10 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

बहन की तिलक से पहले करंट से भाई की मौत, शौच के लिए गया था

नवादा : जिले में करंट की चपेट में आने से 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई है। हादसे की सुचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मृतक की पहचान नेमदारगंज थाना क्षेत्र के धनवारा गांव के कुलदीप राजवंशी के पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

मृतक के चाचा अरविंद कुमार ने बताया कि विक्की देर शाम शौच के लिए बधार गया था। पूर्व से बिजली के टूटे तार पर पैर पड़ते ही झटका लगने से बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी। मृतक के वहन का तिलक होना था। इसके पूर्व भाई की मौत से घर में कोहराम मचा है।

swatva

ट्रैक्टर से कुचलकर कर बालिका की मौत, ट्रैक्टर जब्त

नवादा : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 13 वर्षीय बालिका की मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव समेत ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया है। चालक फरार होने में सफल रहा।

बताया जाता है कि 13 वर्षीय सुषमा घर से निकल बाहर सड़क पर खड़ी अपने सहेली के आने का इंतजार कर रही थी। इसी क्रम में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा है। मौत के बाद परिजनों का हाल बेहाल है।

बगैर योजना बोर्ड लगाए संवेदक कर रहे छठ घाट व मुक्तिधाम का निर्माण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत में बिना योजना का बोर्ड लगाए संवेदक के द्वारा छठ घाट व मुक्तिधाम निर्माण कार्य किया जा रहा है। विभागीय स्तर पर सख्त निर्देश है कि योजना प्रारंभ होने से पूर्व बोर्ड लगाना आवश्यक है बावजूद विभागीय नियम को ताख पर रख संवेदक विभागीय अधिकारीयों की मिलीभगत से निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरत रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया किस्म के ईट, सीमेंट, गिट्टी छड़ व सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा हैं। कम मात्रा में सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है। छठ घाट निर्माण कार्य में अनियमितता को देख ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस बावत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में बहादुरपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद साव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पंचायत में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बोर्ड लगाया जाता है। जबकि प्रखंड के सभी पंचायतों में चल रहे योजनाओं का जांच की जाए तो अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि घेरे में आ सकते हैं। उक्त संबंध में उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जांचोंपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

नौ दिनों से रहस्यमय तरीके से गायब संजना का सुराग पाने में पुलिस विफल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर ए की रहस्यमय तरीके से गायब स्कूली छात्रा संजना का सुराग पाने में पुलिस अबतक विफल साबित हुई है। घटना के नौ दिनों बाद भी संजना का पता लगाना तो दूर संदेहास्पद भाई द्वय से पूछताछ करना तक मुनासिब नहीं समझ रही है। ऐसे में परिजन परेशान हैं तो अपहरण कर्ताओं की बल्ले बल्ले है।

बता दें संजना 2 दिसम्बर को तब रहस्यमय तरीके से गायब हो गयी थी जब वह घर से पढ़ने प्रतिदिन उच्च विद्यालय चिरैला गयी थी। इस बावत संजना की मां संगीता देवी ने थाना कांड संख्या 580/23 दर्ज करायी थी। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने जांच की जिम्मेदारी अनि. पिंकी कुमारी को सौंप अपने कर्तव्य की गति श्री कर ली। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रामदासी गांव के कुलदीप प्रसाद यादव के पुत्र अजीत कुमार व रंजन कुमार अक्सर संजना को उठा लेने की धमकी के साथ छेड़छाड़ किया करता था।

कई बार मौखिक सूचना पुलिस को दी गयी थी, बावजूद पुलिस उक्त युवकों से अबतक पूछताछ तक आरंभ नहीं की है। ऐसे में पुलिस से नागरिकों का विश्वास समाप्त होता जा रहा है तो विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के अभिभावक अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस का रवैया यही रहा तो वह दिन दूर नहीं जब लड़कियों को विद्यालय भेजना अभिभावक बंद न कर दें।

लालू-नीतीश की जोड़ी ने 33 वर्षों में बिहार को किया बर्बाद :- चिराग पासवान

नवादा : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने कहा कि 33 वर्षों के शासन में लालू- नीतीश ने बिहार को बर्बाद कर दिया जिस कारण बिहार के गरीब तबके के लोग रोटी -रोजी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।

चिराग पासवान देर शाम आईटीआई मैदान में लोजपा रामविलास तथा लोक सेवक रामविलास पासवान वैचारिक स्मृति मंच के तत्वावधान में आयोजित जन संवाद यात्रा में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन चला रहे लालू तथा नीतीश कुमार की जोड़ी को ही विगत 33 वर्षों से बिहार में सत्ता चलाने का अधिकार जनता ने दिया है। लेकिन दोनों ने मिलकर बिहार में भ्रष्टाचार व लूट फैला कर गरीबों की रोटी छीन ली। इस कारण आज बिहार का गरीब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।

उन्होंने कहा कि मेरा नारा है बिहार फर्स्ट ,बिहारी फर्स्ट। इसको अमलीजामा पहनाने के लिए बिहार में सेवा का मौका दें ताकि मैं बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में ले जाऊं। उन्होंने कहा कि देश के सभी प्रदेश एक बार ही आजाद हुए थे ।लेकिन कोई सोने की जैसा चमक रहा है तो बिहार में लोग कीचड़ में चलने को मजबूर है। चिराग ने कहा कि यह दोनों मिलकर मुझे बर्बाद इसलिए करना चाहते हैं कि मैं बिहार की विकास की बात करता हूं।

