ससुराल से घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
नवादा : ससुराल से घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। घटना सिरदला थाना क्षेत्र के शाहपुर पेट्रोल पंप के पास का है। मृतक की पहचान गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के नगमा टोला शिवपुर निवासी मिथिलेश राजवंशी के 26 वर्षीय पुत्र चंदन राजवंशी के रूप में किया गया है।
बताया जाता है कि 2 दिन बाद युवक कमाने के लिए गुजरात जाने वाला था। गुजरात जाने से पहले वह ससुराल के लोगों से मिलने गया था। ससुराल से युवक बाइक से घर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे चार माह की गर्भवती पत्नी के साथ एक दो साल का बेटा छोड़ गया है। मौत ने पूरे परिवार में कोहराम मचा दिया है। दर्दनाक खबर के बाद पत्नी रो रोकर बेहाल है। गर्भवती पत्नी की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है। पति की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। मौत की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
इस बात सिरदला थाना प्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है। मृतक के परिजन को सूचना देने के बाद शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक अपनी ससुराल से घर लौट रहा था। इस दौरान यह घटना घटी। मृतक युवक की पत्नी गर्भवती है यह जानकारी प्राप्त हुआ है।
बैंक का सफाईकर्मी समेत दो साइबर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे
नवादा : बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सरकार भले ही साइबर थाना का निर्माण कर डीएसपी को थाना का कमान सौंपने का काम किया है, लेकिन साइबर थाना को जिस तरीके से साइबर अपराध पर रोक लगाना चाहिए, उस तरीके से रोक नहीं लगा पा रही है। आए दिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में साइबर अपराध का मामला सामने आ रहा है। हलांकि पुलिस कार्रवाई भी करती है, बावजूद साइबर अपराधी अपने करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं।
इसी कड़ी में साइबर थाना पुलिस ने दर्जनों आपत्ति जनक सामान के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। इस बाबत साइबर थानााध्यक्ष डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि जुलाई माह में जिले की एक महिला का फर्जी अंगुठा का निशान बनाकर उसके खाते से 2 लाख 10 हजार रूपये की निकासी कर लिया गया था।
इस संबंध में पीड़ित महिला के बयान पर साइबर थाना में भादवि की धारा 379, 420 एवं 66, 66 बी, 66 सी, 66 डी तथा आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी संख्या 33/23 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था। अनुसंधान के क्रम में जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर ग्रामीण जालो महतो के 39 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार तथा रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव निवासी दुर्गेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कुंज के सफाईकर्मी कुणाल कुमार को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार उक्त दोनों साइबर अपराधियों के पास से एक लैपटॉप, 8 आधार कार्ड, 2 सिम कार्ड, विभिन्न बैंक के 9 पासबुक, 8 आधार कार्ड का फोटो कॉपी, 5 एटीएम कार्ड, 2 चेकबुक, एक प्रिन्टर मशीन, एक एसबीआई मिनी ब्रांच का आईकार्ड, 5 पीस दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का भरा हुआ निकासी पर्ची, 15 ए-फोर साईज का लेमिनेशन पेपर, 2 वायोमेट्रिक स्कैनर डिवाईस, एक आई स्कैनर, 2 सीएससी का सर्टिफिकेट, एक चार्जर तथा एक माउस बरामद किया।
उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य के अनुसार छापामारी की गई, जिसमें साइबर के धंधा में संलिप्त दिलीप कुमार एवं कुणाल कुमार को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष श्रीमती ज्योति ने बताया कि इनके द्वारा विभिन्न मोबाइल ऐप के जरिये नकली अंगूठा बनाकर लोगों के एकाउंट से पैसे की अवैध निकासी की जाती थी। इस कांड के वादनी के एकाउंट से भी 2 लाख 10 हजार रूपये की अवैध निकासी की गयी थी।
उन्होंने बताया कि दिलीप के द्वारा लगभग 2 साल से विभिन्न मोबाइल ऐप के जरिये अंगूठे का निशान लेकर लोगों के एकाउंट से पैसे की निकासी की जाती थी। इनके द्वारा नागरिकों का रजिस्टर पर नाम, आधार नंबर एवं अंगूठे का निशान लिया जाता था। कभी-कभी भोले-भोले लोगों के पैसे अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था एवं उन्हें नहीं देता था। कुछ लोगों को कम पैसे देता था बाकी खुद रख लेता था।
