06 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस को मिल गया मिनी गन फैक्ट्री

नवादा : जिले की पुलिस ने उत्पाद विभाग के संयुक्त छापामारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। शराब की सूचना पर छापेमारी के लिए गयी जिला पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। इस क्रम में अर्द्धनिर्मित हथियार एवं हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है।

एसपी अम्बरिस राहुल और मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के संयुक्त निर्देश पर कादिरगंज ओपी थानाध्यक्ष नीरज कुमार व मद्य निषेध विभाग के सब इंस्पेक्टर रहमत जमा के नेतृत्व में शराब की सूचना पर छापेमारी की गई। इस दौरान शराब तो नहीं मिली पर टीम को मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करने में सफलता मिली।

swatva

पुलिस ने 5 अर्द्ध निर्मित देशी कट्टा, दो 3.15 बोर का बैरल व डेढ़ दर्जन से अधिक बैरल निर्माण में प्रयुक्त छोटे व बड़े पाइप बरामद किया। इसके साथ ही हथियार बनाने में उपयोग आनेवाली 2 हथौड़ी, 1 छेनी,1 मैगज़ीन , बेल्डिंग रॉड समेत कई उपकरण बरामद किए गए।

कार्रवाई कादिरगंज ओपी क्षेत्र के पचोहिया गांव के दरगाह के समीप राधे राजवंशी के बोरिंग के समीप की गयी। झाड़ियों के नीचे छुपा कर रखे गए अर्द्ध निर्मित हथियार व उपकरण पर पुलिस टीम की नज़र पड़ी जिसके बाद कार्रवाई की गई। इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है। सूचना के बाद जिले की डीआईयू की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है।

अनियमितता की जांच की मांग को ले आरंभ किया धरना, संघ ने कहा खिसीयानी बिल्ली खंभा नोचे

नवादा : व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता संघ में व्याप्त अनियमितता की जांच की मांग को ले अधिवक्ता अरविंद कुमार के नेतृत्व में असंतुष्ट अधिवक्ताओं ने दो दिवसीय धरना आरंभ किया है। धरना आरंभ किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संघ के अध्यक्ष व महासचिव ने कहा कि पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव द्वारा अधिवक्ता संघ भवन के लिए दी दान पत्र जमीन पर संघ भवन बनाने की कयावद शुरू होते ही अडंगा लगाने की शुरुआत हो गयी है। मंत्री जी के गाँव के ही अरबिंद कुमार अधिवक्ता जो मंत्री परिवार के विरोधी हैं, उन्होने भवन निर्माण रुक जाय, इसके लिए संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ दो दिवसीय धरना का नाटक आरंभ किया हैं।

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष के खिलाफ उच्च न्यायालय में रिट खत्म हो जाने से संघ के पदाधिकारियों को क्लीन चिट मिल गया है। इससे भी अरबिंद कुमार तिलमिला गए हैं और संघ की छवि को धूमिल कर रहे हैं। ऐसे भी जब जब किसी सचिव ने संघ भवन निर्माण का पहल किया है, तो कुछ लोग संघ भवन न बने इसके लिए तरह तरह के हथकंडा अपनाना शुरू किया जाता है।

अरबिंद कुमार द्वारा दी जा रही धरने को एक दो अधिवक्ता छोड़कर किसी ने समर्थन नहीं किया है। इधर महासचिव ने कहा कि हर हालत में मंत्री जी द्वारा दी गयी ज़मीन पर संघ भवन बन कर रहेगा, चाहे जो कुर्बानी हमें देना पड़े देने को तैयार हूं। अगर संघ भवन निर्माण कार्य में मेरी हत्या भी हुआ तो मैं जान गवाने को तैयार हू।

बहू लाने जा रहे श्वसुर की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नवादा : मायके से बहू लाने जा रहे श्वसुर की सड़क दुर्घटना में मौत होने से परिजनों में मचा कोहराम मच गया। घटना रूपौ ओपी क्षेत्र के कोसडीहरा गांव के पास घटी। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना बाजार निवासी लटन चौधरी का 45 वर्षीय पुत्र सुरेश चौधरी के रूप में किया गया।

बताया जाता है कि सुरेश चौधरी ई-रिक्शा से बहू को लाने उसके मायके बुधौली गांव जा रहे थे। कोसडीहरा गांव के पास एक हाइवा ने ई-रिक्शा को चकमा दे दिया जिससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई और घटनास्थल पर ही उनकी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा की खुलने लगी पोल

