29 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

ई-रिक्शा बनी परेशानी का सबब

नवादा : जिले में पिछले एक दशक से यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है। इसका सबसे बड़ा कारण ई-रिक्शा माना जा रहा है। परिवहन व यातायात नियमों को ताक पर रखकर चलाये जा रहे ई-रिक्शा से आम नागरिक त्रस्त तो है ही परिवहन विभाग को भी राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूरे जिले में करीब 10 हजार ई-रिक्शा परिचालित है, जिसमें लगभग आधा ई-रिक्शा का पंजियन किया गया है। इतनी संख्या में बगैर पंजियन के ई-रिक्शा का होना कहीं ना कहीं डीलरों की मनमानी व विभागीय स्तर पर लापरवाही सामने आ रही है। इसी वजह से सड़कों पर ई-रिक्शा का भरमार हो गया है, जिससे यातायात की समस्याएं उत्पन्न हो रही है।

swatva

इतनी तेजी से बढ़ती ई-रिक्शा के चालकों को अभी तक यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है। इन ई-रिक्शा चालकों के पास यातायात नियमों की जानकारी का अभाव रहने के कारण सड़कों पर जहां-तहां जाम की समस्याएं उत्पन्न हो रही है।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि पंजियन से अधिक ई-रिक्शा सड़कों पर आखिर दौड़ कैसे रहा है, इसका कभी भी विभाग द्वारा जांच नहीं किया जा सका है, जिसके कारण बगैर रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा की भरमार हो चुकी है। बगैर रजिस्ट्रेशन वाले ऐसे कई ई-रिक्शा सड़कों पर दौड़ रही है जिसमें नंबर प्लेट नहीं है। ऐसे ई-रिक्शा पर विभाग ने आज तक गम्भीरता नहीं दिखाई। बता दें कि ई-रिक्शा के लिए हरा रंग का नंबर प्लेट जारी किया गया है।

ई-रिक्शा के अनियमित संचालन से लोग त्रस्त

नगर में काफी भीड़ रहने के कारण आये दिन जाम लग रही है। ऐसे में ई-रिक्शा की मनमानी से लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है। प्रशासन द्वारा कई बार सख्ती बरती गई, परंतु इसका कोई असर नहीं हुआ । स्थानीय नागरिक ई-रिक्शा के अनियमित परिचालन से काफी त्रस्त हैं।

शहर का प्रमुख इलाका प्रजातंत्र चौक है, जहां से मेन रोड ,पार नवादा, विजय बाजार, अस्पताल रोड तथा भगत सिंह चौक के तरफ जाने के लिये भीड़ लगी रहती है। प्रजातंत्र चौक पर सड़क के बीचो-बीच ई-रिक्शा खड़ी की जा रही है और यहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के द्वारा लाख मना करने के बाद भी कोई प्रभाव नहीं प़ड़ रहा हैं। दुर्भाग्य इस बात का है कि इमरजेंसी पड़ने पर भी केवल छटपटाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता।

अधिकारी से लेकर एम्बुलेंस तक को होना पड़ता है जाम का शिकार

शहर में जाम की समस्या से बड़े साहब की गाड़ी ही नहीं बल्कि एम्बुलेंस और दमकल जैसी इमरजेंसी वाहन भी जाम का शिकार हो रहा है। समाहरणालय से लेकर प्रजातंत्र चौक तक ई-रिक्शा का अवैध ठहराव जाम का प्रमुख कारण बना हुआ है। वहीं आम लोगों द्वारा बाइक और अन्य वाहनों को भी सड़कों पर जहां-तहां लगा दिया जाता है, जिससे जाम की समस्याएं जस की तस बनी हुई है। यातायात पुलिस की मानें तो ई-रिक्शा को जितना भी बोला जाता है मानते ही नहीं है। ऐसे में सख्त कार्रवाई से ही शहर को जाम से निजात दिलाया जा सकता है।

शहर में ई-रिक्शा पर प्रशासन नहीं कस रही नकेल

शहर में आये दिन ई-रिक्शा के कारण दुर्घटनाएं आम हो गई है। हर दिन किसी ना किसी मार्ग पर ई-रिक्शा के द्वारा राहगीरों को धक्का मारने की घटनाएं आम हो चुकी है, बावजूद प्रशासन इसपर कार्रवाई नहीं कर रही है।

बता दें कि जितने भी ई-रिक्शा चालक है उसमें अधिकांश नबालिग चला रहे हैं, वैसे लोगों को यातायात नियमों का कुछ भी जानकारी नहीं है। लापरवाही से सड़कों पर दौड़ती ई-रिक्शा से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है तथा कईयों की जान भी जा चुकी है।एक साल पूर्व प्रजातंत्र चौक पर एक बच्ची की मौत ई-रिक्शा के पलटने से हो चुकी है।

