20 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

ग्रामीण चिकित्सक ने महिला को बेहोश कर किया मुंह काला, पीड़ित ने थाना में दर्ज कराया शिकायत

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभाबित खटाँगी पंचायत की करमाटांड़ गांव में ग्रामीण चिकित्सक झोला छाप ने 40 वर्षीय महिला के साथ इलाज के क्रम में बेहोश कर महिला के साथ मुंह काला किया। शिकायत परनाडाबर थाना में दर्ज करायी गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झोला छाप डॉक्टर पूर्व में इस तरह की घटना किये जाने पर स्थानीय पंचायत कर दंड जुर्माना के साथ मामले का निष्पादन किया जा चुका है।

पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे पति प्रदेश में रहते है। मौसमी बीमारी सर्दी खांसी दिखाने को लेकर चिकित्सक प्रकाश साव गोपी मोड़ गांव फतेहपुर निवासी के क्लिनिक में गए तो एक गोली देकर मुझे अचेत अवस्था में कर दिया। जिसके बाद मेरे साथ शारिरिक सम्बन्ध बनाकर मुझे क्लिनिक में छोड़कर फरार हो गया। कुछ समय के बाद होश आया तो खुद को समेट कर स्वजनों को बतायी। जिसके बाद समाजसेवियों के साथ परनाडावर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

swatva

इस बावत थानाध्य्क्ष जिंतेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संगीन है। जानकारी के बाद मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाई शुरू कर दिया गया है। दूसरी ओर भारतीय कम्यनिष्ट पार्टी के जिलाध्यक्ष करमाटांड़ गांव निवासी युवराज यादव ने प्रशासन से आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की मांग की है।

एक माह में ग्यारह करोड़ का ट्रांजक्शन करने वाला दो साइबर अपराधी चढा पुलिस के हत्थे

नवादा : अजादी के पहले किसान आंदोलन की शुरुआत करने वाला गांव आज साइबर अपराधियों का गढ बन गया है। 1946 में पूर्व के गया जिला और अब के नवादा जिले के काशीचक प्रखंड अन्तर्गत शाहपुर ओपी क्षेत्र के रेवरा गांव से पंडित यदुनन्दन शर्मा, स्वामी सहजानंद सरस्वती तथा तुमडि़या बाबा के संयुक्त नेतृत्व में जमींदारो के खिलाफ आंदोलन का अगाज हुआ था, वहां आज राज्य ही नहीं बल्कि देश के लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। ताजा मामला उसी गांव का है।

जिले के शाहपुर ओपी पुलिस ने एक माह में 11 करोड़ का ट्रांजक्शन करने वाला दो साइबर अपराधी को दबोच लिया। गिरफ्तार साइबर अपराधी रेवरा गांव निवासी अजय सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार तथा रामचन्द्र सिंह के पुत्र प्रह्लाद कुमार के पास से पुलिस ने एप्पल मोबाइल समेत दस मोबाइल, दो लैप टाॅप, एक कम्प्युटर, एक सीपीओ, एक प्रिन्टर मशीन, चार एटीएम, दो पासबुक, एक चेकबुक, एक माउस, दो लैप टाॅप चार्जर तथा बीस पेज का कस्टमर डाटा बरामद किया है।

इस बाबत पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने बताया कि एसपी अम्बरीष राहुल को गुप्त सूचना मिली की रेवरा गांव के एक मकान में साइबर अपराध का धंधा चल रहा है। सूचना पश्चात शाहपुर ओपी अध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर कार्रवाई का आदेश दिया गया। एसपी के आदेशानुसार शाहपुर ओपी अध्यक्ष संजीत कुमार ने त्वरित कार्रवाई कर रेवरा गांव में छापेमारी कर बिट्टू तथा प्रह्लाद को गिरफ्तार करते हुए उक्त सामानों को बरामद किया। गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधियों को न्यायिक। हिरासत में भेज दिया।

तमसा छठ घाट पर असुविधा से परेशान दिखे छठव्रती एवं मेले में आये लोग

नवादा : जिले के हिसुआ तमसा नदी छठ घाट पर कुव्यवस्था का आलम देखा गया। लोग घटिया व्यवस्था से परेशान दिखे। लेकिन बैनर पोस्टर से शुभकामना का बोर्ड हर जगह देखने को मिला। बता दें कि छठ महापर्व को लेकर तमसा नदी के छठ घाट पर विगत एक सप्ताह से साफ सफाई के साथ सुसज्जित नदी घाट देने का वादा हिसुआ नगर परिषद द्वारा किया गया था ,लेकिन व्यवस्था में काफी लापरवाही देखने को मिली। फलतः छठ व्रतियों एवं मेले में आए लोगों को काफी परेशानी हुई।

