Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

29 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

पेट्रोलियम डीलरों को जिला प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा

नवादा : जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में आम लोगों के बीच हेलमेट के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए चरणबद्ध ढ़ंग से मुहिम चलाने का फ़ैसला लिया गया। अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मथुरा यादव ने किया। एसोसिएशन के प्रवक्ता अंशुराज राय ने जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन के पदाधिकारी जिला के सभी 67 पेट्रोल पम्पों पर जाकर पेट्रोल लेने वाले उपभोक्ताओं से मिल रहे हैं और उन्हें हेलमेट के बिना होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की विभीषिका से अवगत करा रहे हैं।

एसोसिएशन के द्वारा दिपावली के पश्चात इस मुहिम को तेज किया जायगा और इस मुहिम को कामयाब बनाने के लिए एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा यातायात पुलिस के अधिकारियों से मिल कर इस मुहिम में उनका सहयोग मांगेगा।

अंशुराज ने बताया कि एसोसिएशन के महासचिव मसीह उद्दीन के सुझाव पर जिला संगठन ने डीजल और पेट्रोल के प्रति लीटर पर पांच प्रतिशत कमीशन देने की मांग केंद्र सरकार से की है और इसके लिए प्रतिनिधिमंडल भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा।

एसोसिएशन ने आगामी 25 नवम्बर को पेट्रोलियम डीलर्स के एक वर्कशॉप के आयोजन का निर्णय लिया, जिसमें पेट्रोलियम साफ्टवेयर, बैंकों द्वारा कैश हैंडलिंग के नाम पर की जा रही मनमानी वसूली और अन्य बैंकिंग समस्या, एकाउंटिंग की नयी तकनीक तथा पेट्रोलियम ब्यवसाय की उन्नति में सोशल मीडिया के प्रभाव आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा डीलर्स को प्रशिक्षित किया जायेगा। बैठक में अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, श्याम अग्रवाल, अरूणजेय मेहता, सुधीर कुमार सिंह, अजीत कुमार, अर्जुन पासबान, विकास चंद्र, अखिलेश कुमार सिंह तथा विजय कुमार ने अपने -अपने सुझाव दिए। सभी ने संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया।

29 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह का जयंती पखवाड़ा समारोह, हजारों लोग होंगे शामिल

नवादा : आधुनिक बिहार के निर्माता एवं बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह जी की 136वीं जन्म-जयंती पखवाड़े के पावन अवसर पर 29 अक्टूबर, दिन- रविवार को नवादा के न्यू एरिया मुहल्ले में स्थित मॉडर्न इंगलिश स्कूल के सभागार में मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज सिंह की अध्यक्षता में एक जयंती समारोह का आयोजन किया गया है।

इसमें जिले के वैसे हज़ारों गणमान्य सम्मानित एवं जागरूक समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं आमलोग सम्मिलित होंगे जो श्री बाबू के पद-चिन्हों पर चलने वाले एवं उनके सामाजिक एवं राजनीतिक मूल्यों के प्रबल समर्थक माने जाते हैं।

आयोजन की देखरेख एवं तैयारियों में व्यस्त कार्यक्रम के आयोजक प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ. अनुज सिंह ने कार्यक्रम के विषय मे बात करते हुए बताया कि- जैसा कि हम सभी जानते हैं 21 अक्टूबर को श्री बाबू की जयंती थी, परंतु दुर्गापूजा त्यौहार रहने कारण हम लोग उस दिन उनकी जयंती धूमधाम से नहीं मना सके।

ऐसे में अब हम सभी ने निर्णय लिया है कि 29 अक्टूबर, दिन-रविवार को दिन के 11:00 बजे से मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, न्यू एरिया, नवादा के सभाभवन में नवादा जिले के सभी क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं आम नागरिक जाति, धर्म एवं पार्टी आदि के संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर अत्यंत भव्य रूप से इनकी जयंती मनाएँगे।

कार्यक्रम की सभी तैयारियां हो चुकी हैं, श्रीबाबू के आदर्शों एवं नक्शेकदम पर चलने वाले जिले के दर्जनों युवा समाजसेवी कार्यक्रम को सफल बनाने में जी-तोड़ मेहनत में लगे हैं। समाजसेवी दिलीप कुमार, उमेश यादव, डॉ संजय कुमार, महेश सिंह, ईश कुमार आदि दर्जनों युवा आयोजन की व्यापक तैयारियां और इसकी सफलता में जुटे हैं।

