दूसरों को कानून का पाठ पढ़ाने वाला खुद उड़ा रहा कानून की धज्जियां
नवादा : कहते हैं दूसरों को उपदेश देना बहुत आसान है, लेकिन उसी का पालन स्वयं करना बहुत कठिन है। कुछ इसी प्रकार का मामला रजौली एसडीएम का है। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना में गलत सूचना उपलब्ध कराने के मामले का पर्दाफाश होने पर मामला लोक शिकायत निवारण में दायर कराया गया था।
वाद की सुनवाई के बाद दोषी पाये जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आदेश अनुपालन कराने की जिम्मेदारी समाहर्ता की है। इसके लिए मुख्य सचिव ने समाहर्ता को पत्र निर्गत किया है। आदेश के लगभग एक वर्ष होने को है, लेकिन अबतक राशि जमा कराने में डीएम भी रुचि नहीं ले रहे हैं।
जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने इसके लिए लोक शिकायत में अपील वाद दायर करा रखा है लेकिन इसकी सुनवाई तक करने से अधिकारी कतरा रहे हैं। कारण स्पष्ट है हर कोई अपने अधिकारियों के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने में लग गया है। ऐसे में राज्य सरकार का जीरो टालरेंस पर विराम लगना शुरू हो गया है।
और तो और जिले के अधिकारियों ने एक सुसंगठित गिरोह बनाकर आरटीआई कार्यकर्ता को सुरक्षा उपलब्ध कराने के बजाय प्रताड़ित करना आरंभ कर दिया है। जिसका ताजा उदाहरण पीडीएस बिक्रेता द्वारा लोक शिकायत में दायर वाद का अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर सुनवाई करना व आदेश पारित करना है।
सेना में कार्यरत जवान की जमीन पर प्रखंड प्रमुख पति ने किया अवैध कब्जा
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के भारतीय सेना में कार्यरत जवान अभिषेक कुमार इन दिनों दबंगों से परेशान होकर थाने की शरण ली है। थाने को दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि भारतीय सेना का जवान हूँ और वर्तमान में मेरी तैनाती पंजाब के पठानकोट में है।
मुझे मेरे परिवार के द्वारा फोन पर जानकारी दिया कि मौजा रामदासी खाता संख्या दो,प्लॉट संख्या 135 रकवा साढ़े सात डिसमिल और खाता संख्या 25 प्लॉट संख्या 124 रकवा 17 डिसमिल जमीन को रजौली प्रखंड प्रमुख पति बब्लू यादव के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है।
मैं छुट्टी लेकर घर आया और कब्जे से संबंधित जानकारी प्रखंड प्रमुख पति बब्लू यादव से लेना चाहा तो उन्होंने मेरे साथ गाली गलौच किया और जान मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे जैसा सिपाही मेरे आगे पीछे घूमता है तुम जमीन पर आवो तुम्हारा देह तोड़ देंगे। जबकि मैं इस जमीन को 2007 और 2010 में खाता संख्या 02 और प्लॉट संख्या 135 रकवा साढ़े सात डिसमिल को जमीला खातून पति इमामन खान ग्राम मंझला से खरीदा और खाता संख्या 25 प्लाट संख्या 124 रकवा 17 डिसमिल को मंझला निवासी मो कासिम खान और मो मुन्ना खान पिता रमजान खान से खरीदा हूँ जिसका वैध कागजात मेरे पास है।
प्रखंड प्रमुख पति बब्लू यादव के द्वारा अपने गुर्गों के बल पर उक्त जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। सपरिवार घर घूंस कर मारने की धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मैं बहुत जल्द एसपी साहब औऱ एसडीपीओ साहब से मिलकर मामले की जानकारी देकर जान माल की रक्षा को लेकर आग्रह करूँगा।
इसके पूर्व प्रखंड प्रमुख पति बब्लू यादव के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के टकुआटांड मौजा खाता संख्या398 प्लाट संख्या 748 में जो सरकारी भूमि है पर अवैध कब्जा कर आलीशान मकान बना लिया गया है। इसके साथ ही उक्त भूमि पर लगे विशाल हरे शीशम के पेड़ को काटकर निजी कार्य के लिए उपयोग में ले आया है। भारतीय सेना में हूँ और बॉर्डर पर तैनात हूँ और अपने परिवार की सुरक्षा नही कर पाऊँगा। मुझे शक है कि मेरे परिवार के साथ कुछ अनहोनी ना हो।
पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा कार्यकर्ता की हृदयगति रुकने से निधन
नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र पूर्वी क्षेत्र भाग संख्या 04 के पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा कार्यकर्ता 55 वर्षीय रेणु सिन्हा का निधन हृदयगति रुकने से हो गया। उनका निधन ससुराल महवतपुर में आवास पर हुआ। निधन की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता समेत प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गयी।
