Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

01 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

राशि जमा लेने का मामला पहुंचा राज्य सूचना आयोग, मामला जनवितरण में भ्रष्टाचार का

नवादा : जिले में जनवितरण में अधिकारियों की मिलीभगत से फैले भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हो गयी है कि अधिकारी मांगी गयी सूचना देने से कतराने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला राज्य सूचना आयोग पहुंचा है जहां राशि जमा लेने का अनुरोध किया गया है। मामला रजौली जनवितरण से जुड़ा है।

जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने रजौली जनवितरण बिक्रेता सह माफिया योगेन्द्र पासवान के वितरण से संबंधित सूचना सूचना के अधिकार के तहत मांग थी। इस बावत दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिये करीब 27 हजार रुपये जमा कराने का आदेश निर्गत किया था।

भाग गये अधिकारी

जब रुपया जमा कराने रजौली पहुंचे तो अधिकारी कार्यालय में ताला बंद कर फरार हो गया। तत्काल सूचना थानाध्यक्ष समेत रजौली एसडीपीओ व एसडीएम को दी गयी लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया।

प्रथम अपीलीय अधिकारी ने नहीं लिया संज्ञान

मामला प्रथम अपीलीय अधिकारी के यहां पहुंचा लेकिन उन्होंने ने भी न तो राशि जमा कराने में रुचि ली न ही दस्तावेज उपलब्ध कराया।

मामला पहुंचा राज्य सूचना आयोग

अब जब प्रथम अपीलीय अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया तो मामला राज्य सूचना आयोग पहुंच गया है। राशि जमा लेकर दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग आरटीआई कार्यकर्ता ने की है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जिले में जनवितरण में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हो गयी है कि सूचना का अधिकार का मिला हथियार अधिकारी कुंद करने में लगे हैं। इस प्रकार के एक नहीं दर्जनों उदाहरण भरे पड़े हैं।

बालू माफियाओं ने फिर किया पुलिस टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी जख्मी, दो गिरफ्तार

नवादा : जिले में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। पुलिस टीम पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला कादिरगंज थाना क्षेत्र का है। बालू माफियाओं ने जमुआंवा बालू घाट पर पुलिस टीम पर हमला कर जप्त बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाने का प्रयास किया।हमले में एक पुलिस कर्मी चोटिल हो गया।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मौके से दो बालू लदे ट्रैक्टर समेत दो बालू तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत पुलिस पर हमला मामले में 14 लोगों को नामजद और 10 से 15 अज्ञात लोगों पर दर्ज प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

प्रेमी युगल को अगवा कराने के मामले में हिसुआ से दो युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में?

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद पंचायत स्थित जंघौल गांव के प्रेमी युगल को अगवा कराकर कोलकाता भेजने की सूचना पर सिरदला पुलिस ने सघन छपेमारी अभियान चलाया। इस दौरान प्रेमी युगल भागने में सफल रहा।

प्रेमी युगल को युवक के साथ मिलकर सहयोग प्रदान कर रहे दो युवकों को सिरदला पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लेकर कलकत्ता भाग गए युगल प्रेमी लौटाने के शर्त तक हिरासत में रखा गया है। सिरदला पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। जबकि स्थानीय लोग घटना की पुष्टि कर रहे हैं। शेष विवरण की प्रतीक्षा है।

दस वर्षों से गायब लड़की को पुलिस ने किया बरामद, अपहरण कांड का पटाक्षेप

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के रुन्निपुर गांव से 2013 से गायब लड़की गुड़िया उर्फ सुमन पिता नंदू मांझी को पुलिस ने बरामद कर लिया। अपहृता बुधवार को उनके परिजनों से मिलाया। मां-पिता दस वर्ष बाद बेटी को देखकर फूट-फूट कर रोने लगे।

परिजनों ने बताया कि नौवीं क्लास में पढ़ती थी वो कही चली गई थी। मां सुषमा देवी ने माखर गांव के तीन मुस्लिम लड़के मो.ईशा,मो भोला,और गांव के राहुल कुमार पिता तुलसी सिंह को आरोपित करते हुए अपहरण का कोर्ट में परिवाद दर्ज किया था। लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हुयी ।

