अनियंत्रित हाइवा ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत
नवादा : जिले के बाघीबरडीहा-सरमेरा एसएच 83 पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पावर सब स्टेशन के समीप अनियंत्रित हाइवा ने साइकिल सवार को रौंद दिया। फलतः साइकिल सवार अधेड़ की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना बाद हाइवा बाघीबरडीहा की ओर भाग निकलने में सफल रहा। मृतक की पहचान मकनपुर ग्रामीण स्व काशी प्रसाद के 52 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार के रूप में हुई।
बताया गया कि मृतक अपने सायकिल से गांव देहातों में घूम कर श्रृंगार सामग्री सम्बधीत सामानों की बिक्री कर अपने परिवार की जीविका चलाता था। बुधवार की शाम साढ़े छह बजे के करीब प्रत्येक दिनों की तरह सुबोध बाजार से अपना घर लौट रहा था। रास्ते में पावर सब स्टेशन के गेट के सामने पीछे से सायकिल सवार को रौंदते हुए बाघी बरडीहा की ओर भाग निकला।
सूचना बाद मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर विलाप करने लगे । इस बीच बीडीओ समेत पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश में जुट गई। मृतक को दो पुत्र एवं दो पुत्री है जिसके परवरिश की सारी जिम्मेदारी थी। सुबोध की मौत से विधवा सीता देवी का रो रोकर बुरा हाल है। गरीब की मौत से घटना स्थल पर मौजूद अधिकांश लोग निंदा करते हुए पुलिस से घटना को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगाने की मांग किया है।
बताया जाता है कि इससे पूर्व चांदनी चौक के पास भी उक्त हाइवा ने दरियापुर के एक व्यक्ति को ठोकर मार जख्मी कर दिया जिसे पीएचसी में प्राथमिक चिकित्सा उपरांत नवादा रेफर कर दिया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
नवादा नगर क्षेत्र में बढ़ रहा मच्छरों का आतंक
नवादा : नवादा नगर क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया का आतंक बढ़ता जा रहा है। इस कारण नगरवासियों में आतंक का वातावरण देखा जा रहा है। नगर परिषद द्वारा डेंगू और मलेरिया जैसी ख़तरनाक बीमारियों से बचने के लिए लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।
ज्ञातव्य हो कि नवादा नगर परिषद ने डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए नगर परिषद क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की व्यवस्था कर रखी है। इसके अलावा फॉगिंग मशीन के जरिये शहरी क्षेत्र में दवा छिड़काव की भी व्यवस्था है। बावजूद इसके शहर के कई इलाके ऐसे हैं जहाँ न तो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है और न ही फॉगिंग मशीन के जरिये नियमित दवा का ही छिड़काव किया जा रहा है।
नगर परिषद के वार्ड संख्या चार के लोगों का कहना है कि नालियों की सफाई नहीं होने की वजह से मच्छो का प्रकोप काफी बढ़ गया है। खासकर निभा सिनेमा हॉल और श्वेताबर जैन मंदिर के बीच के इलाके की स्थिति काफी भयावह है। इस क्षेत्र में मच्छरों ने अपना वर्चस्व स्थापित कर रखा है।
वार्ड संख्या चार के निवासी वरिष्ठ पत्रकार डॉ बुद्धसेन कहते हैं कि क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप बढ़ने पर उन्होंने क्षेत्र के नगर पार्षद राजेश कुमार से ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के लिए कहा था। तब उन्होंने यह कह ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव में असमर्थता जतायी थी कि वे अभी छठ पूजा की तैयारी में लगे हैं, इसलिए बाद में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जायेगा।
डॉ बुद्धसेन के मुताबिक, वार्ड पार्षद द्वारा छठ में व्यस्तता बताये जाने के बाद उन्होंने मुख्य पार्षद पिंकी देवी को इस बावत सूचित किया तो उन्होंने यह कह तत्काल फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव कराया कि ब्लीचिंग पाउडर सभी वार्ड पार्षदों को उपलब्ध करा दिया गया है
