सांसद ने सदर अस्पताल को मुहैया कराया था तीन कुलर
नवादा : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज और उनके तीमारदार भीषण गर्मी से बेहाल हैं। इमरजेंसी वार्ड में गर्मी से बचाव के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, इसके कारण मरीजों को गर्म हवाओं के थपेड़ों और उमस से जूझना पड़ रहा है।
बताते चलें कि सांसद चंदन सिंह के द्वारा सदर अस्पताल को 3 वाटर कूलर उपलब्ध कराया गया था,ताकि मरीजों को गर्मी में राहत मिल सके,मगर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से कूलर का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। तीन में से दो वाटर कूलर के हवा निकल गए है, और वह इन दिनों शोभा की वस्तु बनी है जिससे सदर अस्पताल में आए मरीज और तीमारदार का ये हाल है कि दिन-रात पसीना पोछते नज़र आ रहे हैं।
अस्पताल की यह कुव्यवस्था सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा किए जाने वाले दावों की पोल खोल रही है। सिविल सर्जन से लेकर सभी अधिकारी अपने कमरे में एसी लगाकर कर वातानुकूलित बनाए हुए है,लेकिन मरीजों के लिए इंतजाम नहीं किया गया है। यहां तक कि पंखा भी सही से नहीं चल रहा है।
अस्पताल के मरीजों ने बताया कि कूलर पिछले कई दिनों से खराब है। इस बात को कोई सुनने और देखने वाला नहीं है।अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से अस्पताल में भर्ती मरीज हलकान हैं, और शिकायत के बावजूद भी प्रबंधन कोई सुध नहीं ले रहा है।
1 लाख 37 हजार की साइबर ठगी, चाऊमीन बेचने वाले के खाते से यूपीआई के माध्यम से निकाले पैसे
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के एक चाऊमीन दुकान संचालक से साइबर फ्रॉड हुआ है। उसके अकाउंट से ऑनलाइन 1 लाख 37 हजार ले लिए गए। फ्रॉड होने के बाद युवक ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
गूगल पे और फोन पे से उड़ाए पैसे
साइबर अपराधियों ने एक चाऊमीन बेचने वाले युवक को ऑनलाइन एप डाउनलोड करने का झांसा देकर उसके खाते से धोखाधड़ी कर 1.37 लाख रुपए उड़ा लिए। घटना रजौली थाना क्षेत्र का है। युवक के मुताबिक उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। उसने फोन पर उसे एक गूगल पे व फोन पे डाउनलोड कराया। इसके बाद एक अन्य एप भी डाउनलोड कराया।
UPI के माध्यम से रुपए निकाल लिए
इसी दौरान उसके बैंक खाते से राशि निकलना शुरू हो गया। अपराधियों ने युवक को फिर से झांसा दिया और उससे एप का स्क्रीनशॉट मांग लिया। इस बीच चार बार में उसके बैंक खाते से यूपीआई के माध्यम से रुपए निकाल लिए गए। युवक के मुताबिक अपराधियों ने 87 हजार 777, 12 हजार 223, 25 हजार 2 रुपए और 12 हजार 350 रुपए समेत कुल 1 लाख 37 हजार 342 रुपए निकाल लिए। युवक गुहार लगाता रहा लेकिन अपराधियों ने उसकी एक नहीं सुनी और फोन काट दिया। दोबारा कॉल करने पर फोन रिसिव नहीं किया। पीड़ित राजेन्द्र प्रसाद रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर डी का रहने वाला है।
परीक्षार्थियों ने लालू रसोई की की प्रसंशा
नवादा : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की घोषणा के अनुसार बिहार में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत बीपीएससी परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश से आये सैकड़ों परीक्षार्थियों को लालू रसोई में सम्मान पूर्वक भोजन कराया गया। एक दिन पूर्व से ही आये परीक्षार्थियों के लिए राजद कार्यालय सुरक्षित आश्रय बना रहा क्योंकि यहां शौचालय, स्नानघर, शयन कक्ष और तीनों टाइम भोजन की फ्री और मुक्कमल व्यवस्था माननीय विधायक विभा देवी के सौजन्य से किया गया है।