बीपीएससी सिविल सर्विसेज में नवादा के बेटे- बेटियों का उम्दा प्रदर्शन, गोविंदपुर की श्वेता को 68वीं रैंक

नवादा : बीपीएससी 67वीं संयुक्त परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अबतक जो खबर है उसमें नवादा के 3 बेटे- बेटियों ने सफलता पाई है। जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर बीच बाज़ार के पीडीएस बिक्रेता सह संघ के अध्यक्ष नवीन साहू की पुत्री श्वेता कुमारी ने एक बार फिर 67वीं बीपीएससी परीक्षा में 68वीं रैंक पाई है। वह पिछले साल 66वीं बीपीएससी परीक्षा में 284 वां रैंक लाकर आरडीओ पद के लिए चयनित हुई थी। फिलहाल जमुई जिले में कार्यरत है। अब 67वीं बीपीएससी परीक्षा में सफल होकर एसडीएम का पद ले ली। गोविंदपुर बीच बाज़ार की नवीन साहू एक बिज़नेस मैन है जिनकी दो पुत्री और एक पुत्र है।सबसे बड़ा बेटा प्रवीण प्रकाश बंगलुरु में आईटी सेक्टर में कार्यरत है। दो बेटी में से बड़ी श्वेता 67वी बीपीएससी में अच्छे रैंक लाकर एसडीएम बनी हैं। छोटी बेटी सुभांग पटना में रह कर सिविल सेवा की तैयारी कर रही है। प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गोविंदपुर में ही हुई। श्वेता ने पढ़ाई लिखाई गोविंदपुर से किया।

नवादा से ग्रेजुएशन करने के बाद 2018 में सिविल सेवा की तैयारी के लिये रांची चली गई। उसके बाद अभी दो साल भी नहीं हुआ कोविड 19 को लेकर वापस घर आ गई। फिर गोविंदपुर में रहकर तैयारी कर बीपीएससी की परीक्षा में सफल होकर प्रखंड और जिले का नाम रोशन की।

गोविंदपुर के ही राजेश को 113वीं रैंक

गोविंदपुर उपर बाजार के यादव टोला के उमेश प्रसाद यादव के बड़े पुत्र राजेश कुमार ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा में 113वीं रैंक लाकर प्रखंड का नाम रोशन किया। राजेश कुमार को चुनाव पदाधिकारी का पद मिला। राजेश कुमार को तीसरे प्रयास में सफलता मिली।

इसके पहले आयकर विभाग में कार्यरत थे। नौकरी छोड़कर रेलवे में जूनियर अकॉन्टेन्ट बने। चार माह से प्रयागराज स्टेशन में कार्यरत है। राजेश एक किसान परिवार से आते हैं। उमेश प्रसाद यादव व सावित्री देवी के पुत्र हैं। पिताजी ने बताया कि हमारा बेटा बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज था। बेटे की सफलता से घर परिवार के लोग खुश हैं।

कुटरी के रजनीश को 125वीं रैंक

वारिसलीगंज प्रखंड के कुटरी ग्रामीण सह भागलपुर नेशनल कालेज में रसायन विज्ञान के व्याख्याता बलराम प्रसाद सिंह के कनिष्ठ सुपुत्र 27 वर्षीय रजनीश कुमार ने सामान्य वर्ग में 125 वीं रैक प्राप्त कर नगर कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कुटरी गांव के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई।

रजनीश के बड़े भाई मनीष कुमार सिंह बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है जबकि माता निर्मला सिन्हा गृहणी है। रजनीश की प्राथमिक शिक्षा भागलपुर डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई। स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से किया। वहीं स्नातकोत्तर इलाहाबाद से पूरी करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ साथ शोध कर रहे थे। बीपीएससी परीक्षा का परिणाम आने के बाद कुटरी के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।

श्वेता कौर को 330वीं रैंक, बनी ऑडिट ऑफिसर

नवादा शहर की श्वेता कौर को 330 वीं रैंक मिली है। साधारण परिवार से आती हैं। पिता ओम प्रकाश लाल छोटी सी कपड़े की दुकान चलाते हैं। श्वेता का चयन डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर के पद पर हुआ है। महज 4 फीट लंबी श्वेता की ऊंची छलांग से मां- पिता सहित घर परिवार और नाते रिश्तेदार तक काफी खुश हैं। श्वेता बहुत ही इंटीलिजेंट रही है। एक अच्छी वक्ता के रूप में भी जानी जाती हैं।

