04 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा की सफलता को ले निकाली सायकिल रैली

नवादा : 04 दिसंबर 2023 से 16 दिसंबर 2023 तक चलने वाले पुरुष नसबंदी सेवा पखवाड़ा जागरूकता हेतु नगर के गांधी इंटर विद्यालय से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिलाधिकारी, एसडीओ नवादा सदर एवं सिविल सर्जन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया l उद्घाटन के दौरान सदर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सदर ,जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ,जिला प्रतिनिधि पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया, एवं उनकी टीम के सदस्य, गांधी इंटर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।

साइकिल रैली का आयोजन पापुलेशन आफ इंडिया नवादा के सहयोग से आयोजित किया गया l रैली में लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने साइकिल रैली पर स्लोगनों के द्वारा शहर के विभिन्न मुख्य सड़कों से होते हुए भगत सिंह चौक , प्रजातंत्र चौक से होते हुए विजय बाजार होकर गांधी इंटर विद्यालय में समापन हुआ। बच्चों के द्वारा साइकिल रैली में स्लोगन लिखित टी-शर्ट एवं टोपी लगाए तथा हाथों में तख्ती लिए परिवार नियोजन के नारों के साथ जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार किया।

swatva

जिले में बढ़ते साइबर क्राइम के कारण डिजिटल लेन देन से डरते हैं दुकानदार

नवादा : जिले में बढ़ते साइबर फ्राड को लेकर बाजार प्रभावित होने लगा है। बाजार के दुकानदार कैशलेश लेन देन नहीं करना चाहते हैं। इसके बदले नगद रुपये लेना अधिक पसंद करने लगे हैं। ऐसा बढ़ते साइबर फ्रॉड की वजह से हो रहा है। यही स्थिति अगर लगातार रही तो प्रधानमंत्री के कैश लेश लेनदेन एवं डिजिटलीकरण को बड़ा धक्का लग सकता है।

इस बाबत बाजार के फल विक्रेता, दवा विक्रेता, किराना व्यवसाई, स्वर्ण आभूषण से लेकर छोटे- बड़े हर दुकानदार जो कुछ दिन पहले तक बड़ी ही आसानी से कैशलेश लेनदेन करते थे, वे अब नकदी राशि लेना चाहते हैं। दुकानदारों ने बताया कि बाजार में आने वाले ग्राहक गूगल पे, फोन पे या स्कैनर के माध्यम से जो राशि भुगतान करते हैं उससे बचा जा रहा है। दुकानदार जाने अनजाने बेवजह सायबर मामले में उलझ जाते हैं।

बाजार के फल दुकानदार शाहनवाज आलम ने बताया कि मैंने अपना खाता दिव्यांग पेंशन लेने के लिए वर्षों पहले स्टेट बैंक के मिनी ब्रांच में खुलवाया था। परंतु इस बार छठ पूजा के समय में माल खरीदने के लिए मेरे बड़े भाई ने मुझे अपने खाते से 20 हज़ार रुपया उक्त खाते में भेजा। जब राशि की निकासी करने गया तब बैंक में मेरे खाते में सायबर की वजह से होल्ड लगे होने की बात बताई गई।

इस बावत मुख्य शाखा प्रबंधक से मिलकर होल्ड का कारण जानना चाहा तब बताया गया कि ऊपर से ही होल्ड कर दिया गया है। क्योंकि उक्त खाते में सायबर फ्राड का करीब 10 लाख रुपये आया है। इस प्रकार की शिकायत अन्य कई दुकानदारों की है।

कैशलेश लेनदेन के समय कुछ पता नहीं चलता है कि जो व्यक्ति पैसा दे रहा है, उसकी राशि कहीं ठगी से तो प्राप्त नहीं हुई है। इस प्रकार से बेवजह परेशानी में नहीं पड़ने की बात कह दुकानदार कैशलेश लेनदेन नहीं करते हैं।

