Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

28 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

ढाढर नदी के बीच शिवलिंग निकलने से गांव में हलचल, शुरु हुआ पूजा-अर्चना का दौर

नवादा : जिले के नवादा- गया सीमा पर हिसुआ थाना क्षेत्र के चितरघट्टी पंचायत की लटाऊर गांव में शिवलिंग निकलने से गांव में हलचल मचा है। ग्रामीण पूजा पाठ करने में जुटे हैं।

बता दें कि गांव के ही 7 वर्षीय बच्चा गणेश कुमार के सपना में भगवान आए और नदी में शिवलिंग होने की बातें बताइ। इसके बाद गणेश पिछले 7 दिनों से लगातार संबंधित जगह की बीच नदी में खुदाई कर रहा था। आज वहां से शिवलिंग निकलने से गांव में हलचल मच गया। सैकड़ों की संख्या में वहां ग्रामीण पहुंचे और पूजा पाठ करने में जुट गए।

ग्रामीणों के अनुसार शिवलिंग निकलने का स्थान लटाऊर और बैकटपुर जो नवादा-गया का सीमा है। वहाँ ढ़ाढर नदी के बीच निकला है। ग्रामीण प्रियांशु कुमार, सुमित पांडे, सोनू कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में मौजूद ग्रामीण बीच नदी में मंदिर बनाने की योजना तैयार कर रहे हैं।

नगर में आवारा कुत्तों का आतंक, बच्चे-बुजुर्ग समेत दर्जनों को पहुंचाया अस्पताल

नवादा : नगरर में आवारा कुत्तों का आतंक से नगरवासियों को परेशानी हो रही है। शहर में प्रतिदिन आवारा कुत्ते लोगों को काटकर जख्मी कर रहे हैं, जिसमें कुत्ता काटने का सबसे ज्यादा बच्चे शिकार हो रहे हैं।

सोमवार की देर शाम को शहर के सब्जी मंडी में तीन लोगों को आवारा कुत्ते ने काट कर जख्मी कर दिया , जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में अकौना बाजार निवासी प्रमोद कुमार, भगत सिंह चौक निवासी आशीष कुमार एवं गोनावां के रविशंकर कुमार शामिल हैं।

बता दें कि घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। अबतक आवारा कुत्तों ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को जख्मी कर चुका है। शहर में सबसे ज्यादा बच्चे और स्कूली छात्र शिकार हुए हैं, जो विभिन्न निजी क्लीनिक और सदर अस्पताल में इलाजरत हैं।

जिले में कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है। आवारा कुत्तों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण कई बार ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं, जिससे लोगों की मौत भी हो चुकी है। आवारा कुत्ते का इतना आतंक है कि रात में अकेले दिखने पर किसी भी व्यक्ति पर हमला कर देता है साथ हीं बच्चे और स्कूली छात्रों पर काटने के लिए दौड़ रहा है।जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जा रहे है।

सदर अस्पताल में हर दिन कुत्ते के काटने के मामले आ रहे हैं। आए दिन कुत्ते के काटने के मामले अस्पताल पहुंचते हैं और लोग दवा लेकर चले जाते हैं। बावजूद नगर परिषद कुत्ते पर लगाम लगाने की दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है।

नगर परिषद व यातायात पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

नवादा : पर्व त्योहार की समाप्ति के साथ ही नगर को जाम से मुक्त कराने के लिए नगर परिषद व यातायात पुलिस ने संयुक्त रुप से अभियान छेड़ दिया है। इस क्रम में सड़कों पर अवैध पार्किंग करने वालों के वाहनों को जप्त कर यातायात थाना ले जाया गया।

यातायात पुलिस इंस्पेक्टर रूदल ठाकुर व नगर परिषद अधिकारी के नेतृत्व में यातायात पुलिस के जवानों ने अतिक्रमण के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के पहले दिन सड़कों पर अवैध रूप से लगे दर्जनों दोपहिया वाहनों को ट्रैक्टर पर लादकर यातायात थाना ले जाया गया।

यातायात थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहनों के कागजातों की जांच कर जुर्माना लेकर वाहनों को मुक्त किया जायेगा। ऐसे में भविष्य में नो पार्किंग जोन में वाहन लगाने से लोग परहेज करेंगे जिससे नगर में जाम की समस्या काफी कम हो सकेगी। अभियान लगातार जारी रहेगा।

