Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

31 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

मुस्कान वर्मा का बिहार अंडर-19 बालिका वर्ग क्रिकेट टीम में हुआ चयन, जिले में खुशी का माहौल

नवादा : बीसीसीआई द्वारा आयोजित इंटर स्टेट अंडर-19 बालिका चौंपियनशिप के लिए नवादा की मुस्कान वर्मा का चयन बिहार अंडर-19 बालिका क्रिकेट टीम में हुआ है। वर्मा नारदीगंज की रहने वाली है और लगातार मेहनत करके पिछली बार भी बिहार टीम में जगह बनाई थी।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद ने उनके चयन पर खुशी जताते हुए कहा कि पूरे जिले में हर्ष का माहौल है कि नवादा जैसे छोटे शहर में लड़कों का खेले जाने वाला क्रिकेट में लड़कियां भी पीछे है और मुस्कान वर्मा उसका जीवंत उदाहरण है।

उनके चयन पर जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों एवं क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है। मुस्कान की चयन पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रोहित सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मनीष गोविंद, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, बब्लू वर्मा, आलोक कुमार मिश्र, आनंद मिश्रा, श्याम देव मोदी, अविनाश कुमार, विकास कुमार, राजेश कुमार, प्रह्लाद कुमार, रितेश कुमार तथा पंकज केसरी आदि ने बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि नवादा से और खिलाड़ी बालिका वर्ग में चयनित होंगे एवं नवादा के साथ बिहार का नाम रोशन करेंगी।

मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन

नवादा : मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ समाहरणालय के गेट पर आमरण अनशन पर एक व्यक्ति बैठ गया है। आमरण अनशन पर बैठे शख्स ने पूरी सिस्टम की पोल खोल दी है।

बैनर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट (मनरेगा) के तहत संचालित योजनाओं में कमीशन लेने का एक और मामला सामने आया है, जहां हिसुआ थाना क्षेत्र के पचाड़ा गांव निवासी स्व परमानंद सिंह के पुत्र नीलमणि कुमार ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2020 में 200 पौधा रोपण जल जीवन हरियाली के तहत हमारे द्वारा लगाया गया था। एक बकरीशेड बनाया गया था। पौधा लगाने में 2 लाख 67 हजार रूपये खर्च हुआ जबकि बकरी शेड निर्माण में 48 हजार लगा था।

उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा 2 लाख 95 हजार का एस्टीमेट बना था और हमें मात्र 60 प्रतिशत का भुगतान किया गया, बाकी पैसा का जब हम मांग कर रहे हैं तो हमसे 40 प्रतिशत कमीशन के तौर पर विभाग के रोजगार सेवक व अन्य पदाधिकारी और कर्मी पैसा की मांग कर रहे हैं, जब हम पैसा नहीं दे रहे तो हमारा पैसा नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण मैं विभाग को लगातार आवेदन देकर थक गए तो सीधा अब आमरण अनशन पर समाहरणालय गेट के बाहर में बैठ गए हैं। जब तक पैसा और उक्त सभी कमीशनखोर कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।

रोजगार सेवक कमलेश कुमार पर कमीशन के तौर पर पैसा मांगने का आरोप लगाया गया है। इस बावत रोजगार सेवक कमलेश कुमार से फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि कमीशन मांगने का आरोप बिल्कुल गलत है। किसी भी योजना की राशि सरकार के द्वारा बनाया गयाा सिस्टम के माध्यम से आती है और पैसा चला जाता है।

