संचालन 5 बजे तक करना है। क्योंकि दक्षता के तहत कमजोर छात्र- छात्राओं को विशेष क्लास चलाकर शाम 4 बजे से शिक्षा देना है। लेकिन प्राथमिक विद्यालय चपहेल के प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार और वहां तैनात शिक्षकेत्तर कर्मी अपर मुख्य सचिव के आदेश को ताक पर रख कर अपनी मर्जी के समयानुसार विद्यालय बंद कर घर चले जाते हैं।मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ ग्रामीण विद्यालय पहुंचे।

स्कूल पहुंचे ग्रामीणों को दोपहर 2 बजकर 32 मिनट में ही सभी कक्षा सहित विद्यालय के कार्यालय में ताला लटका मिला। ग्रामीणों ने बताया कि इन विद्यालयों का नियमित निरीक्षण किया जाये ताकि तय समय तक विद्यालय का संचालन हो सके और बच्चों का भविष्य संवर सके। स्कूल के प्रांगण में खेल रहे बच्चों से पूछने पर पता चला कि सभी शिक्षक 2:00 बजे ही विद्यालय बंद कर चले गए हैं। हालांकि बच्चों ने यह भी बताया कि मध्यान्ह भोजन बनाया गया था।

इस बावत पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार ने बताया कि मैं बैंक के काम से रजौली आ गया था। जिसके बाद विद्यालय बंद है या चालू इसकी जानकारी मुझे नही है। स्कूल में तैनात शिक्षिका को इसकी जवाब देही सौंपी गई थी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमुद नारायण ने बताया कि मैं किसी कार्य से पटना आया हूं। अगर किसी के द्वारा आवेदन मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कर्नाटक से जैन मुनियों का दल पहुंचा गोनांवा

नवादा : कर्नाटक से हजारों की संख्या में शुक्रवार को दिगंबर जैन मुनियों का काफिला यात्रा जारी रहेगी। जैन धर्म के 12 वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य की जन्म स्थली चम्पापुर (भागलपुर) और 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की कैवल्य ज्ञान स्थली मलयागिरि (जमुई) के मार्ग से मंगल विहार करते हुए मुनि संघ का यह जत्था पहुंचा।

जैन समाज के प्रतिनिधि दीपक जैन ने बताया कि संघ में सभी साधु-साध्वियों ने भगवान महावीर के प्रथम शिष्य श्री गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि पर स्थित श्री गोनावां जी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र की पूजा-साध्वियों को शामिल किया था।

संघ में सर्व मुनिश्री महिमा सागर महाराज, अजितसेन महाराज, दिव्यसेन महाराज व परमसेन महाराज के साथ ही आर्यिका सुग्रीवमति माता जी, सुभद्रामती माता जी व क्षुल्लिका सम्मेदश्री माता जी शामिल थीं। संघ में शामिल ब्रह्मचारिणी शैला जी ने बताया कि संघ में सभी जैन साधु-साध्वी शामिल हैं। आहार के बाद जैन साधुओं एवं साध्वियों का जत्था उनके अगले उपदेश भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी के लिए मंगल विहार किया।

उप विकास आयुक्त ने किया शिक्षा विभाग की समीक्षा

नवादा : समाहरणालय सभाकक्ष में दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिलाधिकारी/उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में दो सिफ्ट में शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। प्रथम बैठक में जिले के चयनित मध्य विद्यालय, उच्च/इंटर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ आकांक्षी जिला के तहत् दिये जा रहे सुविधाओं के संबंध में समीक्षा बैठक हुई।

उन्होंने कहा कि जिस विद्यालय में प्राक्कलन तैयार किया गया है उसकी पुनः जाॅच करते हुए सभी प्रधानाध्यापक 26 दिसम्बर तक जाॅच प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। इसके तहत कन्हाई इंटर विद्यालय में गाॅधी ईंटर विद्यलाय में पुस्तकालय के साथ 38 विद्यालयों में उच्च तकनीकी के माध्यम से /स्मार्ट क्लास के द्वारा पठन-पाठन की सुविधा विद्यार्थियों को दी जानी है। इसके अलावा विद्यालयों का रंग-रोगन भी किया जायेगा। विद्यार्थियों को विद्यालय में आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। दूसरी बैठक में जिले के सभी 14 विद्यालयों के कस्तूरवा गाॅधी आवासीय विद्यालय के वार्डेन के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई।