रात में निकाह और सुबह में तलाक़..तलाक़..तलाक़

नवादा : रात में निकाह और सुबह तलाक़। जी हां, कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है नवादा में, जहां फुलवारीशरीफ क्षेत्र में निकाह के दौरान सामान को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये। धक्का-मुक्की होने लगी, तभी दुल्हन के भाई ने आपा खो दिया और दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी।

रात में निकाह और सुबह तलाक़

शादी समारोह के दौरान हुए इस विवाद के बाद दुल्हन ने बड़ा फैसला लेते हुए शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया। इसके बाद पंचायत में मौजूद लोगों ने सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन नतीजा सिफर रहा।आखिरकार रात में हुआ निकाह और सुबह तलाक़ हो गया। घटना की चहुंओर चर्चा हो रही है। पूरे मामले में फुलवारीशरीफ थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि नवादा शहर के अंसार नगर निवासी गुलाम नबी की बारात नालंदा जिले के फुलवारी शरीफ इमाम कॉलोनी के पास एक मैरिज हॉल में देर शाम पहुंची थी। शादी संपन्न होने के बाद खाने को लेकर बारातियों की तरफ से तू-तू मैं-मैं होने लगी। दुल्हन की विदाई के पहले दुल्हन पक्ष ने दूल्हे की तरफ से लाए गए सामान पर आपत्ति दर्ज कराई, जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ता गया और फिर दुल्हन ने बड़ा फैसला लेते हुए शादी तोड़ने की घोषणा कर दी और दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया।

भाजयुमो का अमृत कलश यात्रा पटना के लिए रवाना

नवादा : भाजपा युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष अभिजीत कुमार के नेतृत्व में नवादा रेलवे स्टेशन परिसर से अमृता कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। भाजपा ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता, कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक कुमार,निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना एवं युवा अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने अमृत कलश के साथ कार्यकर्ताओं को दिल्ली जाने के लिए निजी वाहन से पटना रवाना किया।

युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि यहाँ से और बाक़ी सभी ज़िला से अमृत कलश को भाजपा प्रदेश कार्यालय में एकत्रित किया जाएगा उसके बाद शाम को प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में हरि झंडी दिखा कर कलश के साथ सभी कार्यकर्ताओं को एक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा।

ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहमान ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 31 अक्टूबर को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आयोजित अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह में भाग लेंगे और अभियान के अंतिम कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान स्वायत्त निकाय मेरा युवा भारत का भी शुभारंभ किया जाएगा। यह निकाय सरकार की मदद से युवाओं की देश के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करेगा।

नवादा से युवा मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार बिट्टू, रोहित कुमार, मण्डल अध्यक्ष रौशन कुमार आर्य, गौरव शाण्डिल्य, बिपिन कुमार, सनोज चन्द्रवंशी, अजीत वर्मा, नवल किशोर, सुमन कुमार, चंदन कुमार, संजीव कुमार, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, अजय कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य लोग अमृत कलश ले कर दिल्ली के लिए रवाना किए गए।

मौक़े पर ज़िला उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, जितेंद्र पासवान, ज़िला मंत्री शिव यादव, अवनिकांत भोला,सुधीर कुमार, कुंदन कुमार प्रभाकर,मनोज कुमार, तेजस सिन्हा, अमित कुमार,राधेश्यम चौधरी,गुलशन कुमार, अजीत शंकर, कुंदन कुमार, हिमांशु कुमार, महावीर चन्द्रवंशी, पूर्णेंदु कुमार मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल, खपरैल वाले घर में चल रहा स्वास्थ्य उपकेन्द्र, सुविधाओं का टोटा, मरीजों का हाल-बेहाल

नवादा : बिहार सरकार एक ओर गांव-गांव में बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुविधा उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य केंद्र बनाने और उसे संसाधन युक्त करने की बात कह रही है, लेकिन विडंबना है कि जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बहेरा गांव में स्वास्थ्य सेवा का हाल बेहाल है।

स्वास्थ्य उपकेन्द्र में सुविधाओं का टोटा

बहेरा स्वास्थ्य उपकेन्द्र किराये के खपरैल वाले मकान में चल रहा है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। स्वास्थ्य उपकेन्द्र में पेयजल और शौचालय की कौन कहे, यहां बैठने की व्यवस्था तक नहीं है। वहीं, किराये के मकान में स्वास्थ्य उपकेंद्र के चलने से मरीजों को समुचित चिकित्सीय सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस अस्पताल में बिजली-पंखे भी नहीं है।

