गिरफ्तार शराब कारोबारी को मोटी रकम लेकर किया थाने से मुक्त
नवादा : जिले के सिरदला पुलिस द्वारा लकड़ी कारोबारी से मोटी रकम लेकर मुक्त किये जाने की जांच में पुष्टि व कार्रवाई नहीं होने से मनोबल बढ़ा हुआ है। इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी से मोटी रकम वसूल कर थाने से मुक्त कर दिया गया।
सरकार शराबबंदी को लेकर लाख दावा कर ले लेकिन सरकार के सभी दावा की हवा निकालने में सरकारी नुमाइंदे ही लगे है जिनके कंधे पर शराबबंदी को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। वही सरकार के शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं।
ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के उपरडीह गांव से आया है। शराब बेचने की सूचना पर पहुंची सिरदला पुलिस ने ऊपरडीह गांव में छापेमारी कर एक प्लास्टिक बोरे में करीब बीस पाउच से ऊपर लगभग (10 से 15 लीटर) महुआ देशी शराब बरामद किया। शराब परिवहन में प्रयोग करने वाली एक ग्लैमर मोटरसाइकिल जप्त किया। शराब और मोटर साइकिल बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया।
छापेमारी में शामिल सिरदला थाने के जमादार चुनचुन दास शराब की सूचना के बाद अग्निशमन गाड़ी के ड्राइवर रौशन व कुछ कर्मी के साथ गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के उपरडीह गांव के (डिपुया पर) चौधरी टोला में छापेमारी कर बोरा में रखे हुए शराब व एक मोटरसाइकिल के साथ एक युवक विष्णु चौधरी के पुत्र बब्लू चौधरी को गिरफ्तार कर थाना लाया।
शराब धंधेबाज को बचाने और अवैध उगाही को लेकर थाने के अंदर हुआ खेल
शराब और बाईक के साथ गिरफ्तार धंधेबाज युवक को थाने में लाकर हाजत में नहीं बल्कि सीसीटीवी कैमरा की जद में आने से बचाव को लेकर थाना परिसर के अंदर ही पश्चिम दिशा की ओर एक पुराने बिल्डिंग के कमरे के अंदर बंद कर दिया गया। वहां कुछ होमगार्ड के जवान भी रहतें है, फिर कुछ देर बाद गिरफ्तार धंधेबाज का लाल रंग की ग्लैमर मोटर साइकिल को भी लाकर रखा गया।
शराब और बाईक के साथ गिरफ्तार धंधेबाज को पुलिस की चंगुल में फड़फड़ाते देख लाभ- शुभ का जुगाड़ू तकनीक लगाया गया और दया करने के नाम पर एक लाख रुपए की डिमांड की । थोड़ी देर तोल मोल कर मामला पचास हजार पर फाइनल हुआ ।सौदा तय होते ही गिरफ्तार व्यक्ति के मोबाइल फोन से किसी करीबी से बातचीत के बाद तकरीबन 12 घंटे के बाद गिरफ्तार व्यक्ति व जप्त कर लाया गया मोटर साइकिल को रात के करीब 9 से 10 बजे के आस पास तयशुदा पचास हजार रुपए मिलने के बाद रात के अंधेरे में धंधेबाज को चुपके से मुक्त कर दिया ।
कही खराब ना हो जाए थाना का कैमरा
उपरडीह गांव से शराब और मोटर साइकिल के साथ लाया गया धंधेबाज युवक को पकड़ने और छोड़ने की सारी वारदात थाने के अंदर लगा सीसीटीवी फुटेज गवाही दे सकती है।लेकिन उसकी निगरानी करें कौन ?कही खबर प्रकाशन के बाद थाना का कैमरा ही खराब ना निकल जाए। अक्सर देखा गया है की जैसे ही किसी पुलिस कर्मी पर कारवाई की चाबुक चलने की संभावना बनती है निंगोड़ी कैमरा ही धोखा दे जाती है।
शराबबंदी की आड़ में शोषण की चर्चा क्षेत्र में बटोर रही सुर्खियां:-
शराब और बाईक के साथ पकड़े गए धंधेबाज को महज कुछ घंटो में ही धंधा पर मौजूद देख पुलिस को सूचना देने वाला सहित आम जन मानस भी चकित है। युवक की कहानी गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को आखिर क्यों छोड़ दिया है। चढ़ावा मोटा होगा या पैरवी तगड़ा तभी शराब धंधेबाज छूटा होगा। जितने लोग उतनी जुबान ,पर चौक चौराहे पर तरह तरह की चर्चा क्षेत्र में चल रहा है। सूत्रों की मानें तो इस तरह की कारवाई कोई नई नहीं है। सिरदला पुलिस काफी समय से बालू तस्कर ,शराब कारोबारी आदि से रूपये पैसे ले कर छोड़ती रही है।