उप विकास आयुक्त ने क्रमशःसभी वार्डेन से विद्यालय के आधारभूत संरचना के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। कस्तूरवा गाॅधी आवासीय विद्यालय के फर्नीचर के लिए 32 लाख रूपये आवंटित किये गए हैं। इसके अलावे संगीत कला के लिए आवश्यक सामग्री के संबंध में भी प्रतिवेदन मांगा गया है।

नरहट के वार्डेन द्वारा बताया गया कि चाहरदिवारी नीचे है। काषीचक प्रखंड के चण्डीनावां विद्यालय में नाला का अभाव है। हिसुआ में मिट्टी भराई करने के संबंध में वार्डेन द्वारा कहा गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि मैं स्वयं विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

सभी कस्तूरवा गाॅधी आवासीय विद्यालयों में पठन-पाठन सुसंचालित करने के लिए नये-नये बंेच डेस्क आदि सुलभ कराया जायेगा। सभी वार्डेंन से आधारभूत सुविधा के संबंध में यथाशीघ्र प्रतिवेदन मांगा गया है। बैठक में अनिष भारती जिला योजना पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा राजेश कुमार पिरामल, प्रधानाध्यापक, वार्डेन आदि उपस्थित थे।

जनता दरबार में कई मामलों का हुआ आन स्पाॅट निष्पादन

नवादा : समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार का आयोजन अमु अमला प्रभारी गोपनीय शाखा की अध्यक्षता में किया गया। जनता दरबार में कुल 36 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया।

जनता दरबार में आपूर्ति, बिजली, जमीन विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए। जनता दरबार में कौआकोल थाना, ग्राम-सेखोदेवरा के जयमंगल पंडित ने श्रम कार्ड द्वारा बीमा राशि भुगतान करने के संबंध में आवेदन दिया साथ ही प्रखंड काषीचक लाल विगहा के अशोक कुमार सिंह, नारदीगंज प्रखंड, ग्राम-ओड़ो के यशोदा देवी, प्रखंड नवादा, ग्राम-पकरिया के तृपित नारयण सिंह, प्रखंड काषीचक, ग्राम-चण्डीनामां के अमरेन्द्र कुमार, थाना-पकरीबरावां दत्तरौल के गीता देवी, कौआकोल प्रखंड, ग्राम-बिंदीचक के साधु गोप ने भी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया।

सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जांच कर कार्रवाई के लिए भेजा गया। जनता दरबार में डीआरडीए के निदेशक राजीव कुमार, वरीय उपसमाहर्ता राजीव रंजन वरीय उपसमाहर्ता आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

जिलाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति में प्रगति की समीक्षा की गई

नवादा : प्रभारी जिलाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा द्वारा धान अधिप्राप्ति में प्रगति की समीक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। उन्होंने धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत प्रखंडों के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार धान अधिप्राप्ति करने के लिए लागातार अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को अपने क्षेत्र के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण अधिप्राप्ति के लिए जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया। सभी पैक्सों और व्यापार मंडल में धान क्रय केन्द्रों पर नियमित निरीक्षण करते हुए विभागीय निर्देश का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया। किसी भी परिस्थिति में आनलाईन चयनित किसानों से धान क्रय करना सुनिश्चित करेंगे। बिचैलिये या अन्य कोई संगठन से धान क्रय किये जाने का मामला प्रकाश में आने पर उसे गंभीरता से लिया जायेगा। सभी अधिकारी क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे एवं क्षेत्र भ्रमण कर धान बिक्री करने वाले किसानों से फिडबैक प्राप्त करेंगे। उन्होंने शत्-प्रतिशत चयनित समितियों को अविलंब सक्रिय करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया।

जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में 176 पैक्सों और 10 व्यापार मंडल से सभी प्रखंडों में 868 किसानों से 7241.915 मेट्रिक टन धान का क्रय किया गया। नारदीगंज में 189 एमटी धान अधिप्राप्ति की प्रगति काफी कम पायी गयी है। सबसे अधिक धान अधिप्राप्ति सिरदला प्रखंड में 918 एमटी हुई है। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबद्ध पदाधिकारी धान अधिप्राप्ति कार्य में सजग एवं तत्पर रहेंगे।

उपभोक्ता आयोग ने बसुन्धरा बस मालिक पर लगाया जुर्माना, दो माह के अन्दर राशि भुगतान का दिया आदेश

नवादा : बस के कंडक्टर के द्वारा यात्री को गुमराह करने के मामले में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने बस के मालिक को सेवा में त्रुटी का दोषी करार देते हुए किराया राशि के साथ-साथ 60 हजार रूपये हर्जाने के रूप में भुगतान करने का आदेश दिया है।

बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरैेना गॉव निवासी रवि शंकर कुमार ने बसुन्धरा बस से रॉची जाने के लिये 5 दिसम्बर 21 को सुबह 6 बजे की बस सेवा का टिकट 5 सौ रूपये में लिया था। समय पर बस के कंडक्टर ने बताया कि यात्री की संख्या कम रहने के कारण बस नहीं जायेगी तथा दूसरे बस से यात्रा करने को मजबूर किया। इस कारण रवि शंकर कुमार शाम 4 बजे रॉची पहुॅचे। जिससे उन्हें एक लाख रूपये का नुकसान हुआ।

घटना से पीड़ित होकर आवेदक ने आयोग के समक्ष वाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई। दायर वाद में झारखंड राज्य अंतर्गत कोडरमा जिला के लक्खीबागी पेट्रोल पम्प स्थित बसुन्धरा बस ट्रांसपोर्ट के मालिक अजय कुमार सहित अन्य को पक्षकार बनाया। वाद को सुनवाई हेतु ग्रहण किये जाने के बाद विपक्षगण को सूचना निर्गत की गई। किन्तु विपक्षी उपस्थित नहीं हुए। तत्पश्चात वाद की सुनवाई एकपक्षीय की गई।

आवेदक के द्वारा दाखिल दस्तावेज एवं मौखिक साक्ष्य के आधार पर आयोग के अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद एवं सदस्य मिथिलेश कुमार ने बस के मालिक को सेवा में त्रुटी का दोषी करार दते हुए किराया राशि 5 सौ रूपये सहित आर्थिक व मानसिक क्षति के रूप में 50 हजार रूपये एवं वाद खर्च के रूप में 10 हजार रूपये आवेदक को भुग्तान किये जाने का आदेश बस मालिक को दिया।

साइबर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी, दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाने की पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ अपना अभियान जारी रखा। वारिसलीगंज बाजार के माफि गली से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधी के पास से दो मोबाइल सेट और 20 पेज का कस्टमर डेटा बरामद हुआ। गिरफ़्तारी में एक नगर क्षेत्र के हिरमा ग्रामीण वासुदेव यादव का 20 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार और दूसरे इसी जिले के काशीचक क्षेत्र के हिरमा ग्रामीण नरेश यादव का 19 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार बताया गया है। पुलिस ने दोनों को साइबर लीग से संबंधित रिकार्ड दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।

दावा किया जा रहा है कि पिछले शनिवार को मकनपुर गांव से सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया था। जबकि दो दिन बाद सोमवार को मकनपुर पंचायत के ही मसूदा गांव से सात और मोसमा गांव से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया था।आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार जारी रहेगा। किसी भी सूरत में क्षेत्र में साइबर अपराध को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। छोटे बड़े ठगों को जेल जाना ही होगा।

वारिसलीगंज में वियाडा की भूमि पर सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना पर जनआंदोलन शुरू