सिन्हा पंचायत राज में वर्ष 2001 से 2005 तक हिसुआ पूर्वी भाग संख्या 04 की सदस्य रही। इस क्रम में उन्होंने अपने क्षेत्र का बगैर किसी भेदभाव का विकास किया। इसके साथ ही भाजपा को हिसुआ में मुकाम दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अपने पीछे पति अजित कुमार सिंह, पुत्र अनुराग, रौशन, पुत्री कुमारी अनुराधा, स्नेहलता समेत तीन नाती व दो नतनी छोड़ गयी है।
मौत की सूचना मिलते ही ससुराल समेत नैहर मिंयाबिगहा में मातम छाया हुआ है। उनके निधन पर भाजपा के पूर्व विधायक अनील सिंह, पूर्व भाजपा अध्यक्ष डा. विजय कुमार सिन्हा, राजेन्द्र सिंह, विनय कुमार, संजय कुमार मुन्ना, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, रामानुज कुमार, नन्दकिशोर चौरसिया समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त करते कहा कि रेणु के असामयिक निधन की क्षतिपूर्ति करना निकट भविष्य में संभव नहीं है।
मोटरसाइकिल सवार ने मारा सायकिल सवार को टक्कर, मौत
नवादा : सदर प्रखंड के सोनसिहारी पंचायत की भोला बिगहा गाँव में एक व्यक्ति की मौत अहले सुबह मोटरसाइकिल की चपेट में आने से हो गई। भोला बिगहा गाँव के 66 वर्षीय अर्जुन यादव दूध लेकर साईकिल से कादिरगंज की ओर जा रहे थे। कमालपुरा और शादिकपुर के बीच पक्की सड़क पर उसकी साईकिल तेज रफ़्तार में आती मोटरसाइकिल से टकरा गई जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना स्थल पर ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दी।
बताया जाता है कि मोटरसाइकिल का नम्बर JH 12 H 1041 है जबकि मोटरसाइकिल सवार समाय गाँव के आशुतोष कुमार बताये जाते है जिनकी उम्र आधारकार्ड के अनुसार 16 वर्ष हैं।
मौके पर उग्र ग्रामीणों ने सरकार से मृतक परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की है। कादिरगंज और मुफस्सिल थाना पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर ली।
पटना में घटना की जानकारी मिलते ही नवादा विधायक विभा देवी ने अपने लोगों को घटना स्थल पर भेजकर पूरी स्थिति की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। सदर अस्पताल पहुँच कर राजद के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र यादव, शशिभूषण शर्मा, उमेश हरी, पंकज यादव आदि ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी विधायक को दे दी गई है और निर्देश मिला है कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद पहुँचाई जाय ताकि सरकार की ओर से प्राप्त होने वाली सुविधाएँ तत्काल मुहैया कराई जा सके।
डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिला जद यू ने निकाला संविधान बचाओ यात्रा
नवादा : संविधान निर्माता बाबा डा. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिला जद यू कार्यकर्ताओं ने नगर में संविधान बचाओ यात्रा का आयोजन किया। प्रसाद बीघा व्हाइट हाउस से जद यू कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष विनय यादव के नेतृत्व में संविधान यात्रा निकाला जो नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया।
नारदी गंज जिला परिषद सदस्य देवानंद चौहान उर्फ देवा जी, पेश पंचायत के मुखिया वेणु यादव नगर परिषद वार्ड सदस्य सूरज सिंह यादव, चांद जी नगर परिषद सदस्य, जीवन लाल चंद्र वंशी, अनवर भट्ट, जिला परिषद् सदस्य राज किशोर दांगी, पूर्व चेयरमैन पिंकी भारती, जिला जद यू उपाध्यक्ष नारायण स्वामी सहित कई जद यू के गणमान्य नेता कार्यकर्ता ओ ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर चित्र में माला पहनाकर याद किया तथा जीवन में उनके बताए गए आदर्शो विचारों पर चलने की बाते जद यू उपाध्यक्ष विनय यादव ने कही।
दूसरी ओर राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य अफरोजा खातुन के नेतृत्व में बाबा साहेब की प्रतिमा पर गोविन्दपुर में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर बीडीओ निरज कुमार उपस्थित रहे जबकि सीओ ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में रूचि नहीं दिखाई जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
राजस्व कर्मचारी को पुलिस ने लिया हिरासत में, दाखिल खारिज में फर्जीवाड़ा का आरोप, पूछताछ जारी, कभी भी हो सकती है गिरफ्तार
नवादा : दाखिल-खारिज में फर्जीवाड़ा के एक मामले में नवादा शहरी क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी दिनेश सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे फिलहाल पूछताछ चल रही है। किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है।