पूर्व में भी जा चुका है जेल
ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित शराब कारोबारी बब्लू चौधरी पहले भी शराब तस्करी व घर में शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है। हाल ही में करीब दो माह की सजा काटने के बाद बेल पर रिहा हो कर लौटा है और फिर से शराब का कारोबार करने लगा था। तीसरी बार गुरुवार की सुबह सिरदला पुलिस के द्वारा शराब व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार होकर दिन भर थाने में रहने के बाद रात में घर वापस आ गया।
थानाध्यक्ष के पीठ पीछे हुआ पूरी खेल
उपरडीह मामले में सूत्रों की मानें तो पूरी कलंक कथा के दौरान थानाध्यक्ष मीटिंग में शामिल होने नवादा गए हुए थे।इसी बीच अच्छा मौका देख कर पूरे खेल को अंजाम दिया गया। वरना खेल बिगड़ने की संभावना बन जाती।
पूर्व में भी लग चुका है इन लोगों पर ऑनलाइन एक लाख रूपये घुस लेने का आरोप
विवादो में चल रहे सिरदला थाना पुलिस का पिछले दिनों ऑनलाइन घुस ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन जांच की आंच में आज तक मामला दफन हो चुका है। आपको बता दें कि नरहट थाना क्षेत्र के गारोबीघा गांव के एक लकड़ी ब्यवसायी वीरेंद्र सिंह से तीन ट्रैक्टर कीमती सीसम की लकड़ी को लौंद बाजार के चौगांव से पकड़ कर छोड़ने के एवज में एक लाख रूपये ऑनलाइन घुस व चार हजार जबरन सिरदला थाने के मुंशी हर्ष व जमादार चुनचुन दास पर आरोप लगा था। जिसे वरीय पदाधिकारी के द्वारा जांच का हवाला देकर मामले पर लीपा पोती करते हुऐ फाइलों में दबा दिया गया। लकड़ी व्यवसायी और कोयला ब्यवसाई को रूपये ऑनलाइन लाइन ट्रांसफर बता मामले से पल्ला झाड़ते हुए रफा दफा कर दिया गया था।
कलंक कथा को उजागर करने पर मीडियाकर्मियों पर गाज गिरना तय:-
शराबबंदी की मखौल उड़ाने वाली पुलिस की कलंक कथा की खबर प्रकाशित होने के बाद मीडिया कर्मियों पर गाज गिराने का कयास भी जोरो पर है। प्रबल संभावना व्यक्त किया जा रहा है की पुलिसिया करवाई का कोप भाजन बनना तय माना जा रहा है।
15 दिसंबर को मुख्यमंत्री आगमन के पूर्व जल संसाधन मंत्री संजय झा ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया निर्देश
नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नवादा दौरे से पहले जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा ने सदर प्रखंड के पौरा गांव पहुंचकर कामकाज का जायजा लिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। तमाम अधिकारियों के साथ निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस में बैठक किया और सीएम नीतीश कुमार की आगमन से पहले पूरी तैयारी को लेकर अधिकारियों को मंत्री के द्वारा कई फीडबैक दिया।
संजय झा ने कहा कि हमें खुशी है कि ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ के दूसरे चरण में नवादा शहर में हर घर गंगाजल की आपूर्ति के लिए हुए कार्यों का सीएम 15 दिसंबर 2023 को करेंगे लोकार्पण। पौरा में इस योजना के कार्यों का स्थल निरीक्षण किया और लोकार्पण की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद सहित जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारीगण मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि सीएम के दूरगामी ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान के तहत गंगा नदी की बाढ़ के पानी को जल संकट वाले शहरों में ले जाकर