कुणाल दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कुंज में सफाईकर्मी है। गिरफ्तार कुणाल वहां से डाटा चुराकर लोगों के नकली अंगूठे बनाता था और रूपये की अवैध निकासी सभी लोग मिलकर करते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है तथा अन्य अपराधियों की संलिप्तता आदि बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। एसआईटी टीम में साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी प्रिया ज्योति थानाध्यक्ष नवादा, एसआई रविरंजन मंडल, हबलदार दिनेश कुमार यादव, सिपाही पिन्टू कुमार, नीतेश कुमार चौधरी तथा महिला सिपाही चंदना कुमारी शामिल थी।
नवादा के कवियों और साहित्यकारों ने अयोध्या में लहराया परचम
नवादा : राष्ट्रीय कवि संगम के दसवें राष्ट्रीय अधिवेशन प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में नवादा से गए कवि संगम के जिलाध्यक्ष प्रो बिजय कुमार और संरक्षक डॉ देवेंद्र कुमार सिन्हा को नवादा के प्रांतीय अधिवेशन की सफलता के लिए मंच से अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं मार्गदर्शक प्रो रतन कुमार मिश्रा तथा संरक्षक उत्पल भारद्वाज को मंचीय प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया। कवि दयानंद प्रसाद गुप्ता ने अपनी मंचीय प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।
जिला महामंत्री नितेश कपूर ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रांतीय (बिहार ) अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय के नेतृत्व में बिहार से 35 कवियों ने अपनी प्रस्तुति देकर अधिवेशन में चार चांद लगा दिया। नवादा के कवियों को राष्ट्रीय मंच से अंतराष्ट्रीय और वीर रस के कवि श्री हरिओम पवार, कवि अर्जुन सिसोदिया, रुचि चतुर्वेदी, सुमित ओरछा तथा कवि राजेश चेतन आदि के साथ मंच साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस मंच से प्रो रतन कुमार मिश्रा ने अपनी कविता सत्य सनातन भारत भू पर राम नाम पतवार है से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। संरक्षक उत्पल भारद्वाज ने खुली आंख से देखा सपना पुत्र मेरा राम हो और अपनी मंचीय रचना गजल जिंदगी ने दर्द दिया इतना कि खुशी अब लबों पर आती नहीं की दमदार प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।
कवि दयानंद प्रसाद गुप्ता ने अब तो मंदिर भव्य बन रहा श्री राम की शानदार प्रस्तुति से लोगों को आकृष्ट किया। युवा कवि नितेश कपूर ने राष्ट्र प्रेम पर अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी। राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल उर्फ बाबूजी ने भारत के विभिन्न प्रांतों से आए कवियों और साहित्यकारों को सम्मानित करते हुए सभी के उज्वल भविष्य की कामना की और राष्ट्र जागरण में अपनी-अपनी भूमिका देने के लिए मंच से अह्वान किया।
एंबुलेंस चालकों ने चंदा कर महिला को अस्पताल पहुंचाया और फिर डॉक्टर ने मुफ्त ऑपरेशन किया, महिला ने लड़के को दिया जन्म
नवादा : कहते हैं मुश्किल वक्त में जब इंसान की नाव बीच भंवर में फंस जाती है और उम्मीद के सभी दरवाजे बंद हो जाते हैं तो भगवान फरिश्ता बनकर इंसान की मुश्किल नैय्या को पार लगाते हैं और व्यक्ति के सभी कार्यों को आसान कर देते हैं। नवादा में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।
दोनों पैर से दिव्यांग गर्भवती महिला सुनीता देवी का ऑपेरशन करने में कई बाधाएं सामने आई तो उसे और कोई नहीं बल्कि फरिश्ता बनकर सामने आए प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों ने महिला का सफलतापूर्वक ऑपेरशन करवाया, जिसमें डॉक्टर ने भी उनका बखूबी साथ दिया।
दरअसल जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के जसौली गांव की रहने वाली बिपिन राम की पत्नी दोनों पैर से दिव्यांग हैं। इनका परिवार काफी गरीब है, पति दिहाड़ी मजदूर हैं। इन्हें सदर अस्पताल में ऑपेरशन के लिए भर्ती कराया गया लेकिन, पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण अस्पताल ने महिला को विम्स रेफर कर दिया। यहां भी सुनीता की किस्मत खराब थी। विम्स में डॉक्टरों के हड़ताल पर रहने के कारण इन्हें वापस नवादा भेज दिया गया।
इस दौरान पति काफी परेशान था, दिव्यांग पत्नी को लेकर जब वो अस्पताल में भटक रहे थे, पति के पास केवल 400 रुपये था। उसी वक़्त निजी एम्बुलेंस चालकों की नजर उसपर गयी और सभी उसके लिए फरिश्ता बनकर आया।
एम्बुलेंस ड्राइवर मनोज कुमार, अखिलेश कुमार, कालिया, मंजीत कुमार सहित कई ड्राइवर ने आपस में पैसा इकट्ठा कर नवादा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। डॉक्टर को भी पूरी कहानी बताई गई। डॉक्टर भी इस नेक कार्य मे उनका साथ दिया और ऑपेरशन फ्री में किया और सफलतापूर्वक ऑपेरशन के बाद महिला ने लड़के को जन्म दिया। डॉक्टर पीएस चौधरी ने उसका सारा इलाज मुफ्त में किया। सही कहा गया है, जिसका कोई नहीं उसका भगवान जरूर होता है। सुनीता और बिपिन के लिए डॉक्टर और एम्बुलेंस ड्राइवर भगवान बनकर सामने आए।
