Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

08 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

बालू के अवैध खनन का भी विभाग को मिलता है लक्ष्य, खनन विभाग को मिला 8.10 करोड़ का लक्ष्य

नवादा : जिले में अवैध बालू खनन बदस्तूर जारी रहने के पीछे बड़6 कारण है। इसके लिए सरकार के द्वारा अवैध बालू खनन का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। ऐसे में अवैध बालू खनन को रोकना महज एक दिखावा साबित हो रहा है। विभाग अपने राजस्व के लिए एक तरफ बालू चोरी करने का रास्ता देती है तो दूसरी तरफ उसे पकड़कर जुर्माना वसूली करने का काम करती है। इस प्रकार की दोहरी निती व्यवस्था से यह साफ हो रहा है कि बालू का अवैध खनन कभी समाप्त नहीं हो सकता।

विभाग को दोनों तरफ से राजस्व का मुनाफा हो रहा है, जिसमें संवेदक और अवैध बालू खनन दोनों से राजस्व की वसूली की जा रही है। पिछले कई महीनों से बंद बालू उठाव के दौरान जमकर अवैध बालू खनन का गोरखधंधा जारी है। अब संवेदकों द्वारा बालू घाटों का टेंडर लेकर चलाया जाने लगा, तब भी अवैध बालू खनन बदस्तूर जारी है।

बताया जाता है कि अवैध बालू खनन कार्रवाई के लिए इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला खनन विभाग को 8 करोड़ 10 लाख का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें अक्टूबर माह तक विभाग ने कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ 2 लाख रूपये की वसूली कर चुकी है, जो शत-प्रतिशत का 74.3 प्रतिशत है।

विभागीय सूत्रों ने के अनुसार कार्रवाई के दौरान अवैध बालू खनन करने वाले वाहनों से दो तरह से जुर्माना वसूल किया जाता है, जिसमें सम्मन शुल्क और खनिज शुुल्क शामिल है। सम्मन शुल्क में ट्रैक्टर से 25 हजार, छह चक्का ट्रक से एक लाख, दस चक्का या उससे अधिक चक्के वाले वाहनों से 2 लाख रूपये तथा जेसीबी से 4 लाख रूपये जुर्माना वसूलने का प्रावधान है।खनिज शुल्क की बात करें तो निर्धारित रॉयल्टी का प्रति सीएफटी 25 गुणा राशि बतौर जुर्माना वसूला जाता है।

बता दें कि वर्तमान में प्रति सीएफटी 215 रूपये राशि जिले में निर्धारित है। इस लिहाज से विभाग को डबल मुनाफा मिल रहा है। अवैध खनन कार्रवाई के नाम पर विभाग के कर्मी व अधिकारी भी खूब लाभ – शुभ करने में जुटे हैं। बताया जाता है कि अवैध बालू खनन कार्रवाई का लक्ष्य निर्धारित रहने से विभाग के लोगों की अवैध कमाई भी जमकर हो रही है।

एसपी ने किया रक्तदान, कहा रक्तदान जरूर करें, कई बीमारियों होती हैं दूर

नवादा : नगर के प्रसादबिगहा एचडीएफसी बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन एचडीएफसी बैंक टीम के द्वारा किया गया जहां एसपी अम्बरीष राहुल ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

एसपी ने बताया की रक्तदान महादान है। सभी लोगों को डॉक्टर के सलाह लेकर तीन महीने बाद रक्तदान करनी चाहिए । एसपी ने बैंक के द्वारा चलाए जा रहे इस मुहिम की सरहाना की

शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक द्वारा प्रत्येक वर्ष 8 दिसंबर को सभी शाखाओं में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता है। संग्रह किये गये रक्त को जरुरतमंदों के लिए ब्लड बैंक को सौंप दिया जाता है।

पंचायत समिति मद से हुये पीसीसी कार्य को अब नगर पंचायत वार्ड पार्षद द्वारा कराये कार्य दिखा सरकारी राशि का बंदरबांट

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 में वार्ड पार्षद संतोष कुमार वर्मा के द्वारा कलाली गली में पीसीसी कार्य कराया जा रहा है। इसके पूर्व उक्त स्थान पर वितीय वर्ष 2020-2021 में पंचायत समिति मद से कलाली गली से लेकर धनार्जय नदी तक पीसीसी का कार्य किया जा चुका है।नियमानुसार जबतक एक स्थान पर किये गए कार्य का 5 वर्ष पूरा नहीं हो जाता तबतक उक्त स्थान पर किसी अन्य मद से कार्य नहीं कराया जा सकता हैं।

ऐसे में अब यह देखना है कि किस आधार पर अनापत्ति पत्र प्राप्त हुआ है या किस नियम के तरह कार्य कराने की स्वीकृति दिया गया? यह जाँच का विषय है। अगर इन नियमों का पालन नहीं किया गया और कार्य किया जा रहा है तो सरकारी राशि का बंदरबाट होना तय है। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि इस बात की जानकारी नहीं थी कि वहाँ पहले से कार्य हुआ था।यह जाँच का विषय है। अगर सही पाया गया तो उक्त योजना पर तुरंत रोक लगाई जायेगी।

अज्ञात युवक की चाकू घोंपकर हत्या

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के कन्हाय महाविद्यालय के पास अज्ञात युवक को अपराधियों ने चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। युवक की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

नगर में युवक की हत्या की खबर मिलते ही सनसनी फैल गयी। बेलगाम अपराधियों पर पुलिस लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है। ऐसे में लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यह हाल तब है जब नगर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए छह टीओटपी की स्थापना की गयी है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा पहचान के लिए सुरक्षित रखा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

चाकू से गोदकर युवक की हत्या, केएलएस कॉलेज के पास की घटना, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिला मुख्यालय के केएलस कॉलेज के पास एक युवक की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गई। मृतक युवक की पहचान नवादा नगर के शिवनगर मोहल्ला निवासी वासुदेव प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार (22वर्ष) के रूप में हुई है। घटना कैसे हुई और किसने अंजाम दिया फिलहाल कोई बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि पुलिस को किसी ने सूचना दी कि केएलएस कॉलेज के पास एक युवक जख्मी हाल में पड़ा है। पुलिस पहुंची तो वहां युवक मृत पाया गया। उसके शरीर पर चाकू से किए गए हमले के कई जख्म पाए गए।

पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा लाई। मृतक युवक के पास से मिले मोबाइल से उसकी पहचान हुई। सूचना के बाद परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे।फिलहाल, घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो सका है। परिजनों के बयान से काफी कुछ साफ होगा। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।