तेज रफ्तार ने बुझा दिया बब्लू के घर का चिराग, मड़ही पूजा में छायी उदासी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज-बरबीघा-सरमेरा एसएच 83 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के चिरैंयां-बल्लोपुर गांव के बीच नील कमल धर्मकांटा के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन एवं ऑटो में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। फलतः ऑटो पर सवार शाहपुर ओपी क्षेत्र के बाली ग्रामीण मनोज सिंह उर्फ बब्लू सिंह के एक मात्र पुत्र 22 वर्षीय कन्हैया कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई। ऑटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी चालक को स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार बाद विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वारिसलीगंज बाजार से यात्री लेकर एक ऑटो शाहपुर मोड़ के तरफ जा रही थी। इसी बीच चिरैंयां-बल्लोपूर गांव स्थित नील कमल धर्मकांटा के समीप बरबीघा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पीकप ने ऑटो के सामने से टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो पर सवार शाहपुर ओपी के बाली ग्रामीण मनोज उर्फ बब्लू सिंह का 22 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं ऑटो चालक नालंदा जिले के बिन्द थाना क्षेत्र के जखौर गांव निवासी महेन्द्र केवट का पुत्र संजीव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगां द्वारा जख्मी को इलाज़ के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद विम्स पावापुरी रेफर कर दिया। घटना की सूचना बाद मृतक के स्वजन समेत स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। जिस कारण करीब एक घंटे तक उक्त पथ पर आवागमन अबरुद्ध रहा। इस बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

घटना स्थल पर पहुंचे पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। वहीं घटना बाद पिकअप वाहन को चालक मौके से भगा ले जाने लगा, परंतु घटना से मानसिक संतुलन बिगड़ जाने के कारण लगभग दो किलोमीटर दूर नागपुर गांव के पास सड़क किनारे पिकअप को खड़ीकर चालक फरार हो गया। वारिसलीगंज पुलिस ने पीड़ित परिजनों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर भेज दिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना लाया। बता दें कि मृतक कन्हैया कुमार, बब्लू सिंह का एक मात्र पुत्र था, जबकि मृतक को दो बहनें थी। पुत्र की मौत बाद मृतक की माता, पिता और बहनों तथा अन्य परिजनों के दहाड़ मार कर रोने से पूरा गांव का माहौल गमगीन हो गया।

नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर:-

वारिसलीगंज नगर सहित जिले में तेज रफ्तार का कहर लोगों को असमय मौत की नींद सुला रही है या फिर अपंग बनाकर जीवन जीने को विवश कर रहा है, जिसे रोक पाने में पुलिस व परिवहन प्रशासन पुरी तरह विफल साबित हो रही है। वहीं अधिकारियों के साथ जब भी क्षेत्रवासियों की बैठक होती है, तब उसमें तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग आमलोगों द्वारा की जाती रही है, बावजूद रफ्तार पर लगाम नहीं लग रही है।

बता दें ट्रैक्टर सहित अन्य छोटे वाहन जिसमें कुकुरमुत्ते की तरह उग आए निजी स्कूल वाहन भी शामिल है, उसको नाबालिग या बिना लाइसेंस के चालक बेरोक टोक चला रहे हैं , साथ ही इन चालकों के द्वारा तेज आवाज में लाउडस्पीकर तथा कान में हेडफोन लगाकर वाहन चलाया जाता है, जो दुर्घटना का कारण बनती है।

बता दें मौत के बाद बाली में चल रहे दो दिवसीय मड़ही पूजा का माहौल गमगीन हो गया। पूजा में आये श्रद्धालुओं ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए वारिस पाक से प्रार्थना के साथ आयोजित होने सांस्कृतिक समारोह को व्यवस्थापकों ने स्थगित कर दिया।

175 लीटर महुआ शराब के साथ तीन गिरफ्तार, चार बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

नवादा : जिले में दारू व बालू के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी है। इसी क्रम में विभिन्न थानाध्यक्षों द्वारा की गयी कार्रवाई के तहत बालू लदा ट्रैक्टर समेत महुआ शराब के साथ तीन को गिरफ्तार किया गया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

उग्रवाद प्रभावित परना डाबर थानाध्यक्ष द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर हीरोडीह पहाड़ी के पास छापामारी कर मोटरसाइकिल से ले जाये जा रहे 130 लीटर महुआ शराब बरामद कर मोटरसाइकिल समेत मोबाइल बरामद किया। शराब तस्कर मोटरसाइकिल छोड़ फरार होने में सफल रहा। मोबाइल के आधार पर तस्कर के पहचान आरंभ किया गया है।

रूपौ पुलिस ने तीन अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर शराब की बिक्री करते 45 लीटर महुआ शराब के साथ तीन को गिरफ्तार किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। नारदीगंज पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर चोरी की बालू लदे चार ट्रैक्टर जप्त कर लिया। सूचना खनन विभाग को दी गयी है।