नवादा : जिले में पूर्व से नियोजित शिक्षकों के मामले में जमकर हुये फर्जीवाड़ा की पोल खुलनी शुरू हो गयी है। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना मामले में बीईओ के दस्तावेज उपलब्ध है ही नहीं। वे खुद दस्तावेज की मांग आरोपी शिक्षक से कर रहे हैं। नियमत: नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज कार्यालय में रहना है न कि आरोपी के पास। मामला कौआकोल से जुड़ा बताया गया है।

जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार ने कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के बहराइ विद्यालय में नियुक्त शिक्षक से संबंधित दस्तावेज की मांग बीईओ से की है। बीईओ ने शिक्षक को पत्र जारी कर मांगे गये दस्तावेज को संबंधित को उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया। जबाब में शिक्षक ने स्पष्ट किया कि व्यक्तिगत किसी को सूचना प्राप्त करने का अधिकार नहीं है इसलिए दस्तावेज उपलब्ध कराना संभव नहीं है। सूत्रों का मानना है कि ऐसा कर बीईओ न केवल टालमटोल कर रहे हैं बल्कि संबंधित शिक्षक को बचाने के एवज में मोटी रकम की वसूली कर रहे हैं। भला आरटीआई कार्यकर्ता भी कहां मानने वाला है सो उन्होंने इस बावत प्रथम अपीलीय पदाधिकार से दस्तावेज की मांग कर दी है।

स्वतंत्रता आंदोलन में रजवार समाज के तीन शहीद योद्धाओं को राजकीय सम्मान दिलाने के आह्वान के साथ सम्मेलन संपन्न

नवादा : 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में बिहारी धरती पर अंग्रेजों का पैंट गीला कर देने वाले नवादा के योद्धा जवाहर रजवार, ऐतवा रजवार और कारू रजवार को राजकीय सम्मान दिलाने एवं रजवार समाज के हक-हकूक के लिए संघर्ष तेज करने के आह्वान के साथ नगर भवन के सभा कक्ष में एक दिवसीय और ऐतिहासिक रजवार महासम्मेलन प्रारंभ हुआ जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव और आगामी लोकसभा चुनाव की उम्मीदवार के लिए बहुचर्चित नेता भाई विनोद यादव ने किया।

जिला परिषद के वर्तमान अध्यक्ष और रजवार समाज के उत्थान के लिए समर्पित नेत्री पुष्पा राजवंशी के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मेलन में जिले के कोने कोने से हजारों हजार की संख्या में स्वजातीय प्रतिनिधि शामिल हुए। मंच की अध्यक्षता करते हुए इंद्रदेव राम ने वक्ताओं से आह्वान किया कि हासिये पर धकेल दिए गए रजवार समाज को अपने पूर्वजों की शौर्यगाथा सुनाकर प्रेरित करें ताकि हम अपने हक की लड़ाई को आगे बढ़ा सकें। संचालन का दायित्व मुकेश राजवंशी ने निभाया।

भीड़ और भव्य स्वागत से गदगद भाई विनोद यादव ने उद्घाटन भाषण में देश के लिए रजवार जाति के योद्धाओं की कुर्बानियों को याद किया और जवाहर रजवार , ऐतवा रजवार , कारू रजवार समेत ऐसे सभी गुमनाम योद्धाओं को राजकीय सम्मान दिलाने की वकालत की जिन्होंने सामाजिक विडंबनाओं का अपमान झेलते हुए भी देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि जातीय विकास का द्वार राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से ही खुल सकता है और इसके लिए बाबा साहब का मन्त्र ही काफी है, शिक्षित बनो, संगठित बनों और संघर्ष करो। अबतक यह समाज काफी उपेक्षित रहा है जिसकी मुक्ति का रास्ता आज के इस महासम्मेलन से खुल सकता है।

उन्होंने स्प्ष्ट संकेत दिया कि अबतक नवादा का नेतृत्व बाहरी लोगों के हाथ में रहा है जो साइबेरियन पंक्षी की तरह मौसमी प्रवास के लिए आते हैं। उनको हमारे सुख:दुःख से कोई वास्ता नहीं होता। पुष्पा राजवंशी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजवंशी समाज का इतिहास काफी गौरवपूर्ण और सम्मानजनक रहा है किन्तु राजनीतिक रूप से पंगु और निष्क्रिय बनाकर काफी क्षति पहुँचाई गई है।