काफी मशक्कत के बाद वर्ष 2019 में कोर्ट परिवाद पर अकबरपुर थाना कांड संख्या 32 /19 दर्ज किया गया। लगभग दस वर्षों से कांड लंबित चला आ रहा था। इसके बाद पता चला कि गया जिला फतेहपुर थाना में एक लड़का और दो महिला के बीच लड़ाई झगड़ा के कारण से उन्हें फतेहपुर थाना लाया गया है। लड़का गया का रहनेवाला सीडी चौधरी ने दो शादी किया है। पहली पत्नी बीएमपी में सिपाही है, जो मधुबनी में पदस्थापित है । दूसरी पत्नी गुड़िया उर्फ सुमन है,जो अकबरपुर की रुनीपुर की रहने वाली है।

गया के चंदौती थाना अंतर्गत एक जमीन खरीदकर सीडी चौधरी मकान बनाकर गुड़िया को रखने लाया था तब ये समाचार उसकी दूसरी पत्नी को मालूम हुआ, वह अपने मां-बाप,भाई के साथ वहां पहुंची और मारपीट शुरू कर दी। मामला फतेहपुर थाना पहुंचा और सभी को थाना लाया गया। थाना पर गुड़िया से पूछने पर उसने बताया कि मैं अकबरपुर की रहने वाली हूं। फतेहपुर थाना प्रभारी ने अकबरपुर पुलिस को फोन किया तब जाकर गुड़िया को अकबरपुर थाना लाया।

पूछताछ करने बाद अपने पिता का नाम नंदू मांझी बताया। चौकीदार ने बताया कि ग्राम रूनीपुर में नंदू मांझी है, जिसकी बेटी पहले गायब हुई थी। रूनीपुर के एक व्यक्ति को व्हाट्सएप पर इसका फोटो भेजा गया जिन्होंने पहचान किया तथा उसके परिवार को सूचना दिया। परिजन थाना आए और 10 वर्षो से बिछड़ी लड़की अपने भाई,बाप और बहन एक दूसरे को देखकर आपस में बिलखकर बिलखकर रोने लगे। इस प्रकार बाद अपहरण कांड का पटाक्षेप हुआ।

धान पैदावार का बनाया रिकॉर्ड, प्रति कट्ठा एक क्विंटल 20 किलो

नवादा : जिले में खरीफ फसल के लिए मौसम के प्रतिकूल होने के बावजूद धान पैदावार का रिकॉर्ड कायम किया है। यह रिकॉर्ड अकबरपुर प्रखंड डीही गांव के प्रगतिशील किसान ललन सिंह ने कायम किया है।

उन्होंने बताया कि एडवांटा कंपनी का 8244 धान बीज लगाया था। बीज डालने से लेकर धान की रोपाई व समय समय पर खाद सिंचाई की व्यवस्था कंपनी से जुड़े कर्मियों की मौजूदगी में की गयी।

बुधवार को कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में धान की कटाई के बाद प्रति कट्ठा एक क्विंटल 20 किलोग्राम हुआ जो काफी संतोषजनक है। उन्होंने किसानों से परंपरागत खेती के बजाय वैज्ञानिक खेती करने की अपील की है।

घर का निकास अवरुद्ध कर भूमि कब्जा का किया जा रहा प्रयास

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय पोस्ट आफिस के पास दबंग द्वारा घर का विकास बंद करने की साजिश की जा रही है। इस बावत पीड़िता ने थानाध्यक्ष को आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी है।

शीला देवी पति उमेश शर्मा का आरोप है कि पोस्ट आफिस की गली में मेरे घर का एकमात्र निकास सरकारी भूमि से है। उक्त भूमि किसी व्यक्ति विशेष की रैयती नहीं है। भूमि मापी के पश्चात रास्ता दिया गया था।

वर्तमान में बाजार के ही झुनु साव द्वारा मनरेगा से मेरे घर तक बनाये जा रहे नली गली व सोलिंग कार्य को जबरन बंद करा दिया गया है। उक्त भूमि पर कब्जा करने की नियत से ऐसा किया जा रहा है। ऐसे में मेरे घर का रास्ता अवरुद्ध होने की संभावना है।

पीड़िता ने थानाध्यक्ष समेत मनरेगा पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाने के बावजूद अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई आरंभ नहीं होने से परेशानी बढ़ने लगी है।