करोड़ों की जमीन का है बड़ा खेल
करीब 20 डिसमिल भूमि का दाखिल खारिज का यह मामला है। शहर के स्टेशन रोड शराब डिपो मोहल्ले में यह भूमि है। एक ही भूमि की दो जमाबंदी होने के कारण मामला विवादित बना था। जिसमें नवादा सदर अंचल के सीओ, राजस्व पदाधिकारी, राजस्व कर्मचारी सहित अन्य कर्मचारियों पर तथ्यों को दरकिनार कर प्रीति राजगढ़िया नाम की महिला के नाम दाखिल खारिज (जमाबंदी कायम) करने का आरोप है। इस मामले में नगर थाना में एफआईआर पूर्व से दर्ज है।
जानिए क्या है पूरा मामला
नगर के खाता संख्या 50 प्लॉट 88- 89 का 23 डिसमिल भूमि भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी ऋतू सिन्हा के नाम है। 23 डिसमिल में 4 डिसमिल पर घर मकान बनाकर श्रीसिंहा रह रहे हैं। शेष 19 डिसमिल परती भूमि चहारदीवारी के अंदर है और अमित सिन्हा के ही कब्जे में है। परती भूमि पर कब्जे का अवैध खेल पिछले कुछ महीने से चल रहा था जिसमें राजस्व कर्मचारी सहित कुछ खरीद- बिक्री में शामिल लोगों को पुलिस उठाई है।
बिचौलिया- दलाल से लेकर नेता- राजनेता हैं शामिल
19 डिसमिल भूमि का बाजार मूल्य करोड़ों में है। बड़ा खेल है। बिचौलिया- दलाल से लेकर नेता-राजनेता तक इसमें शामिल बताए जा रहे हैं। यही वजह है कि इसमें एक ओर अगर गलत जमाबंदी हो रही है तो दूसरी तरफ गिरफ्तारी भी हो रही है। राजस्व कर्मचारी तो पुलिस शिकंजे में आए ही हैं, सदर अंचल के सीओ, राजस्व अधिकारी सहित अंचल कार्यालय के कुछ अन्य कर्मी भी रडार पर हैं।
एसडीपीओ ने कहा हो रही है पूछताछ
मंगलवार की सुबह से ही राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी की चर्चाएं आम हो गई थी। दोपहर को जब एसडीपीओ सदर अजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है, पूछताछ चल रही है।
15 दिसम्बर को नवादा पहुंचेंगे नीतीश, पौरा गांव में चल रही जोर-शोर से तैयारी, बनाया जा रहा हेलीपैड
नवादा : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के कादिरगंज थाना क्षेत्र के पौरा गांव में 15 दिसंबर को बिहार के सीएम नीतीश कुमार पहुंचेंगे। इसको लेकर गांव में जोरों से तैयारी चल रही है। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की पहली यात्रा 15 दिसंबर को नवादा से होने वाली है जहां गंगाजल योजना के तहत बनाया गया डैम का उद्घाटन करेंगे। फिर पूरे जिलावासियों को गंगा की पानी मिलनी आरंभ हो जायेगी।
अब लोगों को गंगा की पानी घर-घर तक पहुंचाने का काम बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है। ऐसा होने से नगर में गिरते भूजल स्तर में सुधार हो सकेगा। गंगा का पानी घर बैठे लोगों को आसानी से उपलब्ध हो जायेगा। मुख्यमंत्री की यह महत्वाकांक्षी योजना है जिसका इंतजार बड़ी बेसब्री से नगर वासी कर रहे थे। वैसे अभी आगमन व प्रस्थान का समय आना शेष है लेकिन तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर तमंचा लहराना पड़ा महंगा-पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच में पिस्टल निकला लाइटर गन
नवादा : सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करना युवक के लिए भारी पड़ गया। युवक ने इंटरनेट मीडिया पर तमंचे के साथ अपना एक फोटो शेयर किया था अब अपने उसी पोस्ट के कारण युवक को फजीहत उठानी पड़ रही है। युवक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के रतोई गांव के अरुण कुमार के रूप में हुई है।
युवक पर नकली पिस्टल और नकली लाइटर गन के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप है। हथियार के साथ पोस्ट शेयर करने की सूचना पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपने जांच में भी पोस्ट में दिखने वाला पिस्टल नकली पाया है। पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बता दें पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर एक्टीव है और सोशल मीडिया के माध्यम से दहशत फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इस प्रकार के संवेदनशील पोस्ट और मैसेज फैलाने वाले लोगों पर नजर रख रही है। नवादा पुलिस ने लोगों से भी आग्रह किया है कि, सोशल मीडिया से जुड़ी संवेदनशील पोस्ट और मैसेज की सूचना फौरन पुलिस को दी जाए। पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।
168 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार, ई रिक्शा जब्त