नाम नहीं छापने की शर्त पर एक दुकानदार ने बताया कि सायबर फ्राड करने वाले लोगों के पास करोड़ों का टर्न ओवर करने वालों का बैंक अकाउंट होल्ड नहीं होता है। जबकि दुकानदार जाने अनजाने अगर खाता में बहुत छोटी राशि भी लेता है तब फ्राड कह कर बिना जांच पड़ताल के उसके खाते में होल्ड लगा दिया जाता है।

इस बाबत वारिसलीगंज एसबीआइ के शाखा प्रबंधक राजीव रंजन कहते हैं कि एसबीआइ में सैकड़ों खाता में साइबर ठगी की वजह से होल्ड लगा हुआ है। जिसे सायबर पुलिस ही जांचोपरांत सही या गलत ठहरा सकती है। शाखा प्रबंधक के अनुसार खाता फ्रिज होने की परेशानी से बचने के लिए दुकानदार सिर्फ परिचित लोगों से ही कैशलेस लेनदेन करें।

महिला की गला घोंटकर हत्या, छह साल की बेटी लापता, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना इलाके के कुढेता गांव में महिला की हत्या कर दी गई जबकि साथ रही छह वर्ष की बच्ची लापता है। घटना रविवार की रात की बताई गई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। मृतका शिवशंकर सिंह की पत्नी किरण देवी (32 वर्ष) बताई जा रही है।

बताया जाता है कि मृतका के पति दूसरे प्रदेश में रहकर कमाई करते हैं। रात में अपनी 5- 6 साल की बच्ची मानसी के साथ घर में सोई हुई थी। सुबह में महिला का शव घर के पास पड़ा हुआ मिला। बच्ची लापता थी। घटना की रात घर में कोई और नहीं था। मृतका का पुत्र हरशु अपने दादा के साथ बारात गया हुआ था। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी ने जारी बयान में कहा है कि तकनीकी टीम के सहयोग से अनुसंधान शुरू किया जा रहा है। जल्द ही मामले का उद्भेदन होगा।

ग्रामीण बताते हैं कि मृतका के पति शिव शंकर सिंह सीधे साधे इंसान हैं। किरण की यह दूसरी शादी थी। पहले पति की मौत दुर्घटना में हो गई थी। मृतका का मायके शेखपुरा जिले का सिराय गांव बताया गया है।अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि हत्या को किसने और क्यों अंजाम दिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गला दबाकर हत्या की गई है। कांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को कुछ वक्त लग सकता है। घटना के बाद से गांव के लोग सकते में हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

महिला हत्या मामले में श्वसुरर-भैसुर गिरफ्तार पति फरार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के गोतरायन गांव में चार बच्चों की मां 40 वर्षीय महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। इस क्रम में श्वसुर व भैसुर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि गोतराईशयन गांव निवासी उमेश पासवान की पत्नी रेणु देवी को ससुराल वालों ने मिलकर जान मार दिया और घर से फरार हो गया‌। आसपास के लोगों ने नारदीगंज थाना को सूचना दी। पुलिस ने दल बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिवार वालों ने बताया कि 22 साल पहले शादी हुई थी। लड़का के द्वारा हमेशा प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतका दो लड़का और दो लड़की की मां है।

मृतका के बच्चों ने बताया गया कि उसकी मम्मी की हत्या दादा खिलावन पासवान, चाचा अशोक पासवान, पापा उमेश पासवान ने मिलकर हत्या कर दिया। हत्या के बाद पिता फरार हो गया। घटना के बाद महिला के श्वसुर और भैसुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले का खुलासा को लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस मामले का खुलासा को लेकर सभी बिंदुओं पर गहनता पूर्वक छानबीन में जुटी है।

पैक्स अध्य्क्ष सह प्रमुख पति पर जबरन भूमि कब्जा का आरोप, सेना जवान को धमकी का वीडियो हो रहा वायरल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड प्रमुख पति सह पैक्स अध्य्क्ष रवीन्द्र यादव उर्फ बब्लू पर सेना के जवान की भूमि जबरन कब्जा करने का आरोप है। इसके साथ ही भूमि पर से दावा नहीं छोड़ने पर घर में घुसकर पूरे परिवार को लटका दिये जाने से धमकी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जाता है कि मंझिला गांव के सेना के जवान अभिषेक कुमार पिता विशुनधारी प्रसाद अवकाश प्राप्त शिक्षक ने रजौली के रामदासी में खाता नम्बर 02 प्लौट नम्बर 135 में 03.11 डी. व खाता नम्बर 25 प्लौट नम्बर 124 में 16 डी. भूमि खरीदी थी। उक्त भूमि पर प्रमुख पति ने जबरन कब्जा कर घेराबंदी कर दिया।

