Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

09 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

शेखपुरा एवं सोनसा में सफल जन संवाद का हुआ आयोजन

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नरहट प्रखंड के शेखपुरा व एवं हिसुआ प्रखंड के सोनसा पंचायत/गाॅव में जन संवाद स्थापित किया गया। इसके माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बताया गया और उनसे सुझाव और प्रतिक्रिया प्राप्त किया गया।

जन संवाद के तहत जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अपने विभाग के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में स्थानीय नागरिकों और जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागों में नई-नई योजनाएं आती है और योजनाओं के स्वरूप में परिवर्तन होता है। जन संवाद के माध्यम से आम जनों से मिलने का सुगम माध्यम है। विकास एक सतत् प्रक्रिया है। प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन होता है जहां आमजन अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं, जिसका समाधान किया जाता है। यहां पर सभी विभागों का काउन्टर लगाया गया है, जिसके माध्यम से सभी योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

शेखपुरा में जन संवाद के लिए बनाये गए विशाल पंडाल के आयोजनकर्ता के कार्याें की प्रशंसा की। दोनों स्थलों पर काफी संख्या में जन संवाद में स्थानीय लोग सम्मिलित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का पंजीकरण किया जा रहा है। इसके तहत मतदाता सूची में अपना और अपने परिवार के सदस्यों के नाम की जाॅच अवश्य कर लें। 25 और 26 नवम्बर 2023 शनिवार और रविवार को विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसके तहत सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे और मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। वोटर हेल्प लाईन का नम्बर 1950 है।

मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 27 अक्टूवर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक तिथि निर्धारित है। यदि आपका या आपके परिवार के सदस्यों का नाम पंजीकृत नहीं है तो आज ही पंजीकरण के लिए आवेदन दें। अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपनी समस्याओं को थाना में शिकायत के लिए आवेदन दें कार्रवाई जरूर होगी और आवेदन का पावती भी निःशुल्क मिलेगा। पुलिस के 112 नम्बर पर डायल कर आवश्यक सहायता ली जा सकती है। महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है।

महिला पदाधिकारी आपके समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान करेगी। प्रत्येक शनिवार को सभी थाना में भूमि विवाद की समस्या का समाधान किया जाता है जिसमें दोनों पक्षों को आमने सामने बैठाकर निःशुल्क समाधान निकाला जाता है। इसमें संबंधित थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी एक साथ बैठकर भूमि समस्याओं का समाधान करते हैं।

दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने कहा कि लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत घर-घर से कूड़ा कचरा को उठाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन एक-एक रूपये शुल्क देना होता है। इससे गाॅव स्वच्छ और सुन्दर लगेगा। इसके अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना और जल जीवन हरियाली अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।

जिले विभिन्न विकासात्मक कार्याें के लिए एक लघु फिल्म का निर्माण किया गया है, जिसको जन संवाद कार्यक्रम में टेलीविजन के माध्यम से आम लोगों को दिखाया गया। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन करने के बारे में भी आडिया, विडियो के माध्यम से स्थानीय लोगों को अवगत कराया गया।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि पंचायतों में सोलर लाईट लगाने के लिए एजेंसी का चयन हो गया है। जल जीवन हरियाली योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर घर नल का जल योजना कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को स्थानांतरित कर दिया गया है।

अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने कहा कि पेंशन के लिए साल में एक बार जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है। अन्यथा पेंशन रूक सकता है। यह कार्य प्रखंड मुख्यालय में निःशल्क कराया जा सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री बृद्धजन पेंशन योजना, दिव्यांगजन पेंशन, लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गाॅधी विधवा पेंशन योजना के संबंध में स्थानीय लोगों को जानकारी दिया। बैट्री चालित साईकिल योजना का लाभ लेने के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

डाॅ0 श्याम किशोर पशुपालन पदाधिकारी ने पशुओं को टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इससे पशुओं में रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। इसके अलावे भेंड़, बकरी, कुकुट पालन आदि के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि बकरी पालन में सामान्य जाति को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसके लिए केसीसी लेने की भी सुविधा है।