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में वन वाद, बिजली वाद एवं टेलीफोन वादों के निष्पादन के लिए हुई बैठक
नवादा : विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देश पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में बैठक आयोजित की गयी। 09.12.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में नवादा न्यायमंडल के सभी न्यायालयों में लंबित सुलहनीय योग्य वन वादों टेलीफोन वादों एवं बिजली वादों के अधिक से अधिक सुलह के आधार पर निष्पादन करने के संबंध में चर्चा की गयी।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बैठक में उपस्थित वन विभाग को यह निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार के सुलहनीय मामले में पक्षकारों को नोटिस निर्गत करें एवं वन विभाग के सुलहनीय योग्य लंबित वादों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कार्यालय में दाखिल किया जाय ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय मामले का निष्पादन हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बैठक में उपस्थित बिजली विभाग को यह निर्देश दिया गया कि न्यायमंडल के आपराधिक न्यायालयों में बिजली विभाग से संबंधित सुलहनीय योग्य लंबित मामले को एकत्रित कर सुलहनीय योग्य चिन्हित वादों को अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, के द्वारा बैठक में उपस्थित दूर संचार विभाग के पदाधिकारी यह निर्देश दिया गया कि टेलीफोन से संबंधित सुलहनीय योग्य लंबित मामले को एकत्रित कर सुलहनीय योग्य चिन्हित वादों को अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि उक्त वादों में पक्षकारों को सूचित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन किया जा सके।
मौके पर वन विभाग के रेंजर, बिजली विभाग के पदाधिकारी रंजीत कुमार, सहायक विद्युत अभियंता राजस्व एवं कर्मचारी राजेश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, स्थायी लोक अदालत सहायक सुशील कुमार उपस्थित हुए।
(2) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने जिले के प्रमुख बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की।
नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देष के आलोक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में दिनांक 30.10.2023 को एक बैठक सम्पन्न हुुई। जिसमें दिनांक 09.12.2023 को आयोजित होने वाले राष्टीय लोक अदालत के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श के लिए जिले के प्रमुख सरकारी बैंकों एवं निजी बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक किया गया।
बैठक के क्रम में विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने आषउवस्त किया कि वे लोग अपने अपने बैंकों के ऋण वादों के निष्पादन के संबंध में लगातार प्रयास कर रहे हैं तथा पक्षकारों को सूचित कर रहे हैं जिससे कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। बैठक में ऋणवादों के नोटिसों के शत प्रतिशत तामिला के संबंध में विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि नोटिसों के तामिला पर ही बैंकऋण वादों का निष्पादन संभव है।
बैठक के क्रम में चिन्हित पूर्व विवादित मामले में पूर्व बैठक/पूर्व परामर्श की संख्या एवं चिहिन्त वादों की सूची के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों की सूची बैंक पदाधिकारियों को प्रचार प्रसार हेतु उपलब्ध कराया गया ताकि अधिक से अधिक बैंकऋण वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुनिश्चित हो सके।
बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुमारी सरोज कीर्ति के अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रबंधक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेेट बैंक, शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, नवादा, बैंक आफ इंडिया, नवादा, केनरा बैंक, नवादा, इंडियन ओभरसीज बैंक, नवादा, यूनियन बैंक आफ इंडिया, नवादा, इंडियन बैंक, नवादा आई0 डी0 बी0 आई0 बैंक, नवादा तथा यूको बैंक के अधिकारीगण एवं सुशील कुमार, पेशकार, लोक अदालत उपस्थित हुए।
शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण को ले डीएम ने की बैठक
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में (कार्यालय प्रकोष्ठ में) बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रथम शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
