09 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

लोक अदालत की तैयारियों को दिया अंतिम रूप, किया गया 15 बेंचों का गठन

नवादा : नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुरूषोत्तम मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 09.12.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की सफलता हेतु कुल 15 बेंचों का गठन किया गया है। बेंच संख्या 01 से बेंच नं0-4 में लंबित सुलहनीय योग्य एमएसीटी मामलों तथा बैंक वादों का निष्पादन किया जाएगा।

बेंच संख्या 05 में मापतौल, वन, श्रम अधिनियम, किराया, इजमेंटरी राईटस, इनजंक्सन सूट, एवं स्पेशिफिक परफोरमेंस सूट, बिजली, जल बिल, भूअर्जन एवं अन्य सर्टिफिकेट वाद उपभोक्ता फोरम एवं राजस्व वाद एवं अन्य जीओ वाद तथा मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के न्यायलय में लंबित सुलहनीय योग्य आपराधिक मामलों का निष्पादन किया जाएगा। बेंच संख्या 06 में एसीजेएम-1, एसीजेएम-2, एसीजेएम-4, के न्यायालयों में लंबित सुलहनीय योग्य मामलों साथ ही ग्राम कचहरी में लंबित सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन किया जाएगा।

swatva

बेंच संख्या 07 में एसीजेएम-5 एवं एसीजेएम-6 के न्यायालयों में लंबित सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन किया जाएगा। बेंच संख्या 08 में एसडीजेएम के न्यायालयों में लंबित मामले तथा हिरोफिनकाॅर्प लिमिटेड के वाद का निपटारा सुलह के आधार पर किया जायेगा। बेंच संख्या 09 में आशिरंजन मुंसिफ, नवादा के न्यायालय में लंबित सुलहनीय योग्य मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा।

बेंच संख्या 10 में प्रतीक सागर न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, के न्यायालयों में लंबित सभी सुलहनीय योग्य मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। बेंच संख्या 11 में अनुभव रंजन, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, के न्यायालयों में लंबित सभी सुलहनीय योग्य मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। बेंच संख्या 12 में अनामिका कुमारी, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालयों में लंबित सभी सुलहनीय योग्य मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा।

बेंच संख्या 13 में सोनल सरोहा, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालयों में लंबित सभी सुलहनीय योग्य मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। बेंच संख्या 14 में रोहित अमृतांषु, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालयों में लंबित सभी सुलहनीय योग्य मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। बेंच संख्या 15 में सियाश्रुति, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालयों में लंबित सभी सुलहनीय योग्य मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा जाएगा।

ई-रिक्शा से ट्यूशन पढ़ने जा रहे छात्र का सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

नवादा : ई -रिक्शा से ट्यूशन पढ़ने जा रहे 10 वर्षीय छात्र का सड़क हादसा में मौत हो गया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि छात्र ई -रिक्शा पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान पचिया ग्राम के छोटू कुमार के रूप में किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया।

मृत छात्र छोटू कुमार के मामा गोनावां निवासी सुनील दास ने बताया कि उनका 10 वर्षीय भांजा, जो पचिया डीह ग्राम निवासी है। वह पचिया डीह से ई -रिक्शा पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने के लिए नवादा आ रहा था, तभी ओढ़नपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया, जिससे उसका सर बुरी तरह कुचला गया और मौके पर मौत हो गयी। मौत की सूचना पर मृत छात्र के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है।

डीईओ करेंगे 19 दिसम्बर को अपील की सुनवाई

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के बाइजवारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नियुक्त शिक्षक उज्जवल कुमार आजाद की नियुक्ति से संबंधित मामले की सूचना के अधिकार से संबंधित प्रथम अपील की सुनवाई डीईओ करेंगे। इसके लिए तिथि का निर्धारण कर सूचना अपीलार्थी को दी है।

बता दें इसके पूर्व बीईओ द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना में कहा गया था कि कार्यालय में किसी प्रकार का नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं है। शिक्षक से प्रमाण पत्र की मांग की गयी है। इसके आलोक में प्रथम अपील दायर किया गया था।

इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के चर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने एसपी को आवेदन देकर 19 दिसम्बर को डीईओ कार्यालय में उपस्थित होने के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।

भेजे आवेदन में उन्होंने कहा है कि जिले में इस प्रकार के बहुत सारे मामले जिसमें प्रशासन से लेकर न्यायालय तक शामिल है चल रहे हैं। ऐसे में सशरीर उपस्थित होने में जान का खतरा है। ऐसे में सुरक्षा की नीतांत आवश्यकता को देखते हुए सुरक्षा उपलब्ध कराने की कृपा की जाय ताकि जनहित के मामले को सामने लाया जा सके।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया सोनिया गांधी का 77 वां जन्मदिन

नवादा : जिला कांग्रेस कार्यालय वीआइपी कॉलोनी में श्रीमती सोनिया गाँधी जी की 77 वां जन्मदिन धूम धाम के साथ केक काट कर मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुँह मीठा किया। इस अवसर पर जागेश्वर पासवान ने कहा कि सोनिया गाँधी का जन्म इटली मे हुआ। दो दशक से अधिक समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रही और पार्टी के प्रति हमेशा जुझारू एवं कर्तव्य का निर्वाह करती रही।

स्व. राजीव गाँधी के हत्या के बाद संगठन को पूर्ण विकास दिया और अपनी बलिदान भी दी। उनके ऊपर से पति का साया हटने के बाद बिपक्षियों का अपमान भी सही और भारत के लिए त्याग दी। भारत के प्रधानमंत्री की कुर्सी डा.मनमोहन सिंह जी को दी।

उनके अध्यक्ष काल में कांग्रेस पार्टी पुरे राज्य एवं केंद्र की शासन करती रही। एजाज अली मुन्ना ने भी सोनिया गाँधी के जन्मदिन पर इंदिरा गाँधी जी के बाद सोनिया गाँधी जी झाँसी की रानी बनकर भारत की विकास के लिए पुरजोर संघर्ष की। युवाओं को नौकरी महिलाओ को बृद्धा पेंशन मुस्लिम छात्र छात्रों को मौलाना आज़ाद के नाम पर छात्रवृति प्रदान की। आज सोनिया जी का देन है की मुसलमान की पुत्र पुत्री रोजगार पा रही है और गौरब प्रदान कर रहे है।

इस अवसर पर अरुण कुमार अध्यक्ष भारत सेवा समाज, गायत्री देवी पूर्व प्रत्याशी रजौली विधान सभा, डॉ शैलेन्द्र कुमार अध्यक्ष ब्यापार प्रकोष्ठ, जमाल हैदर, विकास सिंह, अरविन्द वारसी, अजीत कुमार इत्यादि उपस्थित थे। रजौली में रामरतन गिरी व देश अकबरपुर में जयराम सिंह के नेतृत्व में सोनिया गाँधी का जन्मदिन मनाया गया।

परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार के आरोप में एक निष्कासित , वी‌क्षक निलंबित

नवादा : बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2023 जिले के 18 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त और स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न हुई।आशतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी और दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से 04 परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल बुधौल, सीताराम साहु काॅलेज शोभिया पर, संत जोसेफ स्कूल नवादा, दीक्षा स्कूल आदि परीक्षा केन्द्रों के परीक्षा कक्षों में जाकर औचक निरीक्षण किया।

संत जोसेफ स्कूल में कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया जिसे नगर थाना में आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया। केन्द्राधीक्षक ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के द्वारा अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के तहत एक वीक्षक को परीक्षा कमरा संख्या-32 प्रतिनियुक्त किया गया था, जिसके पास मोबाईल पाया गया।

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के माध्यम से निर्गत निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण कर्तव्यहीनता और लापरवाही के लिए सहायक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। उक्त सहायक शिक्षक के आरोप पत्र प्रपत्र ’क’ अलग से गठित करने की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष में बैठकर परीक्षा संचालन की गतिविधियों के बारे में फिडबैक प्राप्त किया और प्रतिनियुक्त अधिकारियों को परीक्षा संचालन और विधि-व्यवस्था संचालन के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया।