स्वास्थ्य उपकेन्द्र में सुविधाओं का टोटा

स्वास्थ्य उपकेन्द्र में न तो दरवाजे हैं और नहीं खिड़कियां। यहां एक चौकी है, जिसपर दो ए एन एम द्वारा पिछले 5 सालों से गांव और टोला के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। दूसरे कमरे में दवाइयां बिखरी पड़ी रहती हैं यानी पूरे स्वास्थ्य उपकेन्द्र में अव्यवस्था का आलम है।

खपड़ैल वाले घर में स्वास्थ्य उपकेन्द्र

उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत ए एन एम शीला गुप्ता ने बताया कि यह अस्पताल पिछले 5 सालों से इसी खपरैल वाले घर से संचालित हो रहा है, जिसका किराया प्रतिमाह स्वास्थ्य विभाग 500 रुपये मकान मालिक को देता है। भवन के अभाव में किराये के मकान में स्वास्थ्य उपकेंद्र को चलाया जा रहा है।

बेपरवाह हुआ स्वास्थ्य विभाग

शासन और प्रशासन को भवन निर्माण के संबंध में लिखा जा चुका है, लेकिन नतीजा अबतक सिफर रहा है। स्थानीय ग्रामीण सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से एक सरकारी अस्पताल की मांग कर रहे हैं ताकि बेहतर इलाज के लिए लोगों को दूरदराज के अस्पतालों का रूख नहीं करना पड़े।

शहादत दिवस पर श्रद्धा से याद किए गए शहीद आशुतोष, परिजनों और ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड अंतर्गत बैजनाथपुर गांव के वीर सपूत शहीद आशुतोष कुमार का 19 वां शहादत दिवस रविवार को मनाया गया। शहीद स्मारक पर पिता नरेंद्र कुमार सिंह ने जैसे ही पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, मौजूद लोगों की आंखें डबडबा गई।

बतादें कि 29 अक्टूबर 2004 को जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान वीर आशुतोष शहीद हो गए थे। बैजनाथपुर गांव में स्थापित शहीद स्मारक पर हर वर्ष समारोह आयोजित कर वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी जाती है। उनके पिता नरेंद्र कुमार सिंह, चाचा बम बम सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पुष्प चढ़ा अपनी श्रद्धांजलि दी।

शहीद आशुतोष कुमार की आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया। मौजूद लोगों ने भारत माता की जय ,शहीद आशुतोष अमर रहे , जब तक सूरज-चांद रहेगा वीर आशुतोष का नाम रहेगा, जैसे अनेकों नारे लगाए गए। मौके पर विजय सिंह, नवीन कुमार, सिकंदर सिंह, बबलू सिंह,नवीन सिंह,राकेश रौशन, मल्लू सिंह, धर्मपाल, अमरेश, अंकित शिशुपाल धीरज, नंदकुमार, चंदन कुमार कुंदन कुमार ,अरविंद कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

मरते मरते आतंकी को मार गिराया

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान शहीद आशुतोष के पिता नरेंद्र कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के देनी जंगल में आतंकी रहने की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चल रहा था। उसी जंगल में आतंकी छिपे हुए थे। इसी बीच एक पेड़ के पीछे आतंकी के छिपे होने की भनक हमारे वीर सपूत आशुतोष को मिल गई। फिर क्या था आशुतोष ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए पेड़ के पीछे छिपे आतंकी पर ग्रेनेट से हमला कर दिया।

तभी दूसरे आतंकी ने भी ग्रेनेट से आशुतोष पर हमला कर दिया। जिसमें आशुतोष घायल हो गए थे। घायल होने के बावजूद भी मां भारती के लाल आशुतोष कुमार ने अपनी AK 47 राइफल से पेड़ के पीछे छिपे आतंकी एवं उसके दो साथियों के सीने को गोलियों से छलनी कर दिया। तभी बगल में छिपे एक आतंकी ने घायल आशुतोष पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें आशुतोष कुमार शहीद हो गए।

शहीदोपरान्त आशुतोष को सेना मेडल से अलंकृत किया गया। देश की आन बान शान के खातिर शहीद हुए वीर आशुतोष कुमार की शहादत पर परिवार सहित समस्त बैजनाथपूर ग्राम वासी एवं बारत पंचायत के लोग गौरवांवित महसूस करते हैं।

पिता को है कसक…!