जब भूमि की मापी कराने व छोड़ने की बातें की जाती है जमीन की रजिस्ट्री करा लेने व उक्त भूमि पर से दावा नहीं छोड़ने पर घर में घुसकर पूरे परिवार को लटका देने की धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है।

इस प्रकार पद का दुरूपयोग कर जमीन पर अबैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। अब जब मामला सामने आया है तो इसकी जांच की आवश्यकता है। लेकिन पद, पैरवी, पैसा के बल पर इसे दबाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

विधायक ने किया आरएमडब्लू कालेज के 45 वें स्थापना दिवस का शुभारंभ

नवादा : जिले के एकमात्र नगर के अंगीभूत शिक्षण संस्थान राजेन्द्र मेमोरियल वीमेंस कॉलेज के 45 वीं स्थापना वर्ष के अवसर पर कॉलेज के सभाकक्ष में भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक विभा देवी ने किया। सर्वप्रथम कॉलेज के प्राचार्य समेत सभी सेवानिवृत प्रोफेसरों ने विधायक के साथ डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्पहार चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य आयोजन सभाकक्ष में प्रारंभ हुआ जहां कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति और भगवत भक्ति से संबंधित गीत-नृत्य पेश किया।

छात्राओं की प्रस्तुति से विभा देवी काफी गदगद हुई और सभी छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए ऊँची उड़ान भरने की प्रेरणा दी। प्राचार्य ने विधायक को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। छात्रा कोमल कुमारी ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अंग्रेजी में शानदार स्पीच देते हुए उन्हें अपना आदर्श बताया।

विधायक ने कॉलेज के सभी सेवानिवृत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को शॉल और मोमेंटम देकर सम्मानित किया तथा स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने डॉ राजेन्द्र प्रसाद के अवदानों को छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा श्रोत बताया। कॉलेज की छात्राओं के साथ देर तक बातचीत करते हुए सेल्फी भी खिंचवाये। सम्मान पाने वाले शिक्षकों में प्रो नकुल लाल, प्रो महेंद्र कुमार, प्रो नरेश प्रसाद, प्रो पूनम कुमारी, प्रो गीता रानी आदि प्रमुख हैं।

इंटरनेट सुरक्षा को ले निकाली सायकिल रैली

नवादा : पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा जिले में युवाओं को किशोर किशोरियों को इंटरनेट सुरक्षा पर जागरूक करने हेतु साइकिल रैली गांधी इंटर स्कूल से निकाला। रैली में सैकड़ों छात्रों ने साइकिल पर टी-शर्ट टोपी पहनकर हाथ में इंटरनेट सुरक्षा के स्लोगन के साथ नारे लगाते हुए शहर के मुख्य सड़कों पर भ्रमण किया।

इस अवसर पर गांधी इंटर स्कूल के प्राचार्य ने बच्चों के बीच में सोशल मीडिया के बहुतायत उपयोग को देखते हुए इंटरनेट सुरक्षा पर चलाए जा रहे मुहिम के लिए पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के जिला प्रतिनिधि का धन्यवाद ज्ञापित किया। गौरतलब है कि जिले में जागरूकता हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। बच्चों द्वारा साइकिल रैली निकाले जाने पर शहर वासियों का इंटरनेट सुरक्षा पर ध्यान आकर्षित किया गया। इंटरनेट सुरक्षा की रैली में गांधी इंटर स्कूल की विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी बढ़- चढ़ कर का भाग लिया और बच्चों को प्रोत्साहित किया।

केन बीयर सहित अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद, कारोबारी फरार

