दो कट्टा व पांच कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के टाटी नदी के पुल के पास से पुलिस ने एक युवक दो देशी कट्टा और पाँच जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया । हिरासत में लिया गया युवक चंडीनोवाँ पंचायती के गायत्री नगर टोला निवासी रामेश्वर चौधरी का पुत्र रंजय चौधरी है।
इस बाबत थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि छठ पूजा के दौरान विभिन्न घाटों की गश्ती के क्रम में अंचल कार्यालय के समीप एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे चहल कदमी करता दिखा । इतने में वह पुलिस गाड़ी को देखकर टाटी नदी के पुल की तरफ तेजी से भागने लगा। युवक को भागते देख सतर्क पुलिस के जवानों ने दौड़कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से दो देशी कट्टा और पाँच जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। समझा जाता है कि युवक किसी बड़े अपराध के लिए अपने अन्य साथियों के आने के इंतजार में था। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस्लामिक देश दुबई की राजधानी अबुधाबी में भी छठी मईया के महिमा की रही गूंज, वहां रहने वाले बिहार-झारखंड के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
नवादा : छठ महिमा का आस्था अब देश ही नहीं विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि किसी इस्लामिक देश में यदि छठी मईया में आस्था देखने को मिलती है तो बड़ी खुशी होती है। दुबई की राजधानी अबुधाबी में इसबार छठ पर्व पर वहां रह रहे बिहार-झारखंड के लोगों ने धुमधाम से चार दिवसीय छठ पर्व मनाया। पारम्परिक तौर-तरीके से लोगों ने पूरी आस्था के साथ अबुधाबी के मामजर बीच पर भगवान सूर्य को अर्घ्यदान करने लोग जुटे।
वहां रहने वाले सत्येन्द्र जी ने बताया कि जिस तरह से हमलोग अपने गांव घर में छठ पूजा करते हैं, ठीक वैसे ही यहां पर पूरा आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि चार दिवसीय छठ पर्व पर हर दिन परम्परा के अनुसार पूरी आस्था के साथ नहाय-खाय में कदुआ भात ग्रहण करने के बाद खरना का प्रसाद खाने लोग जुटे। इसके बाद अबुधाबी के मामजर बीच पर छठ घाट को व्यवस्थित किया गया, जिसमें यहां रहने वाले हर भारतीय ने सहयोग किया।
अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्यदान देने के बाद अगले दिन उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्यदान करने काफी संख्या में बिहार- झारखंड के लोग जुटे. उन्होंने बताया कि यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी काफी सहयोग किया। जिससे सौहार्द का एक मिसाल देखने को मिला। उन्होंने बताया कि वहां के रहने वाले अरशद भाई ने श्रद्धालुओं के लिए कुल्हड़ वाली चाय और लिट्टी चोखा का प्रबंध किया, जिसे हर लोगों ने उत्साह पूर्वक भाईचारे के साथ ग्रहण किया और चार दिवसीय छठ पर्व को आस्था के साथ मनाया।
पानी टंकी निर्माण के पूर्व हुआ ध्वस्त, कुव्यवस्था की खुली पोल
नवादा : जिले में नल जल योजना में लूट का बाजार गर्म है। जिला प्रशासन इसे रोक पाने में विफल रही है। आलम यह है कि कार्य समाप्त होने के पूर्व ध्वस्त हो जा रही है। ऐसे में लोगों को नल जल से महरुम होना पड रहा है।
ताजा मामला जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वलवापर है। पिछले एक वर्ष से निर्माण कराया जा रहा पानी टंकी 20 नवम्बर की देर रात्रि करीब ग्यारह बजे बताशे की तरह भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कि रात होने के कारण वहां कोई मौजूद नहीं था, बर्ना बड़ी घटना घटनी तय थी।
इस बावत बाल्मीकि रावत बताते हैं कि घटिया निर्माण की शिकायत कनीय अभियंता से कई बार किया गया लेकिन लाभ- शुभ के चक्कर में कोई ध्यान नहीं दिया गया। परिणाम सबके सामने है। ऐसे में शुद्ध जल के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। बहरहाल जिला प्रशासन को ऐसे में मामले में सतर्क रहने के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी। ऐसा नहीं किये जाने पर जिले के नागरिकों को शुद्ध जल मिलना मुश्किल हो जायेगा।
फुलवरिया के पास बृद्ध का शव बरामद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया गांव के खेत से पुलिस अहले सुबह 55 वर्षीय बृद्ध का शव बरामद किया। बताया जाता है कि सुबह 8.12 बजे रजौली पुलिस को सूचना मिली कि फुलवरिया गांव के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। एसडीपीओ रजौली समेत थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटना का बारीकी से मुआयना किया।