इसलिए वार्ड पार्षदों से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव जरूर करवा लें। दस दिन से अधिक हो गये लेकिन अभी तक ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं कराया गया। नतीजा यह है कि मच्छरों ने इलाके में अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया है। वह भी तब जब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का आवास भी इसी इलाके में है।
सृष्टिकाल से ही है सूर्यषष्ठी व्रत की परंपरा, है पौराणिक मान्यता
नवादा : लोक आस्था का महान पर्व सूर्यषष्ठी व्रत का चार दिवसीय अनुष्ठान 17 नवम्बर शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ होगा। छठ व्रती 18 नवम्बर शनिवार को खरना एवं 19 नवम्बर रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे।
वहीं 20 नवम्बर सोमवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान का विधिवत समापन हो जाएगा। शास्त्रों में द्वादश आदित्यों की कल्पना भगवान सूर्य की द्वादश शक्तियों के रूप में की गयी है। भगवान सूर्य प्रत्यक्ष देवता माने जाते हैं। इनकी पूजा की परंपरा बहुत पहले से भारत में ही नही बल्कि विश्व में व्याप्त है, क्योंकि सूर्य के प्रकाश से ही चन्द्र भी प्रकाशित होते हैं एवं तारे भी चमकते हैं जो अनेक ग्रहों,नक्षत्रों के रूप में माने जाते हैं। भगवान सूर्य के कारण ही दिन तथा रात का वर्गीकरण सम्भव हो पाता है।
आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी सौर ऊर्जा महत्वपूर्ण मानी जाती है। सूर्य की पूजा करने का विधान तो संध्योपासन में भी है जिससे मानसिक एवं शारीरिक ऊर्जाएं प्राप्त होती हैं। इसके अतिरिक्त हमारी भारतीय संस्कृति भगवान सूर्य को परब्रह्म के रूप में मानती है। सूर्य की उत्पत्ति परमात्मा की आँखों से मानी गयी है। वे जड़ चेतन समस्त सृष्टि की आत्मा हैं। सूर्योपासना से आयु, विद्या, बुद्धि, बल, तेज एवं मुक्ति की प्राप्ति होती है। आयुर्वेद शास्त्र में भी आरोग्य की प्राप्ति के लिए सूर्योपासना का निर्देश दिया गया है
आरोग्यं भास्करादिच्छेत् अर्थात् आरोग्य के लिए सूर्य की पूजा करें। जहां तक छठ माता का सम्बंध है,जिनकी पूजा सूर्यषष्ठी व्रत के रूप में की जाती है यह शक्ति रूपा मानी जाती है। इनकी पूजा पौराणिक काल से चली आ रही है जिसका निर्देश लौकिक छठव्रत की कथाओं,मान्यताओं एवं महिलाओं द्वारा गाये जाने वाले गीतों में मिलता है और यह प्रत्यक्ष भी है। सत्व, रज, तम ये तीनों ही गुण छठी माता के नियंत्रण में काम करते हैं जो सृष्टि के संचालक एवं संबर्द्धक हैं।
सूर्यषष्ठी व्रत का विधान सृष्टिकाल से ही चला आ रहा है। यह व्रत सत्युग में नागकन्या के उपदेश से शर्याति नामक राजा की पुत्री तथा च्यवन ऋषि की पत्नी सुकन्या ने किया था। भगवान राम ने सूर्योपासना करके ही रावण पर विजय प्राप्त की थी। महारथी कर्ण ने सूर्योपासना से ही कवच कुण्डल प्राप्त किए थे। धर्मराज युधिष्ठिर ने सूर्योपासना से ही राज्यलक्ष्मी पुनः प्राप्त की थी।
व्रती माताओं में छठी माता शक्तिरूप में विद्यमान होकर जगत् का कल्याण करती है,यह प्रत्यक्ष देखा जाता है। सामाजिक शक्ति के रूप में छठी माता घाटों पर श्री सविता (सिरसोप्ता) के रूप में बनायी जाती है और अस्ताचल होते हुए सूर्य से उनका सम्बंध बिठाया जाता है जो एक शक्ति का प्रत्यक्ष रूप ही है।
छठपूजा में ईंख,अदरख, मूली, हल्दी, सुथनी,अरवी, नीम्बू, बोड़ी, नारियल, सिंघाड़ा, केला, साठी चावल, गुड़, पान, लौंग, इलायची, सुपारी आदि औषधियों एवं विभिन्न प्रकार के ऋतुफलों का उपयोग भी अर्घ्य के रूप में किया जाता है। अतः इस व्रत का औषधियों के संबर्द्धन व संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान है।
