11 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

प्रेमी की जमकर पिटाई…हाथ पर मारा चाकू

– 45 किलोमीटर दूरी तय कर प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, रास्ते में ही हो गई धुनाई

नवादा : प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की जमकर पिटाई की गई। घायल अवस्था में आपातकालीन सेवा की पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। बिहार शरीफ से नवादा आए युवक के साथ जमकर मारपीट की गई है। भागने के दौरान युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक की पहचान बिहार शरीफ के रहने वाले संजीव कुमार के रूप में की गई है।

swatva

पुलिस ने संजीव को इलाज कराने के बाद नगर थाना के हवाले कर दिया। संजीव कुमार ने बताया कि नवादा अपने प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही संकट मोचन के पास ई रिक्शा से उतरे, इस दौरान मेरे साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। हमें कुछ समझ में नहीं आया। मारपीट के दौरान मैंने एक लड़का को पहचान लिया ।

मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी बाइक से भाग गए। भगाने के दौरान हाथ में चाकू मार कर घायल कर दिया।आपातकालीन सेवा पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जांच पुलिस कर रही है। युवक ने बताया कि फरवरी से उसका लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है।फोन पर लड़की ने मुझे मिलने के लिए बुलाया था। लेकिन जैसे ही ई रिक्शा से हम संकट मोचन के पास उतरे इस दौरान मारपीट की गई।

नवादा में भी डेंगू ने दी दस्तक, सदर अस्पताल में डेंगू के 03 मरीज भर्ती

नवादा : नवादा में डेंगू ने दस्तक दे दी है। डेंगू की चपेट में आने से तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों का इलाज चल रहा है। सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्रों में डेंगू ने कहर बरपाया है। पिछड़ी बस्तियों में दवा का छिड़काव नहीं हो रहा है। इसके कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही डेंगू से पीड़ितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। डेंगू वार्ड के पास पूरी तरह जल जमाव की समस्या है। बिना बारिश के ही नाली का पानी डेंगू बाद के पास पसरा है, लेकिन कोई साफ करने वाला नहीं है। कुव्यवस्था देखकर लोग प्राइवेट अस्पताल का शरण ले रहे हैं।

दरअसल, डेंगू के कई मरीजों में प्लेटलेट्स की कमी की वजह से उन्हें समय पर प्लेटलेट्स नहीं मिल पाती है जिसकी वजह से उनकी हालत और बिगड़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधक कुमार आदित्य का कहना है कि डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए लगातार विभाग की टीम प्रयास कर रही है। डेंगू के लावा को खत्म करने के लिए नए पैंतरे प्रशासन द्वारा अपनाए जा रहे हैं, लेकिन हर दिन डेंगू के मरीज सामने आने से विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

नगर के स्टेशन रोड के उपेंद्र प्रसाद, पुरानी जेल रोड की गौरी देवी और मिर्जापुर के रहने वाले विजय पंडित डेंगू की चपेट में आए हैं। बताया कि नगर में फॉगिंग नहीं की जा रही है। गंदगी रहने के कारण मच्छर पनप रहे हैं। व्यवस्था को अगर दुरुस्त नहीं किया गया तो डेंगू का कहर देखने को मिलेगा। सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था के कारण आम लोग परेशान है।

घर से भागकर मंदिर में रचायी शादी

नवादा : परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ प्रेमी जोड़े ने मंदिर में शादी रचा ली और अब अपने ही परिवार वालों से जान का खतरा है। प्रेमी युगल पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। सुरक्षा की गुहार को ले प्रेमी जुगल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। मामला जिले के नरहट थाना क्षेत्र से जुड़ा है। दोनों प्रेमी जोड़े ने वीडियो में कहा कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं। बिना किसी ज़ोर ज़बरदस्ती की उन्होंने अपनी खुशी से शादी की है।

प्रेमिका शिवानी ने कहा कि उसने अपने ही चातर गांव के रहने वाले शंकर कुमार उर्फ गोलू के साथ प्रेम विवाह की है। प्रेमिका शिवानी का कहना है कि अपने गांव के शंकर कुमार उर्फ गोलू से प्यार करती थी,पर मेरे माता-पिता मेरी शादी जबरन किसी और से करा रहे थे।इसलिए मैंने शंकर कुमार उर्फ गोलू से मंदिर में शादी कर ली और उसे अपना पति बना लिया। लेकिन शादी के बाद से मेरे घर वाले मेरे पति की घेराबंदी कर रहे हैं और जान से मारना चाहते हैं। इसलिए मुझे और मेरे पति को सुरक्षा दी जाए।

फिलहाल धमकी के डर से नवविवाहित जोड़ा अलग-अलग जगहों पर पनाह लेने को मजबूर है। जान बचाने के लिए दोनों प्रेमी जोड़े को इधर-उधर भागना पड़ रहा है। परिजन पति-पत्नी के रूप में एक साथ देखना नहीं चाहते। युवती ने पति के साथ रहने की इच्छा जताई है, मगर परिजन जान के दुश्मन बन बैठे हैं।

ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत, लापरवाही को लेकर रोष

नवादा : जिले के बिहार- झारखंड सीमा पर रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत हो गयी। मोत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। मृतक के सहयोगी होमगार्ड जवान भी गमगीन हैं और व्यवस्था को लेकर अपने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ गुस्से में हैं।

दरअसल रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग में तैनात होमगार्ड जवान श्रवण कुमार की मौत हो गई। होमगार्ड के जवान की मौत की खबर सुनते ही परिजन जांच चौकी पहुंचे।उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया ।उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद व होमगार्ड डीएसपी के अलावे अन्य पदाधिकारीगण भी जांच चौकी पर पहुंच मामले की विस्तृत जानकारी ली।

कहते हैं सहकर्मी

सहकर्मी होमगार्ड जवान अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक होमगार्ड संख्या 1951 श्रवण कुमार विगत तीन दिनों से बीमार चल रहे थे। रविवार की शाम को बुखार और पेट दर्द की बात कहा था।जिसको लेकर साथियों द्वारा दवाई वगैरह लाकर दिया गया था।रविवार की रात्रि लगभग 10 बजे खाना व दवाई खाकर सो गए। सोमवार की सुबह 6 बजे से उनकी ड्यूटी थी।जिसको लेकर सहकर्मी होमगार्ड को जवान उठाने गए तो वे नहीं उठे।जांच पड़ताल किये जाने पर उनकी सांस व धड़कन का कुछ अता-पता नहीं चल रहा था।सम्भवतः बीमार रहने से होमगार्ड जवान की मृत्यु हो गई।मृत्यु के बाद जांच चौकी प्रभारी उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार व मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।

थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप

होमगार्ड जवान की मृत्यु होने की सूचना जांच चौकी प्रभारी उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार द्वारा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार को देने हेतु कई बार सरकारी व निजी मोबाइल नम्बर पर कॉल लगाया गया,किन्तु उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।इसको लेकर जांच चौकी पर तैनात कर्मियों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि यदि इससे भी कोई अन्य गम्भीर मामला होता तो हमलोग पुलिस बल की मदद कैसे ले पाते। थानाध्यक्ष द्वारा मोबाइल नहीं उठाने पर जांच चौकी प्रभारी खुद सात किलोमीटर दूर थाना पहुंचे व होमगार्ड जवान के मौत की सूचना दी तब जाकर थाना से पुलिस बल जांच चौकी पर पहुंच छानबीन आरंभ किया।

बैरक के आसपास है गंदगी

जांच चौकी पर होमगार्ड बैरक के आसपास गंदगी का भरमार है जिसके कारण वहां की आबोहवा दूषित है और मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों की फैलने की आशंका बनी रहती है। इस वजह से जांच चौकी पर तैनात कर्मी अक्सर बीमार पड़ते रहते हैं।मृतक होमगार्ड श्रवण कुमार भी शायद इसी का शिकार हो गये जिनका सही ढंग से उपचार तक नहीं कराया गया।

आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर की धान रोपनी, जलजमाव को ले सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा, एमपी-एमएलए पर साधा निशाना

नवादा : जिले में सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा है। जर्जर रोड और जलजमाव की समस्या से परेशान जनता ने सड़कों पर धान की रोपनी शुरू कर दी। मामला नरहट बाजार का है। आक्रोशित ग्रामीणों का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला। सीएम नीतीश कुमार और स्थानीय सांसद, विधायक के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। 15 साल से रोड जर्जर है। 15 साल में कई सांसद व कई विधायक बदल गए, लेकिन किसी ने इस रोड के बारे में नहीं सोचा।आलम ऐसा कि लोगों का चलना मुश्किल हो गया है।

बता दें कि पंचायत की आबादी 10 हजार है। रोड आदर्श गांव खनवां को जोड़ता है। पूरे प्रखंड का मुख्य बाजार नरहट माना जाता है। प्रतिदिन 10 पंचायत के लोग मार्केटिंग करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन रोड का आलम यह है कि यहां की जनता इस रोड को देखकर परेशान है।

ग्रामीण सुनीता देवी, सुखिया देवी, सुधीर चौधरी आदि ने बताया कि हम लोगों द्वारा अक्सर रोड निर्माण की मांग कर रहे हैं। लेकिन किसी ने हम लोगों की मांग को पूरा नहीं किया है। फिर लाचार होकर सोचा कि सोमवार को नरहट के रोड पर ही धान की रोपनी कर दी जाए। शायद इससे बिहार के सीएम नीतीश कुमार और जनप्रतिनिधियों की आंख खुले।

अगर इस रोड का निर्माण नहीं किया गया तो आने वाला 2024 लोकसभा चुनाव में नेताओं का जोरदार विरोध करेंगे। जरूरत पड़ी तो एक बड़ा आंदोलन भी कर सकते हैं। बता दें कि अगर तेज बारिश हुई तो जलजमाव हो जाता है। इसके पूर्व रजौली प्रखंड क्षेत्र के तारगिर- राजन पथ निर्माण को लेकर पथ पर धान की रोपनी की जा चुकी है।