नवादा नगर परिषद क्षेत्र के मध्य में स्थित ऐतिहासिक हरिश्चन्द्र स्टेडियम में नियुक्ति पत्र वितरण डिजिटल बेवकास्टिंग के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ,जिसमें माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा डिजिटल बेवकास्टिंग के माध्यम से सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। नीतीश कुमार जी माननीय मुख्यमंत्री 02.11.2023 को बीपीएससी में सफल अभ्यर्थियों को गाॅधी मैदान, पटना में नियुक्ति प्रमाण पत्र देंगे। जिला में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए जिला प्रभारी मंत्री सह उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ को आमंत्रित किया गया है।
जिला में कुल 1800 सफल अभ्यर्थी हैं, जिसमें से 500 अभ्यर्थी को बस के द्वारा पटना गाॅधी मैदान भेजा जायेगा। पटना जाने वाले सभी अभ्यर्थी 2 नवंबर 2023 को 08ः00 बजे सुबह में बुधौल बस स्टैंड के समीप आने का निर्देश दिया गया। पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की नियुक्ति पटना जाने और आने के लिए की गई है।
सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि अभ्यर्थियों को पटना जाने के क्रम में एम्बुलेंस और मेडिकल टीम के साथ आवश्यक दवाई आदि की व्यवस्था करेंगे। शेष अभ्यर्थियों को हरिश्चन्द्र स्टेडियम में नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र वितरण के लिए सभी आवश्यक कार्य 1 नवंबर 2023 तक अवश्य पूर्ण कर लें। जिला शिक्षा पदाधिकारी को हरिश्चन्द्र स्टेडियम में प्रेस दीर्घा बनाने का निर्देश दिया गया। इसका संचालन सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा।
सभी सफल अभ्यर्थियों को आईडी प्रूफ के रूप में अपना नियुक्ति पत्र एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। डीआईओ एनआईसी को एलईडी टीवी पर्याप्त संख्या में लगाने का एवं बेवकास्टिंग के लिए निर्देश दिया गया। पेयजल एवं शौचालय आदि की व्यवस्था के लिए कार्यपालक अभियंता पीएचईडी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा को दिया गया। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर को पुलिस बल की नियुक्ति एवं स्थल चयन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।
डी एम श्री वर्मा ने कहा कि शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों 02 नवंबर 2023 को 02ः00 बजे अप0 तक हरिश्चन्द्र स्टेडियम में हर हाल में प्रवेश प्रवेश करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर माननीय सांसद महोदय, माननीय विधायक आदि को आमंत्रित किया गया है।
बैठक में राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन नवादा, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग, कार्यपालक पदाधिकारी पीएचईडी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीएम ने किया जिलास्तरीय राजस्व समन्वय समिति की बैठक
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय समन्वय राजस्व समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में दाखिल खारिज, समाधान सी डब्ल्यूजेसी, बासगीत परचा, सैरात, सम्पूर्ति विकास से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई।
उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने सभी प्रखंड अंचल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार की निर्धारित समय अवधि में भूमि से संबंधित विवाद और लगान का समाधान करना सुनिश्चित करें। अंचलाधिकारी रोह के कार्यकलापों की आलोचना की गई और ससमय कार्य करने का नसीहत दिया गया। सभी अंचलाधिकारी का कार्य संतोषजनक पाया गया।अधिकारियों को सरकार के निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।
ऑनलाइन भू लगान के बारे में समीक्षा की गई। समाधान एप पर कार्यों को ऑनलाइन अपलोडिंग करने का निर्देश दिया गया। सभी अंचलों में भूमि विवाद से संबंधित लंबित समस्याओं को यथाशीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया गया। अतिक्रमण हटाने की समीक्षा की गई सभी अधिकारी को अपने अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्य करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि 20 पंचायत सरकार भवन के लिए अंचलाधिकारी को भूमि चिन्हित कर पंचायती राज पदाधिकारी को प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अखिलेश कुमार अनुमंडल अधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, जफर हसन डीसीएलआर रजौली, राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, सभी अंचलाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।