पुलिस ने वार्ड पार्षद के पुत्र के घर पर किया रेड…

नवादा : पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शराब तस्करी के आरोप में वार्ड पार्षद के पुत्र के ठिकानों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि वार्ड पार्षद के पुत्र द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नवादा नगर वार्ड-15 की पार्षद लक्ष्मीनिया देवी के पुत्र भूषण चौधरी के ठिकाने पर छापेमारी की।छापेमारी में 35 बोतल विदेशी शराब बरामद किया।

पुलिस के आने की सूचना मिलते ही आरोपी भूषण चौधरी फरार हो गया। इससे पहले फरार आरोपी भूषण चौधरी का पिता राजो चौधरी जेल जा चुका है। मिर्जापुर टी ओपी प्रभारी निरंजन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर शहर के पोस्टमार्टम रोड में वार्ड पार्षद के बेटे के खिलाफ रेड किया गया। फिलहाल वहां से शराब बरामद किया है। फरार भूषण चौधरी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

चायनिज लाईट के चकाचौंध में गुम होता जा रहा पारम्परिक दीये की रौशनी, कड़ी मेहनत के बाद तैयार होने वाली दीये बिकते हैं औने-पौने दामों में

नवादा : मां लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ दीपावली में पारम्परिक दीया जलाने का प्राचीन परम्परा आज भी श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है, लेकिन जब उस पारम्परिक दीये का मूल्य बाजार में नहीं मिलता है तो उस पर्व का महत्व का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।

ऐसा ही मिट्टी के दीया बनाने में अपने माता-पिता के साथ जुटी नन्ही सी बालिका तिपाली के हाथों में कला के साथ मेहनत और श्रद्धा का अद्भुत उपहार ईश्वर ने दिया है। कहते हैं बेटियां लक्ष्मी का रूप माना जाता है और जब उस लक्ष्मी रूपी तिपाली के हाथों का बना पम्परागत मिट्टी के दीये को लोग भूलने लगे तो दीपावली मनाने का ढ़ोंग नजर आने लगता है। लोग अपने पूजा-पाठ में भी चायनिज दीया का प्रयोग करने में जुटे हैं, जिससे उन कुम्हार जाति का मनोबल टुटने लगा है।

आधुनिक युग में भले ही लोग पारम्परिक मिट्टी के दीया को भूलने लगे हो, पर तिपाली ने अपने हाथों से मिट्टी के दीया को बनाना नहीं छोड़ी है। उसका विश्वास कि हमारे हाथों का बना दीया एक न एक दिन लोगों को उनकी पम्पराओं का याद आवश्य दिलायेगा। तिपाली का उम्र करीब 14 वर्ष है और वह जब 5 साल की थी तभी से अपने माता-पिता के साथ मिट्टी के खिलौने व बर्तनों के साथ-साथ दीया भी बनाना शुरू कर दिया था। समय के साथ-साथ उसकी लगन और मेहनत ने रंग लाया और आज वह माता-पिता के लिये रीढ़ बन गई है। पढ़ाई के साथ-साथ वह मिट्टी के दीया को भी बनाने में जुटी है।

कहती है मुझे दुसरे बच्चों की तरह खेलने के लिये खिलौनों का शौक कभी नहीं हुआ, जब मेरे माता-पिता मिट्टी के खिलौना बनाते थे तो उसी से खेल लिया करते थे, अब वही तिपाली इतनी समझदार हो गई है कि दुसरे बच्चों के लिये घरौंदों का खिलौना बनाने लगी है। आज उसके हाथों में जो इतनी कम उम्र में हुनर है वह गॉड गिफ्ट से कम नहीं है। उसे बाजार में उपलब्ध चायनिज इलेक्ट्रिक लाईट और दीया से सख्त नफरत है। वह बताती है कि जिस चकाचौंध में हमारी परम्परा विलुप्त होती जा रही है उससे हमारा देश ही नहीं देशवासियों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। तिपाली के पिता अर्जुन पंडित बताते हैं कि बनाने के साथ-साथ बेचने बाजार तक जाती है और अपने नन्हे हाथों से ग्राहकों को दीवाली की शुभकामनाओं के साथ मिट्टी का दीया बेचने में जुटी रहती है। तिपाली का घर शहर के गोन्दापुर में है, जहां वह दिन रात मेहनत कर मिट्टी के दीया बनाने में जुटी है।