अदानी समूह की वारिसलीगंज में होगी एंट्री, चीनी मिल की भूमि पर लगेगा अंबुजा सीमेंट की फैक्ट्री, 1400 करोड़ रुपए की इन्वेस्टिंग

नवादा : जिले के वारिसलीगंज तथा मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में सीमेंट फैक्ट्री के लिए अदानी समूह 2300 करोड़ निवेश करने जा रही है। दोनों स्थानों पर फैक्ट्री खोलने के लिए सरकार अदानी समूह को भूमि उपलध करा दी है। बियाडा द्वारा भूमि उपलब्ध कराई गई है। वारिसलीगंज चीनी मिल की भूमि को सरकार पहले ही बियाडा को सौंप चुकी है।

वारिसलीगंज चीनी मिल की 70 एकड़ भूमि अदानी समूह को आवंटित की गई है। जिसके लिए अदानी समूह द्वारा निर्धारित राशि भी बियाडा को जमा करा दिए जाने की खबर है। इसी प्रकार मोतीपुर के लिए भी राशि जमा कराए जाने की खबर है। मोतीपुर में 25 एकड़ भूमि अदानी समूह को आवंटित की गई है। वारिसलीगंज में 1400 करोड़ और मोतीपुर में 900 करोड़ रुपए अदानी समूह इन्वेस्ट करने की तैयारी में है।

बताया जाता है कि कुछ माह पहले अदाणी समूह की दोनों सीमेंट फैक्ट्री के प्रस्ताव को उद्योग विभाग ने अपनी मंजूरी प्रदान की है। उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोनों जगह सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना के लिए अदाणी समूह ने अपने काम को आगे बढ़ाया है। सीमेंट फैक्ट्री के लिए पर्यावरण क्लियरेंस और सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट जरूरी होता है, इसके बगैर सीमेंट फैक्ट्री को आरंभ नहीं किया जा सकता। इन दोनों प्रक्रियाओं के लिए अदाणी समूह ने अपने काम को आगे बढ़ाया है।

इन दोनों स्थान पर लगने वाली सीमेंट फैक्ट्री से 3 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है। स्थानीय स्तर पर अकुशल श्रमिकों के लिए बड़े स्तर पर अवसर भी उपलब्ध होंगे। सीमेंट फैक्ट्री के लिए वारिसलीगंज चीनी मिल को पहले ही जमींदोज किया जा चुका है। दोनों जगह की सीमेंट फैक्ट्री ग्राइंडिंग यूनिट होगी।

अंबुजा सीमेंट के ब्रांड से सीमेंट का निर्माण किया जाएगा। या सीमेंट ब्रांड अब अदाणी समूह का है। वारिसलीगंज में लग रही यूनिट से झारखंड को भी सीमेंट की आपूर्ति होगी। अदानी समूह द्वारा बियाडा में राशि जमा किए जाने से जिले के वारिसलीगंज तथा मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री के निर्माण कार्य में गति आएगी। हालांकि, वारिसलीगंज के लोगों को सीमेंट फैक्ट्री रास नहीं आ रहा है। कृषि आधारित इलाका है। यहां के लोगों का कहना है कि फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना से किसानों को ज्यादा लाभ होता।

उप विकास आयुक्त ने किया बैकिंग कार्यों की समीक्षा

नवादा : दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (DLCC)की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बैंकिग प्रगति के 30.06.2023 तिमाही समाप्ति वित्तीय वर्ष की समीक्षा की गई।

उप विकास आयुक्त ने जिले के विकास में बैंकों की अहम भागीदारी के संबंध में बताया। उन्होंने जमा शाख अनुपात, किसान क्रेडिट कार्ड ,एजुकेशन लोन, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ,स्वयं सहायता समूह आदि के सुसंचालन के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिया। अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी आगन्तुकों एवं पदाधिकारियों का स्वागत करते हुये बैठक का शुभारंभ हुआ। उन्होंने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि सुदूरवर्ती ईलाकों में बैंकों के सभी प्रकार के योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलायें। सांसद प्रतिनिधि ने बैंकों के सुसंचालन के संबंध में कई आवश्यक सलाह दिया।

वित्तीय साक्षरता समन्वयक डॉ0 सुबोध कुमार ने वित्तीय साक्षरता की उपलब्धियों पर विस्तृत जानकारियां दी। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि बैंकों से संचालित योजनाओं के बारे में समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक जागरूक करें। इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा भी आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।

बैठक में सांसद प्रतिनिधि के रूप में मंटू सिंह, वरीय उप समाहर्ता बैंकिग राजीव कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद, नावार्ड के डी.डी.एम. सुशान्त रौशन, आर.बी.आई. के प्रबंधक संदीप कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार दास, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के आर.एम. विपुल सौरभ, आरसेटी से अनिता कुमारी, जीविका के डी.पी.एम. वित्तीय साक्षरता समन्वयक डॉ0 सुबोध कुमार एवं विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों के साथ-साथ अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here