पिता नरेंद्र कुमार ने रूआंसे भरे लफ्जों में कहा कि आज भी हमारे दिल में एक कसक है, और वह है शहीद आशुतोष के याद में एक शहीद द्वार का निर्माण। उन्होंने कहा कि मैं अपने शहीद पुत्र के याद में एक शहीद द्वार बनवाने के लिए सांसद, विधायक से लेकर सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों से आग्रहपूर्वक निवेदन किया। सभी लोगों ने आज तक आश्वासन के सिवा कुछ नहीं दिया।

ऑपरेशन के दौरान जब युवती के पेट से निकलने लगा बालों का गुच्छा..

नवादा : जिले में युवती के पेट से ऑपरेशन कर बालों के गुच्छा को बाहर निकला गया। पेट में बाल देख डॉक्टर और परिवार वाले भी दंग रह गए। इस ऑपरेशन की चर्चा हर तरफ हो रही है।

बता दें कि नवादा में मानसिक रूप से कमजोर 16 वर्षीय युवती तैबा प्रवीण के पेट से जनरल मूत्र रोग एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. पीएस चौधरी ने सफल ऑपरेशन कर बालों के गुच्छे को बाहर निकाला। बाल खाने से तैबा प्रवीण का पेट फूल गया था और खाना-पीना बंद होता जा रहा था। खाने के बाद उल्टियां और पेट का दर्द बढ़ता जा रहा था जिससे परिजन अनहोनी और पैसे खर्च की बात सोचकर काफी परेशान थे। नवादा में हीं डॉ.पीएस चौधरी ने इसका सफल ऑपरेशन कर जीवनदान दिया है।

परेशान थे परिजन

जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दतरोल ग्राम निवासी16वर्षीय तैबा प्रवीण के पिता मोहम्मद कमालुद्दीन ने बताया कि कि उनकी पुत्री विगत तीन वर्षों से बाल खाए जा रही थी। वह मानसिक रूप से कमजोर है। शुरू में हमलोगों को पता नहीं चला,लेकिन धीरे -धीरे बाल ज्यादा खाने लगी जिससे इसके पेट में बाल जमा होता चला गया। पेट में दर्द और उल्टियां लगातार हो रहा था तब उसे नवादा के अस्पताल रोड स्थित सिंहा भवन में संचालित मेडिकेयर गायनी एवं स्टोन हॉस्पिटल में इलाज कराया, जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद तैबा प्रवीण सुरक्षित है।

चिकित्सक ने क्या कहा

चिकित्सक डॉ. पीएस चौधरी ने बताया कि 16 वर्षीय युवती तैबा प्रवीण विगत 03 साल से बाल खा रही थी जो एक मेंटल बीमारी है। बाल खाने से पूरा पेट बाल से भर गया था ,और पेट काफी फूल गया था। डॉ. संघमित्रा कुमारी एनेस्थेटिक ,डॉ.देवव्रत कुमार के साथ मिलकर उन्होंने करीब एक घंटे तक ऑपरेशन के बाद सफलता पूर्वक पेट से बाल की गठरी निकाला।उन्होंने बताया कि बाल की गठरी 25 सेंटीमीटर लंबा और 10 सेंटीमीटर चौड़ा था। ऑपरेशन के बाद मरीज बिल्कुल सुरक्षित और स्वस्थ्य बताई जा रही है। उन्होंने परिजनों को आगे से ध्यान रखने के लिए कहा है ताकि वह फिर से बाल न खाए।

दुष्कर्म का प्रयास हुआ विफल, पिता-पुत्री जख्मी

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर 17 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। दुष्कर्म का विरोध करने पर पिता- पुत्री को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी को इलाज के लिए पावापुरी बिम्स स्थानांतरित किया गया है। सूचना थाने को दी गयी है।

बताया जाता है कि बालिका को घर में अकेले देख गांव के ही रवीन्द्र यादव प्रवेश कर गया। बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। बालिका के शोर मचाने पर पिता के पहुंचते ही सर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया। पिता के बचाव में आयी बालिका पर जानलेवा हमला के बाद फरार हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक ने बालिका को पावापुरी बिम्स स्थानांतरित कर दिया। फिलहाल बालिका जीवन मौत से संघर्ष कर रही है। सूचना थाना को दी गयी है।