अतिक्रमण का हिस्सा ई-रिक्शा

शहर में केवल दुकानदारों की वजह से ही सड़कें संकिर्ण नहीं हो रही बल्कि यहां की सड़कों पर चलने वाली ई-रिक्शा भी अतिक्रमण का एक बहुत बड़ा कारण माना जा रहा है। इन रिक्शा चालकों को नियम कानून से कोई वास्ता नहीं है। कब कहां रिक्शा लगाकर पैसेंजर चढ़ाने व उतारने लगेंगे, कहना मुश्किल है। फलतः कई बार ई-रिक्शा चालकों से कई बार दुर्घटनाएं भी हो रही है। ऐसे लोगों को परिवहन नियमों के लिए जागरूक करने व नियमों की जानकारी परिवहन विभाग द्वारा दिये जाने की आवश्यकता है।

पुरुष नसबंदी पखबारा की सफलता को ले सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नवादा : पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु सिविल सर्जन डॉ रामकुमार एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार, सदर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेंद्र प्रसाद द्वारा सारथी रथ को हरी हांडी दिखाकर जिला के सभी प्रखंडों एवं शहरी स्वास्थ्य अंतर्गत क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने हेतु सारथी को रवाना किया।

सारथी रथ में पुरुष नसबंदी – महिला बंध्याकरण एवं अस्थाई साधनों की जानकारी के लिए फ्लेक्स पोस्टर एवं माइक द्वारा जन समुदाय से जागरूकता की अपील की जा रही है जो दूरस्थ क्षेत्र एव उच्च प्रजनन दर वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य योजना अनुसार भ्रमण करेगी। प्रत्येक सारथी रथ पर एक आशा कार्यकर्ता समुदाय द्वारा मांगे गए जानकारी एवं संसाधनों का वितरण करेगी। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा जानकारी हेतु पत्र वितरण किया जाएगा।

मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के लिए जिला को प्राप्त 160 पुरुषों एवं 1680 महिलाओं के बंध्याकरण लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में, साइकिल रैली पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया के सहयोग से एवं सभी प्रखंडों में अंतर विभागीय समन्वय बैठक, स्वास्थ्य मेला, समुदाय में आशा एव एनम द्वारा बैठक तथा माह के 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस मनाने का निश्चिय किया गया है। सारथी रथ उद्घाटन के मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक टी ए जाफरी, जिला प्रतिनिधि पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया नवीन कुमार पांडे एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

युवाओं को इंटरनेट सुरक्षा व प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को ले आयोजित की जा रही कार्यशाला

नवादा : जिले में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ विभिन्न कार्यक्रमों पर कार्य करने वाली प्रमुख संस्था पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया के जिला प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडे ने बताया कि किशोर- किशोरियों एवं युवाओं को इंटरनेट सुरक्षा संबंधित जानकारी एवं प्रजनन स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य पर गुणवत्तापूर्ण जानकारी हेतु स्नेह आई चैट बोट का प्रमोशन युवाओं के लिए की जा रही है l कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह नोडल राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की अध्यक्षता में की गई है। युवा क्लीनिक में आने वाले किशोर किशोरियों एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आने वाले किशोर किशोरियों को स्नेहाई चैट बोट से परिचित करा उन्हें इंटरनेट सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रेरित करने की अपील की गई है l।

जिले के चार प्रखंडों पकरीवरांवा, कौआकोल अकबरपुर और रजौली के 23 पंचायत में युवाओं के द्वारा रैलियां निकाली गई ,जिससे कि इंटरनेट सुरक्षा के प्रति युवाओं को जागरूक किया जा सके। पकरीवरांवा हाई स्कूल के 40 शिक्षक -शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्नेहाई चैट बोट का प्रचार lकिशोर किशोरियों के बीच में करने हेतु किया गया। इसके लिए आगे भी प्रखंड स्तरीय कार्यशाला जिले के कई प्रखंडों में आयोजित करने की योजना बनाई गई है जिसमें हर कार्यशाला में कम से कम 100 युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी का सहयोग लिया जाएगा। साथ ही जिले में कार्यरत 30 यूथ चैंपियनों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

स्नेहल चाट वोट

यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त चैट बोर्ड है। यह किशोर – किशोरियों एवं युवाओं को योन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, ऑनलाइन सेफ्टी जैसे मुद्दों पर सुरक्षित, व्यक्तिगत एवं गैर आलोचनात्मक स्थान उपलब्ध कराती है।

