Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

30 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

बालू माफियायों ने पुलिस पर किया हमला,सकरी नदी बालू घाट पर छापेमारी करने गई वारिसलीगंज पुलिस पर किया रोड़ेबाजी, तीन ट्रैक्टर जब्त

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर बालू घाट पर बुधवार को बालू माफियायों के विरुद्ध छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया। पुलिस को निशाना बनाकर बालू माफियायों ने जमकर रोड़ेबाजी किया। घटना में किसी पुलिसकर्मी के चोटिल होने की सूचना नहीं है। मौके पर तीन बालू लदे ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त कर थाना लाया।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि एसआई राजू कुमार के नेतृत्व में अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस को देखते ही बालू तस्करी में जुटे करीब आधा दर्जन लोगों ने रास्ता को बांस बल्ले से अवरुद्ध कर रोड़ेबाजी किया जाने लगा, बावजूद पुलिस अपने अभियान को लेकर मुस्तैदी के साथ बालू घाट तक पहुंच सके। इसके पूर्व बालू तस्करी में जुटे लोग ट्रैक्टर छोड़ भाग निकला। बाद में पुलिस द्वारा तीनों अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया।

उन्होंने बताया कि बालू तस्करी में जुटे सभी लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पूर्व भी वारिसलीगंज के विभिन्न बालू घाटों पर छापेमारी के दौरान बालू तस्करों द्वारा पुलिस पर हमला किया जा चुका है, जिसमें मिल्की बालू घाट, मुर्गियाचक, मंजौर, गडरिया बीघा तथा मसनखावां, मरलाही नदी बालू घाट समेत अन्य कई स्थानों पर पुलिस पर रोड़ेबाजी हो चुकी है, जिसमें दर्जनों लोग आरोपित हुए थे, बाबजूद तस्करों के सेहत पर कोई असर नहीं हो रहा है।

तिलकुट कूटने पटना गया युवक झुलसकर जख्मी, इलाज़ के दौरान मौत

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद वार्ड संख्या-10 श्रीकृष्णापुरी मुहल्ला निवासी कृष्णा चंद्रवंशी अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ तिलकुट कूटने पटना गया था, जहां खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलिंडर में अचानक आग लग गई। फलतः कृष्णा का सभी साथी फ्लैट से जान बचाकर भाग गए, परंतु कृष्णा ने मुहल्ले में बड़ी घटना होने की बात सोंचकर तेजी से जल रहे सिलिंडर के रेगुलटर स्विच को बुझाने की असफल कोशिश की। इस दौरान वह पुरी तरह से झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

आसपास के लोगो एवं साथियों की मदद से पटना स्थित पीएमसीएच में इलाज़ के लिए भर्ती करया गया, जहां अहले सुबह युवक जिंदगी की जंग हार गया। अपने परिवार के लिए एक मात्र कमाऊ युवा की मौत से उसकी वृद्ध विधवा मां, पत्नी तथा छोटे -छोटे दो बच्चे अनाथ हो गए। घटना की सूचना बाद मुहल्ले में शोक व्याप्त हो गया।

विहिप के युवा कार्यकर्त्ता पेंटर प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि युवक की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है, क्योंकि कृष्णा की मजदूरी से घर का सारा खर्च चलता था। गरीबी से परिवार को जूझना पड़ेगा। मृतक के आश्रितों को सहायता की आवश्यकता है। वार्ड पार्षद रंजीत कुमार चंद्रवंशी ने शोक व्यक्त करते हुए घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

कलश एवं ध्वज प्रतिष्ठित, तीर्थंकर शांतिनाथ जिनालय की रखी गई आधारशिला

नवादा : अहिंसा एवं शांति के विश्व उद्घोषक जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रथम शिष्य श्री गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर स्थित मंदिर के शिखर पर कलश एवं ध्वज स्थापना का कार्यक्रम पूरे विधि-विधान के साथ आयोजित किया गया।