हिसुआ नगर पंचायत से नगर परिषद हो गया ,लोगों को लगा कि अब नगर परिषद द्वारा व्यापक व्यवस्था किया जाएगा। लेकिन व्यवस्था के नाम पर खानापूर्ति किया गया। बता दें कि नदी पर जो नहाने के लिए घाट बनाया गया था, वह काफी गड्ढा कर संकीर्ण कर दिया गया था मानो गहरा नाला हो। ऐसे में उसके अंदर व्रतियों को उतरना और नहाना काफी कष्टकर था। कई व्रत करने वाली महिला नहाने के क्रम में गिर गयी ,उन्हें चढ़ने और उतरने में काफी परेशानी हुई।

वहीं लाईट की बात करें तो सिर्फ नदी घाट पर हीं लाईट की व्यवस्था की गयी थी,जबकि गया रोड स्थित यह तमसा नदी घाट हिसुआ विश्वशांति चौक से डेढ़ किलोमीटर दूर है। अंधेरे में हीं शाम को लोग आए और सुबह में भी लोग अंधेरे में गए। सामाजिक संगठनों ने घाट पर व्यापक जनसुविधा का व्यवस्था किया था। निःशुल्क चाय ,सीलबंद बोतल पानी ,चिकित्सा एवं खोया -पाया हेल्प डेस्क आदि की सुविधा थी। हिसुआ नगर परिषद का यह एक मात्र नदी घाट है ,जहां हजारों की संख्या में लोग छठ पर्व में आते हैं। जहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष काफी असुविधा देखने को मिली।

अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या ने छठव्रतियों के लिए लगाया चाय का स्टाल

नवादा : भगवान भाष्कर की आराधना का चतुर्दिवसीय छठ पर्व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य समर्पण के साथ संपन्न हुआ। मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने छठव्रतियों की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इससे इतर बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या अफरोजा खातुन ने जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय के सकरी नदी छठघाट पर छठव्रतियों के लिए चाय का स्टाल लगा उनकी जिज्ञासा को पूरा किया। इसके पूर्व उन्होंने सकरी नदी के तीनों छठ घाटों का दौरा कर सफाई व्यवस्था के अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।

बता दें इसके पूर्व उन्होंने प्रशानिक उपेक्षा का शिकार महादलित छठ घाट सराय की जेसीबी से अपनी मौजूदगी में सफाई करा महादलित छठव्रतियों को सुविधा उपलब्ध करायी थी। उन्होंने बताया ऐसा करने से उन्हें आत्मिक शांति का अनुभव होता है। छठ की शुद्धता उनके लिए काफी मायने रखता है।

वैसे तो उनका हर धर्म के प्रति सेवा का भाव रहता है तथा उसमें बढ़ चढ़कर भाग लेती रही है लेकिन छठ पर्व की समाप्ति पर छठव्रतियों के लिए चाय की सुविधा उपलब्ध कराने वह भी हिन्दू युवकों के हाथों की चर्चा चहुंओर हो रही है। मानव सेवा की शिक्षा का श्रेय वह अपने मरहूम माता- पिता को देते हुए कहती है आगे भी इस प्रकार का कार्य मैं करने के लिए अल्लाह से दुआ मांगती रहती हूं।

लोक आस्था का चतुर्दिवसीय महा छठ पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न

नवादा : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। सभी छठ घाटों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बलों की तैनाती की गई थी।

मिर्जापुर छठ घाट पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया था, जहां जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल एवं उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल, उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अखिलेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय प्रसाद ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर जिले में शांति एवं सद्भाव कायम रहने की कामना की।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व सहयोग, सद्भावना एवं सामुदायिक सहभागिता का एक अनूठा महापर्व है। इस पर्व में कोई भेदभाव नहीं होता है। जिले के लोग हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया है। उन्होंने कहा कि भगवान भास्कर की कृपा जिले के लोगों पर बनी रहे। शांति और सद्भाव के साथ हमारा जिला विकास के पथ पर अग्रसर हो, यही कामना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here