10 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

शादी का झांसा देकर युवती से बनाया संबंध, गर्भवती होने पर छोड़कर भागा, अब न्याय के लिए थाने पहुंची प्रेमिका

नवादा : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में प्यार, अवैध संबंध और धोखेबाजी का मामला सामने आया है। लड़की को प्यार का झांसा देकर 5 महीना की गर्भवती होने के बाद लड़का छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

5 महीने की गर्भवती लड़की ने महिला थाना में दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलधारा गांव के राजेंद्र रविदास के पुत्र शत्रुघ्न रविदास ने मेरे साथ 1 साल पहले प्यार का झांसा देकर शादी का वादा किया था और शारीरिक संबंध बनाया।जब गर्भवती हुई तो लड़के ने कहा शादी करेंगे और फिर परिवार के लोगों से भी मिलवाया।

swatva

परिवार के लोग पहले शादी के लिए राजी हो गए फिर बाद में शादी करने से लड़का मुकर गया और फिर छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता का आरोप है कि लड़का अपनी बहन से मिलने के लिए बहन की ससुराल आता था और इस दौरान प्यार का झांसा देकर शादी का वादा किया और फिर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती होने के बाद छोड़कर फरार हो गया।

इस बावत महिला थानाध्यक्ष अंशु प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। युवती की मेडिकल जांच भी करवाया गया है। लड़की बालिग है और 5 महीना की गर्भवती है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

थानेदारी के साथ मां की दोहरी भूमिका निभा रही महिला थानेदार,हो रही तारीफ

नवादा : नीतीश सरकार की पहल पर राज्य में बड़ी संख्या में दारोगा और सिपाही के पद पर महिलाओं की भर्ती हुई है। इस दौरान ये महिलायें पुलिस की नौकरी के साथ ही मां की दोहरी भूमिका बखूबी निभा रही है। इसका जीता जागता उदाहरण जिले के महिला थाना की थानेदार अंशुप्रभा को है।

‘मां की ममता का कोई छोर नहीं” एक फिल्म के डायलॉग में कहा गया था कि मां सबसे बड़ी योद्धा होती है। इसका मिसाल सदर अस्पताल में देखने को मिला। महिला थानेदार एक तरफ पुलिस की ड्यूटी और दूसरी तरफ मां की ममता का फर्ज बखूबी निभाती दिखी ।

थानाध्यक्ष अंशु प्रभा अपने मासूम बच्चे को अपनी गोद में लेकर ड्यूटी करती नजर आई। अंशु प्रभा अपनी 3 साल की बेटी आरवी को गोद में लेकर सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात मिली। महिला थानाध्यक्ष एक दुष्कर्म पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाई थी। इस दौरान वह पुलिस वाहन से अपनी बेटी को गोद में लिए सदर अस्पताल पहुंची। एक मां होने के साथ महिला थाना के थानाध्यक्ष अंशु प्रभा अपनी ड्यूटी का फर्ज भी निभा रही है। महिला थाना के थानाध्यक्ष अंशु प्रभा की दोहरी भूमिका की तारीफ की जा रही है।

पूर्व विधायक पर जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 17 साल बाद अशोक महतो रिहा

नवादा : शेखपुरा जिला के सबसे चर्चित आपराधिक घटनाओं में शामिल विधायक (तत्कालीन) रणधीर कुमार सोनी पर हुए जानलेवा बम हमले में स्थानीय अदालत ने पूर्व के आपराधिक सरगना अशोक महतो उर्फ साधु जी को निर्दोष करार देते हुए रिहा करने का आदेश दिया है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता संजीव कुमार सिंहा ने बताया गुरुवार को हुई सुनवाई में अदालत ने अशोक महतो के साथ इसी मामले में नालंदा जिला के पलटपुर गांव निवासी सोनू कुमार को भी निर्दोष बताते हुए रिहा कर दिया। यह चर्चित घटना 25 अगस्त 2012 की देर शाम हुई थी।

शेखपुरा के तत्कालीन जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी अपनी जायलो कार से शेखपुरा से तीन किमी दूर अपने गांव मुरारपुर जा रहे थे, तभी गांव से बाहर टाटी नदी पुल के पास भूमि के नीचे प्लांट किया हुआ टिफिन बम फट गया , जिसमें विधायक तो बाल-बाल बच गए, मगर उनकी जायलो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस मामले में शुरू में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी, बाद में पुलिस ने अपनी जांच में अशोक महतो गिरोह के लोगों का हाथ बताते हुए आरोप पत्र दायर किया था। चार लोग पहले ही निर्दोष करार दिए जा चुके हैं।

10 गवाह में सात होस्टाइल

अभियोजन पक्ष के अपर लोक अभियोजक रामचरित्र प्रसाद ने बताया इस मामले में पुलिस ने आरोप पत्र के साथ 19 गवाहों के नाम समर्पित किया था। इसमें मात्र 10 गवाह अदालत में उपस्थित हुए और उन में से सात गवाह होस्टाइल हो गए।

मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधु अग्रवाल ने साक्ष्य के अभाव में अशोक महतो उर्फ साधु जी तथा सोनू कुमार को निर्दोष बताते हुए रिहा करने का आदेश दिया। इसी मामले में चार लोग पहले रिहा हो चुके हैं। अब यह मामला स्थानीय स्तर पर बंद हो गया है।

