Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

15 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

थाना से महज 500 मीटर दूर बस में लूटपाट, 10 की संख्या में हथियार से लैस थे अपराधी, एसपी ने फोन तक उठाना उचित नहीं समझा, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

नवादा : पुलिस का अपराध नियंत्रण का दावा उस समय हवा हवाई साबित हुआ जब नगर के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के निकट बेखौफ अपराधीयों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दे दिया।10 की संख्यां में रहे अपराधियों ने धनवाद से बिहारशरीफ जा रही बुन्देला बस में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। अपराधी हथियार से लैस होकर बस के अंदर प्रवेश किया और फिर हथियार दिखाकर मोबाइल पैसा और सोने का चेन व कान की वाली लूट कर फरार हो गए। घटना सुबह-सुबह 3:30 बजे की बतायी गयी है।

लूट की घटना के बाद आक्रोशित यात्रियों ने पुलिस को फोन किया तो एसपी समेत सभी मोबाइल बंद मिला। आक्रोशित बस चालक ने सीधा बुंदेलखंड थाना के पास गाड़ी लगाकर जमकर हंगामा किया। पुलिस के द्वारा फोन नहीं उठाने के कारण आक्रोशित लोगों ने पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनायी।

बताया जाता है कि धनबाद से बुंदेला बस बिहार शरीफ जा रही थी। इस दौरान शहर में सवारी उतारने के बाद वह बिहारशरीफ प्रस्थान कर रही थी। इसी क्रम में घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस के द्वारा मदद नहीं करने के कारण यात्रियों में काफी गुस्सा देखने को मिला। बस में 70 यात्री सबार थे। लूटेरों ने किसी को नहीं बख्शा।इस बावत बुंदेलखंड थाना के एसआई ललन कुमार ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है ।

यह हाल तब है जब पुलिस नगर में चौबीसों घंटे पुलिस गश्त का दावा करती है। लेकिन गश्त तो दूर एसपी तक का मोबाइल फोन बंद रहता है। ऐसा पीड़ित यात्री धनवाद की श्वेता का कहना है। फिर अपराध व अपराधियों पर लगाम लगे तो कैसे? बता दें जिले में काफी दिनों बाद यात्री बसों में एकबार फिर लूट का धंधा आरंभ हुआ है। यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है?

बकाया राशि की मांग की तो मारपीट कर नकदी समेत मोटरसाइकिल छिनी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार में 03 लाख रुपये बकाया मांगने पर मारपीट नकदी, सोने का चेन समेत मोटरसाइकिल छिन लिया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज करा न्याय की गुहार लगायी है। बाजार के उपरटंडा मुहल्ले के राजेन्द्र विश्वकर्मा के पुत्र धर्मेन्द्र विश्वकर्मा का आरोप है कि नगर पंचायत के ठेकेदार नीचे बाजार के वीर लखन के पुत्र गोपाल लाल को नगर परिषद के लिये उपकरण की आपूर्ति की थी।

उक्त योजना के तहत की गयी सामानों की आपूर्ति में तीन लाख रुपये का बकाया रह गया था। राशि मांगने घर पहुंचा तो मारपीट आरंभ कर दिया। इस क्रम में जेब से पचपन सौ रूपये निकाल गले से सोने का चेन व मोटरसाइकिल छिन लिया। यहां तक राशि मांगने पर हत्या की धमकी दी। इस बावत थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। जांचोपरांत मोटरसाइकिल बरामद कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

फर्जी दारोगा ने युवती पर बनाया शादी का दबाव, खुली पोल तो पहुंचा जेल

नवादा : खूबसूरत लड़की से शादी के लिए अक्सर लोग तरह तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं। ताजा मामला जिले का है। एक युवक ने पढ़ी लिखी और खूबसूरत लड़की से शादी करने के लिए दारोगा की वर्दी पहन कर फोटो शूट कराया और फिर लड़की को फोटो भेज उससे शादी का दबाव बनाने लगा। जब लड़की के सामने युवक की पोल खुली तो सभी हतप्रभ रह गए।

पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को एसआई बता एक युवती पर शादी की नियत से दबाव बनाने लगा तो इन सब से आजिज आकर युवती ने महिला थाने से गुहार लगाई। महिला थानाध्यक्ष ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी और उसके एक साथी को धर दबोचा। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर नालंदा जिले के बिहार शरीफ से दो युवक को गिरफ्तार किया और क़ानूनी कार्रवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

चोरों ने मचाया आतंक, एसबीआई बैंक के सीनियर क्लर्क के घर में चोरों ने किया हाथ साफ

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के पातालपुरी मोहल्ले में एसबीआई बैंक के सीनियर क्लर्क के घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल कायम है। बुधवार की देर रात एसबीआई ब्रांच के सीनियर क्लर्क संजीव कुमार के घर में चोरी की गई। संजीव कुमार के बड़े भाई अंजीत कुमार ने बताया कि हम लोग 14 नवम्बर को अपने गांव गए थे और 15 नवंबर को फोन पर जानकारी मिली कि घर का ताला टूटा है।

जब यहां पहुंचे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। सोना चांदी टीवी और अन्य कीमती सामान और नगद रुपया लेकर चोर फरार हो गए थे। चोरों ने घर का ताला तोड़ प्रवेश कर गोदरेज आदि सामान को तोड़ तोड़ कर चोरी कर ली। इसके पूर्व बगल के घरों में बाहर से ताला मार दिया गया था ताकि कोई लोग बाहर न निकले और चोरी करके घटना को आराम से अंजाम देकर निकल गए।

अंजीत कुमार ने बताया कि मेरी बहन की 24 नवंबर को विवाह है। विवाह की तैयारी में लोग जुटे थे। इसी दौरान घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। इस बावत डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

मिर्जापुर सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई को दिया जा रहा अंतिम रूप

नवादा : नगर के लाइन पार सूर्य मंदिर मिर्जापुर छठ घाट की तैयारी युद्ध स्तर पर पर चल रही है। छठ घाट को स्वच्छ एवं साफ सफाई को प्राथमिकता दी जा रही है। छठवर्ती और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।

जिले के विभिन्न छठ घाटों पर प्रखंडों के वरीय पदकारी, प्रखंड विकास अधिकारी और अंचलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। जिलाधिकारी नवादा का निर्देश है कि सभी छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए, आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 2 दिन पहले जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिले के कई छठ घाटों का निरीक्षण किय था और सभी प्रकारों के आधार पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया था।