क्षेत्र पर आयोजित इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान के दौरान प्रातःकालीन बेला में जैन धर्मावलंबियों ने मंदिर में भगवान का जल, चंदन, दुग्ध, दही, इक्षु/अनार रस सहित पंचामृत अभिषेक के पश्चात शांति अभिषेक कर अष्टद्रव्य से विशेष पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विधानाचार्य गुलाब चंद जैन (आरा) के सानिध्य में वृहद शांति विधान का आयोजन कर जीवमात्र के सुख, शांति व समृद्धि की मंगलकामना की गई। तत्पश्चात जीर्णोद्धार कराए गए मंदिर शिखर पर पूरे विधि-विधान के साथ मंगल कलश एवं ध्वज को प्रतिष्ठित किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र पर प्रस्तावित तीर्थंकर शांतिनाथ जिनालय के निमित्त भूमि-पूजन हुआ। तत्पश्चात मुम्बई निवासी बाल ब्रह्मचारिणी हंसा वेन के कर कमलों द्वारा जिनालय की आधारशिला रखी गई। उपस्थित जैन श्रद्धालुओं ने भी श्रद्धानुसार द्रव्यदान कर अपनी ओर से प्रस्तावित जिनालय की शिला रखी। अंत मे क्षेत्र पर आयोजित वात्सल्य सामूहिक आहार के पश्चात इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन हुआ।

आयोजन की सफलता में जैन समाज के प्रतिनिधि पत्रकार दीपक जैन, क्षेत्र प्रबंधक सत्येंद्र जैन, उप प्रबंधक अभिषेक जैन, चंदन जैन (पावापुरी), श्रुति जैन, श्रेया जैन एवं मनमोहन जैन ने सक्रिय सहयोग किया, जबकि अनुष्ठान में उपरोक्त प्रतिनिधियों के अतिरिक्त राजेश जैन, उदय जैन, अनिल जैन, अशोक जैन, विजय कुमार जैन, सुनील जैन (पटना), राजेंद्र कुमार जैन, चक्रेश जैन, अंजलि जैन, लक्ष्मी जैन, अनिता जैन, सुनीता जैन, खुशबू जैन, संतोष जैन, सुमति देवी जैन, चंदा जैन, रीता जैन, लक्की जैन एवं सुरेखा वेन (मुम्बई) सहित कई अन्य जैन धर्मावलंबियों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई।

हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से किसान की‌ मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित थाली थाना क्षेत्र में हाईड्रा वाहन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी। मृतक अपने पुत्र के साथ खेत में काम कर वापस लौट रहा था तभी सड़क निर्माण कार्य में लगे हाईड्रा वाहन के चपेट में आ गए जिससे मौके पर मौत हो गई।

घटना जिले के थाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हरना- बेला गांव में हुआ। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया। मृतक किसान हरना – बेला गांव निवासी प्रसादी यादव के पुत्र बैजनाथ यादव के रूप में की गई है।

मृतक के पुत्र कौशल कुमार ने बताया कि मैं और मेरे पिता जी खेत से काम कर अपने घर आ रहे थे, तभी बिजली का पोल उखाड़ने वाले हाइड्रा मशीन वाहन पीछे से मेरे पिताजी पर रौंद दिया जिससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से महिला की मौत

नवादा : जिले में तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले की कमी नहीं है। ऐसे में लगातार मौत की खबर सामने आ रही है। तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रही महिला को जोरदार टक्कर मार दिया। इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पता भेज दिया।

काशीचक थाना क्षेत्र के भट्टा गांव में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से भट्टा गांव के राजकुमार चौधरी की 33 वर्षीय पत्नी सरिता देवी की गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद मृतका के तीन पुत्रों व एक पुत्री के साथ पति का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतका के पति राजकुमार ने बताया कि सरिता देवी पैसा लाने के लिए गांव में एक व्यक्ति के घर जा रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आ गई ,जिसके कारण मौत हो गई।

मौत की जानकारी मिलते ही काशीचक थाना प्रभारी नरोत्तम रुद्रा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है। आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। फुटेज में अगर बाइक नजर आएगा तो बाइक चलाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

स्वर्ग द्वार का शौचालय बदहाल, दुकानदार ने सफाईकर्मी पर लगाया आरोप

नवादा : नगर से सटे बिहारी घाट को आमतौर पर शवदाह स्थल के रूप में जाना जाता है। जहां आए दिन मृत शरीर का अंतिम संस्कार किया जाता है। इसके मुख्य द्वार को स्वर्ग का द्वार नाम दिया गया है। इसके अंदर तरह-तरह के फूल पौधे और पेड़ हैं। पूरा परिसर हरा-भरा है।

लेकिन जो नहीं दिखती वह शौचालय के अंदर की स्वच्छता। यहां पहुंचे लोगों को जरूरत पड़ने पर इन्हीं गंदे शौचालय का उपयोग करना पड़ता है। शौचालय में पानी की सुविधा है। यूरिनल की अलग से व्यवस्था जो की गई थी वह भी पूरी तरह से बदहाल ही है। यहां गंदगी दिखती है।

इस ओर नवादा नगर परिषद का कोई विशेष ध्यान भी नहीं है। स्थानीय दुकानदार जो यहां लकड़ी, हुमाध बेचते हैं वह बताते हैं कि यहां सफाई कर्मी झाड़ू लगाने अथवा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने नहीं आते हैं। यहां शवदाह करने आए लोगों के बैठने के लिए एक शेड बना हुआ है लेकिन उसकी भी समुचित सफाई नहीं होती।

दुकानदार ने बताया कि जब कोई अज्ञात शव आता है उसके साथ जो भी सफाई मजदूर या कर्मी होते हैं उन्हीं से थोड़ी बहुत साफ-सफाई होती है। वैसे यहां पानी का इंतजाम है। पानी पीने से लेकर नहाने तक के लिए मोटर पंप लगा हुआ है। एक हजार की पानी टंकी भी है।

लाइट की बात करें तो चार से पांच लाईट खराब रहने की जानकारी है। नाली और उससे सटे दिवाल की भी मरम्मत की जरूरत है। इस बाबत नवादा नगर परिषद के मुख्य वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय साव ने कहा कि साफ-सफाई को लेकर ध्यान दिया जाएगा। वहां कर्मी को भेजकर नियमित रूप से सफाई कराई जाएगी। जो भी काम शेष बचा हुआ है उसे कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो प्रतीक्षालय देख रहे हैं उनके ही समय में जब वह मुख्य वार्ड पार्षद थे, तभी कराया गया था। –

अज्ञात शवदाह समिति ने 200 शवों का किया अंतिम संस्कार स्वर्ग द्वार के अंदर शवों की अंत्येष्टि को लेकर छह चुल्हा बना हुआ है। जहां रिति-रिवाज से शव का अंतिम संस्कार होता है। नवादा जिला अज्ञात शवदाह समिति जो साल 2015 से बनी हुई है उसका प्रयास सराहनीय है। समिति के कोषाध्यक्ष संदीप कुमार चुन्नू ने बताया कि अब तक करीब 200 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार समिति के खर्च से किया गया है।

हरेक अज्ञात पर करीब 25 सौ का खर्च आता है। इतना ही नहीं साल 2017 में स्वर्ग द्वार के अंदर सुंदरीकरण का काम भी समिति ने ही कराया। अब तक समिति करीब 11 लाख खर्च कर चुकी है। यह सब सामाजिक सहयोग और आपसी चंदा से होता है। समिति के संस्थापकों में तत्कालीन दरोगा सुरेश प्रसाद और समाजसेवी श्रवण कुमार वर्णवाल की भूमिका सराहनीय रही।

बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराने सड़क पर उतरे एसडीओ व एसडीपीओ, ठेला और फुटपाथी दुकानदार दुकान समेट हुआ रफ्फू चक्कर

