डीएम ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिया निर्देश
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी और दीपक कुमार मिश्रा विकास आयुक्त ने संयुक्त रुप से रात्रि 11:30 बजे अपराह्न में सदर अस्पताल का औचक निरिक्षण किया। उपस्थित सिविल सर्जन को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिउ।।
रात्रि शिफ्ट में सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। उन्होंने डेंगू वार्ड, एसएनसीयू/मदर्स शेड आदि के संबंध में सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने भर्ति मरीजों से भी उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधा के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। डीएम के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मचारियों में अफरा तफरी मची रही।
एटीएम चोर को स्थानीय नागरिकों ने किया 112 के हवाले
नवादा : शहर के सद्भाभाबना चौक समीप पब्लिक ने दो एटीएम चोर को पकड़ 112 पुलिस टीम के हवाले कर दिया। बताते चलें कि एक युवक शहर के सद्भावना चौक स्थित एटीएम से पैसा निकाले गया था। दोनों एटीएम चोर की बोर्ड पर एस्टेप्लर पिन लगा दिया था।
युवक को पता नहीं चल सका बाद में दोनों ने पिन हटा पैसा निकाल ही रहा था युवक हो हल्ला मचाने लगा। शोर सुन आसपास के नागरिक जमा होकर दोनों एटीएम चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया तथा 112 डायल कर पुलीस के हवाले कर दिया। दोनों को नगर थाना ले जाया गया है। गिरफ्तार दोनों चोरों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।
5 लाख की फिरौती के लिए अपहृत इंजीनियर को पुलिस ने कराया मुक्त
नवादा : 5 लाख की फिरौती के लिए अपहृत मैकेनिकल इंजीनियर को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार बेखौफ स्कार्पियो पर सवार तीन की संख्या में रहे हथियार बंद बदमाशों ने एक मैकेनिकल इंजीनियर को 2नवंबर की शाम शहर के सद्भावना चौक के समीप से अगवा कर लिया था। अपहृत के पिता से फोन कर 5 लाख की फिरौती मांगी थी। शिकायत अगवा इंजीनियर के पिता ने नगर थाना की पुलिस से की थी।
नगर थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर अगवा इंजीनियर की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से अगवा हुए इंजीनियर को गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित वजीरगंज बाईपास से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए। बरामद इंजीनियर मोo अराफात आलम उर्फ सोनू जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के भलुआही गांव के निवासी मो इफ्तेखार आलम का बेटा है।
घटना के वक्त इंजीनियर कोलकाता जाने के लिए सद्भावना चौक पहुंचे थे। इसी दौरान बेखौफ स्कार्पियो पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने इंजीनियर को हथियार का भय दिखाकर स्कार्पियो पर बैठा कर चलता बना। इंजीनियर सोनू के मुताबिक अपराधी उसकी आंख में पट्टी बांध कर अतरी थाना क्षेत्र के कजूर पहाड़ पर ले गए वहां पर आंख से पटी हटाकर पिता से 5लाख की फिरौती का डिमांड करने को कहा। पुलिस ने कोर्ट में 164के बयान के बाद इंजीनियर को सुरक्षित परिजनों को सौप दिया है।
इस बावत एसपी अम्बरिस राहुल ने बताया कि शिकायत के बाद नगर थाने के एसआई अबूजर हुसैन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से अगवा इंजीनियर सोनू को 4 दिन बाद गया जिले के वजीरगंज बाईपास से सकुशल बरामद किया है। नगर थाना की पुलिस अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
वन विभाग की टीम ने अभ्रक खनन माफिया को किया गिरफ्तार
नवादा : जिले में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में डीएफओ ने नेतृत्व में जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के कुंभियातरी जंगल में सघन अभियान चलाया गया जिसमें दो अभ्रक़ खनन माफिया गिरफ्तार कु दो कॉम्प्रेसर लगे ट्रैक्टरों को जब्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत स्थित कुंभियातरी के घने जंगलों में डीएफओ संजीव रंजन के नेतृत्व में जिला रिजर्व पुलिस बलों की सहायता से अभ्रक खनन माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी की गई। इस दौरान प्रशिक्षु डीएफओ श्रेष्ठ कृष्णा एवं रेंजर मनोज कुमार मौजूद रहे।छापेमारी के दौरान अभ्रक खनन में संलिप्त दो कॉम्प्रेसर लगे ट्रैक्टरों को जब्त किया गया एवं दो खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया गया।
प्रशिक्षु डीएफओ श्रेष्ठ कृष्णा ने बताया कि विगत कुछ दिनों से कुंभियातरी के घने जंगली क्षेत्र में अभ्रक खनन की सूचना मिल रही थी। प्राप्त गुप्त सूचना का सत्यापन कर वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया जिसके बाद एक विशेष टीम गठित की गई।गठित टीम में वन विभाग के पदाधिकारियों के अलावे जिला मुख्यालय से स्वाट बल मौजूद रहे।
प्रशिक्षु डीएफओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान अभ्रक़ खनन में जुटे दर्जनों लोग पुलिस बल को देखकर भागने लगे। इस दौरान दो खनन करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया।साथ ही अभ्रक खनन उपयोग किये जाने वाले कॉम्प्रेसर लगे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। इस बावत वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है।
पानी की निकासी बंद करने से ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के एकतारा गांव में पथ निर्माण अभिकर्ता द्वारा पूर्व के पानी निकास को बंद कर दिये जाने से ग्रामीणों के घरों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इस बावत राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य अफरोजा खातुन समेत डीएम को आवेदन देकर समस्या का समाधान कराने का अनुरोध किया है।
एकतारा ग्रामीणों मो. कुद्दुस, मो. अजीज, मो. आबिद, कुलदीप पासवान, रामू चौधरी आदि का आरोप है कि पथ निर्माण अभिकर्ता द्वारा पानी की निकासी की व्यवस्था के बगैर पथ को भरने से घरों में जल जमाव होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। ऐसे में लोग डेंगू का शिकार हो रहे हैं।
अभिकर्ता से बात करने पर स्पष्ट जबाब ग्रामीणों को मिलता है नाली बनाने का कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे में घरों में जल जमाव होने से हर लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने अल्पसंख्यक आयोग सदस्य समेत डीएम को आवेदन देकर समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी है।
पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द : डीएम
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी के द्वारा दीपावली एवं छठ त्योहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलान्तर्गत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी का अवकाश अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि दीपावली त्योहार दिनांक 12.11.2023 को है एवं छठ महापर्व दिनांक 17.11.2023 को नहाय-खाय से प्रारम्भ होकर दिनांक 20.11.2023 तक मनाया जायेगा। विदित हो कि जिला साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से अति संवेदनशील है।
उक्त दोनों त्योहार शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से मनाये जाने हेतु व्यापक रूप से विशेष कार्यपालक दण्डाधिकारी के रूप में जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति विधि-व्यवस्था संधारण/भीड़ प्रबंधन हेतु की जानी है। इसलिए सभी पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द की जाती है। उन्होंने सभी पदाधिकारी को मुख्यालय में उपस्थित रहने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थिति में लिखित आदेश प्राप्ति के उपरान्त ही मुख्यालय छोड़ेंगे।