Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

13 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

प्रत्याशी से अभद्र व्यवहार न करने की अपील

नवादा : बिहार बार कांउसिल के होने वाले चुनाव प्रत्याशियों से मत मांगने के दौरान अभद्र व्यवहार न करने की अपील जिला अधिवक्ता संघ ने की है। इससे संबंधित अपील महासचिव संत शरण शर्मा ने जारी किया है।

उन्होंने कहा है कि बार कॉन्सिल का चुनाव नजदीक आ गया है। सभी उम्मीदवार वोट मांगने आ रहे हैं। वोट देना न देना अपनी पसंद की बात है, लेकिन किन्ही उम्मीदवार से अमर्यादित बर्ताव नहीं करें। अपशब्द का प्रयोग नहीं करें। ऐसा करने से नवादा के अधिवक्ताओं की छवि धूमिल होगी। सभी उम्मीदवार अपनें है वोट देना अपनी अपनी पसंद की बात है। बता दें चुनाव तिथि नजदीक आने के साथ ही वोट अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशियों का दौरा तेज हो गया है।

जुआ खेलने का विरोध करने पर युवक को मारा चाकू, मौत, इलाके में दहशत

नवादा : नगर में बेखौफ बदमाशों का जबरदस्त तांडव देखने को मिला। युवक के शरीर पर चार बार चाकू से वार कर कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद दीपावली की देर रात से पूरे इलाका में दहशत का माहौल है। जुआ खेलने का विरोध करने पर युवक की शरीर पर चाकू से जमकर वार कर दिया गया।

बता दें नवादा नगर में दीपावली के दिन रात जुआ खेलने के दौरान हुई विवाद में एक युवक को चाकू मार कर हत्या किये जाने के बाद इलाका में सनसनी का माहौल है। घटना रविवार की देर रात का है। जहां नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर पर इलाका में चाकू मार कर युवक की हत्या की गई है। हत्या की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक की पहचान गंगू चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र कुलदीप चौधरी के रूप में किया गया है। कुलदीप के शरीर पर चार जगह पर चाकू मारा गया है। चाकू मारने के बाद कुलदीप अपने घर के आगे गिर गया। परिवार के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई रंजीत कुमार ने बताया कि मेरा भाई जुआ खेलने का विरोध करते हुए कहा था कि घर के पास जुआ खेलने नहीं देंगे। इसी को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान गांव के ही अनिल चौधरी और अन्य लोगों ने मिलकर मेरे घर पर रोड़ेबाजी किया और फिर इसका विरोध मेरे भाई के द्वारा किया जाने लगा। जैसे ही घर के बाहर मेरा भाई निकला मारपीट किया जाने लगा और चाकू मार कर हत्या कर दी गई। अनिल चौधरी के द्वारा इलाका में जुआ खेलाया जा रहा था।

हत्या के बाद नगर थाना पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जुआ में विवाद हुआ है, एक युवक की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

जुआ खेलने का विरोध करने पर युवक को मारा चाकू, मौत, इलाके में दहशत

नवादा : नगर में बेखौफ बदमाशों का जबरदस्त तांडव देखने को मिला। युवक के शरीर पर चार बार चाकू से वार कर कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद दीपावली की देर रात से पूरे इलाका में दहशत का माहौल है। जुआ खेलने का विरोध करने पर युवक की शरीर पर चाकू से जमकर वार कर दिया गया।

बता दें नवादा नगर में दीपावली के दिन रात जुआ खेलने के दौरान हुई विवाद में एक युवक को चाकू मार कर हत्या किये जाने के बाद इलाका में सनसनी का माहौल है। घटना रविवार की देर रात का है। जहां नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर पर इलाका में चाकू मार कर युवक की हत्या की गई है।

हत्या की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान गंगू चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र कुलदीप चौधरी के रूप में किया गया है। कुलदीप के शरीर पर चार जगह पर चाकू मारा गया है। चाकू मारने के बाद कुलदीप अपने घर के आगे गिर गया। परिवार के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई रंजीत कुमार ने बताया कि मेरा भाई जुआ खेलने का विरोध करते हुए कहा था कि घर के पास जुआ खेलने नहीं देंगे। इसी को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान गांव के ही अनिल चौधरी और अन्य लोगों ने मिलकर मेरे घर पर रोड़ेबाजी किया और फिर इसका विरोध मेरे भाई के द्वारा किया जाने लगा। जैसे ही घर के बाहर मेरा भाई निकला मारपीट किया जाने लगा और चाकू मार कर हत्या कर दी गई।

अनिल चौधरी के द्वारा इलाका में जुआ खेलाया जा रहा था। हत्या के बाद नगर थाना पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जुआ में विवाद हुआ है, एक युवक की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

नवादा : जिले के काजीचक थाना क्षेत्र में बालू लदे ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई। आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। बुजुर्ग को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के छतरवार गांव के 73 वर्षीय सुरेश पासवान के रूप में की गई है। मृतक अपने समधी की अंतिम यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। घटना काशीचक थाना क्षेत्र के सुभानपुर गांव के पास की बताई गई है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

