न्यायालय की टिप्पणी के बाद गोविन्दपुर थानाध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ी
नवाद : पोक्सो एक्ट की धारा 33 (7) में दर्ज कांड के अनुसंधान के दस्तावेज में पीड़िता का नाम दर्ज किये जाने पर पोक्सो एक्ट के व्यवहार न्यायालय के विशेष न्यायाधीश मनीष द्विवेदी ने मामले को गम्भीरता एवं संवेदनशीलता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है तथा पुनरावृत्ति को रोकने के लिये अनुसंधानकर्ता के विरूद्ध उचित कारवाई करने का निर्देश दिया है।
जानकारी देते हुए विशेष लोक अभियोजक भोला पासवान ने बताया कि भारतीय दंड विधान की अन्य धारा सहित पोक्सो एक्ट की धारा 33 (7) की धारा में दर्ज गोविंदपुर थाना कांड संख्या 116/23 का अनुसंधान गोविंदपुर थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडेय के द्वारा किया गया है। अनुसंधान से सम्बंधित केस डायरी एवं अन्य दस्तावेज में उन्होने पीड़िता का नाम बारम्बार उल्लेखित किया, जबकि एक्ट में यह प्रावधान है कि पीड़िता की पहचान को उजागर नहीं किया जाना है।
उच्चतम न्यायालय के द्वारा भी इस संदर्भ में बार बार दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है, किन्तु अनुसंधानकर्ता ने उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देश एवं एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्य का निष्पादन नहीं किया। न्यायाधीश ने मामले के संवेदनशीलता एवं गम्भीरता को देखते हुए अनुसंधानकर्ता के विरूद्ध कारवाई करने का निर्देश जारी किया है।
जारी पत्र में यह भी निर्देष दिया गया है कि पुलिस अधीक्षक विधिक सेवा प्राधिकार के साथ मिलकर पुलिस पदाधिकारियों के लिये एक कार्यशाला का आयोजन करें, ताकि कार्यशाला के माध्यम से पुलिस पदाधिकारी जागरूक हो सके तथा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नही हो सके। बता दें इन दिनों जिले के थानाध्यक्षों द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसे में न्यायालय में पुलिस की किरकिरी हो रही है।
आईटीआई मैदान, नवादा में दोपहर 12 बजे से कांग्रेस की होगी रैली, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
नवादा : कांग्रेस की ओर से पांच नवंबर को जिला में होने वाली जन चेतना महासम्मेलन परिवर्तन सह संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने सभी प्रखंड अध्यक्षों, पदाधिकारियों से इस रैली को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंकने को कहा है।
कई दिग्गज कांग्रेस नेता रैली में होंगे शामिल
जिलाध्यक्ष ने कहा कि आईटीआई मैदान में दोपहर 12 बजे से रैली होगी। यह जिले की एतिहासिक रैली होगी। करीब 20 हजार कांग्रेसी पूरे जिले से जुटेंगे। इस रैली में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, शकील अहमद खां, तारीक अनवर समेत कई सीनियर कांग्रेसी उस दिन मंच से जिले के कांग्रेसियों को संबोधित करेंगे। इसे लेकर अभी से तमाम कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि पर्यवेक्षकों की टीम ने आईटीआई मैदान पहुंचकर वहां बन रहे पंडाल, मैदान का जायजा लिया है। कांग्रेस के युवा नेता विकास कुमार ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का इस रैली में भव्य स्वागत होगा। इसे लेकर हर वर्ग के लोगों में उत्साह है। खासकर युवा कांग्रेसियों में अपार उत्साह है।
अपाची के लिए हत्या, दहेज की बलिवेदी चढ़ी विवाहिता…
नवादा : देहज की बलिवेदी पर एक और विवाहिता चढ़ गई.. दहेज का बकाया रकम पूरा नहीं होने पर ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी।हत्या की घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। विवाहिता के मेंहदी के रंग अभी छुटे भी न थे कि वह दहेज की बलिवेदी की भेंट चढ़ा दी गयी। मिली जानकारी के अनुसार दहेज के बकाया 10 हजार रुपए और अपाची बाइक को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाता था। दहेज की डिमांड पूरी नहीउ होने पर ससुराल जनों ने गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया। हत्या के बाद मृतका के मायके में कोहराम मचा है और स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नालंदा जिले के वेना थाना क्षेत्र के लखमोहन चौहान की पुत्री बिनीता कुमारी की शादी शहर के अकौना गांव के मोहन चौहान से चार माह पहले हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। लड़की की मां ने शादी में क्षमता के अनुसार उपहार स्वरूप गहना-जेवर और नगदी लड़के वालों को दी थी। दहेज के बकाया 10 हजार और अपाची बाइक के लिए ससुराल जनों के द्वारा प्रताड़ित किया जाता था।अब उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है।
