22 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

ट्रेन की चपेट में आने से स्कूली छात्रा की मौत

नवादा : गया- क्यूल रेलवे खंड पर नवादा वीआईपी कालनी के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूली छात्रा की मौत गया-हावड़ा एक्स्प्रेस ट्रेन से कटकर हो गयी।

मृतक लड़की की पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव के सुरेंद्र यादव की पुत्री प्रियंका प्रियदर्शनी के रूप में की गई है। वह वर्तमान में शहर के कन्हाई नगर मोहल्ले में एक किराए के मकान में रहकर पढ़ाई किया करती थी। विद्यालय जाने के क्रम में हड़बड़ी में वह ट्रेन की चपेट में आ अपनी जान गंवा बैठी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

swatva

पीएचसी में कुब्यवस्था के कारण मरीज परेशान, नही है बीपी मापी यंत्र

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुब्यवस्था के कारण आये दिन ग्रामीण मरीज परेशान होकर वगैर इलाज कराये बैरंग वापस लौटने को मजबूर हैं। बताया जाता है कि अस्पताल में बीपी मापी उपलब्ध नही है। चिकित्सक संतन कुमार ने बताया कि बीपी मापी यंत्र नहीं रहने के कारण मरीजों का इलाज करने परेशानी हो रही है। अस्पताल में लगाये गए एक्स रे मशीन कर्मी के अभाव में महीनों से बन्द पड़ा है। पन्द्रह पंचायत क्षेत्रों के करीब दो लाख की आवादी वाले प्रखंड के लिए एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हैं। साधन- संसाधान व कर्मियों का घोर अभाव है।

सूत्रों के अनुसार मात्र सात पंचायत का प्रखंड काशीचक पीएचसी में 40 एएनएम कार्यरत हैं। जबकि पन्द्रह पंचायत के प्रखंड सिरदला पीएचसी में मात्र 24 एएनएम कार्यरत है। जिसके कारण सरकारी स्वास्थ्य सम्बंधित योजनाओ का लाभ आखिरी ब्यक्ति सुदुवर्ती पहाड़ों से घिरे क्षेत्र खटाँगी पंचायत के विभिन्न कस्बों तक नही पहुँच पाती है। कहते हैं चिकित्सा प्रभारी:- प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजीव कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व आठ बीपी मापी यंत्र को एएनएम व चिकित्सक कर्मी को दिया गया था। लेकिन कुछ ही दिन में गायब हो गई। अस्पताल की समस्या व कर्मियों के अभाव के बारे में लगातार सिविल सर्जन को पत्राचार के माध्यम से जानकारी देते हुए समस्या का समाधान किये जाने की मांग किया गया है। जल्द अस्पताल की समस्याओं का निदान करते हुए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हथमरवा, लौंद, कुशाहन, ढाब में नियमित रूप से ग्रामीण मरीजों का इलाज करवाने का कार्य किया जायेगा।

पंचायती राज व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बाल पंचायत का आयोजन,पंचायत व गांव के विकास पर चर्चा

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड अर्न्तगत पार्वती पंचायत के वाजितपुर गांव में बाल पंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान किशोर-किशोरी संध्या तथा आकाश ग्रुप समूह के सदस्यों ने अपने गांव व पंचायत के विकास से सम्बंधित मुद्दों को चिन्हित कर स्थानीय वार्ड प्रमोटर 13 के वार्ड सदस्य मनोहर पासवान तथा वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य प्रमोट राम से बाल हितैषी पंचायत के संबंध में प्रमुख मांगें साझा की। पंचायत के विकास मित्र राजेन्द्र मांझी द्वारा किशोर-किशोरियों का बैठक आयोजित कर विकास सम्बंधित मुद्दों को चिन्हित करने में बच्चों को सहयोग किया गया।