नवादा : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध रूप से शराब की तस्करी कर कारोबारी बिहार में खपा रहे हैं। इसके कारण पूर्ण शराबबंदी कानून बिहार में फेल होता दिख रहा है। हालांकि पुलिस शराबबंदी कानून लागू करने के लिए पुरी तरह से कटिबद्ध है और लगातार छापेमारी और धरपकड़ कर रही है।

इसी कड़ी में पुलिस ने जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र के ब्रह्मपिशाच मुहल्ले से पुलिस ने भारी मात्रा में केन बीयर और अंग्रेजी शराब जब्त किया है। कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।

एसआई हिमांशु पप्पू ने बताया कि शराब कारोबार होने की गुप्त सूचना मिली थी , जिसके बाद छापेमारी की गई जिसमें 72 पीस केन बीयर एवं इम्पीरियर ब्लू 750 एमएल की 24 बोतल शराब बरामद किया गया। कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

जीविका दीदियों के लिये आयोजित किया गया कार्यशाला

नवादा : जीविका के तत्वाधान में नगर के होटल में ‘’सामुदायिक निधियों का कुशल प्रबंधन -सह- सामुदायिक संगठनों के सशक्तिकरण’’ विषय पर जिले में कार्यरत जीविका कर्मियों का उन्मुखीकरण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया I उद्घाटन जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया I कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से महिलाओं को बहुत सहारा मिला है I

कई महिलाएं जीविका समूहों के माध्यम से अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं और समाज के विकास में सार्थक योगदान दे रहीं हैं। हाल ही में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कई जीविका दीदियों जिनको कोई पूछने वाला नहीं था उन्होंने अपनी आपबीती सुनते हुए बताई है कि जीविका समूह के माध्यम से किस तरह विपरीत परिस्थिति से अपने आपको निकालकर और प्रगति कर अब अपना रोजगार कर घर – परिवार को चला रहीं हैं I जीविका दीदियों द्वारा संचालित गतिविधियों से समाज में आये बदलाब को महसूस किया जा रहा है I

जीविका महिला सशक्तिकरण का एक माध्यम बना हैI जीविका के माध्यम से बेहतर सामूहिक सहभागिता और संगठन का केंद्र बना है जो सभी लोगों को आत्म संबल देता है और समाज में मिलजुलकर बढ़ने के लिए प्रेरणा भी देता है I जीविका पर आज सभी विभागों का भरोसा है I

उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता है I मतदान में महिलाओं की भागीदारी कम है इसलिए जिले के सभी जीविका दीदियाँ मतदाता सूचि में अपना नाम दर्ज कराएँ ताकि मतदान के द्वारा भी उनकी भावना प्रकट हो I आज जीविका का परचम सभी जगह लहरा रहा है I इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी कार्य के संपादन के लिए कुशल प्रबंधन बहुत जरुरी है इसलिए इस दिशा में बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास किया जाना आवश्यक हैI अंकेक्षण कार्य के प्रमाण का दस्तावेज होता है और यह आयना का कार्य करता है I

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया जब से जीविका आई है तब से ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर महिलाओं का सशक्तिकरण,सामाजिक और आर्थिक विकास हुआ है I नशाबंदी, दहेज़ प्रथा के उन्मूलन आदि के क्षेत्र में जीविका दीदियों ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया हैI दूसरे राज्य में भी जीविका के गतिविधियों का अनुकरण किया जा रहा हैI जीविका परियोजना सिर्फ महिलाओं का ही नहीं पूरे समाज के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है I उप निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार पासवान ने जीविका दीदियों के माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु अभियान चलने के लिए बतायाI

जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार गिरी ने जीविका के बारे में बताया कि वर्ष 2012 में 3 प्रखंडों से शुरूआत करते हुए चरणबद्ध तरीके से अन्य प्रखंडों में विस्तारित किया गया I अब जिले के सभी 14 प्रखंडों के 182 पंचायतों के 970 गांवों में जीविका की गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। जीविका के प्रयत्नों से जिले में अब तक 2 लाख 82 हजार से अधिक महिलाओ को शामिल करते हुऐ 22802 स्वंय सहायता समूहों, 1558 ग्राम संगठनों और 39 संकुल स्तरीय संघों का निर्माण हो चुका है।

