17 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

235 लीटर महुआ शराब बरामद

नवादा : जिले में अबैध शराब का कारोबार थमने के बजाय दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इसका ज्वलंत उदाहरण प्रतिदिन शराब की बरामदगी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि अधिकांश मामले में शराब के साथ कारोबारी की गिरफ्तारी क्यों नहीं? ऐसे ही में कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है।

जिले के नारदीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नंदपुर गांव में छापामारी कर 235 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। जाहिर है शराब कारोबारियों की आपसी प्रतिद्वंदिता के कारण पुलिस को सफलता मिली। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर गिरफ्तारी क्यों नहीं?

swatva

जाहिर है जिसने भी सूचना दी वह कारोबारी का नाम अवश्य बताया होगा? फिर गिरफ्तारी से परहेज क्यों? इस प्रकार के मामले बालू व दारू में अक्सर सामने आता रहा है। जिले में न बालू चोरी का न ही महुआ शराब के अबैध निर्माण व बिक्री का धंधा थम रहा है। फिर सरकार के प्रतिबंध की धज्जियां उड़ रही है।

नहाय-खाय के साथ चतुर्दिवसीय महापर्व छठ का आगाज , व्रती रखेंगी 36 घंटे का निर्जला व्रत

नवादा : भगवान भास्कर की आराधना का लोकआस्था का चतुर्दिवसीय महापर्व छठ का अनुष्ठान आज नहाय-खाय से शुरू हो गया। शनिवार को खरना का प्रसाद बनेगा जबकि इसके अगले दो दिनों तक भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा। आखिरी दिन व्रती पारण करेंगे। इसके साथ ही छठ का महापर्व समाप्त हो जाएगा।

छठ पूजा को लेकर लोग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। घर से लेकर अर्घ्य घाटों तक लोग छठ की तैयारी में लगे हैं। नगर क्षेत्र में नगर निकाय और गांवों में मुखिया,सरपंच घाटों पर साफ़- सफाई और रोशनी के साथ दूसरी तैयारियों में लगे हैं। छठ के पहले दिन नहाय खाय में व्रती अरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी ग्रहण कर शरीर को सात्विक और पवित्र बनाते हैं। दूसरे दिन निर्जला उपवास के बाद गुड़ की खीर के साथ रोटी ग्रहण करते हैं।

इससे व्रती का शरीर पूरी तरह से सात्विकता व पवित्रता के चरम को प्राप्त कर लेता है। फिर उसी स्थिति में 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है और अस्ताचलगामी सूर्य और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते हैं। खरना के अनुष्ठान के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाएं मिट्टी के चूल्हा भी तैयार किया है। खरना का प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी जलाकर बनाया जाता है। छठ वाले घरों में बाहर से नाते-रिशतेदारों का आना शुरू हो गया है।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले की हिसुआ पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि तुंगी बाजार में वाहन जांच की जा रही थी। इस क्रम में मोटरसाइकिल सवार दो युवक पुलिस को देख तेज गति से भागना शुरू कर दिया। तत्काल पिछा कर वाहन सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।

जांच के क्रम में मोटरसाइकिल चोरी का निकला। गिरफ्तार दोनों युवक तुंगी गांव का रहने वाला है। मोटरसाइकिल बरामदगी की सूचना सभी थानाध्यक्ष को दी गयी है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

छठ महापर्व में भी नहीं हुई सफाई,गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर होंगे छठव्रती

नवादा : लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर सरकारी और गैर सराकरी संस्थानों द्वारा साफ-सफाई को लेकर विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं । वहीं नवादा शहर के गांधी नगर मोहल्ले के छठव्रती गंदे नाले के पानी की वजह से परेशान हैं।उन्हें इसी गंदे पानी के बीच से‌आना-जाना पड़ रहा है। गांधी नगर के सड़कों और कई घरों में गंदा पानी भरा है। मोहल्लेवासी सड़क पर ईट रखकर चल रहे हैं। सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से सड़क पर पानी भरा है और लोग उसी से होकर गुजरने को मजबूर हैं।