60 पैसे और 80 पैसे के दिये पर भी किया जाता है मोल-तोल:-

कुम्हार जाति का पारम्परिक मिट्टी के दिये जो सदियों से चलता आ रहा अब उसका रोजगार प्रभावित होने लगी है। कड़ी मेहनत और आग के भट्टी में पका कर मिट्टी के तैयार किये जाने वाले दीपावली के दीये का अब कोई मोल देने वाला भी नहीं है। 60 पैसे और 80 पैसे के दीया में भी लोग मोल-भाव करते हैं, यह बातें तिपाली के पिता अर्जुन पंडित बताते झेंप जाते हैं।

कहते हैं कि लोग बाजारों में दीपावली की खरीदारी करते हैं वहां मोल-भाव नहीं करते हैं, परंतु हमारी मेहनत के दीये का मोल-भाव किये बगैर कोई लेना ही नहीं चाहता है। प्रजातंत्र चौक दीपावली पर्व के तीन चार दिन पहले से मिट्टी के दीये का दुकान फुटपाथ पर लगा कर ऐसे दर्जनों कुम्हार जाति के लोग हैं जो मिट्टी के दीया और घरौदों का खिलौना सहित अन्य मिट्टी के समानों को लेकर बेचने के लिये जुट जाते हैं। परंतु चायनिज के चकाचौंध ने उनके इस मेहनत पर पानी फेर दिया है।

अपने पूर्वजों के पुश्तैनी काम को नहीं करना चाह रहे नई पीढ़ि:-

बड़ी विडंबना यह है कि कुम्हारों की आने वाले पीढ़ि अब अपने पूर्वजों के इस पुश्तैनी मिट्टी के काम को करना नहीं चाह रही है अशोक पंडित बताते हैं कि दिनों दिन जो स्थिति इस पेशे में आने लगी है, उससे नई पीढ़ि अपने पुश्तैनी काम से तौबा करने लगे हैं।

अभी पिछले दिनों मौसम के खराब होने से चिन्ताएं बढ़ गई कि कैसे रोजगार होगा, इधर तिपाली के पिता अर्जुन पंडित बताते हैं कि जो स्थिति उत्पन्न हो रही थी उससे लग रहा था कि इस बार दीपावली हमारे घर में नहीं मनाया जायेगा, कारण था कि मौसम खराब रहने और बारिश होने से पूरे परिवार चिन्ता में पड़ गया था, पर बाद में उपर वाले ने सब ठीक कर दिया है।इन्हीं सब परेशानियों और विलुप्त होते मिट्टी के बनाये समानों ने नई पीढ़ि को इससे अलग होने को मजबूर कर दिया है।

डीएम ने किया भू अर्जन की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में भू अर्जन से संबंधित संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कैम्प लगाकर संबंधित रैयतों को मुआवजा भुगतान में तीव्रता एवं पारदर्शिता लायें। किसी भी रैयतों को कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़े।

जिला भूअर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला भूअर्जन कार्यालय में कानूनगों एवं अमीनों का पद रिक्त है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कानूनगों के पदस्थापन के लिए विभाग से पत्राचार करने के लिए कहा गया। बैठक में राज्य उच्च मार्ग, एसएच 103, एनएच 82 एवं एनएच 20 के कार्यपालक अभियंता ,सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।

भाजपाइयों ने लौह पुरुष और कैलाश पति मिश्रा को किया याद, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

नवादा : भारतीय जनता पार्टी, जिला इकाई नवादा द्वारा मंगलवार को कारू साहू सदन के प्रांगण में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती और स्व. कैलाश पति मिश्रा के जन्म शताब्दी पर वरिष्ट कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल मेहता और संचालन जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सरदार बल्लभ भाई पटेल और स्व. कैलाश पति मिश्रा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण एवम वंदे मातरम गीत गाकर किया गया।जनसंघ काल से लेकर भाजपा तक के काम करने वाले वरिष्ट कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। जिले के 25 कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