यह चैटबोट हिग्लिश में विकास किया गया है। जिसमें कहानी एवं वीडियो के माध्यम से यौन प्रजनन स्वास्थ्य जैसे विषय कौमार्य, गर्भनिरोधक समलैंगिकता, आकर्षण, हस्तमैथुन और सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार आदि मुद्दों पर चर्चा करता है। यह कार्यक्रम यूनाइटेड नेशन के End Violence Against Children मुहिम के सहयोग से पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया द्वारा किशोर किशोरियों एवं युवाओं के लिए चलाया जाने वाला कार्यक्रम है l

760 लीटर महुआ शराब बरामद, सात मोटरसाइकिल जप्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर व थाली पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर 760 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे सात मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

परनाडाबर थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह को जंगल की ओर से भारी मात्रा में शराब लेकर आने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अब्दुल के पास घेराबंदी की गयी। पुलिस से घिरा देख तस्कर फरार होने में सफल रहा। इस क्रम में सात मोटरसाइकिल से की गयी तलाशी में 720 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। थाली थानाध्यक्ष सुभाष कुमार द्वारा की गयी छापामारी में 40 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

पथ दुर्घटना में भाई की मौत, दूसररा गंभीर रूप से जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती

नवादा : जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के छनौन मोड़ के पास अनियंत्रित बाइक के पेड़ से टकराने से दो सगे भाई घायल हो गये। घायलों में एक भाई की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई जबकि दूसरे भाई को सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जाता है दोनों भाई बाइक से रोह थाना क्षेत्र के भट्ठा गांव से अपने नानी घर से रूपौ थाना क्षेत्र के भीखमपुर वापस लौट रहे थे।

इसी दरम्यान बाइक अनियंत्रित होने के कारण पेड़ से जा टकराई। घटना में छोटे भाई सुभाष कुमार पिता धनेश्वर राजवंशी की मौत घटना स्थल पर हो गई वहीं मझले भाई सूरज राजवंशी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

पांच साइबर ठग गिरफ्तार, मोबाइल, डाटा बरामद

नवादा : जिले के शाहपुर ओपी क्षेत्र के उन्नीसवीं सदी के महान सूफी संत के पैतृक गांव वाजितपुर में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पुलिस ने पांच साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। उनके पास से छह मोबाइल व डाटा बरामद किया गया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

पकरीवरांवा एसडीपीओ महेश चौधरी के अनुसार वाजितपुर गांव में कुछ युवकों द्वारा पुराने सिक्के को बदलने व बजाज फाइनेंस तथा धनी फाइनेंस से ऋण दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों को अपनी जाल में फंसाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में घेराबंदी कर पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवाओं के पास से छह मोबाइल व डाटा बरामद किया गया है। अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है।

अल्पसंख्यक आयोग सदस्य के प्रयास से रेलवे ने आश्रित को उपलब्ध करायी राशि

नवादा : आसाम में रेलवे दुर्घटना में मृत जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार डीह के आश्रित को रेलवे ने मुआवजा राशि उपलब्ध कराया। उक्त राशि रेलवे ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अफरोजा खातुन के अथक प्रयास से उपलब्ध कराया।

अफरोजा खातुन ने बताया कि लीला देवी के पति की मौत तीन माह पूर्व ईंट भट्ठा पर जाने के क्रम में आसाम में ट्रेन से गिरने से हो गयी थी। तब काफी मशक्कत के बाद शव को पैतृक घर गोविन्दपुर डीह लाया गया था। पति की मौत के बाद विधवा बेसहारा हो गयी थी। अशिक्षित होने के कारण वह मुआवजा से बंचित थी।

लीला के दु:ख को देखते हुए उसके साथ आसाम जाने की योजना बनायी। आसाम पहुंच रेलवे के अधिकारियों से भेंटकर मुआवजा देने का अनुरोध किया। रेलवे के अधिकारियों ने लीला को मुआवजा के रूप में कुल साढ़े नौ लाख रुपये का चेक उपलब्ध कराया। इस सामाजिक कार्य के लिए लीला ने अफरोजा के प्रति आभार व्यक्त किया है। सभी के गुरुवार को वापस लौटने की संभावना है।

मेसकौर पंचायत और उपरडीह पंचायत में हुआ जन संवाद का आयोजन

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मेसकौर प्रखंड के मेसकौर पंचायत में मध्य विद्यालय एवं सिरदला प्रखंडा के उपरडीह पंचायत के सामुदायिक भवन भट्ट विगहा में जन संवाद में सरकार के कल्याणकारी और विकास योजनाओं के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को विस्तार से जानकारी दी गयी।

जन संवाद का कार्यक्रम 10ः00 बजे पूर्वा0 में मेसकौर प्रखंड/पंचायत के मध्य विद्यालय एवं 02ः30 बजे अप0 से सिरदला प्रखंड के उपरडीह पंचायत, सामुदायिक भवन, भट्ट विगहा में आयोजित हुआ। काफी संख्या में स्थानीय महिला, पुरूष, बच्चे जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित होकर जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के महत्वाकांक्षी और उपयोगी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मेसकौर पंचायत के मुखिया श्यामनंदन प्रसाद ने अधिकारियों को साल और बुके देकर सम्मानित किया।

भट्ट विगहा में मध्य विद्यालय में बालिका उपरडिह के द्वारा नृत्य के साथ स्वागत गीत का गायन किया गया। दोनों संवाद स्थलों पर उप विकास आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। दोनों स्थलों पर कार्यक्रम का संचालन आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली द्वारा किया गया।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों के द्वारा सरकार के सभी प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को अवगत कराया गया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के द्वारा मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं जिले के विकास पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह नागरिकों एवं अधिकारियों के बेहतर समन्वय से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है।

जन संवाद के माध्यम से विभिन्न विभागों के योजनाओं के बारे में जिला स्तरीय अधिकारियों से अवगत कराया जायेगा। जिला स्तरीय सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आपके समक्ष जानकारी देंगे।

जानकारी के अभाव में लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। इसके पश्चात सम्मानित जन प्रतिनिधियों, नागरिकों से विभिन्न योजनाओं के संबंध में सुझाव/शिकायत प्राप्त किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आपके बेहतर सुझाव से हमलोग योजनाओं को बेहतर ढ़ंग से क्रियान्वित कर सकेंगे। काफी संख्या में जीविका दीदीयों के अलावे स्थानीय नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

जन संवाद में जिला पदाधिकारी ने अपने-अपने विभागों के द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के बारे में बताया। आवास योजना से लाभ प्राप्त करने के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वास्ट प्रोडक्ट को निस्तारण कर खाद्य का निर्माण किया जा रहा है जो क्षेत्रों की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में मददगार सावित हो रहा है। सभी पंचायतों में वास प्रोडक्ट को निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है।

जिला कल्याण पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने एससी/एसटी, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री अत्यन्त पिछड़ा वर्ग मेघावृति योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेघावृति योजना, जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना, छात्रावास में खाद्यान आपूर्ति योजना, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री सिविल प्रोत्साहन योजना के बारे में अवगत कराया।

सहायक निदेशक समाज कल्याण श्रीमती अर्पणा झा ने मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना, राष्ट्रीय परिवार योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना, मुख्यमंत्री निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री अन्तर्जातीय विवाह योजना, इंदिरा गाॅधी राष्ट्रीय बृद्धावस्था पेंषन योजना, लक्ष्मीवाई सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना आदि के बारे में विस्तार से लाभ प्राप्त करने के तरीकों के बारे में अवगत करायीं। उन्होंने बिना जाति धर्म के संचालित मुख्यमंत्री वृद्धा पेंषन योजना के बारे में बताया कि यह राज्य के सभी वृद्धजनों को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार प्रदान करता है। इस योजना का लाभ राज्य के नागरिक 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी आय वर्ग के वृद्धजनों को 400 रूपये प्रतिमाह एवं 80 वर्ष या उससे उपर के नागरिकों को 500 रूपये प्रतिमाह पेंषन उनके बैंक खाते में भेज दी जाती है।

आदित्य कुमार पियूष ने जन संवाद में मंच का संचालन किया और अनुमंडल के द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने माता पिता के भरण पोषण के बारे में अवगत कराया। भूमि विवाद के साथ-साथ कई योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया।

मेसकौर पंचायत में जीविका दीदीयों को 03 करोड़ 36 लाख का चेक प्रदान किया एवं भट्ट विगहा में स्वयं सहायता समूह के 112 जीविका दीदीयों को 17 लाख 39 हजार और लिंकेज को 01 करोड़ 82 लाख का चेक डीडीसी ने प्रदान किया।

संतन कुमार अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रजौली ने लोक शिकायत निवारण के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि सादे पेज पर अपने समस्या को लिखकर कार्यालय में जमा करें। 60 दिनों के अन्दर निवारण का प्रयास किया जायेगा। मतदाता सूची में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के बारे में स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद ने विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अपना और अपने परिवार के सदस्यों के नाम की जांच अवष्य कर लें। यदि आपका या आपके परिवार के सदस्यों का नाम पंजीकृत नहीं है तो आज ही पंजीकरण करने के लिए जमा कर दें। इसके लिए एक रंगीन फोटो, आवास प्रमाण पत्र और जन्म तिथि प्रमाण पत्र की आवष्यकता होती है। प्रपत्र ’6’ भरकर अपने बीएलओ को दिजिए और पावती लेना न भूलें।

सुधीर कुमार तिवारी जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी ने अपने-अपने विभाग के योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। मेसकौर पंचायत के मुखिया रामनंदन प्रसाद एवं भट्ट विगहा पंचायत के मुखिया ने भी अपना उद्गार व्यक्त की। जन संवाद कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी और संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने जिले के प्रमुख बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक

नवादा : नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देश के आलोक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में बैठक सम्पन्न हुुई, जिसमें दिनांक 09.12.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श के लिए जिले के प्रमुख सरकारी बैंकों एवं निजी बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक किया गया।

बैठक के क्रम में विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि वे लोग अपने अपने बैंकों के ऋण वादों के निष्पादन के संबंध में लगातार प्रयास कर रहे हैं तथा पक्षकारों को सूचित कर रहे हैं जिससे कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। बैठक में ऋणवादों के नोटिसों के शतप्रतिशत तामिला के संबंध में विचार विमर्श किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बताया कि नोटिसों के तामिला पर ही बैंकऋण वादों का निष्पादन संभव है। बैठक के क्रम में चिन्हित पूर्व विवादित मामले में पूर्व बैठक/पूर्व परामर्श की संख्या एवं चिहिन्त वादों की सूची के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुमारी सरोज कीर्ति द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों की सूची बैंक पदाधिकारियों को प्रचार प्रसार हेतु उपलब्ध कराया गया ताकि अधिक से अधिक बैंकऋण वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुनिश्चित हो सके।

बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुमारी सरोज कीर्ति के अतिरिक्त एलडीएम क्षेत्रीय प्रबंधक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेेट बैंक, शाखा प्रबंधक, पंजाब नेषनल बैंक, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, नवादा, बैंक आॅफ इंडिया, नवादा, केनरा बैंक, नवादा, इंडियन ओभरसीज बैंक, नवादा, बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन बैंक आफ इंडिया, नवादा, आई0डी0बी0आई0 बैंक के शाखा प्रबंधक, बैंक अधिकारीगण एवं सुषील कुमार, पेषकार, लोक अदालत, नवादा उपस्थित हुए।

(2)विधिक सेवा शिविर के आयोजन के तैयारी हेतु हुई बैठक नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर पुरूषोत्तम मिश्र, जिला एवं सत्र न्यायाधीष सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देष के आलोक में कन्स्टीच्यूषन डे-26.11.2023 से 02.12.2023 तक (संविधान दिवस) के अवसर पर दिनांक 02.12.2023 को 11ः00 बजे पूर्वाह्न में नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें सरकार के विभिन्न लाभकारी योजनओं जैसे राशन कार्ड, श्रम कार्ड, विकलांगों के लिए ट्रायसाईकिल वितरण इत्यादि योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही।

जनकल्याणकारी योजनाओं की स्टाॅल लगाया जाएगा जहाॅं आम लोगों को विधिक सेवा से संबंधित जानकारी प्रदान की जायेगीे। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के अतिरिक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी, नारदीगंज एवं थाना अध्यक्ष, नारदीगंज एवं कार्यालय के पेशकार सुशील कुमार उपस्थित थे।

बालू माफियाओं का नरहट पुलिस पर हमला ,जान बचाकर भागे थानेदार, दो गिरफ्तार

नवादा : बालू माफियाओं ने बुधवार की शाम जिले के नरहट थाने के खनपुरा बालू घाट के निकट ट्रैक्टर को जप्त करने गई पुलिस पर हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ा ले गया। हमले के बाद जान के भय से नरहट थाना प्रभारी मुन्ना वर्मा सहित पुलिस कर्मियों को भागना पड़ा ।एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी गई।

वहीं दो अपराधियों को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रैक्टर जप्त कर ली है। नरहट थाना प्रभारी मुन्ना वर्मा ने घटना पर पर्दा डालने की नीयत से मीडिया कर्मियों से गलतबयानी कर घटना से इनकार कर दिया जबकि आसपास के ग्रामीणों ने घटना की पुष्टि की। रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि बालू माफिया पुलिस द्वारा जप्त किए गए ट्रैक्टर को जबरन छुड़ाकर ले भागे थे। बाद में ट्रैक्टर को जप्त कर घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा जल्द प्राथमिकी दर्ज कर हमले में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here