उन्होंने कहा कि इन्होंने मेरी बूढ़ी मां तथा नानी को सड़क पर उतार कर हमें बर्बाद करने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि मेरे चाचा को बहका कर नीतीश कुमार एंड कंपनी के लोगों ने पार्टी को तोड़ा। ताकि चिराग टूट जाए। लेकिन चिराग टूटने तथा झुकने वाला नहीं। उन्होंने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में बिहार की सत्ता आप सबों के सहयोग से मेरे हाथों में होगी तब बिहार का विकास कर दिखा देंगे। उन्होंने साफ कहा कि बिहार में आज भ्रष्टाचार का राज कायम है।

मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा कि बिहार अति बदहाली की दौर से गुजर रही है। जिस बदहाली को दूर करने चिराग पासवान से बड़ा कोई विकल्प नहीं हो सकता। चंद्रगुप्त की तरह बिहार की बदहाली दूर करने चिराग पासवान को जन-समर्थन से बिहार का मुख्यमंत्री बनना ही एक विकल्प हो सकता है। जिसके लिए बिहार के सभी प्रमुख जिलों में जन-संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। बिहार के नागरिकों का समर्थन भी मिल रहा है, जिससे आगामी चुनाव में चिराग पासवान को बिहार का मुख्यमंत्री बनना तय है।

परीक्षा के तीसरे दिन 1023 जिसमें से 945 रहे उपस्थित, तीन फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

नवादा : बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2023 जिले के 02 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त और स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न हुई।तीन फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र से पकड़ा गया जिसे विधि-सम्मत कार्रवाई के लिए नगर थाना भेजा गया।

फर्जी परीक्षार्थियों में दो केएलएस काॅलेज नवादा से मोनू कुमार और दीपक कुमार एवं एक ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल से मुकुल कुमार को नगर थाना भेजा गया। जिले के 02 परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए चार स्तरीय दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जैमर, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी आदि लगाया गया था।अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 02 केन्द्रों पर आयोजित हुई जिसमें 1023 अभ्यर्थियों में से 945 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 78 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 92 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

डीएम ने किया गंगा जलापूर्ति प्रगति की समीक्षा

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में गंगाजल आपूर्ति योजना के प्रगति कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों से अबतक किये गए कार्याें के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया और ससमय और गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय की साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण अवश्य करायें। प्रजातंत्र चौक पर स्थित ट्रांसफर्मर की साफ-सफाई और सुव्यवस्थित किया गया।

बैठक के उपरांत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और उप विकास आयुक्त , जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन (प्याऊ) गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत लगाये जा रहे नल जल योजना का भौतिक निरीक्षण किया। रैन वसेरा, सूचना जन सम्पर्क कार्यालय, भगत सिंह चौक और सदर प्रखंड के पास बनने वाले प्याउ स्थल का निरीक्षण के उपरांत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। ग्ंगाजल आपूर्ति योजना के तहत चिन्हित किये गए स्थलों पर उद्घाटन एवं शिलान्यास का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया।पशुपालन कार्यालय एवं सदर हाॅस्पीटल की साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को कोनिया से लेकर आईआईटी नवादा तक पूर्ण रूप से साफ-सफाई आदि करने का निर्देश दिया। पौरा पंचायत में नागरिकों को सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, वरीय उपसमाहर्ता, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, विद्युत, भवन, आरडब्लूडी, डीपीआरओ के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

वरिष्ठ साहित्यकार नरेन्द्र को मिला मगध साहित्य शिखर सम्मान

नवादा : अशोक स्मृति संस्थान और साहित्य प्रेरणा मंच के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मगध साहित्य प्रेरणा उत्सव 9-10 दिसम्बर,2023 को राजगीर के साहित्यिक महा कुम्भ में हिन्दी-मगही के राष्ट्रीय कवि सह गीतकार नरेन्द्र प्रसाद सिंह को नवादा सांसद चंदन सिंह के द्वारा मगधराज साहित्य शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया।

दो दिवसीय कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दी-मगही के मूर्धन्य साहित्यकार राम रतन प्रसाद सिंह रत्नाकर ने किया, जबकि मंच का संचालन कवि और पत्रकार ओंकार शर्मा कश्यप ने की। दो दिवसीय साहित्य समागम में देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग एक सौ से अधिक कवि, लेखक, वक्ता, साहित्यकार और पत्रकारों की गरिमामई उपस्थिति को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन बिहार के पावन धरती राजगीर में हो रहा है, जो मेरे लिए गौरव का पल है।

मुख्य अतिथि विरायतन की साध्वी चंदना माता ने कहा कि मैं इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर देश के कोने-कोने से आए हुए साहित्यकारों के साथ नेपाल से आए कवि बंधु को आशीर्वाद देता हूं और आप लोगों से अपील करता हूं कि अगले साल इस तरह के आयोजन का सारा भार विरायतन उठाएगा। विरायतन की ओर से सभी आगत अतिथि कवियों को आध्याम की कई पुस्तकें और थैले दिए गए।

मौके पर फिल्म निर्माता प्रभात वर्मा, जयराम देवसपुरी, सौरभ कुमार, अभिमन्यु कुमार, देवेन्द्र विश्वकर्मा, वीणा कुमारी मिश्रा, ओंकार शर्मा कश्यप, निर्दाेष जैन तथा सुबोध कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग दोनों दिन राजगीर स्थिति विजय निकेतन के सभागार में डटे रहे और सर्वभाषा में प्रस्तुत कवियों के काव्य पाठ का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here