सभी सम्मानित किए कार्यकर्ताओं ने अपना अपना देश , पार्टी और समाज के लिए किए कार्यों को मंच से साझा किया और बताया कि आज हम अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि पार्टी और समाज के लिए जो काम किए हैं उनका फल मिल रहा है। पुराने कार्यकर्ता का सम्मान सिर्फ भाजपा पार्टी ही करती है, यही कारण है कि आज भाजपा 2 सीट से 303 सीट लाकर देश का नेतृत्व कर रही है।

जिला उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के मेहनत का फल है कि आज भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है। जनसंघ से भाजपा जिस उद्देश्य से बना वह आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी पूरा कर रहे हैं। चाहे वह कश्मीर से 370 धारा हटाना हो, तीन तलाक हो या राम मंदिर बनाने तक का का पूरा हो रहा है।

जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि आप वरिष्ट कार्यकर्ता का आशीर्वाद हम सबों को मिलता रहे, हम आप सबों का सम्मान कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आपका जो बीज बोया गया था वह आज बड़ा बृक्ष बनकर तैयार है। निश्चित तौर पर आप सब से प्रेरणा लेकर हम सभी पार्टी का काम करते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में हम नवादा जीतेंगे और देश में फिर से नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनायेगी। लौह पुरष सरदार बल्लभ भाई पटेल और कैलाश पति मिश्रा जी हमारे आदर्श हैं।

निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा कि पटेल जी देश को जोड़ने का काम किए और कैलाश पति मिश्रा जी संगठन को जोड़ने का काम किए। बहुत सारे कार्यकर्ता का त्याग, तपस्या का फल है जो आज पार्टी देश का नेतृत्व कर रही है। सभी वरिष्ट कार्यकर्ता का सम्मान आज हो रहा यह आगे भी चलता रहेगा।

मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने

भारत माता की जय वंदे मातरम लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल अमर रहे कैलाश पति मिश्रा अमर रहे के नारे लगाए।

इन कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

श्यामदेव सिंह, दयानंद प्रसाद, सुरेश प्रसाद, दीवान जी, ब्रह्मदेव प्रसाद, रामदेव यादव, बद्रीनारायण गुप्ता, सीताराम प्रसाद, सूर्यनारायण गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, सीताराम सिंह, पवन कुमार गुप्ता, अश्विनी कुमार, राजकुमार भोला, रामपदारथ सिंह, अशोक कुमार ,श्री राजेंद्र सिंह , विनय कुमार, अजय कुमार भोला , अनिरुद्ध प्रसाद भोला मालाकार ,श्री सरयुग महतो विजय भोजपुरी, अबुसलाम वारसी , श्री अजीत सिन्हा। धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यालय मंत्री राधेश्याम चौधरी ने किया। इस दौरान जिला महामंत्री विजय पांडेय, जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी सतीश सिन्हा, जितेंद्र पासवान, माधुरी वरनवाल, जिला कोषाध्यष विशु सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अभिजीत कुमार , महिला मोर्चा अध्यक्ष गौरी रानी , ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष संजय दांगी ,सुधीर सिंह, मुकेश महतो , हर्षिकेश महतो, मनोज पचड़ा, शिवराणी केशरी, किरण भारती, शिवरानी केसरी, पुनीता बरनवाल, कुंदन प्रभाकर इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लौह पुरुष सरदार पटेल और आयरन लेडी इंदिरा गांधी को कांग्रेसियों ने श्रद्धा से किया याद

नवादा : देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने याद किया। वीआईपी कॉलोनी स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मंटन ने किया।

मौके पर हिसुआ विधायक नीतू कुमारी, पार्टी नेता अरुण कुमार, गायत्री देवी, मो. रुकुनुद्दीन, अजीत कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे। सभी ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी द्वारा देश के लिए गए कार्यों का उल्लेख किया और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।

विधायक ने आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के योगदानों की चर्चा की। साथ ही इंदिरा गांधी की शहादत के पूर्व देश के लिए बैंकों का राष्ट्रीयकरण, पाकिस्तान से बांग्लादेश को अलग कराने सहित अन्य बड़े निर्णयों की चर्चा करते हुये कहा कि श्रीमती गांधी अपने कार्यों के बूते वैश्विक लीडर बनी थी।इसके पूर्व दोनों नेताओं के चित्र पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।