चूंकि बिहार पूर्व दिशा में स्थित है और सूर्योदय भी पूर्व दिशा में ही होता है। शक्तिरूपा माता सीता का सम्बंध भी यही से है। अतः सूर्य की उपासना बिहार के कोने कोने में होना स्वाभाविक है। सूर्यषष्ठी व्रत श्रद्धा व विश्वास के साथ करने से मनुष्य के ज्ञाताज्ञात समस्त पापों का नाश होता है तथा मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है।
आरोपी पर कार्रवाई के बजाय पुलिस शिकायतकर्ता पर प्राथमिकी वापस लेने का बना रही दबाव
नवादा : जिले की पुलिस भ्रष्टाचार में कितना लिप्त है यह किसी से छिपा नहीं है। रजौली व परनाडाबर थानाध्यक्ष की एसपी द्वारा करायी गयी जांच में पुष्टि व विधान परिषद में सरकार की स्वीकारोक्ति के बावजूद अबतक कार्रवाई नहीं होने से थानाध्यक्षों का मनोबल उंचा है।
ताजा मामला रजौली थाना का है जहां शिकायत के बाद आरोपी को थाना पर बुलाया गया लेकिन मुक्त कर दिया गया। उल्टे शिकायतकर्ता पर प्राथमिकी वापस लेने का दबाव थानाध्यक्ष द्वारा घर पर पुलिस भेजकर बनाया जा रहा है। और तो और आरोपी द्वारा प्राथमिकी वापस न लेने पर हत्या की धमकी दी जा रही है।
क्या है मामला
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार में 03 लाख 57 हजार रुपये बकाया मांगने पर मारपीट नकदी समेत मोटरसाइकिल छिनने का आरोप बाजार के उपरटंडा मुहल्ले के राजेन्द्र विश्वकर्मा के पुत्र धर्मेन्द्र विश्वकर्मा ने लगाया था। इस बात थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कार्रवाई की मांग की थी। आरोप था कि नगर पंचायत के ठेकेदार नीचे बाजार के वीर लखन के पुत्र गोपाल लाल को नगर परिषद के लिये उपकरण की आपूर्ति की थी। उक्त योजना के तहत की गयी सामानों की आपूर्ति में तीन लाख 57 हजार रुपये का बकाया रह गया था। राशि मांगने घर पहुंचा तो मारपीट आरंभ कर दिया।
इस क्रम में जेब से पचपन सौ रूपये निकाल मोटरसाइकिल छिन लिया था। यहां तक राशि मांगने पर हत्या की धमकी दी थी। शिकायतकर्ता के आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बुधवार को आरोपी को थाना पर बुलाकर लाभ-शुभ के बाद मुक्त कर दिया। अब शिकायतकर्ता पर प्राथमिकी वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है तो आरोपी अपने गुर्गों के माध्यम से प्राथमिकी वापस न लेने पर हत्या की धमकी दे रहे हैं। ऐसे में शिकायतकर्ता की परेशानी बढ़ गयी है तो उसे हत्या की संभावना दिखाई दे रही है।
डीएम के आदेश की उड़ रही धज्जियां, सैकड़ों छठ व्रती खाद्यान्न से हो रहे वंचित
नवादा : राशन में करप्शन मामले को लेकर नवादा राजद विधायक विभा देवी का लगातार प्रतिरोध के बावजूद जिले के एसएफसी गोदाम का व्यवस्था सुधर नहीं रहा है। बिहार राज्य खाद्य निगम के अधिकारी जिलाधिकारी के आदेष की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उनकी मनमानी के कारण छठ पर्व में भी सैकड़ों गरीबों के घर खाद्यान्न नहीं पहुंच सका, जबकि जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह के 5 से 10 तारिख तक पीडीएस दुकान तक अनाज पहंचाने का आदेश दे रखे है। खाद्यान्न उठाव में बिलंब इसका मुख्य कारण है।
इस बाबत कई पीडीएस दुकानदार अपना नाम गुप्त रखने के शर्त पर बताया कि कौआकोल के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कुदंन कुमार वारिसलीगंज के प्रभार में है। गोदाम मैनेजर कभी कभार वारिसलीगंज आते है। गोदाम का सभी कार्य डाटा ऑपरेटर करते हैं। इतना ही नहीं पीडीएस दुकानदारों का खाद्यान्न गोदाम से उठाव कर पाडिया पैट्रोल पम्प के पास रहे धरम कांटा पर बजन किया जाता है। कांटा पर बजन करने के बाद अगर खाद्यान्न का बजन कम होता है तो अगले माह में कम बजन की आपूर्ति करने का प्रावधान है, लेकिन अगले माह कम बजन की आपूर्ति मैनेजर के द्वारा नहीं की जाती है।
इतना ही नहीं गोदाम से खाद्यान्न का उठाव करने के समय मैनेजर प्रति क्विंटल 10 रूपये नजायज वसूली करते है, जबकि खाद्यान्न पीडीएस दुकान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी गोदाम मैनेजर की है। इसके अलावा उपभोक्ताओं से भी घटिया अनाज आपूर्ति की सूचना लगातार मिल रही है। इस संबंध में गोदाम प्रबंधक ने नजायज वसूली के आरोप को निराधार तथा बेबुनियाद बताया।