17 वर्ष बाद जेल से बाहर होगा अशोक महतो

नवादा जेल ब्रेक कांड, शेखपुरा के मनीपुर नरसंहार, विधायक पर बम हमला सहित इसी तरह के कई मामलों में जेल में बंद अशोक महतो पूरे 17 वर्ष के बाद जेल से बाहर होगा। सामाजिक कार्यकर्ता तथा राजद नेता मुनेश्वर महतो ने बताया अशोक महतो पर अब कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है।

शेखपुरा के तत्कालीन एसपी अमित लोढ़ा ने नौ जुलाई 2006 को झारखंड के देवघर स्थित सत्संग कालोनी से अशोक महतो को गिरफ्तार किया था। तब से यह जेल में था। गुरुवार को टाटी बम कांड में फैसला सुनाने से पहले विशेष सुरक्षा में अशोक महतो को भागलपुर केंद्रीय कारा से शेखपुरा लाया गया और अदालत में फैसला सुनाने के बाद वापस भागलपुर भेज दिया गया। जेल से आज बाहर आने की उम्मीद है।

केबीसी के हॉट सीट पर पहुंचा जिले के रोह का बेटा सुजीत, सोनी टीवी पर प्रसारण आज

नवादा : चर्चित और लोकप्रिय टीवी सीरियल कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर जिले के रोह का एक और लाल पहुंच गया है। अच्छी खासी राशि भी जीतने में कामयाब रहे हैं। शूटिंग का प्रसारण आज धनतेरस की रात 9 बजे से 10:30 बजे तक होगा।

जानिए कौन हैं केबीसी के विनर…!

जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह बाजार के श्रृंगार गली निवासी सुजित कुमार पिता स्व. यमुना प्रसाद केबीसी 16 के लिए चयनित हुए थे। पहली बार चयनित हुए और हॉट सीट तक जा पहुंचे।

अच्छी खासी रकम जीती…!

कितना जीता यह तो इन्होंने नहीं बताया,सिर्फ इतना बताया कि पूरी शूटिंग के दौरान “फूल इंज्वॉय” किया। सदी के महानायक के सामने और पास में था। काफी रोमांचित था। दीपावली पर प्रसारण को लेकर शूटिंग हो रहा था ऐसे में जबरदस्त तरीके से पूरी शूटिंग हुई।

2015 से कर रहे थे प्रयास

उन्होंने बताया कि साल 2015 से ही केबीसी के हॉट सीट तक पहुंचने के लिए प्रयासरत था। इस साल यानी 2023 में कामयाबी हुआ। 4 नवंबर को उसकी शूटिंग हुई। इसका प्रसारण आज रात को 9 बजे से 10:30 बजे तक सोनी चैनल पर होगा। कहा कि आज धनतेरस का दिन है। इसी दिन का चयन हमारी शूटिंग के प्रसारण के लिए किया गया है।

कोचिंग टीचर रहे हैं सुजीत

केबीसी के हॉट सीट तक पहुंचे सुजीत कोचिंग टीचर रहे हैं। उम्र 29 साल है। जीके- जीएस के टीचर के रूप में “मोदी सर” के रूप में नवादा में जाने जाते हैं। फिलहाल पटना में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रहे हैं।

पिछले साल नवादा के रजत पहुंचे थे हॉट सीट पर 

केबीसी के पिछले सीजन में भी नवादा के रजत शर्मा पहुंचे थे। उन्होंने भी अच्छा परफॉर्म कर 6 लाख 40 हजार रुपए जीते थे। इस वर्ष सुजीत वहां तक पहुंचने में कामयाब रहे।

डीएम ने जनता दरबार में कई आवेदनों का आन स्पाॅट निष्पादन

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरवार में कुल 36 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन किया गया।

जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों से बारी-बारी से स्वयं समस्याओं बड़े धैर्य से सुने और उसको समाधान करने का आश्वासन दिया। कई आवेदनों को ऑनस्पॉट निष्पादन कर दिया और शेष आवेदनों को संबंधित अधिकारियों के पास भेज कर 1 सप्ताह के अंदर निवारण करने का निर्देश दिया ।

जनता दरबार में थाना-रोह, साकिन-रतोई के वसंती देवी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आदेश कर दिलाने के संबंध में आवेदन दी। अंचल-कौआकोल, पंचायत-छनैल की दलित महिला शकुन्तला देवी ने जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञपित पुनर्जीवित करने के संबंध में आवेदन दिया।

थाना-वारिसलीगंज, ग्राम व पो0-राजापुर सौर के विनोद कुमार प्रेम ने वारिसलीगंज प्रखंड अन्तर्गत सौर पंचायत में बिना कार्यकारणी बैठक कराये लोहिया स्वच्छ बिहार के प्रवेक्षक के बहाली के संबंध में आवेदन दिया। थाना-नारदीगंज, साकिन-दरियापुर के ग्रामीण जनता टिंकु कुमार, रणजीत कुमार एवं अन्य ने आशा कार्यकर्ता के बहाली के संबंध में आवेदन दिया। प्रखंड-काषीचक, ग्राम पंचायत-बिरगावां के कुसुम देवी ने इंदिरा आवास अधुरा निर्माण के संबंध में आवेदन दिया। सभी आवेदनों को जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।

जनता दरबार में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, श्री राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, श्री श्रीमती अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता, श्री प्रशांत रमानियां वरीय उपसमाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here