नवादा : जिले के उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने हिसुआ में छापामारी कर ई रिक्शा से ले जाये जा रहे 168 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया है। इस क्रम में दो तस्कर को गिरफ्तार कर ई रिक्शा को जप्त किया है। इस बावत रजौली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि ई रिक्शा पर रजौली से हिसुआ की ओर शराब ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में रजौली समेकित जांच केन्द्र पर कार्यरत अधिकारियों को छापामारी का आदेश जारी किया। आदेश के आलोक में तत्काल पिछा कर हिसुआ में ई रिक्शा तलाशी ली।
वहीं, तलाशी के क्रम में 180 एम एल आफिसर च्वाइस का 144 बोतल व 750 एम एल रायल स्टैग का 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद होते ही ई रिक्शा समेत शराब को जप्त कर साथ रहे दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की पहचान मुकेश कुमार, पिता-राजेश गोस्वामी, घर-पासी टोला हिसुआ व रजनीश कुमार, पिता-विनोद कुमार, घर-खैराती बीघा-हिसुआ के रूप में किया गया है। इस बावत रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
नगर पंचायत से पांच सफाई ठेले की चोरी, एक बरामद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई कार्य में लगे पांच सफाई ठेले की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। चोरी गये ठेले में से एक को स्थानीय ने कबाड़ खाने से बरामद किया है। सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष ने थानाध्यक्ष को दी है।
बताया जाता है कि नगर पंचायत को स्वच्छ रखने के लिये सफाई मजदूरों को कूड़ा ढोने वाला हाथ ठेला उपलब्ध कराया गया था। ईनमें से पांच ठेले की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। ऐसे में कुछ वार्ड में सफाई का कार्य ठप हो गया है जिससे गंदगी फैलने लगी है।
बता देंन रजौली बाजार में आये दिन चोरी की घटना आम हो गयी है। थानाध्यक्ष प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की गति श्री कर ले रहे हैं। ऐसे में चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
डीएम ने किया कृषि यांत्रिककरण मेला का उद्घाटन
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी ने शहर के मध्य स्थित हरिश्चन्द्र स्टेडियम में जिला वार्षिक कृषि यांत्रिकरण मेला सह प्रदर्शनी का फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी नें कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसकी अर्थ व्यवस्था की रीढ़ कृषि रही है।
जनसंख्या बृद्धि के उपरांत भी सभी को खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जा रहा है। हरित क्रांति और सघन कृषि यांत्रिकरण से यह संभव हुआ है। किसानों की सुविधा के लिए सरकार 80 प्रतिशत तक अनुदान देकर कृषि संयंत्र उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि कृषि के उत्तरोत्तर विकास के लिए कृषि पदाधिकारी संगोष्ठी करते रहें।
मेला के बारे में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मेला में कृषि, उद्यान, मिट्टी जाॅच, पौधा संरक्षण, भूमि संरक्षण, पशुपालन, गव्य विकास, मत्स्य, कृषि विज्ञान केन्द्र के विभागीय 30 स्टॉल के साथ-साथ विभिन्न कृषि यंत्र के विक्रेताओं के द्वारा यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। विभागीय स्टॉल पर कृषकों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया तथा कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा लगाये गये स्टॉल से किसानों ने अपने आवश्यकता के अनुसार यंत्रों का भी क्रय किया।
मेला में कृषि विज्ञान केन्द्र, सोखोदेवरा के द्वारा ड्रोन के बारे में किसानों को प्रशिक्षित किया। दो दिवसीय कृषि मेला में आत्मा के द्वारा कृषक वैज्ञानिक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को फसल अवशेष प्रबन्धन पर वैज्ञानिकों ने तकनीकी जानकारी दी। मेला में आगन्तुक कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक श्री रविकान्त चैबे एवं अगन्द कुमार ने तकनीकी जानकारी एवं प्रशिक्षित किया।