नगर के सभी होटलों या अन्य आश्रय स्थलों में भीड़ होने के कारण राजद कार्यालय बेहतर विकल्प साबित हुआ। नागेश्वर पटेल बनारस, राजेश कुमार, सोनू कुमार कानपूर, शेषमन यादव गोरखपुर, विकास सिंह आजमगढ़, ऋषिकेश प्रजापति आजमगढ़ आदि परीक्षार्थियों ने बताया कि राजद कार्यालय के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने उत्तम विचार एवं व्यवहार से हम सबों का मन मोह लिया है। इनलोगों ने विधायक विभा देवी के इस पहलकदमी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और लालू रसोई की सेवा की सराहना की।
27 अगस्त को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सीजन 4 का आयोजन
नवादा : इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का चौथा सीजन 27 अगस्त को होगा। शहर के टाउन हॉल में फिल्मों की देसी-विदेशी हस्तियां मौजूद रहेंगी। बिहार सरकार के कला व संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय की उपस्थिति में आयोजन होगा जबकि सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में बॉलीवुड के प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता सह चंद्रकांता सीरियल के क्रूर सिंह के नाम से प्रसिद्ध अखिलेन्द्र मिश्रा कलाकारों को प्रोत्साहित करेंगे।
अन्य सेलिब्रिटी गेस्ट में गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम अभिनेता सत्यकाम आनंद, फिल्म क्रिटिक कुमार विमलेंदु सिंह और हॉलीवुड के अमेरिकन अभिनेता जे ब्रैंडन हिल के अलावा हॉलीवुड निर्देशक ट्रेसी एन चैपल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सीजन फोर के निर्देशक सिने अभिनेता राहुल वर्मा ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान सैकड़ों देसी-विदेशी फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। सर्वश्रेष्ठ फिल्म तथा निर्देशक को किया जाएगा सम्मानित ज्यूरी द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ फिल्म तथा निर्देशक व अन्य तकनीकी पक्ष के कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फिल्म फेस्टिवल की कोरोना पीरियड में परिकल्पना की गयी थी, जिसकी धीरे-धीरे पूरे दुनिया में अपनी पहचान बनती जा रही है।अब तक 83 देशों तक पहुंच चुके फिल्म फेस्टिवल के चौथे सीजन की शुरुआत फिल्म बारात से होगी और स्थानीय कलाकार होने के नाते अपने जिले से ही इसकी शुरुआत की है। और पूर्व में भी कई कार्यक्रम किया गया है।
चुनाव में भी लोगों को कर चुके हैं जागरूक
बता दें कि राहुल वर्मा की नवादा में एक आइकन के रूप में पहचान है। फिल्म जगत के कई जगहों पर अपनी भूमिका भी निभाई है। इस भाग दौड़ की दुनिया में लोग सिनेमा घर से भी दूर भागते हैं। इसलिए शॉर्ट पिक्चर देखना लोग ज्यादा पसंद करते हैं और इस तरह का कई पिक्चर राहुल वर्मा के द्वारा बनाया गया है। उनकी पिक्चर लगभग अधिकांश देशों में देखा गया है और राहुल वर्मा को इसका सम्मान भी मिला है। ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने लोकतंत्र का महापर्व चुनाव में भी उन जगहों से वोट को निकालने की कोशिश की जहां कभी जागरूकता अभियान के बावजूद भी लोग वोट नहीं देते थे लेकिन इनकी जागरूकता के कारण 3% से 70% तक लोगों ने वोटिगं की।
बारिश के बाद रोड का हालत खस्ता, गड्ढे में तब्दील है नगर परिषद क्षेत्र, लोग बाइक से स्लिप कर रहे
नवादा : जिला मुख्यालय में लोगों का रोड पर चलना मुश्किल हो गया है। जिले की सड़कें नरक में तब्दील हो गई हैं। सड़क पर बाइक से निकल रहे अधिकतर लोग गिर जा रहे हैं। जिला मुख्यालय में कचहरी रोड, थाना रोड, भगत सिंह, आदि जगहों की सड़कें पूरी तरह नरक बन गई है। बीते कुछ दिनों में करीब 10 से 12 बाइकें स्लिप हुई हैं। गंगा जल योजना का पाइप बिछाया जा रहा है इसके लिए बनी रोड को पूरी तरह उखाड़ दिया गया है, जिसके कारण अब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गोला रोड 40 साल पहले बनाया गया था, लेकिन 40 साल के बाद रोड पूरी तरह जर्जर हो चुका है। कोई सुध लेने वाला भी नहीं है।
