Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

17 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

फर्जी रेल टिकट बेचने के मामले में छापेमारी, लैपटॉप सहित कई उपकरणों को किया जब्त

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के पुरानी कचहरी रोड स्थित तान्या कम्प्यूटर सेंटर में रेल पुलिस ने छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान संचालक व उसके उपकरणों को रेल पुलिस अपने साथ ले गई। बताया जाता है कि उक्त दुकान में रेलवे का फर्जी टिकट बनाये जाने का मामला रेल पुलिस को मिली थी, जिसके बाद आरपीएफ किउल तथा नवादा आरपीएफ अधिकारियों की टीम ने उक्त कार्रवाई करते हुए दुकान में इस्तेमाल किये जाने वाले लैपटॉप, प्रींटर तथा माउस व की बोर्ड सहित कई उपकरणों को अपने साथ ले गयी है।

आरपीएफ टीम के छापेमारी किये जाने से अन्य कम्प्यूटर साइबर कारोबारियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी टीम में शामिल किउल आरपीएफ थाना के इंस्पेक्टर शिवशंकर कुमार, एसआई ललन कुमार सिंह तथा नवादा आरपीएफ पोस्ट के एसआई मुकेश कुमार के अलावा कई आरपीएफ जवान शामिल थे।

आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि तान्या कम्प्यूटर सेंटर में रेल विभाग की आईडी से फर्जी रेल टिकट जारी कर बेचे जाने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई है। उन्होने कहा कि संचालक को पुछताछ के लिए ले जाया जा रहा है तथा इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरणों को जब्त कर उसकी जांच की जायेगी। उन्होंने कहा कि मामला सत्य पाये जाने के बाद इसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

सात साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे 11मोबाइल, 1सीम, आधार कार्ड, अन्य कई दस्तावेज बरामद

नवादा : जिले की पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराधियों के बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के बगीचे में बैठ कर देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों से रिलायंस फाइनेंस आदि निजी बैंकों से सस्ते दर पर ऋण आदि का प्रलोभन देकर भोले भाले लोगों से ठगी करने में लगे थे।

मुख्य सरगना विक्की सिंह पुलिस की गिरफ्त से बाहर होने में सफल रहा। पुलिस उपाधीक्षक कल्याण आनंद ने बताया कि किसी भी हाल में साइबर ठग करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा। पुलिस ने इन लोगों के पास से 11 मोबाइल, 1 सिम, कस्टमर डाटा का 11 पेज ,आधार कार्ड, पैन कार्ड लोन अप्रूवल लेटर से संबंधित कागजात बरामद किया है।

इन साइबर अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

मकनपुर गांव के गोपाल कुमार 29 वर्ष पिता मंटून कुमार, मनीष सिंह 30 वर्ष पिता उदय सिंह, मोहित कुमार 20 वर्ष पिता मुकेश कुमार, प्रिंस कुमार 20 पिता अजय राम ,रजनीश कुमार 18 वर्ष पिता पंकज कुमार ,राकेश कुमार 18 वर्ष पिता रणजीत राम, शिशुपाल कुमार 30 वर्ष पिता अशोक सिंह। फरार सरगना की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

जन संघर्ष मोर्चा की बैठक में रजौली को जिला बनाने की मांग

नवादा : जन संघर्ष मोर्चा रजौली की ओर से रजौली इंटर विद्यालय सभाकक्ष में कई विषयों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें स्थानीय श्रमजीवियों और बुद्धिजीवियों के अलावे जिले भर से आये सैकड़ो समाजसेवियों ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य बालकृष्ण यादव ने की जबकि उद्घाटन नवादा के भावि सांसद के रूप में चर्चित राजद के प्रदेश महासचिव भाई विनोद यादव ने किया। संचालन का दायित्व दिनेश कुमार अकेला ने निभाया जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी साहेब आनंद निषाद, सीपीएम के जिला सचिवों नरेशचन्द्र शर्मा, राज कृष्णा ट्रस्ट के शम्भू विश्वकर्मा आदि शामिल हुए। बैठक में तीन मुख्य मुद्दे हावी रहे जिसके लिए जनसंघर्ष मोर्चा ने कई सालों से आंदोलन जारी रखा है रजौली अनुमण्डल को जिला बनाने।

इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पर्यटक स्थलों जैसे ककोलत, सीतामढ़ी, जानकी मंदिर, लोमस ऋषि, श्रृंगि ऋषि समेत सप्तऋषियों की तपोभूमि को राष्ट्रीय पर्यटन क्षेत्र का दर्जा देने और कृषि अनुसंधान केंद्र का शुभारंभ करने की मांग सभी वक्ताओं ने तार्किकता और प्रमाणिकता के साथ उठाई। मुख्य अतिथि भाई विनोद यादव ने मोर्चा के सभी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि मैं इन जायज मांगों को न केवल पर्यटन मंत्री और कृषि मंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात करके रखूँगा बल्कि जनसहयोग से आवश्यक आंदोलनों का भी अग्रिम भागीदार बनूँगा।

प्रो नरेशचन्द्र शर्मा एवं श्री निषाद ने आंदोलनों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का उदाहरण देते हुए उठो, संगठित हो और संघर्ष करो का अस्त्र शस्त्र प्रदान किया। मौके पर शिक्षाविद् अवधेश कुमार और मथुरा प्रसाद के अलावे एमएलसी प्रतिनिधि उमेश यादव, राजद नेता नंदकिशोर यादव, बबलू यादव, जगदेव यादव, इंद्रदेव राजवंशी, अलखदेव जी, ब्रह्मदेव राजवंशी आदि शामिल थे।

बिहार पुलिस अवल निरीक्षक परीक्षा में डेढ़ हजार से अधिक परीक्षार्थी अनुपस्थित, दो गिरफ्तार

नवादा : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना के द्वारा बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक के पदों पर चयन के लिए जिले के 24 परीक्षा केदो में शांतिपूर्ण एवं कराचार रहित परीक्षा संपन्न हुई। प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 बजे से 12:00 बजे मध्याह्न और द्वितीय पाली की परीक्षा 2:30 बजे अपराह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक जिले के चयनित परीक्षा केदो पर संपन्न हुआ।

जिला प्रशासन के द्वारा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न करने के लिए सभी परीक्षा केदो पर पांच स्तरीय दंडाधिकारियों पुलिस प्राधिकारी एवं काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। सभी परीक्षार्थियों को मुख्य प्रवेश द्वार पर एवं परीक्षा कक्षा में भी सघन तलाशी लेने के उपरांत परीक्षा देने की अनुमति दी गई।

सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केदो पर उपस्थित होकर मानक के अनुसार परीक्षा का संचालन किया। उज्ज्वल कुमार सिंह प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता ने विभिन्न परीक्षा केदो का औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी जैम्वर, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई थी। सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र की सघन जांच की गई बायोमेट्रिक से हस्ताक्षर लिया गया। सभी परीक्षा केदो पर सीसीटीवी लगाया गया था जिसके माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष और आयोग के द्वारा निगरानी की गई। प्रथम पाली की परीक्षा में 10820 परीक्षार्थियों में से 9308 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 1512 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।

इसी प्रकार द्वितीय पाली में 10820 परीक्षार्थियों में से 9315 उपस्थित रहे और 1505 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के द्वितीय पाली में सेंट जोसेफ स्कूल से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में पकड़ा गया जिसे विधि संवत् कार्रवाई करने के लिए नगर थाना को भेज दिया गया। प्रथम पाली की परीक्षा में दीक्षा स्कूल माल गोदाम से एक बायोमेट्रिक कर्मी केवि कुमार को मोबाइल के साथ पकड़ा गया, जिसे अरेस्ट कर नगर थाना को विधि सम्मत कार्रवाई के लिए भेजा गया।