नवादा : नगर के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा जमाये जाने को लेकर लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न होनेे के बाद सदर एसडीओ अखिलेश कुमार तथा सदर एसडीपीओ अजय कुमार गुरूवार को सड़क पर उतर अतिक्रमणमुक्त अभियान का कमान संभाल लिया। प्रतिदिन लग रही जाम में जिले के आलाधिकारियों तथा एम्बुलेंस सहित इमरजेंसी वाहन जाम का शिकार होता रहा है।

व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सदर एसडीओ और एसडीपीओ, ट्रैफिक थाना तथा नगर परिषद के पदाधिकारियों ने लगातार तीसरे दिन गुरूवार को दलबल के साथ अभियान चलाकर सड़कों पर लगे अवैध दुकानों तथा नो पार्किंग जोन में लगे कई बाइकों को हटाने का काम किया।

गुरूवार को लगभग 11 बजे सदर एसडीओ, एसडीपीओ तथा ट्रैफिक थानाध्यक्ष रूदल ठाकुर समेत अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में नगर परिषद के पदाधिकारियों के साथ अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन से दुकानों के आगे के हिस्सों को हटाया गया । इस दौरान सब्जी बाजार, विजय बाजार, पुरानी कचहरी रोड तथा भगत सिंह चौक सहित कई स्थानों पर कार्रवाई किया गया।

बता दें कि इस अभियान से पूर्व कई बार वैसे लोगों को हिदायत दिया जा चुका था, बावजूद लोग अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे थे। ऐसे में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा तथा एसपी अम्बरीष राहुल के दिशा-निर्देश पर सघन अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्रवाई तेज कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि दुकानों के आगे तकरीबन पांच फीट अतिक्रमण किया गया था, जिसे जेसीबी से तोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी ऐसे दुकानदारों को कड़ी हिदायतें दी जा चुकी थी, फिर भी लोगों में कोई सुधार नहीं हो रहा था। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान दुकानों के बाहर सामान लगाने तथा नो पार्किगं जोन में लगे बाइकों को जब्त कर ट्रैफिक थाना लाया गया, जहां सभी से एक-एक हजार रुपये जुर्माना वसूल कर मुक्त कर दिया।

उन्होंने शहर के सभी दुकानदारों से कहा कि प्रशासन लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जुर्माना वसूलने के साथ ही विधि सम्मत कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि अपने निर्धारित स्थान पर ही दुकानें लगायें।

स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों को किया प्रशिक्षित

नवादा : जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में सिविल सर्जन डा. रामकुमार की अध्यक्षता में परिवार नियोजन लॉजिस्टिक प्रबंधन सूचना प्रणाली (FPLMIS) का जिला स्तरीय प्रशिक्षण दी गई । प्रशिक्षण में प्रखंड स्तर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्टोर कीपर, स्वास्थ्य प्रबंधक , सामुदायिक उत्प्रेरक एवं प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक उपस्थित हुए।

जिला स्तर से जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला योजना समन्वयक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला सलाहकार गुणवत्ता यकीन, जिला स्टोर कीपर एवं पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया प्रतिनिधि, पिरामल फाऊंडेशन प्रतिनिधि प्रशिक्षण में उपस्थित हुए l

प्रशिक्षण का कार्य जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला स्टोर कीपर ,पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि एवं पापुलेशन फाऊंडेशन ऑफ इंडिया प्रतिनिधि द्वारा किया गयाl प्रशिक्षण में बताया गया कि परिवार नियोजन संसाधनों का किस प्रकार रख रखाव किया जाए, मांग एवं खपत का आकलन किस प्रकार किया जाए एवं संबंधित कार्यों का लेखा अभिलेखों का लेखा-जोखा ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाए जिससे संसाधनों का उपलब्धता हेतु योजना बनाने में एवं मूल्यांकन कर ने के लिए किया जाए।