प्रशिक्षण अधिकारी बिनोद कुमार ने गुणवत्तापूर्ण सामुदायिक संगठन का निर्माण एवं क्षमतावर्द्धन के बारे में विस्तृत रूप से बताया। प्रबंधक सामुदायिक वित् प्रबंधक प्रवीण कुमार झा ने जीविका सामुदायिक संगठनों के गुणवत्तापूर्ण वित्तीय प्रंधन एवं अंकेक्षण के बारे में विस्तार से बताया I प्रबंधक-जॉब्स ज्योति प्रकाश ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर जीविका के सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय कर्मियों ने भाग लिया I

डीएम की समीक्षा बैठक में बगैर सूचना अनुपस्थित रहने वाले नरहट व काशीचक राजस्व पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय समन्वय, राजस्व समिति ,आंतरिक संसाधन ,भू अर्जन आदि की समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने अधिकारियों से पिछले माह की गए कार्यों की संबंध में फीडबैक प्राप्त किया ।बैठक में आरटीपीएस, म्यूटेशन, राजस्व ,बिजली, सहकारिता ,माप तौल ,धान अधिप्राप्ति, सामाजिक सुरक्षा, विद्युत ,निर्वाचन आदि के संबंध में 4 घंटे की मैराथन बैठक चली।

बैठक में बिना सूचना के राजस्व पदाधिकारी काशी चक,और नरहट अनुपस्थित थे, जिनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे जिला सहकारिता अधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस और डीएम एसएससी बैठक से अनुपस्थित रहे , 24 घंटे में स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति प्राप्त किए मुख्यालय नहीं छोड़ेंग। बैठक में सभी प्रखंड विकास अधिकारी और अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारी आदि से विभिन्न कार्यों के सम्बन्ध फीडबैक प्राप्त किया गया।

उन्होंने कहा कि कोर्ट से संबंधित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। विभिन्न अंचलों में लंबित आरपीटीएस कार्यों को दो सप्ताह के अंदर शून्य करने का निर्देश दिया। सभी आरपीएस के भवन की रंगा पुताई और सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया। काउंटरों को भी सही सलामत सुसंचालित करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। लंबित बिजली विपत्र के भुगतान के लिए भी सभी अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिया ।

उन्होने कहा कि बिजली उपयोग के उपरांत विपत्र राशि ससमय जमा करना होगा। एम वी आई अर्चना कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत प्रखंडों में क्रय किए गए वाहनों का अब तक कोई प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पंचायत सरकार भवन जिन पंचायत में अब तक निर्माण नहीं हुआ है या भूमि उपलब्ध नहीं हुई है उसको एक सप्ताह के अंदर जमीन चिन्हित करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया।

अंबेडकर छात्रावास निर्माण के लिए सिरदला मेसकौर आदि प्रखंडों में जमीन चिन्हित करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया। स्वास्थ्य उप केंद्र के भवन के लिए भी जमीन चिन्हित करने के लिए कहा गया। धान अधिप्राप्ति 68 पैक्सो में शुरू हो चुका है। नापतोल निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी डीलरों के दूकानों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें, अब तक मात्र 650 डीलरों के दुकान का सत्यापन किया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनसंवाद में आवेदनों द्वारा दिए गए समस्याओं का समाधान कर उन्हें सूचित करना सुनिश्चित करें। संक्षिप्त परीक्षण की समीक्षा में कहा गया की 18 वर्ष से 19 वर्ष के आवेदकों को नाम जोड़ने में सर्वोच्च प्राथमिकता दें कई मतदान केदो पर इसकी स्थिति शून्य है। जिले के सभी विद्यालयों आंगनबाड़ी केंद्रों, डीलरों की दुकान आदि का औचक निरीक्षण करने के लिए प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास अधिकारी अंचल अधिकारी आदि को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

बैठक में अनुमंडल पर पदाधिकारी नवादा सदर ,रजौली डीसीएलआर, नवादा सदर रजौली वरीय उपसम्हर्ता जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, पीएचडइडी प्रखंड विकास अधिकारी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here