मोहल्ले वासियों का कहना है कि मोहल्ले की ये हालत गंदी राजनीति की वजह से हुई है। स्थानीय लल्लू ने बताया कि लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है। नाली अत्यधिक सकरी है और अक्सर जाम हो जाती है, जिससे गंदा पानी सड़क के साथ घर पर आ जा रहा है। छठ पर्व पर भी सड़क पर साफ सफाई न होना आस्था और महा-पर्व के साथ खिलवाड़ है। सड़क पर बहता यह गंदा पानी छठ व्रतियों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।

शहर के वार्ड 28 गांधी नगर डोभरा मोहल्ले में नाली की सही सफाई नहीं होने और नाली के सकरे होने के कारण जाम होने की वजह से अब सड़क और घर पर नाली का गंदा पानी बह रहा है। जितेंद्र प्रताप ने बताया की सफाई कर्मियों के न आने से नालियां चोक हो गई हैं इससे नालियों का पानी सड़क पर भर गया है। नालियां साफ कराने के लिए नगर परिषद और वार्ड पार्षद से कहा जाता है लेकिन वे सुनते ही नहीं हैं।

सफाई के लिए कभी भी सफाई कर्मी आते ही नहीं है। गंदगी की वजह से मोहल्ले के लोगों की जिंदगी नर्क हो गई है। कई जगहों पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण घर और सड़क पर जलजमव की स्थिति बन गई है। जनप्रतिनिधि और अधिकारी बहानेबाजी करने में लगे हैं।

उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में मना पूर्व मंत्री राजबल्लभ का जन्म दिन पर प्रतियोगिता का आयोजन

नवादा : पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद के जन्मदिवस पर जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखण्ड के हरदिया पंचायत अंतर्गत सुअरलेटी गाँव में बाल सुलभ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एक से एक प्रतिभावान बच्चों ने खेल का उम्दा प्रदर्शन किया। 100-400 मीटर दौड़, जलेबी दौड़, लंबी कूद, बॉल रेस, कबड्डी, सुई-धागा रेस, चम्मच-गोली रेस, तीन पाँव का दौड़ जैसे दर्जनों खेल में ढाई सौ से अधिक बालक बालिका खिलाडियों ने भाग लिया ।

समस्त खेलों के विजेता एवं उपविजेता को ऑरिजनल चांदी का मेडल प्रदान किया गया। इसके अलावे सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमे स्कुल बैग एवं अन्य पाठ्यक्रम सामग्री शामिल है। खेल प्रतियोगिता के बाद विधायक विभा देवी ने केक काट कर राजबल्लभ प्रसाद के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया। मंच पर रजौली विधायक प्रकाशवीर, एमएलसी अशोक कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी, राजद के प्रदेश महासचिव महेंद्र यादव, राजद नेता संजय सिंह यादव डॉ विक कामधेनु आदि मौजूद रहकर जन्मदिन का उत्सविकरण किया। इन अतिथियों के द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को चांदी का मेडल और नगद राशि प्रदान की गई।

इसके पूर्व विधायक प्रकाशवीर ने घोषणा की कि राजबल्लभ प्रसाद ने अपने जन्मदिन पर कुंभियातरी में 32 भूमिहीन परिवारों को तीन- तीन डिसमिल जमीन घर बनाने के लिए दान में दिया है। बड़ी संख्या में आये खिलाडी बच्चों के बीच देर शाम तक पुरस्कारों का वितरण होते रहा। खेल में रेफरी की भूमिका फिजिकल शिक्षक अलखदेव प्रसाद यादव एवं रामबिलास प्रसाद ने निभाया जबकि बच्चों को कुशल नेतृत्व देने और प्रेरित करने में शिक्षिका प्रीती कुमारी एवं अजय सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व अनिल प्रसाद ने किया जबकि तकनीकी सहयोग के लिए शम्भु विश्वकर्मा, नंदकिशोर बाजपेयी, शशिभूषण शर्मा, दिनेश कुमार अकेला, मनीष कुमार आदि अंत तक जुटे रहे।

कुछ विजेता खिलाडियों के नाम इस प्रकार है 

10 फिट तक छलांग लगाकर प्रेमशिला कुमारी लंबी कूद में प्रथम रही। श्रुति कुमारी, दीपांशु कुमार आकाश कुमार रौशनी कुमारी आदि ने अपने अपने खेल में प्रथम स्थान पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here