नवादा : जिले के वारिसलीगंज चीनी मिल की भूमि (अब बियाडा की भूमि) पर अडानी ग्रुप का प्रस्तावित अंबुजा डोलेमेंट का यूनिट निर्माण की खबर स्थानीय लोगों को रास नहीं आ रही है। क्षेत्र के लोगों ने इलेक्ट्रोनिक प्रदूषण को लेकर जनांदोलन शुरू कर दिया है।

शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र के मेन गेट पर इलाके के नवयुवकों और बुद्धिजीवियों ने हड़ताल कर प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि घुटनों के बीच की आबादी के बीच सूखी घास का सामान आम लोगों के जान से खेलने के समान है। कहा गया है कि किसी भी हाल में चीनी मिल की जमीन पर सूखी घास का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हड़ताल का नेतृत्व खानापुर ग्रामीण गणेश सिंह ने किया। संगीतकार युवा सुरेश पांडे, रतन कुमार, नितीश कुमार, मनीष कुमार, कंचन सिंह, चंदन कुमार, सावंत कुमार, कोटा सिंह, विजय कुमार, दीपक कुमार, सीता राम, जागेश्वर महतो, सिंटू कुमार, निरंजन कुमार, अलेक्जेंडर कुमार शामिल रहे।

औद्योगिक क्षेत्र के चारों ओर आबादी है:

तीन दशक से बंद चीनी मिल के पुनः चालू होने की स्थिति में बिहार सरकार बियाडा को फिर से शुरू नहीं कर पाई। अब वह लैंड अडानी ग्रुप को वैलिड सीमलेस इंस्टॉल करने के लिए नीचे दी गई बात सामने आई है। जिसके बाद कहीं विरोध तो कहीं पक्ष की बात चल रही है।

प्रस्तावित सूची के अनुसार एक सौ गज की दूरी पर खंड, क्षेत्रीय व नगर परिषद कार्यालय, थाना व आम लोगों का निवास स्थान है। वही उत्तर जर्नल के बगल से ही घुटने की आबादी की शुरुआत होती है। तो पूरब में खानापुर, मालीचक, कोरमा, चैनपुरा सहित आधा गरीब गांव स्थित है। हाल के दिनों में क्रीड़ा के एक बहुप्रतीक्षित फिल्म निर्माता की फिल्म की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिससे चीनी मिलों की समस्या-गिरजाघर रहने वाले लोग वैलिडिटी से उड़ने वाले कूड़े-कचरे के कारण पैदा हुए स्वास्थ्य को लेकर खासे डरे सहमे हुए हैं।

एक कमरे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक हुई

वाइडा के द्वारा चीनी मिल की जमीन लीज पर बाद में बाद में कठिनाई का उपयोग करने की चर्चा कुछ महीने पहले से ही शुरू हो गई थी। सारी प्रक्रिया पूरी होने के करीब एक महीने पहले सरकार के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्यों के साथ आम लोगों की बैठक तय की गई थी। बैठक की जानकारी बाद में बड़ी संख्या में लोग उक्त स्थान पर थे। परन्तु सभा एक कमरे में आयोजित की गई, जहां कुछ लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। जिस कारण अधिकांश क्षेत्रवासी बिना बैठक में भाग लिये ही वापस हो गये थे।

शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों पर आरोप लगाया गया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा खुली जगह में बैठक की गई थी। क्षेत्रवासी अपने पद से अधिकारी को अवगत कराते हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन और बियाडा के अधिकारियों की मिली भगत से कम से कम लोग। इसलिए एक कक्षीय बैठक आयोजित की गई थी। हड़ताल के बाद लोगो ने कहा कि जनांदोलन की शुरुआत हो चुकी है। बिहार सरकार, बियाडा और अडानी समूह के अधिकारियों से विरिसलीगंज के ओधोगिक क्षेत्र के 72 एकड़ भूमि पर किसी भी कृषि आधारित उद्योग या फिर शेष अन्य उद्योगों की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here