उन्होंने बाबा साहेब के आदर्शो को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा कि राजनितिक रूप से सबल समाज ही विकास की दौड़ में आगे बढ़ सकता है। समाज के सक्रीय कार्यकर्ता और जुझारू युवा नेता कुणाल राजवंशी ने कहा कि हमे अपनी चट्टानी एकता और जुझारू व्यक्तित्व के साथ आगे बढ़ना होगा। हमारी संख्या इतनी है कि रजवार विरोधी सरकारों की चूलें हिला सकते हैं।

मंच पर विराजमान वक्ताओं ने ऐतवा रजवार की परपौत्री और नवादा जिला परिषद के वर्तमान चेयरमैन पुष्पा राजवंशी के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मेलन की सराहना की और उम्मीद जताई कि जवाहिर रजवार, ऐतवा रजवार और कारू रजवार को राजकीय सम्मान दिलाने हम जरूर कामयाब होंगे। मंच पर मुखिया भोला राजवंशी, विकास राजवंशी, वीरेंद्र राजवंशी, रेणु देवी, सुरेन्द्र रजवार, उमेश राजवंशी आदि शामिल रहे।

मजदूर को काम कराने ले गया भट्ठा मालिक, 6 दिनों बाद गांव के खेत में मिला शव

नवादा : जिले में भट्ठा मालिक पर एक मजदूर का अपहरण कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप मृतक मजदूर की पत्नी ने लगाया है।बता दें कि जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ौना गांव के टोला लेनिन नगर के एक मजदूर को भट्ठा मालिक ने जबरदस्ती मारपीट कर अपने साथ ले गया था। उसके 06 दिन बाद मजदूर का शव गांव के खेत से हिसुआ पुलिस ने बरामद किया।

इस बाबत मृतक की पत्नी देवरानी देवी ने हिसुआ थाने में आवेदन देकर कहा है कि गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चेया ग्राम निवासी संतोष सिंह पिता सुधीर सिंह उर्फ उमा सिंह जो फिलहाल गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्खीबाद निवासी है एवं बढ़ौना गांव के हीं पिंटू सिंह पिता दानी सिंह 31 अक्टूबर को मेरे घर पर आकर धमकी दिया। उन लोगों ने जबरदस्ती मेरे पति अनिल मांझी को भट्ठे पर काम करने जाने को कहा, लेकिन मेरे पति दीपावली बाद जाने को कहा। इतने में दोनों मारपीट करने लगा और ज्योंही मैं छुड़ाने गयी तो मेरा बाल पकड़कर पटक दिया और जबरदस्ती मेरे पति को दोनों फोरव्हीलर गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गया।

महिला ने कहा जब 01 नवंबर को बढ़ौना गांव निवासी पिंटू के घर जाकर पता किया तो कहा गया कि उसे गया के भट्ठे पर काम के लिए ले गया है जहां वह काम कर रहा है। लेकिन 06 नवंबर को बढ़ौना गांव के धान के खेत में मेरे पति का शव मिला। महिला ने कहा मुझे शक है कि उन दोनों ने ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मेरे पति की हत्या कर दिया है।

शव मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने हिसुआ थाने को फोनकर सूचना दिया तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा । इस बाबत देवरानी देवी ने हिसुआ थाने में आवेदन देकर संतोष सिंह एवं पिंटू सिंह समेत अन्य लोगों के विरुद्ध पति की हत्या कर देने की शिकायत किया है। इस बावत हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार आवेदन के साथअग्रेतर कार्रवाई में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने किया आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक, दिया निर्देश

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें खाद्यान, आवंटन एवं वितरण, जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण, पर्यवेक्षण, नए-नए राशन कार्ड का निर्माण, आधार शिडिंग, सहकारिता, उज्ज्वला आदि की विस्तृत समीक्षात्मक की गयी। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर 2023 के पूर्व धान अधिप्राप्ति की सभी तैयारी पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिले में अवस्थित राईस मिलों का भौतिक सत्यापन अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली को भी करने का निर्देश दिया गया।

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिले में राईस मिलों की निबंधित संख्या 15 है जिसको कमिटि से जाॅच की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष जिला में धान का आच्छादन अधिक हुआ है। किसानों से धान अधिप्राप्ति करने के लिए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी 187 पैक्सों में मतदाताओं की संख्या की अद्यतन प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सहकारिता विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मियों को विभाग के आदेश के आलोक में कार्य करने का नसीहत दिया। जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में कहा कि सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अपना-अपना आवासीय पता देंगे। सभी को अपने-अपने मुख्यालय में रहकर कार्य करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जिले में बड़े-बड़े गोदाम के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया। 05 हजार और 10 हजार एमटी गोदाम निर्माण के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दें। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी को भी जमीन का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया

प्रबंधक एसएफसी को निदेश दिया गया कि ससमय सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों में खाद्यान पहुंचाना सुनिश्चित करें। गोविन्दपुर एमओ और सहायक प्रबंधक को नवम्बर माह का खाद्यान का निर्धारित मात्रा से कम वितरण करने के लिए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। गोविन्दपुर एमओ और सहायक प्रबंधक के द्वारा मात्र 01 प्रतिशत से भी कम अनाज का वितरण किया गया है। जबकि नवादा सदर के द्वारा 47 प्रतिशत खाद्यान वितरित कर दिया गया है। इसके अलावे कौआकोल, सिरदला और मेसकौर प्रखंड के एमओ को भी कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार लाने का नसीहत दिया गया।

जनवितरण प्रणाली की दुकानों का आपूर्ति निरीक्षक के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप निरीक्षण और पर्यवेक्षण नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। जिले में मात्र 33 प्रतिशत दुकानों का ही निरीक्षण किया गया है। जिले में राशन कार्डाें को 80 प्रतिशत आधार षिडिंग कर दिया गया है। शत्-प्रतिशत आधार शिडिंग करने के लिए अधिकारियों को दिये कई आवश्यक निर्देश। नये राशन कार्ड बनाने के लिए 17807 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 14026़ लाभुकों को राशन कार्ड बनाकर उपलब्ध करा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नये राशन कार्ड का निर्माण 30 कार्य दिवस में पूर्ण किया जाना है।

जिलाधिकारी ने सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी को कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया । जिला आपूर्ति पदाधिकारी की अनुपस्थिति में सभी कार्य करने का निर्देश सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया।

उज्ज्वला कार्यक्रम की समीक्षा की गई। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले अवशेष व्यक्तियों को भी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश कम्पनियों के प्रतिनिधि को दिया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी गैस कनेक्शन देने का निर्देश दिया गया। प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि गैस कनेक्शन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। इससे वातावरण के प्रदूषण में कमी आती है।

16 से 18 तक जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को सत्यापन का आदेश

नवादा : जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को सूचित किया गया है कि आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर विधि व्यवस्था, भयमुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से नवादा जिला अन्र्तगत सभी लाईसेंसी शस्त्रों एवं उपलब्ध कारतूसों का भौतिक सत्यापन (फिजिकल वेरिफिकेशन) कराया जाना अनिवार्य है।

उक्त आलोक में नवादा जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्र एवं उपलब्ध कारतूस का संबंधित थाना पर शस्त्र सत्यापन के लिए दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कार्यक्रम (थानावार) दिनांक 16 नवम्बर से 18 नवम्बर 2023 तक निम्न वत निर्धारित किया जाता ह।

नगर थाना/मुफस्सिल का अंचल अधिकारी, नवादा द्वारा किया जायेगा। बुन्देलखण्ड/कादिरगंज ओपी-राजस्व अधिकारी नवादा सदर, हिसुआ थाना- अंचल अधिकारी हिसुआ, वारिसलीगंज थाना-अंचल अधिकारी वारिसलीगंज, काषीचक थाना-अंचल अधिकारी काषीचक, शाहपुर ओपी-राजस्व अधिकारी काषीचक, पकरीबरावां थाना-अंचल अधिकारी पकरीबरावां, धमौल ओपी-राजस्व अधिकारी पकरीबरावां, कौआकोल थाना-अंचल अधिकारी कौआकोल, रूपौ ओपी-राजस्व अधिकारी कौआकोल, नारदीगंज थाना-अंचल अधिकारी नारदीगंज, रोह थाना-अंचल अधिकारी रोह, गोविन्दपुर थाना-अंचल अधिकारी गोविन्दपुर, अकबरपुर थाना-अंचल अधिकारी अकबरपुर, सिरदला थाना-अंचल अधिकारी सिरदला, नरहट थाना-अंचल अधिकारी नरहट, रजौली थाना-अंचल अधिकारी रजौली, मेसकौर थाना-अंचल अधिकारी मेसकौर, सीतामढ़ी ओपी-राजस्व अधिकारी मेसकौर द्वारा शस्त्र सत्यापन किया जायेगा।

सभी संबंधित प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी निर्धारित तिथि को शस्त्रों एवं उपलब्ध कारतूस का भौतिक सत्यापन निर्धारित स्थल पर करना सुनिश्चित करेंगे। सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारियों के विरूद्ध आयुध अधिनियम-1959 की धारा 19 की उपधारा-2 के अधीन दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here