जिले के 18 परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए चार स्तरीय दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जैमर, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी आदि लगाया गया था। अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा में 18 केन्द्रों पर आयोजित हुई जिसमें 8748 परीक्षार्थियों में से 7734 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 1014 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 88 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 01 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। सर्वाधिक संख्या प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में 696 था जिसमें 644 उपस्थित रहे और 52 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

डीएम ने कई कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, पांच दर्जन कर्मी अनुपस्थित, दिया कार्रवाई का निर्देश

नवादा : डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने समाहरणालय परिसर में सभी शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कई कर्मी लापरवाही, कर्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता के कारण निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये गए। विभिन्न शाखाओं में कुल 60 कर्मी अनुपस्थित थे। सभी अनुपस्थित कर्मियों को एक दिन का वेतन कटौती करते हुए संबंधित डीडीओ के माध्यम से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया।

पूछा गया कि क्यों नहीं लापरवाही और अनुशासनहीनता के लिए आप पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाय। निरीक्षण के समय पंचायत कार्यालय में 9, बन्दोवस्त कार्यालय में 7, राजस्व कार्यालय में 8, स्थापना में 6, सामान्य शाखा में 2, निर्वाचन में 3, डाक शाखा में 3, भूअर्जन में 3, नजारत में 5, डीआरडीए में 3, विकास शाखा मे 2, मनरेगा में 2, आईसीडीएस में एक जनसम्पर्क कार्यालय में एक, निलाम शाखा में एक, एलएईओ में 2 तथा सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में 2 कुल 60 कर्मी निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये गए।

डीएम ने स्पष्ट कहा कि सरकार के गाईडलाईन के तहत सभी अधिकारियों और कर्मियों को ससमय अपने कार्यालय में उपस्थित होकर कर्तव्यों का पालन करना सुनिश्चित करना होगा। औचक निरीक्षण का कार्य कभी भी हो सकता है। मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्र, डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद, स्टोनो आनन्द किशोर आदि मौजूद थे।

जिला जज व डीएम ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का किया उद्घाटन

नवादा : राष्ट्रीय लोक अदालत में 1198 मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निपटाया गया। जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव ने बताया कि व्यवहार न्यायालय के विभिन्न अदालतों में लम्बित 355 मामलों को आपसी सुलह के आधार पर निपटाया गया, जबकि जिला अंतर्गत विभिन्न बैंकों ने 831 .ऋणियों के साथ 2 करोड. 29 लाख 57 हजार 3 सौ 8 रूपये का समझौता करते हुए 93 लाख 62 हजार 480 रूपये वसूले।

वाहन दुर्घघटना दावा वाद के 19 मामलों को निपटाया गया। मापतौल वाद 22, वन अधिनियम के 15 तथा विद्युत विपत्र सुधार के 11 मामलों का निपटारा किया गया। आयोजित अदालत में 20 वर्षों से भी अधिक पुराने मामलों को निपटाया गया।आयोजित अदालत को सफल बनाने के लिये अपर जिला जज सुशील कुमार, आशुतोष राय, मनीश द्विवेदी, देशमुख, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धीरेन्द्र कुमार पांडेय, विवेक विशाल अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार, न्यायकर्ता आशीष रंजन, न्यायिक दंडाधिकारी प्रतीक सागर, अनुभव रंजन, अनामिका कुमारी, सोनल सरोहा, रोहित अमृतांषु तथा शिया श्रुती बंेच पर प्रतिनियुक्त किये गये थे।

जिला जज ने भ्रमण कर किया मुआयना

अदालत के सफल संचालन तथा आने वाले अड़चनों के मद्देनजर जिला जज पुरूषोतम मिश्र तथा प्राधिकार के सचिव आयोजित अदालत का भम्रण किया तथा सभी बेंचो पर उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला जज ने कुछ पक्षकारों से मिलकर उनकी समस्या को सुना और सम्बंधित बेंच को निर्देश दिया।