इस अवसर पर श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री सुधीर तिवारी जिला उद्यान पदाधिकारी, श्री संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण श्री दीपक कुमार, सहायक निदेशक (शष्य), प्रक्षेत्र, नवादा श्रीमती प्रेमलता कुमारी, उप परियोजना निदेशक, अभिषेक रंजन, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, नवादा सदर श्री कुन्दन कुमार आर्य, अनुमण्डल कृषि पदा० रजौली डा० अविनाश कुमार, सहायक निदेशक उद्यान, नवादा श्री सुधीर कुमार तिवारी के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य, गव्य, जीविका, अग्रणी बैंक के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जिले के सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, बी०टी०एम० एवं ए०टी०एम उपस्थित रहें।
अध्यापक नियुक्ति परीक्षा को ले डीएम- एसपी ने दिया निर्देश
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से नगर भवन में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने और विधि-व्यवस्था संधारण के लिए केन्द्राधीक्षक, दंडाधिकारी आदि को ब्रीफिंग किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक वीक्षकों के साथ आवश्यक बैठक कर ब्रीफिंग करेंगे। वीक्षकों को गुणवत्ता के साथ कार्य कराने के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दियु।
परीक्षा 08, 09 और 10 दिसम्बर 2023 को ढ़ाई घंटे की होगी जो 12ः00 बजे मध्या0 से प्रारम्भ होकर 02ः30 बजे अप0 तक होगी। प्रतियोगिता परीक्षा को कदाचारमुक्त, स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण में सफल कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है। इसके तहत जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय परिसर में की गई है जो 07 दिसम्बर को 10ः00 बजे पूर्वा0 से संचालित होगी। इसके अलावे नियंत्रण कक्ष में अग्निशामक दस्ता, चिकित्सा व्यवस्था आदि की व्यवस्था की गई है।
08.12.2023 को आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए 08 जोनल सह उड़नदस्ता दल तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 09.12.2023 को आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 09 जोनल सह उड़नदस्ता टीम गठित की गई है। 08 दिसम्बर 2023 को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिले में 16 केन्द्र बनाये गए हैं जहां दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावे सभी 16 केन्द्रों में अलग से फ्रिस्किंग के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
09 दिसम्बर को आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिले में कुल 18 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। सभी केन्द्रों पर दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं काफी संख्या में सषस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी केन्द्रों पर 04 से अधिक फ्रिस्किंग के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने के लिए अभ्यर्थियों को 09ः30 बजे पूर्वा0 से शुरू होगा। 11ः00 बजे तक सभी अभ्यर्थी अपने-अपने स्थान ग्रहण कर लेंगे। परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार के अन्दर और वीक्षक के द्वारा भी परीक्षा केन्द्र में सघन तलाशी ली जायेगी।
सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, जैमर, वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। बायोमैट्रिक विधि से परीक्षार्थियों की उपस्थिति ली जायेगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी गई है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त फोटोग्राफर, वीडियोग्राफी और प्रतिनियुक्त कर्मियों पर भी गहन निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे। 08ः00 बजे पूर्वा0 में सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता परीक्षा के सम्पूर्ण प्रभार में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहत्र्ता और सहायक परीक्षा संयोजक श्री कल्याण आनन्द पुलिस उपाधीक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा को स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए अवांछित तत्वों पर विषेष निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावे परीक्षा केन्द्रों, लाॅज, कोचिंग संस्थानों और आस पास के गतिविधियों पर भी विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। ब्रीफिंग के समय अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, डीसीएलआर नवादा सदर, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता, केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित थे।
पौरा और हाजीपुर में जिला प्रशासन ने किया जन संवाद का आयोजन