घटियां अनाज के बारे में उन्होंने कोई जानकारी देने से इंकार किया और बताया कि मैं केवल अनाज रिसीव करता हूं और निर्धारित डीलर के पास भेजता हूं। चावल या गेहूं की गुणवत्ता की जानकारी हमलोगों को नहीं रहती है। कई पीडीएस दुकानदारों ने बताया कि अब दुकानदार को गोदाम नहीं जााना है, सरकारी प्रावधान के अनुसार गोदाम मैनेजर स्वयं खाद्यान्न को गाड़ी पर लदवाकर दुकान तक भेज देते है, लेकिन कई गोदाम मैनेजर के चहेता पीडीएस दुकानदार गोदाम पर जाकर मैनेजर की मिलीभगत से अपने मनोनुसार बढियां खाद्यान्न वाहन पर लोड करा दुकान भेजते हैं।
उपभोक्ता आयोग ने भारतीय जीवन बीमा कम्पनी पर लगाया जुर्माना
नवादा : जिला उभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने भारतीय जीवन बीमा कम्पनी नवादा शाखा के प्रबंघक को सेवा में त्रुटी का दोषी करार देते हुए मृतक के पति को बीमा राशि एक लाख रूपये सहित हर्जाना के रूप में 40 हजार रूपये भुगतान करने का आदेश दिया है। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद व सदस्य मिथिलेश कुमार ने यह आदेश जारी किया।
जानकारी के अनुसार रोह थाना क्षेत्र अंतर्गत मरूई गांव निवासी परिवादी नरेश रविदास अपनी पत्नी रूबी देवी का एक लाख रूपये का बीमा विपक्षी बीमा कम्पनी से कराया था। बीमा अवधि में प्रसव के दौरान रूबी देवी की मृत्यू हो गई, तब परिवादी ने बीमा राशि को प्राप्त करने के लिए सम्बंधित दस्तावेज के साथ आवेदन बीमा कम्पनी के नवादा कार्यालय को सुपुर्द किया, किन्तु बीमा कम्पनी ने परिवादी के दावा को खारिज कर दिया, तब परिवादी ने आयोग के समक्ष परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई।
परिवादी के अधिवक्ता डॉ संजय कुमार मिश्रा व बीमा कम्पनी के अधिवक्ता की दलीलों को सुनने के बाद आयोग ने पाया कि रूबी देवी की मृत्यू बीमा अवधि के दौरान हुई है। बीमा कम्पनी ने परिवादी के दावा को खरिज कर सेवा में त्रुटी किया है। आयोग ने बीमा कम्पनी को बीमा की राशि एक लाख रूपये सहित मानसिक वो आर्थिक खर्च के रूप में 30 हजार रूपये तथा वाद खर्च के रूप में 10 हजार रूपये का भुगतान आदेश की तिथि से दो माह के अंदर भुगतान करने का आदेश दिया है।
46 लाभुकों को उपलब्ध करायी राशि
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला उद्योग विभाग बिहार, पटना से संबंधित योजनाओं की पीएमईजीपी और पीएमएफएमई ऋण वितरण के लिए विशेष शिविर लगाया गया। उद्योग विभाग के द्वारा ऋण स्वीकृति और वितरण समारोह आयोजित किया गया।
प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कुमार भारद्वाज ने बताया कि जिले के 18 बैंकों के द्वारा 46 लाभुकों को 02 करोड़ रूपये का चेक जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त ने अपने कर कमलों से प्रदान किया। इसके तहत पीएमईजीपी और पीएमएफएमई दोनों योजनाओं में जिला का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। पीएमएफएमई के माध्यम से फुड प्रोसेसिंग में जिला का बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम जिले के लिड बैंक पीएनबी के द्वारा आयोजित किया गया। लिड बैंक के मैनेजर (एलडीएम) ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन पीएनबी के माध्यम से किया गया। ऋण पाकर लाभुक काफी खुश थे। ऋण वितरण से जिले में उद्योगों की स्थापना में महत्वपूर्ण कड़ी सावित होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अलावे मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का भी संचालन हो रहा है। इसमें जिले की स्थिति बेहतर है। कैम्प शिविर में लाभुकों के अलावे विभिन्न बैंकों के मैनेजर/प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।