जिला जज ने दिया धन्यवाद

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन पर जिला जज ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व अधिवक्ताओं को धन्यवाद दिया तथा कहा कि सबों के सहयोग से लोगों को जागरूक किया गया। उन्हें लोक अदालत में मामलों को निपटारा समझौता के आधार पर किये जाने के लिये प्रेरित किया।

दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ उद्घाटन –

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया। व्यवहार न्यायालय भवन में आयोजित अदालत का उद्घाटना जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज पुरूषोतम मिश्र, प्राधिकार के उपाध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी अषुतोष कुमार वर्मा, प्राधिकार के सचिव कुमारी सरोज कीर्ति ने संयक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं के सहयोग से यह अदालत सफलता की ओर अग्रसर है। मामलों के निपटारा से पक्षकार के बीच का विवाद अदालत में सुनवाई होने के पहले समाप्त हो जाता है तथा पक्षकारों बीच आपसी सौहार्द सम्बंध हो जाता है। इस कारण अदालत में मामलों का बोझ घटता है।

उन्होंने कहा कि भारत देश में आबादी के तुलना में मुकदमों की संख्या काफी है। लोक अदालत आपसी समझौता से मामलों के निपटारा के लिये पहल करता है।जिला पदाधिकारी ने कहा कि लोक अदालत के सफल संचालन के लिये जिला प्रशासन सदा प्रयासरत है। इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्तागण तथा पीएलभी मौजूद थे। मंच का संचालन पीएलभी चन्द्रमौली शर्मा ने किया।

नौ वर्षो से चल रहे विवाद का हुआ निपटारा

मारपीट से सम्बंधित अकबरपुर थाना कांड संख्या-37/14 के सूचक पचरूखी गांव निवासी मथुरा चौहान ने मामला का निपटारा के लिए दामोदरपुर पचरूखी गांव निवासी राज कुमार चौहान, चंदन चौहान तथा मुजू देवी के साथ समझौता कर लिया। इस कारण वाद को अपसी सुलह के आधार पर समाप्त कर दिया गया। इस सम्बंध में सूचक मथुरा चौहान ने कहा कि विवाद का अपासी निपटारा से प्रेमभाव बढता है तथा मन को शांति मिलती है।

जिला स्तरीय बाल दरबार का हुआ आयोजन, डीडीसी ने कार्यक्रम में दी कई अहम जानकारी

नवादा : समाहरणाय स्थित डीआरडीए के सभागार में महिला एवं बाल विकास निगम व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय बाल दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आईसीडीएस ज़िला प्रोग्राम पदधिकारी कुमारी रीता सिन्हा, वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक राज कुमारी, ज़िला मिशन समन्वयक हेना तबस्सुम, ज़िला प्रोग्राम असिस्टेंट राष्ट्रीय पोषण मिशन रुचि कुमारी, ज़िला बाल संरक्षण इकाई के कुमारी संगीता सिन्हा, जिला समन्वयक उड़ान इब्राना नाज़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

सर्व प्रथम ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी ने सभी का स्वागत किया। तत्पश्चात अम्बेडकर आवासीय विद्यालय की किशोरियों ने इरादा कर लिया हमने जैसे गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान किशोर-किशोरियों द्वारा बाल अधिकार संभंधित मुद्दों पर पेंटिंग प्रतियोगिता, गीत प्रस्तुति तथा स्पीच सुनाया गया। किशोर-किशोरियों ने बच्चों द्वारा कठिनाइयों और समस्याओं को मांग पत्र के माध्यम से प्रस्तुत किया। बच्चियो की मांग के संबंध में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने कहा कि आज मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि हमारी बेटियां अपने मुद्दें नीति निर्धारकों के बीच बिना किसी हिचक के रख रही हैं साथ ही आईसीडीस द्वारा किशोरियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।