मृतक की पहचान महावीर यादव,उम्र 55 वर्ष पिता स्वर्गीय दर्शन यादव के रूप में किया गया। मृतक बीती रात्रि गांव में एक भोज खाने गए थे और वापस नही लौटे। मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट का कोई निशान नहीं पाया गया। इसलिए मृत्य का कारण पोस्टमार्टम के पश्चात ही स्पष्ट रूप से बताया जा सकता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
पथ दुर्घटना में विधवा की मौत
नवादा : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के पतांगी मोड़ के पास पथ दुर्घटना में विधवा की मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
बताया जाता है कि शेखपुरा गांव की विधवा सुमा काफी दिनों से बारह वर्षीय नाती के सहारे अपना जीवन गुजार रही थी। सुबह पतांगी किसी काम से गयी थी। वापसी के क्रम में पथ पार करने में मोटरसाइकिल सवार की चपेट में आ गयी। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार के जोरदार टक्कर मारने से घटनास्थल पर मौत हो गयी। मोटरसाइकिल चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इस बावत अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘डोम गिरोह’ का सदस्य, 09 गिरफ्तार, शस्त्र-कारतूस समेत लूट का सामान बरामद
नवादा : जिले के बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र में छह दिनों पूर्व हुई बस लूट की घटना में शामिल 10 में से नौ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से शस्त्र कारतूस समेत लूट के सामान बरामद किया गया है। पुलिस कप्तान अम्बरीष राहुल ने लूटकांड के 6 दिनों बाद पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि 9 अपराधियों को दबोच लिया गया है। उन्होंने बताया कि लुटे गए सारे सामानों को बरामद कर लिया गया है।
घटना के 6 दिन बाद बस लूट कांड में शामिल 5 शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया था। सभी बस लूटेरे शहर के मुस्लिम रोड के डोम टोली इलाके के बताए जा रहे है। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों की पहचान विक्रम डोम पिता कारु डोम,दीपक डोम, बिरजू डोम, करण डोम पिता कन्हैया डोम, धर्मा डोम उर्फ विक्की डोम पिता स्व मन्नू डोम, बिरजू डोम पिता मोहन डोम के रूप में हुई है। वहीं बस लूटकांड में शामिल अन्य 2 बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। पुलिस ने इनके पास से यात्रियों से लूटा गया 3 मोबाइल, लूट हुई 8500 रूपये ,घटना में प्रयुक्त 2 देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस समेत लूट के गहने के टुकड़े को बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बदमाश यात्रियों से लूटे गए मोबाइल को साइबर अपराधियों को बेच दिया था। पुलिस ने वारिसलीगंज में छापेमारी कर लूट की मोबाइल खरीदने वाले 4 साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के सुबोध कुमार पिता नेपाली ठाकुर, अकबर हुसैन पिता अनवर हुसैन, शंभू कुमार पिता अजय साव और पंचम कुमार पिता अशोक कुमार के रूप में हुई है।
डीएम ने किया सदर अस्पताल महिला वार्ड का शुभारंभ
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी के कर कमलों द्वारा सदर अस्पताल के महिला वार्ड का जीर्णोद्धार किया गया। उन्होंने सिविल सर्जन एवं डाॅक्टरों को अस्पताल के व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और प्रसव वार्ड में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायें, जिससे उन्हें कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा किसी सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी प्रकार की दवाई ,स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त , सिविल सर्जन डा. राम कुमार प्रसाद, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीआईओ अशोक कुमार, अमित कुमार डीपीएम के साथ-साथ अस्पताल के अन्य डाॅक्टर एवं कर्मी उपस्थित थे।
डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा, दिया निर्देश
नवादा : मगध आयुक्त के निर्देश पर आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर प्रथम भ्रमण/समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।
राजीव रंजन उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सर्वप्रथम सभी से परिचय प्राप्त किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत दिनांक 27 अक्टूवर 2023 को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन हो चुका है। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विधान सभावार आंकड़े को दिखाते हुए सभी बिन्दुओं पर विशेष चर्चा की। दावा/ आपति करने का अब कुछ ही समय रह गया है। बीएलओ के द्वारा घर-घर सत्यापन करते हुए फार्म ’6’, ’7’ एवं ’8’ बीएलओ ऐप के माध्यम से आनलाईन का कार्य किया जा रहा है।