कार्यक्रम के दौरान एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार सरकार के निर्देश पर यूनिसेफ के सहयोग से संचालित परियोजना उड़ान 2.0 के जिला समन्वयक इबराना नाज़ ने कहा कि पंचायती राज तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त निर्देश पर राज्य के सभी पंचायतों में बाल पंचायत व बाल सभा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाल पंचायत का आयोजन एक ऐसा मौका है, जहां बच्चे अपनी बातों को अपने जनप्रतिनिधियों और सेवा प्रदाताओं के समक्ष प्रस्तुत करते हैं तथा पंचायत विकास योजना के निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि बाल पंचायत का अयोजन बच्चों के सहभागिता का अधिकार को सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है।एक्शन एड एसोसिएशन के जिला एवं प्रखंड समन्वयक द्वारा जिले में बाल सभा के आयोजन में तकनिकी सहायता प्रदान की गई। बच्चों ने बाल पंचायत में कई महत्त्वपूर्ण मुद्दे उठाए। पंचायत में खेल का मैदान एवं खेल सामग्री की व्यवस्था, विद्यालय में समुचित शौचालय तथा पानी की व्यवस्था, कक्षा में बिजली की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, बाल विवाह एवं बाल मजदूरी के रोकथाम आदि मुद्दे प्रमुखता से उठाया गया।

पंचायत के वार्ड सदस्य ने बच्चों द्वारा उठाए गए मुद्दों का स्वागत करते हुए कहा कि हम आपके द्वारा सुझाए गए मुद्दों पर शीघ्र कार्य शुरू करेंगे। जन प्रतिनिधियों ने बच्चों द्वारा उठाये गए मुद्दों कोई ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) में शामिल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जीपीडीपी के आधार पर पंचायतो के विकास के लिए फंड देती है। हम सभी बाल हितैषी पंचायत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं। मौके पर वारिसलीगंज के पूर्व प्रखंड प्रमुख राम नरेश पासवान सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली,18 वर्ष या इससे ऊपर के नौजवानों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का किया अपील

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड मुख्यालय इंटर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्याम कुमार वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदान व मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए जागरूक किया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्याम कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।

प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है और वे 18 वर्ष के हो गए हैं या फिर एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष के हो जाएंगे, वह अपना नाम मतदाता सूची में डलवा लें। छात्र अपने स्वजन के साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान व मतदाता सूची में नाम डलवाने के लिए जागरूक करें।

जागरूकता रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने लोगों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता बनने के लिए जागरूक किया। मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक प्रमोद कुमार, उपेन्द्र कुमार, मो रेजाउल्लाह, मुकेश कुमार तथा विमल कुमार आदि मौजूद थे।

नावालिग युवती को अगवा किये जाने के मामले में युवती के पिता ने थाना में किया शिकायत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के राजन पंचायत की एक गांव से नावालिग युवती का अगवा किये जाने के मामले में पीड़ित पिता ने थाना में शिकायत कर बरामदगी की गुहार लगायी है।

बताया जाता है कि गांव के ही बिनोद रविदास व उनके पुत्र के द्वारा नावालिग युवती को अगवा कर लिया गया। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन कर युवती की बरामदगी को ले छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। घटना के बाद दो जाती के बीच तनाव गहरा गया है। पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है।

सवारी गाड़ी के डिवाइडर से टकराने से एक की मौत, महिला समेत तीन जख्मी

नवादा : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 पर रजौली थाना क्षेत्र के लालू मोड़ के पास तेज रफ्तार सवारी गाड़ी के डिवाइडर से टकराने से एक की मौत हो गयी जबकि महिला समेत तीन जख्मी हो गये। जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना दोपहर की बतायी गयी है।

बताया जाता है कि नवादा से रजौली की ओर जा रही तेज रफ्तार सवारी गाड़ी चालक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में लालू मोड़ के पास अपना संतुलन खो दिया। परिणाम रहा कि गाड़ी डिवाइडर से टकराने से वाहन पर सवार यात्री जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों ने सूचना एम्बुलेंस चालक को दी।