नवादा : जिलाधिकारी नवादा आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सदर प्रखंड के पौरा पंचायत/गांव एवं वारिसलीगंज प्रखंड के हाजीपुर पंचायत/गांव में विशाल जन समूह में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों को जल जीवन हरियाली का प्रतीक पौधे और बुके देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय अधिकारी जन कल्याणकारी योजनओं के बारे में जानकारी से अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं को स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए लागू की जाती है। अधिकारियों के द्वारा योजनाओं के स्वरूप की जानकारी दी जायेगी और सम्मानित नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से बहुमूल्य सुझाव भी लिया जायेगा। जिलास्तर पर निवारण होने वाले समस्याओं को 15 दिन के अन्दर निष्पादित किया जायेगा।
योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए ज्ञान और ध्यान जरूरी है। जिला कल्याण पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने एससी/एसटी, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री अत्यन्त पिछड़ा वर्ग मेघावृति योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेघावृति योजना, जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना, छात्रावास में खाद्यान आपूर्ति योजना, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री सिविल प्रोत्साहन योजना के बारे में अवगत कराया।
सहायक निदेशक समाज कल्याण श्रीमती अर्पणा झा ने मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सषक्तिकरण योजना, राष्ट्रीय परिवार योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना, कबीर यंतयेष्टि अनुदान योजना, बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना, मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री अन्तर्जातीय विवाह योजना, इंदिरा गाॅधी राष्ट्रीय बृद्धावस्था पेंशन योजना, लक्ष्मीवाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तार से लाभ प्राप्त करने के तरीकों के बारे में अवगत करायीं।
उन्होंने बिना जाति धर्म के संचालित मुख्यमंत्री वृद्धा पेंषन योजना के बारे में बताया कि यह राज्य के सभी वृद्धजनों को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार प्रदान करता है। इस योजना का लाभ राज्य के नागरिक 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी आय वर्ग के वृद्धजनों को 400 रूपये प्रतिमाह एवं 80 वर्ष या उससे उपर के नागरिकों को 500 रूपये प्रतिमाह पेंशन उनके बैंक खाते में भेज दी जाती है। इस योजना से अभी जिला में 98 हजार से अधिक व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाता, फोटो, सहमति पत्र, पंचायत सचिव ,मुखिया द्वारा सत्यापित, सहमति पत्र 02 बैंक कर्मियों द्वारा सत्यापित अवश्य होनी चाहिए।
सिविल सर्जन द्वारा भी जननी बाल सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण एवं आउटडोर के बारे में विशेष जानकारी दी गयी। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने कहा कि बिहार में नशामुक्ति लागू है। नशा से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी उत्पाद अधीक्षक को दें। आपका नाम गुप्त रखा जायेगा और दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी। स्थानीय नागरिकों ने पौरा में पंचायत सरकार भवन का निर्माण, कृषि फिडर के लिए बिजली, सड़क का निर्माण के संबंध में मांग रखा।
हाजीपुर पंचायत में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, चापाकल आदि की मांग रखा। मतदाता सूची के पुनरीक्षण के क्रम में स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ ने कहा कि 09 दिसम्बर 2023 तक मतदाता सूची में अपना नाम देख लें। नहीं है तो आज ही प्रपत्र ’’6’’ में भरकर पूर्ण विवरण के साथ संबंधित बीएलओ के पास जमा कर पावती अवश्य प्राप्त कर लें। 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा और युवतियों का भी नाम दर्ज किया जा रहा है।
जन संवाद कार्यक्रम में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, संजय कुमार शर्मा कार्यपालक अभियंता विद्युत, अरूण प्रकाश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर, षिवषंकर राय अंचल अधिकारी नवादा सदर, पंकज कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी वारिसलीगंज, प्रेम कुमार अंचल अधिकारी वारिसलीगंज के साथ-साथ काफी संख्या में स्थानीय जन प्रतिनिधि, नागरिक आदि उपस्थित थे।