पेयजल के रूप में उपयोग करने की परिकल्पना के अनुरूप जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार गंगा जल आपूर्ति योजना के पहले चरण में गया, बोधगया और राजगीर शहरों में शुद्ध पेयजल के रूप में हर घर गंगा जल की आपूर्ति हो रही है। पहले चरण के कार्यों का सीएम ने नवंबर 2022 में लोकार्पण किया था। इस वर्ष राजगीर मलमास मेला में पहुंचे करीब दो करोड़ और गयाजी धाम में पितृपक्ष महासंगम में पहुंचे करीब 15 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा जल का उपयोग किया।
गंगा योजना के तहत बनाया गया डैम पूरी तरह बनकर तैयार है। और इसका उद्घाटन 15 दिसंबर को बिहार के सीएम नीतीश कुमार करेंगे। पौरा गांव में विकास का काम काफी तेज की गई है बिजली के लेकर सड़क नाली गली सब कुछ दुरुस्त कर दिया गया है। सीएम के आगमन से पहले हेलीपैड बनाने के लिए भी नवादा एसडीएम के द्वारा गांव में कई स्थल का निरीक्षण किया गया है।
अवैध बालू खनन के विरुद्ध कार्रवाई, 08 ट्रैक्टर के साथ 04 गिरफ्तार
नवादा : जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन जिले के विभिन्न नदी घाटों से बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर बालू की चोरी कर कालाबाजारी किया जा रहा है जिससे सरकारी राजस्व का चुना लग रहा है ,साथ ही नदियों का अस्तित्व भी मिट रहा है। विभिन्न थानों की पुलिस अवैध बालू खनन, भंडारण, परिवहन, आयात- निर्यात पर अंकुश लगाने हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
इसको लेकर लगातार छापेमारी कर बालू माफियाओं की धरपकड़ कर रही है।इसी क्रम में विशेष छापेमारी के तहत जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाढर नदी से अवैध रूप से खनन कर बालू चोरी कर रहे 08 ट्रैक्टरों को जप्त किया तथा 04 ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि एसआई हिमांशु पप्पु, एसआई रामप्रवेश राम एवं पीएसआई धनवीर कुमार ने दल -बल के साथ कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया है। इस कड़ी में गोंदर बिगहा के 08 ट्रैक्टर जप्त हुआ है, जिसमें दो ट्रैक्टर बग़ैर डाला के था। वहीं ट्रैक्टर चालक रंजय प्रसाद, संतोष कुमार एवं धनंजय कुमार जो नालंदा निवासी है वहीं एक अन्य चंदन कुमार जो नारदीगंज निवासी है उसे भी गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत खनन विभाग को सूचित कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
डीएम ने किया जन जागरण के लिये इवीएम व वीवीपैट का शुभारंभ
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिलाधिकारी ने अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम मशीन और वीवी पैट के बारे में आम जनता को जागरूक करने के लिए अपने कर कमलों से फीता काट कर शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन और वीवी पैट के कार्य विधि के बारे में आम जनता को इस केन्द्र के माध्यम से जानकारी दी जायेगी। अनुमंडल कार्यालय नवादा सदर स्थित इस केन्द्र के माध्यम से कार्यालय अवधि में आम लोगों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा ईवीएम मशीन का कार्यविधि और वीवी पैट के बारे में आवश्यक जानकारी दी जायेगी।
इस अवसर पर राजीव रंजन उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मगध कमिश्नरी गया, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, महेश कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी, एडब्लूएच हैदरी सव निर्वाचन अधिकारी, अलखदेव यादव मास्टर ट्रेनर और निर्वाचन शाखा के कई कर्मी आदि उपस्थित थे।