जिला उद्यान पदाधिकारी सुधीर तिवारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि कृषि यांत्रिकरण योजना, सामान्य निधि का लाभ किसान प्राप्त कर सकते हैं। फलदार पौधे जैसे पपीता, केला, अमरूद आदि का निःशुल्क वितरण किया जाता है। जीविका दीदीयों के द्वारा किये गए कार्याें के संबंध में फिडबैक दिया गया।

जिलाधिकारी ने शेखपुरा में सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत् 66 परिवारों को 23 लाख 38 लाख रूपये का चेक प्रदान किया और सोनसा में 20 परिवारों को 04 लाख 21 हजार रूपये का चेक प्रदान किया। डीपीएम जीविका ने जीविका के विभिन्न प्रकार के योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दिया। समूह को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए वित्त पोषित किया जाता है। वित्तीय पोषण के अन्तर्गत जीविका परियोजना के द्वारा प्रत्येक समूह को आरंभिक पूंजीकरण के रूप में एक लाख रूपये एवं परिकर्मी के रूप में 30 हजार रूपये उपलब्ध कराया जाता है।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों के द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से मरूई पंचायत सरकार भवन में प्रदर्शन किया गया। स्थानीय लोगों ने बड़े ध्यान से योजनाओं को सुना, समझा और लाभ प्राप्त करने की ओर अग्रसर हुए। जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं को स्टैंटिंग फ्रेम के माध्यम से काफी आकर्षक ढ़ंग से प्रदर्शित किया गया।

शेखपुरा जन संवाद में कार्यक्रम का संचालन आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली और सोनसा में कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, रितेष कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी हिसुआ, लवकेश कुमार अंचल अधिकारी हिसुआ, दोनों पंचायतों के मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी नरहट, अंचल अधिकारी नरहट, जन प्रतिनिधि के साथ काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

पुलिस के हत्थे चढ़े 7 शातिर साइबर ठग, किराये के मकान में बैठ करते थे करोड़ों की ठगी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज पुलिस को एकबार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। एकसाथ 7 शातिर साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 12 मोबाइल और सैकड़ों पन्नो के नोटबुक और कस्टमर डाटा जब्त किया है।

पुलिस के हत्थे चढ़े 7 शातिर साइबर फ्रॉड

पुलिस की मानें तो साइबर ठग कस्टमर डाटा में उपलब्ध नंबर पर फोन कर लोगों से धनी फाइनेंस से सस्ते दर पर लोन- ऋण आदि का प्रलोभन देकर ठगी का शिकार बनाते थे। सभी साइबर ठग एक साथ वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में एक किराए के मकान में बैठकर देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों से फोन कर धनी फाइनेंस से सस्ते दर पर ऋण आदि का झांसा देकर ठगी करते थे।

कई दस्तावेज बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर ठगों का नाम है – नीतीश कुमार, प्रवीण कुमार, लालजीत कुमार, सनोज कुमार, बसंत कुमार, आशीष कुमार और राजेंद्र कुमार शामिल है। सभी साइबर ठग वारिसलीगंज, सोनवर्षा और शेखपुरा के बताए जाते है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों से गहन पूछताछ में जुट गई है।

राज्यस्तरीय “बिहार हेल्थ वॉरियर सम्मान” से सम्मानित हुये चिकित्सक डॉ.पीएस चौधरी एवं डॉ.संघमित्रा कुमारी

नवादा : चिकित्सा जगत में एक खास पहचान रखने वाले नवादा के चर्चित जेनरल मूत्र रोग एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. पीएस चौधरी एवं प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.संघमित्रा कुमारी को बुधवार की शाम पटना में राज्यस्तरीय “बिहार हेल्थ वॉरियर सम्मान” से सम्मानित किया गया।ऐसा होने से चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों एवं जिला वासियों में खुशी है।

बता दें बिहार के पटना स्थित मौर्या होटल में बिहार के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव की उपस्थिति में “बिहार हेल्थ वॉरियर्स सम्मान समारोह -2023 आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम वेलमैटिक हेल्थ केयर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी एवं एनबीसी 24 न्यूज़ चैनल द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें पूरे बिहार के चर्चित और सुप्रसिद्ध 40 डॉक्टरों को उनके कोरोना काल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा और उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

गौरतलब हो कि नवादा के चिकित्सक डॉ. प्रेम सागर चौधरी एवं डॉ. संघमित्रा को डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव की मौजूदगी में उद्योग मंत्री समीर महासेठ तथा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह के हाथों सम्मानित किया गया।

बता दें कि नवादा के अस्पताल रोड में मेडिकेयर गायनी एवं स्टोन हॉस्पिटल डॉ .पीएस चौधरी एवं डॉ.संघमित्रा कुमारी द्वारा संचालन कर रहे हैं। इनके द्वारा नवादा में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के साथ -साथ जटिल रोगों का सफल इलाज व ऑपरेशन से जिले में लोकप्रियता मिल रहा है।

वेलमैटिक हेल्थ केयर एवं एनबीसी 24 न्यूज़ चैनल के एमडी मुस्तफा हुसैन ने कहा कि पटना के पांच सितारा होटल मौर्या में राज्य के कोने -कोने से चुनिन्दे चिकित्सकों को सम्मानित किया गया । नवादा से एकमात्र दंपति चिकित्सक का सम्मानित होना जिलेवासियों के लिए गर्व की बात है।

इनके सम्मानित होने पर चन्द्रिका चौधरी ,सुनील कुमार ,राहुल वर्मा ,कुंदन कुमार राजेश्वर कुमार ,राजेश चौधरी ,निशांत चौधरी ,पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार उर्फ पेंटर ,चंदन चौधरी ,कबीर कुमार ,अभिषेक कुमार ,कृष्णा चौधरी ,विधायक प्रकाशवीर ,पूर्व जिप अध्यक्षा पिंकी भारती ,जिप उपाध्यक्ष निशा चौधरी ,जिला परिषद बसंती देवी, राजकुमार भारती, संतोष चौधरी आदि ने शुभकामना और बधाई दी है।

गाजा फिलीस्तीन पर इजरायल द्वारा जारी नरसंहार के खिलाफ वामदलों ने निकाला विरोध मार्च

नवादा : इजरायल द्वारा फिलीस्तीनियों पर हो रहे नरसंहार के खिलाफ वामदलों के राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के तहत नगर के अंबेडकर पार्क से विरोध मार्च निकालकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भगत सिंह चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। इ

स दौरान: फिलीस्तीनियों का नरसंहार बंद करने, भारत की विदेश नीति को इजरायल-अमेरिका धुरी के समक्ष गिरवी रखना बंद करने, हम अच्छी तरह जानते है कि फिलीस्तीनियों की आजादी के बिना हमारी आजादी अधूरी है, फिलीस्तीन के समर्थन में उठ रही आवाज को दबाना बंद करने फिलीस्तीन की आजादी जिंदावाद, फिलीस्तीनी जगह उसी तरह अरबों का है, जिस तरह इंगलैंड अंग्रेजों का है या फ्रांस, फ्रांसीसियों का तथा गाजा में युद्ध बंद करने आदि तख्तियां लेकर नारा बुलंद किया।

सभा को संबोधित करते हुए वामदलों के नेता क्रमशः माकपा जिला सचिव नरेशचंन्द्र शर्मा, रामयतन सिंह, भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य अजीत कुमार मेहता, प्रफुल पटेल तथा सुदामा देवी ने संयुक्त रूप से कहा अमेरिक के मदद से इजरायल के द्वारा फिलीस्तीन के बच्चे-महिलाओं की रचाए जा रहे नरसंहार पर रोक लगाए, अस्पतालों व स्कूलो पर बम बरसा कर फिलीस्तीन की जिंदगी को छीन ले रहे है। यह मानवाधिकार का खुलम खुल्ला उल्लंघन है, इस युद्ध को इजरायल अविलंव रोके।

वक्ताओं ने कहा भारत की विदेश नीति को इजरायल-अमेरिका धुरी के समक्ष गिरवी रखना बंद करें, फिलीस्तीन में शांति बहाली के लिए भारत की जनता फिलीस्तीन के साथ खड़ा है। मौके पर शैलेन्द्र दास, सरस्वती देवी, बसंती देवी, संजु देवी, महावीर राम, नरेश राम, राजो चौधरी, मुकलेश कुमार, अनुज प्रसाद, इंद्रदेव मांझी तथा सुरेश राम सहित सैंकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।