अज्ञात वाहन से कुचलकर बालिका की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर- नेमदारगंज पथ पर थाली थाना क्षेत्र के लाखपतबिगहा गांव के पास अज्ञात वाहन से कुचलकर बालिका की मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

बताया जाता है कि विपीन कुमार की 12 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी पथ पार करने के चक्कर में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी। जबतक लोग बचाव में आ पाते बालिका की मौत हो चुकी थी। चालक वाहन के साथ फरार होने में सफल रहा। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

तत्काल सूचना थानाध्यक्ष सुभाष कुमार को दी गयी। सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।

हिसुआ में ख्याति प्राप्त कवियों का लगेगा जमघट, निलोत्पाल मृणाल सहित जुटेंगे देश के कई दिग्गज

नवादा : मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कवियों का हिसुआ शहर में जमघट लगेगा। कार्यक्रम का आयोजन जिले के हिसुआ अशोक स्मृति संस्थान द्वारा किया गया है, जिसमें कवि निलोत्पाल मृणाल, मनु वैशाली, बादशाह प्रेमी, दुर्गेश दुर्लभ सहित कई दिग्गज कवि शाम को हिसुआ अस्पताल रोड में जुटेंगे। कार्यक्रम में दीपमाला छठ महोत्सव के तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में अपनी कविताओं के द्वारा लोगों को ओतप्रोत करेंगे।

आशय कि जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद अशोक चौधरी उर्फ बिल्टू चौधरी तथा शिल्पकार देवेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि हिसुआ में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि निलोत्पाल मृणाल, हास्य कवि बादशाह प्रेमी, मनु वैशाली के साथ-साथ दुर्गेश दुर्लभ, भावना द्विवेदी, धनंजय शास्वत, संतोष शुक्ला समर्थ, कृष्णकांत कामिल, प्रियंका पांडेय आदि कवियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन हिसुआ नगर के अस्पताल रोड में संध्या 06 बजे से होगा।

अशोक स्मृति संस्थान के संयोजक कवि ओंकार शर्मा कश्यप और अध्यक्ष जितेंद्र कुमार आर्यन ने संयुक्त रूप से बताया कि इसकी तैयारियां पुरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए फ्री पास की व्यवस्था की गई है। निश्चित रूप से हास्य, ओज, श्रृंगार सहित विभिन्न रसों के कवियों के कविता पाठ से सबके चेहरे पर मुस्कान आयेगी।

शहर के लोग कुछ पल के लिए अपने स्ट्रेस से निजात पा सकेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व नगर अध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिव दीपक प्रिंस, रौशन कुमार, देवेंद्र विश्वकर्मा, विवेक जिलेए कुमार, डॉ. शैलेन्द्र प्रसून, तरुण कुमार टीपू सहित दर्जनों कार्यकर्ता लगे हैं।

बेलड़ और ठेरा पंचायत में जन संवाद का हुआ सफल आयोजन

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में काषीचक प्रखंड के बेलड़ पंचायत/गाॅव में विशाल जन समूह में हुआ आयोजित। जन संवाद में दीप प्रज्ज्वलित और बालिकाओं के द्वारा स्वागत गीत से हुआ कार्यक्रम का शुभारम्भ। स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा बुके और साॅल देकर जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त के साथ उपस्थित अधिकारियों को सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने काषीचक प्रखंड के दुर्गा स्थान बेलड़ में कहा कि विभागीय अधिकारी जन कल्याणकारी योजनओं के बारे में जानकारी से अवगत करायेंगे। अधिकारियों के द्वारा अद्यतन योजनओं की जानकारी दी जायेगी और योजनाओं को बेहतर ढ़ंग से क्रियान्वयन करने के संबंध में सुझाव भी दिया जायेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि विभागों में नई-नई योजनाएं आती है, वहीं योजनाओं के स्वरूप में भी परिवर्तन होता है। जन संवाद के माध्यम से आम जनों से मिलने का सुगम माध्यम है।

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागों का काउन्टर लगाया गया, जिसके माध्यम से सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं लोगों से आवेदन प्राप्त किए गए। जन संवाद के तहत जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अपने विभाग के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में स्थानीय नागरिकों और जन प्रतिनिधियों को अवगत कराय। विकास एक सतत् प्रक्रिया है। नये-नये योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। जिसका लाभ आप लोग सुगमता से ले सकेंगे। आपके द्वारा दिये गए।

आवेदनों का भी संग्रह किया जायेगा जिसको एक पक्ष के अन्दर सामाधान किया जायेगा।दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची का पंजीकरण किया जा रहा है। इसके तहत मतदाता सूची में अपना और अपने परिवार के सदस्यों के नाम की जाॅच अवश्य कर लें। 25 और 26 नवम्बर 2023 शनिवार और रविवार को विशेष अभियान चलाया जायेगा।जिसके तहत सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे और मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए आवश्यक कार्रवाईयों करेंगे।

वोटर हेल्प लाईन का नम्बर 1950 है। मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए दो स्टाॅल लगा हुआ है, जहां से प्रपत्र ’6’ लेकर मतदाता सूची में नाम दर्ज किया जा सकता है। 09 दिसम्बर 2023 तक मिशन मोड में इसके लिए कार्य चल रहा है। इसके अलावे मनरेगा, मुख्यमंत्री आवास योजना, सीएम वास स्थल क्रय योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।

लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत घर-घर से कूड़ा कचरा को उठाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन एक-एक रूपये शुल्क देना होता है। इससे गाॅव स्वच्छ और सुन्दर लगेगा। इसके अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना और जल जीवन हरियाली अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दि। डा. राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन ने डेंगू के कारण और निदान के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि घर के आस-पास स्वच्छ पानी को जमने नहीं दें और पूरे शरीर को ढ़कने वाले कपड़े पहने। डेंगू का लक्षण होने पर निःशुल्क जाॅच करायें और निःशुल्क दवा भी सरकारी हाॅस्पीटल से प्राप्त करें। उन्होंने टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड और परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। महेश चैधरी एसडीपीओ पकरीबरावां ने कहा कि अपनी समस्याओं को थाना में शिकायत के लिए आवेदन दें। कार्रवाई जरूर होगी और आवेदन का पावती भी निःशुल्क मिलेगा। पुलिस के 112 नम्बर पर डायल कर आवश्यक सहायता ली जा सकती है।

सात से आठ मिनट में गाड़ी आपके पास पहुंच जायेगी और समस्याओं का सामाधान होगा। लोगों में भ्रांति है कि महिला से संबंधित समस्याओं की सुनवाई केवल महिला थाना नवादा में होती है। लेकिन ऐसी बात नहीं है। इसके लिए सभी थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। समस्याओं का समाधान के लिए आॅनलाईन आवेदन भी किये जा सकते हैं। डीएसपी श्रीमती प्रिया ने साईबर क्राईम से बचने के लिए जन संवाद में उपस्थित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों आदि को महत्वपूर्ण जानकारी दिये।

उन्होंने कहा कि आधार नम्बर किसी के साथ शेयर नहीं करें। आधार नम्बर को बायोमेट्रिक लाॅक किया जा सकता है। अपना एटीएम का पीन कोड किसी को शेयर नहीं करें। किसी के बहकावे में या लोभ में नहीं फंसे। डरना नहीं है, बुद्धि और विवेक से काम लें। आॅनलाईन अपना जानकारी किसी को शेयर नहीं करें। जिला पशुपालन पदाधिकारी दीपक कुमार ने भेंड़, बकरीपालन, मुर्गी, पशुपालन के संबंध में विस्तार से जानकारी दिये। उन्होंने पशुओं के बीमा के बारे में भी बताया।

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अर्पणा झा ने कहा कि छः प्रकार का पंेषन संचालित है जो तीन केन्द्र सरकार का है और तीन राज्य सरकार का है। पेंषन से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दीये। उन्होंने कहा कि लागातार पेंशन प्राप्त करने के लिए साल में एक बार अपना जीवन प्रमाणीकरण अवष्य करायें। यह कार्य ब्लाॅक में निःशुल्क किया जाता है। आधार कार्ड और वोटर कार्ड में उम्र में अंतर नहीं होना चाहिए।

डा.राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन नवादा, जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री दीपक कुमार, श्री सुधीर तिवारी जिला उद्यान पदाधिकारी आदि ने अपने अपने विभागों से संबंधित जानकारी लोगों के बीच दी।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों के द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से मरूई पंचायत सरकार भवन में प्रदर्शन किया गया। स्थानीय लोगों ने बड़े ध्यान से योजनाओं को सुना, समझा और लाभ प्राप्त करने की ओर अग्रसर हुए।

जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं को स्टैंटिंग फ्रेम के माध्यम से काफी आकर्षक ढ़ंग से प्रदर्शित किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा नवादा जिला पर तैयार किया गया डोकुमेंट्री फिल्म का भी दोनों जन संवाद कार्यक्रम में उसका विडिया दिखाया गया। मतदाता सूची में नाम दर्ज करने का भी निर्वाचन आयोग का आॅडियो सुनाया गया।

जीविका दीदीओ ने अपने कार्य कलाप के बारे में सुनाया गया। वारिसलीगंज के ठेरा में आयोजित पंचायत सरकार भवन में जन संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदीयों को 12 लाख 87 हजार रूपये का चेक उप विकास आयुक्त और अन्य पदाधिकारियों के द्वारा प्रदान किया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि मतदता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है जो 09 दिसम्बर तक चलेगा। 01 जनवरी 2024 को 18 साल पूर्ण करने वाले युवा और युवती अपना नाम मतदाता सूची में अवष्य जोड़वा लें।

जन संवाद कार्यक्रम में मंच का संचालन काषीचक प्रखंड के बेलड़ और वारिसलीगंज प्रखंड के ठेरा गाॅव में आयोजित अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने किया। जन संवाद कार्यक्रम में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता विद्युत, पीएचईडी, श्री मनोज गिरि डीपीएम जीविका एवं संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ-साथ स्थानीय नागरिक, जन प्रतिनिधि एवं मीडिया के प्रतिनिधि आदि सम्मिलित थे।