किशोर-किशोरियों को संबोधित करते हुए ज़िला प्रोग्राम असिस्टेंट राष्ट्रीय पोषण मिशन ने कौशल युवा कार्यक्रम की जानकारी दी और उसी समय लगभग 20 बच्चियों के आवेदन केवाईपी में करने के लिए उनसे बात की। उन्हें महिला हेल्पलाइन की जानकारी देते हुए राजकुमारी ने कहा कि अगर आपके आस पड़ोस में किसी भी महिला के साथ कोई भी हिंसा हो रही हो तो उनको वन स्टॉप सेंटर के बारे में बताएं तथा 181 पर बात भी कर कर उनकी मदद कर सकते हैं, यदि आपके साथ कोई हिंसा होती है तो डटकर उसका विरोध कीजिए और वन स्टॉप सेंटर में आकर समस्या दर्ज कर सकते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित डीडीसी दीपक कुमार मिश्र ने बच्चों को संबोधित किया तथा उनके मांगपत्र को स्वीकार करते हुए उनपर अपनी बात रखी। मिशन समन्वयक हिना ने बताया कि जिला हब के माध्यम से महिला को सशक्त करने का कार्य किया जाता है। कार्यक्रम में 4 प्रखंड नवादा सदर, वारिसलीगंज, काशीचक तथा पकरीबरवां के 20 पंचायत से लगभग 54 किशोर-किशोरियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन ज़िला समन्वयक उड़ान इब्राना नाज़ ने किया। अंत में ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समापन किया। मौके पर प्रखंड समन्वयक नरेश पासवान, विकास मित्र उमेश कुमार तथा रूबी देवी सहित दर्जनों किशोर-किशोरियां, अभिभावक के अलावा कई शिक्षक मौजुद थेे।

डीएम ने गंगाजल आपूर्ति योजना की अधिकारियों संग की समीक्षा

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में गंगाजल आपूर्ति योजना के क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रजातंत्र के पास स्थित रैन बसेरा, सूचना जन सम्पर्क के पास स्थित और भगत सिंह चैक पर स्थित आदि निर्माणाधीन गंगा पेयजल के निर्माणाधीन स्थलों का निरीक्षण किया।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता के साथ सौंदर्यीकरण करते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने कार्यालय के चहारदिवारी और कार्यालय भवन को स्वच्छ, रंग-रोगन एवं साफ-सफाई करें।

यह माननीय मुख्यमंत्री जी का गंगाजल आपूर्ति योजना सफल हुआ-भागीरथ प्रयास। पेयजल क्षेत्र में हुआ अद्भुत विकास। पेयजल की कमी से जूझ रहे नागरिकों को सालभर पर्याप्त मात्रा में प्रतिदिन शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। इससे भूमिगत जल में वृद्धि होगी और पेयजल संकट का सदा के लिए समाधान हो जायेगा।

जल जीवन हरियाली अभियान के अन्तर्गत गंगाजल आपूर्ति योजना का यथाशीघ्र होगा पूर्ण। उन्होंने सभी अधिकारियों से बारी-बारी से फिडबैक प्राप्त किये। सभी कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्यालय के नाम के बोर्ड को आकर्षक और जनोपयोगी बनाएं। उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत संजय कुमार शर्मा को निर्देश दिये कि सभी बिजली के तारों को सुव्यवस्थित करें और ट्रांसफार्मर के अनावश्यक तार को हटाना सुनिश्चित करें। डीपीआरओ आफिस के पास प्याउ स्थल पर शिलापटट् लगाने का निर्देश दिया”।

नगर परिषद नवादा में निर्माणाधीन सभी सम्प हाउस को दो दिनों के अन्दर निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। बुडको के अधिकारी ने बताया कि 11 दिसम्बर 2023 से गंगा जल आपूर्ति योजना का कार्य पूर्ण हो जायेगा। डीपीआरओ कार्यालय के पास प्याउं स्थल को अत्याधुनिक तरीके से सौन्दर्यीकरण करने के लिए अधिकारियों को दिया कई आवश्यक निर्देश। आज इस स्थल से अतिक्रमण को पूर्ण रूप से जिला प्रशासन के द्वारा हटा दिया गया।

स्थानीय नागरिक विशुद्ध गंगा पेयजल का उपयोग करेंगे और आधारभूत सुविधा का लाभ भी लेंगे। गंगा पेयजल के सेवन से काफी हद तक बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। लोगों का स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा। बैठक के समय उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत पीएचईडी, आरईओ, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here