मतदाता सूची का विशेष अभियान दिनांक 28 अक्टूवर, 29 अक्टूवर 2023 को चलाया गया एवं आगे 25 एवं 26 नवम्बर 2023, (शनिवार और रविवार ) और 02 दिसंबर और 03 दिसंबर को भी को चलाया जायेगा। जो नागरिक अब तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं कर सके हैं, उनके लिए यह दो दिन सुनहरा अवसर है, चुके नहीं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत चलने वाले गतिविधि को भी गति देने की बात कही। होर्डिंग/फ्लैक्स, साईकिल रैली, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कराना है। जिससे स्वीप कार्यक्रम के तहत ज्यादा से ज्यादा मतदाता जागरूक हो और अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सके।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर भी साईकिल रैली निकलवायें, मैं खुद भी रैली में शामिल होउंगा। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों को निर्देशित किया कि मतदता सूची त्रुटि रहित बने, कोई मतदाता न छुटे तथा वोटर टर्न आउट में वृद्धि हो। उन्होंने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों से अपील किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में आम जनों को जागरूक करें और निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों का सहयोग करें। 182 पंचायत में कहीं का भी आंकड़ा शून्य नहीं होना चाहिए।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने का निर्देष दिये। उन्होंने प्रपत्र 6,7,8 एवं 09,10,11 के बारे में बीएलओ को समझाने और युद्ध स्तर पर काम करवाने के लिए निर्देश दिया। सभी बीएलओ को पहचान पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी कैम्प लगाकर प्रपत्र भरवाने का कार्य करेंगे। प्रत्येक दिन मतदाता सूची का अवलोकन करें और फार्म ’6’ आनलाईन जो हो रहा है उसका भी आंकड़ा देखें।
सभी राजनीतिक दल बीएलओ साथ बैठक कर विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। जब तक सभी बीएलओ क्रियाशील नहीं होंगे तब तक कार्य आगे नहीं बढ़ेगा।
कैम्पस एम्बेसडर का बैठक एवं आईकाॅन के द्वारा भी जन जागरूकता लाने का कार्य करेंगे। जीविका दीदी, विकास मित्र, पीडीएस डीलर के यहां भी पोस्टर उपलब्ध करायें, जिससे कि जन जागरूकता फैले। पीडब्लूडी जिला सतर पर 28 हजार सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। उन्हें भी जागरूक करें। मृत मतदाता का नाम सूची से हटवायें। एफएलसी मशीन के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया।
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ स्वीप के लोगों का अनावरण किया गया। बैठक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, एलआरडीसी नवादा सदर/रजौली, उप निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार पासवान के साथ अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया प्रत्येक बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य जांच का निर्देश
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने प्रत्येक बुधवार को जिले के सभी कस्तूरवा गाॅधी बालिका विद्यालय के छात्राओं को चिकित्सीय जाॅच कराने का सिविल सर्जन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दियु।
रोह प्रखंड के मरूई पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुन्दरा से संबंधित मामलों की जाॅच हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सदर को पुनः निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल वर्क में विद्यालयों का जो भवन निर्माण होना है, उसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को एवं संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अभिलेख स्थापित करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले के 09 प्रस्तावित विद्यालयों में जमीन हस्तानान्तरण का मामला लंबित है।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित अंचलाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को संयुक्त रूप से समन्वय करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ,दिनेश कुमार चैधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी, मो0 तनवीर आलम डीपीओ शिक्षा विभाग के साथ-साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।