एम्बुलेंस चालक ने जख्मियों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डा. राघवेंद्र भारती ने अमांडा पश्चिम पंचायत भावाबिगहा गांव के मुसाफिर सिंह के पुत्र संजय कुमार को मृत घोषित कर दिया। जख्मी महिला अमांवां गांव के शैलेन्द्र सिंह की पत्नी पूनम कुमारी, मुन्द्रिका राय के पुत्र शैलेन्द्र कुमार व वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव के राजू मिस्त्री के पुत्र मोनू कुमार का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

भारत संकल्प यात्रा की समीक्षात्मक बैठक

नवादा : अभिजीत नरेन्द्र संयुक्त सचिव भारत सरकार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जनपद में होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि यह यात्रा देश भर में विकास और प्रगति को गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है। हर पात्र व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है।

संयुक्त सचिव ने कहा कि जनपद में वैन के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार किया जाए। ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को चिन्हित करें और उसी समय पंजीकरण के साथ उनकों लाभान्वित किया जाए। इस अभियान के सफल संचालन एवं नियमित मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक स्तर पर समिति गठित की जाए। प्रत्येक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की फोटो, वीडियो के साथ इसकी पूरी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की जाए।

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने अनेक स्तर पर प्रयास किए हैं।आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी ने संयुक्त सचिव को जानकारी दिया ,विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जिला में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि जिला में 182 पंचायत है। जिला में कमिटी का गठन कर दिया गया है। यहां रूट चार्ट बना दिया गया है। प्रत्येक दिन 03 पंचायत में कार्यक्रम रखा गया है। पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, जीविका दीदी, कृषि समन्वयक और सलाहकार आदि को भी इस कार्य के लिए लगाया जायेगा।

जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया। पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभाग में आने वाले योजनाओं के उपलब्धि के बारे में दो पेज में तैयार कर लेंगे। ताकि वैन पर सभी योजनाओं से संबंधित उपलब्धि के बारे में तैयारियां रहेंगी और लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे और उनसे फिडबैक भी लेंगे। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, स्टार्ट अप योजना, स्वच्छ भारत अभियान, सौभाग्य योजना, केसीसी मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल उपाध्याय योजना, पीएम किसान सम्मान, पीएम पोषण अभियान, हर घर नल का जल, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के बारे में बताते हुए आवश्यक निर्देश दिया। वैन का समय सीमा दो घंटे के अंतराल पर रहेगी यानि एक दिन में 03 स्थान पर कार्यक्रम किया जायेगा।

संयुक्त सचिव ने कहा कि यात्रा का ठहराव जिन-जिन स्थानों पर हो वहां कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। वहां पर स्वास्थ्य जांच कैंप लगाए जाएं। इसके साथ ही लोगों के परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान चिरायु कार्ड, पेंशन आदि संबंधी कार्य को करने के लिए भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा नवादा में पूरी तरह से सफल साबित हो, इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएं। जनता से सीधे जुड़े विभाग जैसे कृषि, बागवानी, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग आदि के अधिकारी भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान साथ रहें और लोगों को अपने विभाग की योजनाओं से संबंधित जानकारी दें, जिससे सुपात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।

इस दौरान संकल्प शपथ भी दिलवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। लोग उत्साह के साथ इस यात्रा का स्वागत कर इससे जानकारी प्राप्त करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल प्रचार वाहनों अथवा वैन में प्रचार सामग्री रखी जाए, जोकि लोगों में वितरित की जाए, जिससे आमजन को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके। जिला पदाधिकारी ने संयुक्त सचिव को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा। जिले के नागरिकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ प्रचार वैन द्वारा विभागों की विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक पंचायत तथा शहरी क्षेत्र के तहत वार्डों में संकल्प यात्रा का सफलतम आयोजन किया जाएगा।

बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त , डा.राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, ग्रामीण कार्य विभाग, सड़क निर्माण विभाग, निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला सहकारिता अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा/हिसुआ/वारिसलीगंज/नगर पंचायत रजौली, जिला प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीडीएम नावार्ड, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जीविका के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here