सरकार के कॉलेज शिक्षक विरोधी कदम का करेंगे डटकर विरोध:- प्रो अंजनी

नवादा : जिले के प्रसिद्ध त्रिवेणी सत्यभामा कॉलेज हिसुआ में कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉक्टर अंजनी कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को प्राध्यापकों ने बैठक का आयोजन कर राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा 21 नवंबर को जारी प्रपत्र , जिसमें 5 घंटे तक अपने कॉलेज में काम करने तथा जिस कॉलेज में शिक्षक नहीं है वहां जाकर क्लास लेने जैसे निर्णय को यूजीसी के मानदंडों के विरोधी तथा गैरकानूनी बताते हुए इसके विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

कॉलेज शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉक्टर अंजनी कुमार ने कहा कि फुटाब अपने 30 नवंबर तक इस गैर कानूनी पत्र को वापस लेने का सरकार को अल्टीमेटम दिया है ।जिस पर हम शिक्षक गण कायम है ।

उन्होंने मगध विश्वविद्यालय के साथ ही राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षकों तथा कुलपतियों को सरकार के इस पत्र का विरोध करने में सहभागी बनने का आह्वान करते हुए इसके लिए करो या मरो के तर्ज पर आंदोलन चलाने की बात कही है। प्रोफेसर अंजनी ने सरकार के अधिकारी द्वारा जारी इस परिपत्र को यूजीसी के संशोधित अधिनियम 2005 तथा 2018 के विरुद्ध बताते हुए इसके विरुद्ध जमकर संघर्ष की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि सरकार की परिपत्र से उच्च शिक्षा की स्वायत्तता पर एक बड़ा सवाल खड़ा किया गया है। जिसे कॉलेज शिक्षक किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे ।उन्होंने कहा कि चट्टानी एकता के साथ कॉलेज शिक्षक सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं ,अगर वह अपना परिपत्र वापस नहीं लेती है।

उन्होंने इस परिपत्र को सरकार के शिक्षा विरोधी कदम बताते हुए कठोर शब्दों में निंदा की। इस अवसर पर प्रोफेसर सुनील कुमार, डॉ देवेंद्र प्रसाद सिंह, प्रोफेसर मिथिलेश पासवान ,प्रोफेसर सुंदर शर्मा ,डॉक्टर उमेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे। सभी प्राध्यापकों ने हाथ उठाकर इस प्रस्ताव के लिए जान देकर भी संघर्ष करने का संकल्प लिया। उन्होंने अन्य कॉलेज के शिक्षकों को भी बैठक कर सरकार द्वारा जारी परिपत्र का विरोध करने का आह्वान करते हुए सड़क पर उतरने की बात कही है।

बिहार विधानसभा के पर्यावरण एवं प्रदूषण बोर्ड के सदस्यों ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, कुव्यवस्था देख भड़के, कार्रवाई की दी चेतावनी

नवादा : बिहार विधानसभा के पर्यावरण एवं प्रदूषण बोर्ड के सदस्यों ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। बोर्ड के सदस्य सुल्तानगंज, नरपतगंज एवं राजगीर विधानसभा के विधायक टीम में शामिल रहे।

विधायकों ने सदर अस्पताल के सभी वार्डो का जायजा लिया और हर वार्ड में उन्होंने कई खामियां पायी। उन्होंने कहा सर्वाधिक कमी साफ- सफाई को लेकर दिखी, जहां उन्होंने मौके पर मौजूद सदर अस्पताल के अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

महिला वार्ड में सबसे ज्यादा त्रुटि पाई गई, जहां शौचालय सभी बंद पाए गए और सभी शौचालय की हालत खराब दिखी साथ हीं स्नान करने आदि का कोई व्यवस्था नहीं था। इन सभी जनसुविधा को देखने वाला कोई नहीं था और न हीं रोगियों की सुनी जाती है।

नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने बताया कि अस्पताल में अधिकारियों की नहीं चलती है और यही कारण है कि अस्पताल के हर हिस्से में कुछ न कुछ कमी पाई जा रही है। इसको लेकर उन्होंने मौके पर फटकार लगाई।

विधानसभा की टीम ने सभी अधिकारियों को यह आदेश दिया कि व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार लाया जाए, नहीं तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके अलावा साफ -सफाई करने वाले एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर फिर से निवीदा करने की बात कही। साथ हीं दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए सरकार को लिखित रूप से सूचना दिए जाने की बात कही। मौके पर सिविल सर्जन डा. रामकुमार प्रसाद, एसडीएम अखिलेश कुमार एवं तमाम चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे।