Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

07 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

तालाब के सड़े पानी की बदबू से मोहल्लेवासी परेशान

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय संगत परिसर के तालाब के पानी में फैल रहे बदबू से मोहल्लेवासी परेशान हैं। हालात यह है कि सड़े पानी की फैल रहे बदबू से लोगों के बीमार होने का खतरा गहराने लगा है।

बताया जाता है कि तालाब में मछली पालन किया जाता था। तब पानी की भराई की जाती थी। अनावृष्टि के कारण इस वर्ष मछली का जीरा तालाब में डाला नहीं जा सका है। ऐसे में बारिश के अभाव में तालाब के सूखने से सड़ांध उत्पन्न होने लगी है।

ऐसे में तालाब से फैल रही बदबू से आसपास के मुहल्ले के लोगों का जीवन नारकीय होने लगा है। स्थानीय नागरिकों ने बीडीओ को आवेदन देकर मनरेगा योजना से सूख रहे तालाब की सफाई कराने की गुहार लगाई है।

एसएफसी गोदाम से की जा रही सड़े चावल व गेहूं की आपूर्ति

नवादा : जिले में राशन में करप्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में सारे राजनीतिक दलों के नेताओं ने लगभग चुप्पी साध रखी है। प्रशासन भी ऐसे मामले में कार्रवाई के बजाय चुप्पी साधने में ही अपनी भलाई समझती है। मामला लाभ- शुभ के बीच फंसा हुआ है।

ताजा मामला अकबरपुर एसएफसी गोदाम का है। उक्त गोदाम से पीडीएस बिक्रेताओं को सड़े चावल व गेहूं की आपूर्ति की जा रही है। खाद्यान्न ऐसा कि मनुष्य तो मनुष्य पशुओं के खाने का लायक भी नहीं । ऐसे में उपभोक्ताओं को मुफ्त खाद्यान्न के नाम पर जहर परोसा जा रहा है। गोदाम से उपलब्ध कराये जा रहे चावल- गेहूं की तस्वीरें सब कुछ अपने आप कह रही है। किसी को सफाई देने की आवश्यकता ही नहीं है। बावजूद प्रशासन की रहस्यमयी चुप्पी से हर लोग परेशान है।

जिला पूर्णतः अकाल की चपेट में है। खाद्यान्न के मूल्यों में जबरदस्त उछाल आना शुरू हो गया है। ऐसे में सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही मुफ्त खाद्यान्न से हर कोई अपनी क्षुधा मिटाना चाहता है, लेकिन खाद्यान्न ऐसा कि उसे पशु तक पूछने को तैयार नहीं। अगर जबरन खा लिया तो कुछ भी हो सकता है। बावजूद गुणवत्ता की घोर उपेक्षा जानबूझकर प्रशासन द्वारा की जा रही है तो आपूर्तिकर्ताओं व प्रशासनिक अधिकारियों की चांदी कट रही है।

सदर अस्पताल का हाल, ड्रेसर की जगह परिचारी लगाते हैं टांका, राहत की जगह बढ़ जाता है दर्द

नवादा : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव सरकारी अस्पताल की व्यवस्था बेहतर करने का दावा कर रहे हैं। उनके दावे के ठीक विपरीत सदर अस्पताल में ड्रेसर और नर्स की जगह परिचारी जख्मी मरीजों का टांका लगा रहें हैं। मरीज के परिजन और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठा रहे हैं। इसी प्रकार का एक वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें सदर अस्पताल में ड्रेसर की जगह परिचारी घायल मरीज का टांका रहें हैं। यह वीडियो सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के ड्रेसिंग कक्ष का है।

दरअसल मारपीट के दौरान एक महिला का सर फट गया था और परिजन मरीज का इलाज कराने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे पहुंचे थे,लेकिन यहां ड्रेसर या नर्स की जगह परिचारी द्वारा महिला को टांका लगाया जाने लगा। इस बीच परिचारी के हाथ में कंपन पैदा होने लगा जिसकी वजह से टांका लगने की जगह सर कई जगह लहुलुहान हो गया और जख्मी महिला का दर्द और ज्यादा बढ़ गया।आखिर में जख्मी महिला ने हाथ जोड़कर कहा कि मुझे इलाज नहीं कराना है।

इसी दौरान एक और परिचारी अपना हाथ साफ करने वहां पहुंच गया और कहने लगा कि जहां सर फटा हुआ है उस जगह को पहले थेथर करने के लिए इंजेक्शन दीजिए तब टांका लगाने में दर्द महसूस नहीं होगा। काफी मशक्कत के बाद दोनों परिचारी ने मिलकर महिला के फटे सर को टांका लगाया।इस बीच ड्रेसर या अन्य स्वास्थ्यकर्मी वहां नहीं पहुंचे। ड्रेसर की जगह परिचारी द्वारा टांका लगाए जाने के सवाल को अस्पताल प्रबंधन टाल जा रहा है और मामले की जाचं करने की बात कह रहे हैं,पर ये गंभीर सवाल है कि आखिर परिचारी से टांका क्यों लगवाया जा रहा है?

गौतम हत्याकांड ! भूमि विवाद में हुई हत्या, प्राथमिकी से पुलिस की राह होगी आसान?

नवादा : बुधवार की देर रात जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चंडीपुर(सौर) गांव के युवक गौतम कुमार की गोली मारकर हुई हत्या का राज जल्द ही खुल जायेगा, इसकी संभावना बढ़ गई है। परिजनों से कुछ ऐसे संकेत पुलिस को मिले हैं, जिससे अपराधियों तक पुलिस आसानी से पहुंच सकती है।

मृतक के पिता राम प्रवेश सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कुल 4 लोगों को आरोपित किया गया है जिसमें दो नामजद और दो अज्ञात शामिल हैं। नामजदों में ग्रामीण स्व. अर्जुन सिंह के दो पुत्रों अंजनी सिंह और मनोज सिंह शामिल हैं। अज्ञात कौन है पुलिस को उसे ही तलाशना है। संभवतः हलावर दोनों अज्ञात सुपारी किलर था

अबतक के घटनाक्रम का जो सार-संक्षेप सामने आया है उसके अनुसार मृतक गौतम कुल तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई संजीत सिंह और मंझला भाई राजाराम हैं। मंझला भाई राजाराम की जमीन को कांड आरोपित भाइयों अंजनी और मनोज ने अपने नाम लिखवा लिया था। जिसका विरोध गौतम कर रहा था। इसी को लेकर उसकी हत्या करा दी गई। वैसे सच तो पुलिस अनुसंधान में ही सामने आएगा। फ्लिपकार्ट का मैनेजर बनकर किराए पर मकान लेने पहुंचा था हमलावर

बता दें कि किराएदार बनकर दुकान देखने आए बदमाशों ने गौतम के सीने में नजदीक से गोली मार दी थी। बीम्स पावापुरी में उसे मृत घोषित किया गया था। इस मामले में जो बात छनकर आ रही है उसमें कहा जा रहा है कि गौतम के मोबाइल पर पास के मुशहरी टोला के राधे मांझी के बेटे के मोबाइल से घटना के कुछ देर पहले कॉल किया गया था। कॉल करने वाले ने कहा था कि वारिसलीगंज-खरांट पथ पर अरविंद सिंह के नवनिर्मित मकान को किराए पर लेना है। खुद को ई कॉमर्स कंपनी फिलिपकार्ट का मैनेजर बताया था। गौतम की अरविंद से पटती थी। संपर्क किया तो अरविंद सिंह ने चाबी गौतम को दे दिया। साथ ही अपने बटाईदार मलूका बिगहा के बासुदेव यादव को भी वहां भेजा। मकान देखने के दौरान ही गौतम को गोली मारी गई।

शातिर थे दोनों हमलावर, सुपारी लेकर की हत्या

कहा जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर को देखने के बाद हमलावरों ने फर्स्ट फ्लोर को देखने की इच्छा जताई। फर्स्ट फ्लोर देखने के बाद सीढ़ी से सभी नीचे उतर रहे थे। तभी एक बदमाश ने कहा कि ऊपर के कमरे का दरवाजा खुला रह गया है। जिसपर गौतम ने साथ रहे बासुदेव यादव को दरवाजा बंद करने को कहा। बासुदेव फिर से ऊपर दरवाजा बंद करने चले गए। इस दौरान गौतम और दोनों बदमाश नीचे हॉल में पहुंच गए। जबतक बासुदेव नीचे आते दोनों बदमाश गौतम को सीन में गोली मारकर फरार हो चुके थे। दोनों बदमाश अपाचे बाइक से पहुंचे थे।

खूब हुआ बबाल

गौतम की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर बबाल काटा। बीम्स पावापुरी से शव को लेकर गांव पहुंच गए और शव को वारिसलीगंज-खरांट पथ पर रखकर आवागमन ठप कर दिया। पुलिस हस्तक्षेप के बाद 11 बजे रात में शव को पोस्टमार्टम के लिए उठाया गया।

पोस्टमार्टम के बाद भी किया गया सड़क जाम

सुबह में पोस्टमार्टम बाद शव को लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने फिर से सड़क जाम कर दिया। लोग अंत्येष्टि के पहले हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग कर रहे थे। कई घंटे जाम के बाद 11 बजे दिन में शव को अंत्येष्टि के लिए लोग उठाकर ले गए। पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार और कबीर अंत्येष्टि के तहत 3 हजार रुपए फिलहाल आश्रित परिजनों को दिया गया है। मृतक की 2016 में शादी हुई थी। पत्नी निक्की सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

पेशे से वाहन चालक था गौतम

मृतक पेशे से वाहन चालक थे। पास के गांव कुंभी के निवासी जज साहब के पिता के निजी वाहन चालक थे। सामान्य परिवार से आते थे। घटना के बाद से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था पर भड़के सासंद

कहा – डॉक्टर नहीं तो मरीज की पर्ची मत काटिए, सीधे हाथ खड़ा कर दीजिए

नवादा : सदर अस्पताल पहुंचे सांसद चंदन सिंह ने लचर व्यवस्था पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि अस्पताल की स्थिति ऐसी है कि यहां के उपाधीक्षक भी वर्दी में नहीं रहते हैं। उनकी तानाशाही ऐसी है कि मरीज की मौत की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस तक नहीं भेजते हैं। मरीज 12 घंटे तक सर्जिकल वार्ड में बेड पर पड़ा रहा लेकिन कोई सुध लेने तक नहीं पहुंचता।सांसद चंदन सिंह ने बताया कि किसी ने ‌उन्हें फोन पर जानकारी दी कि सर्जिकल वार्ड में गर्भवती महिला का ऑपरेशन हुआ है। और भी कई मरीज सर्जिकल वार्ड में भर्ती हैं। उसी बीच में मरे हुए मरीज को बेड पर छोड़ दिया गया है।

सांसद ने कहा कि यहां कम से कम चार डॉक्टर को रखिए जिससे मरीजों को परेशानी न हो। यहां न तो दांत के डॉक्टर हैं न ते कान के मरीज 15 दिन से दौड़ रहे हैं। मामले में उपाधीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाया। सांसद का कहना है कि अगर आप के पास डॉक्टर नहीं हैं तो पेशेंट की पर्ची मत काटिए। सीधे मना कर दीजिए। ताकि मरीज कहीं और अपना इलाज करा सके और मरीज का समय न बर्बाद हो।

कहते हैं उपाधीक्षक

उपाधीक्षक एचडी अरैया ने कहा कि हमें इस मामले में कुछ नहीं कहना है सांसद बोल रहे हैं उनकी बात को सुनिए। डॉक्टर ने कहा कि हमें इस मामले में कुछ नहीं बोलना कौन नाराज है, और कौन नहीं नाराज है। हमें कुछ पता नहीं है।

“कान्हा जन्म के बाजे बधाई, यशोदा तोरे अंगनवा ” के गीतों से गूंजायमान हुआ वारिसलीगंज

नवादा : जिले के विभिन्न हिस्सों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उल्लास के माहौल में मनाया जा रहा है। वारिसलीगंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को विभिन्न राधा कृष्ण एवं राम जानकी ठाकुरबाड़ी में श्रद्धाभाव के साथ हर्षोल्लास पूर्वक वातावरण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बाली, चंडीपुर गांव स्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी के अलावा राम जानकी ठाकुरबाड़ी मकनपुर, राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी दरियापुर पूर्वी डीह, राम जानकी ठाकुरबाड़ी चैनपुरा, कोचगांव, मंजौर, शाहपुर समेत अन्य गांवो के राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी में भक्ति भाव से जन्माष्टमी समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों को रंग-बिरंगे रोशनी से भव्य तरीके से डेकोरेटेड किया गया।

मौके पर मकनपुर ठाकुरबाड़ी में देर रात तक श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन एवं सोहर, बधाई गीत आदि गाते देखे गए। “कान्हा जन्म के बधाई बाजे, यशोदा तोरे अंगनवा न” जैसे गीतों पर धर्मप्रेमी झूमते नज़र आये। जबकि श्रद्धालुओं के हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की आदि का जय कारा से सारा वातावरण भक्तिमय होता रहा। इस क्रम में मकनपुर ठाकुरवाड़ी के महंत वयोवृद्ध सियाराम शरण जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण को पालने पर झूला झुलाया। साथ ही साथ पूजा अर्चना किया।

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं दिनभर उपवास रखी। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बाद लोगों ने पंचामृत, सिंघाड़ा का हलवा, हल्दी हलवा, साबूदाना, तीखुर,धनियां का पंजेरी समेत विभिन्न प्रकार के मौसमी फलों को अर्पण किया। महिलाओं ने अपने अपने घरों में भी कृष्ण जन्माष्टमी का व्रतधारण कर फलाहार किया।

पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के लोगो ने अपने नन्हे मुन्नों को श्रीकृष्ण एवं राधिका का भेष बना बधाई एवं सोहर गाते देखा गया।मकनपुर ग्रामीण अनुपम शेखर का पुत्र अपूर्व तथा पुत्री आराध्या राधा के भेष में राधा कृष्ण लीला कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

जिले की दो बाल वैज्ञानिक जाएंगी जापान, जिले में खुशी की लहर

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय के प्रोजेक्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा सानिया और हिसुआ के टीएस कॉलेज की छात्रा मुस्कान कुमारी अब बाल वैज्ञानिक बनकर जापान जाएंगी। दिसंबर में जाएंगी जापान ये दोनों छात्राएं चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस और कई विज्ञान प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर की विजेता रही हैं। दोनों छात्राएं उच्च माध्यमिक स्कूल की 11वीं और 12वीं की छात्राएं हैं। ये दोनों छात्र-छात्राएं दिसंबर माह में जापान जाएंगी।

गौरतलब है कि भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड और वियतनाम के साथ जापान विज्ञान विनिमय कार्यक्रम चलाता है। यहां चयनित छात्रों को एक माह तक सकुरा साइंस क्लब की गतिविधियों से परिचय करवाया जाता है। विदित हो कि सूबे के 5 सरकारी विद्यालय के 6 बाल वैज्ञानिकों का चयन सकुरा विज्ञान एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत किया गया है।

नीम हकीम ने ले ली बालक की जान, पुलिस कर रही मामले की जांच

नवादा : नीम हकीम ने ले ली बालक की जान। जिले के नरहट थाना क्षेत्र के दाय बिगहा टोला के सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। मौत का कारण नीम हकीम के द्वारा की गई इलाज बताया जा रहा है। बालक की मौत के बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। पुलिस ने बालक की लाश का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।

मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुन्ना वर्मा ने बताया कि दाय बिगहा के कन्हैया चौहान के 7 वर्षीय पुत्र कृष कुमार है। कहा जा रहा है कि बालक डायरिया बीमारी से ग्रसित था और उसे उस नीम हकीम के द्वारा इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

परिजनों ने चातर हॉल्ट के ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर संजय का बेटा पर सही से इलाज न करने के कारण मौत का कारण बताया है। पुलिस ने बालक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। डॉक्टर के संबंध में कहा जा रहा है कि वह झोलाछाप डॉक्टर है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी। वैसे परिजनों द्वारा इस मामले में थाने में आवेदन नहीं दिया गया है।