सूचना के बाद मृतका बिनीता की मां आनन फानन में अपने स्वजनों और पड़ोसियों के साथ बेटी के ससुराल जब अकौना गांव पहुंची तो देखा कि शव रखा पड़ा है और घर वाले सभी फरार हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और स्वजनों ने गले में गहरा निशान उभरा देखा जिसके आधार पर प्रथम दृष्टया गला घोंट कर बिनीता की हत्या कर दिए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मृतका की मां ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए पुत्री की हत्या करने का आरोप लगा रही है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
विधान परिषद में गूंज सुनाई पड़ेगी पर ना डाबर अल्पसंख्यक उत्पीड़न का मामला
नवादा : राज्य सरकार परनाडाबर थानाध्यक्ष द्वारा समीना खातून नामक महिला के साथ थाना परिसर में किए गए अभद्र व्यवहार,मारपीट,अवैध ढंग से हिरासत में रख कर कारित किए गए उत्पीड़न और आर्थिक दोहन की घटना के संबंध में की गयी कार्रवाई (ए.टी.आर.) की सूचना आगामी 9 नवम्बर को बिहार विधान परिषद में देगी।
भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री डॉ संजय पासवान ने पसमांदा समाज की पीड़ित महिला के साथ घटित घटना को लेकर बिहार विधान परिषद में तारांकित प्रश्न की नोटिस दी थी जिसे परिषद के सभापति ने प्रश्न संख्या:पी.पी.04 के रूप में स्वीकृति प्रदान करते हुए आगामी 6 नवंबर से शुरू होने वाले सदन के 205 वें सत्र के दिनांक 9 नवंबर के कार्यक्रम में इस प्रश्न को प्राथमिकता के साथ सरकारी उत्तर के लिए ऐजेंडे में शामिल किया है।
राज्य सरकार के गृह विभाग ने इस घटना की वस्तुस्थिति से सदन को अवगत कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है तथा पुलिस मुख्यालय को इस मामले में वरीय पदाधिकारी से जांच कराकर विस्तृत जांच प्रतिवेदन भेजने को कहा है। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर रजौली के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने 2 नवंबर 2003 को परना डाबर थाना पहुंचकर पूरे मामले की विस्तृत जांच की।
पीड़ीत समीना खातून और उस के पुत्र कैफ अंसारी तथा इस घटना के साक्षी खटांगी ग्राम के निवासी शमीम अंसारी,मंजूर अंसारी,कैश अंसारी तथा शारिक अंसारी ने 2 नवंबर को देर शाम रजौली पहुंचकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार को अपना -अपना बयान दर्ज कराया और घटित घटना की पुष्टी की।ककोलत विकास परिषद के अध्यक्ष मसीह उद्दीन भी जांच के दौरान पीड़िता और उसके परिवार के साथ मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि जिला अंतर्गत सिरदला अंचल के खटांगी ग्राम के मोहम्मद अलीफ सानी उर्फ मुन्ना ड्राइवर की पत्नी समीना खातून ने गत 5 अक्टूबर को 2023 को पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की थी कि गत 28 सितंबर को परनाडाबर थाना के थाना ध्यक्ष ने दर्जनों लोगों की मौजूदगी में उसे भद्दी- भद्दी गाली देते हुए बांस कर देने की धमकी दी और 3 घंटे तक अवैध ढ़ंग से हिरासत में बंद रखा था।उसके बेटे कैफ अंसारी के बाल को पकड़ कर खींचते हुए थानाध्यक्ष ने उसकी बुरी तरह पिटाई की थी।
उसकी गोतनी और शिकायतकर्ता अफसाना निगार द्वारा शिकायती आवेदन वापस लेने के पश्चात आर्थिक दोहन कर उसे और उसके बेटे को हिरासत से रिहा किया था। पुलिस अधीक्षक ने रजौली के पुलिस निरीक्षक को इस मामले की जांच का आदेश दिया था।जांच पदाधिकारी ने विस्तृत जांच के पश्चात समर्पित जांच प्रतिवेदन में घटना की पुष्टी की थी। बावजूद अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी।
ककोलत विकास परिषद के अध्यक्ष मसीह उद्दीन ने मामले को लेकर गत 3 अक्टूबर को राज्य की अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग) आर.मलार विलि ,13 अक्टूबर को पुलिस महानिदेश आर.एस.भट्ठी और 19 अक्टूबर मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह से भेंट कर दोषी पुलिस अघिकारी के विरूद्ध विधिसम्मत कारवाई की मांग की थी।
पसमांदा मुस्लिमों का मामला इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में है और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी बार-बार इस की चर्चा कर रहे हैं।ऐसे में इस मुद्दे की गुंज सदन को हंगामेदार कर सकती है।राज्य का गृह विभाग मुख्य मंत्री के जिम्मे है और उनके लिए यह घटना असमंजस की स्थिती उत्पन्न कर सकती है।