साल 2005 में पुरानी कचहरी रोड से लेकर भगत सिंह तक रोड का निर्माण किया गया था, लेकिन अब ऐसा आलम है कि पूरी रोड कीचड़ में तब्दील हो गई है। जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास का जो दावा किया जाता है, वह पूरी तरह फेल हो चुका है। इधर, लोगों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काफी आक्रोश है। नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने कहा कि जल्द ही रोड का निर्माण होगा। लोगों को परेशानी हो रही है इसे दूर कर दिया जाएगा।
पेट्रोलपंप कर्मी ही निकला 10 लाख लूटकांड का मास्टरमाइंड
नवादा : नवादा पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मी से 10 लाख रुपये की लूटकांड का खुलासा किया है। मामला रोह थाना क्षेत्र का है, जहां देवा किसान पेट्रोल पंप के कर्मी ने कादिरगंज थाना क्षेत्र के पचंबा मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा 10 लाख रुपये की लूट की वारदात की शिकायत थाने में दर्ज करायी थी।
नवादा पुलिस का बड़ा खुलासा
मामला दर्ज होने के बाद स्थानीय पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गयी थी। घटना 30 मई 2023 की दोपहर की बताई जाती है। फिलहाल पुलिस ने 3 महीने बाद इस पूरे मामले पर से पर्दा उठा दिया है और लूटकांड का बड़ा खुलासा करते हुए साजिशकर्ता पेट्रोल पंप कर्मी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पेट्रोलपंप कर्मी है मास्टरमाइंड
इस संबंध में सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने मीडिया से मुखाबित होते हुए बताया कि पेट्रोल पंप कर्मी द्वारा ही लूट की साजिश रची गयी थी। पेट्रोल पंप कर्मी से कोई लूट की वारदात नहीं हुई थी। आवेदक पाण्डेय गंगौट गांव के मनोज कुमार (पेट्रोल पंप का कर्मी) पिता चंद्रभूषण द्वारा स्थानीय थाने में 10 लाख रुपये लूट की घटना की झूठा रपट दर्ज करायी थी। लूट की योजना का मास्टरमाइंड पेट्रोल पंप कर्मी मनोज कुमार ही था, जिसने रुपये को अपने हित में उपयोग के लिए लूट की साजिश रचा था थाने में झूठी रपट दर्ज करायी थी।
बीपीएससी परीक्षा शांति पूर्ण संपन्न, कई परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
नवादा : बिहार लोक सेवा आयोग, द्वारा आयोजित प्राथमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा प्रथम और द्वितीय पाली में कुल 33 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। प्रथम पाली की परीक्षा 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्या0 तक एवं द्वितीय पाली 03ः30 बजे अप0 से 05ः30 बजे अप0 तक हुई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था जिलाधिकारी नवादा एवं पुलिस अधीक्षक नवादा के द्वारा की गयी। सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी, बायोमेट्रिक एवं जैमर के माध्यम से परीक्षा ली गयी। सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक कक्ष का सीसीटीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफल आयोजन एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गयी। .
प्रथम पाली में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं अम्ब्रीष राहुल पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कदाचारमुक्त, स्वच्छ एवं निष्पक्ष ढ़ंग से परीक्षा आयोजन करने के लिए कई आवश्यक निर्देष दिय। जिलाधिकारी मध्य विद्यालय केन्दुआ, जीवन दीप पब्लिक स्कूल नवादा, आवासीय ब्राइट केरियर एकाडमी बुधौल, संत जोसेफ स्कूल, नवादा आदि का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी परीक्षा कक्षों में जाकर निरीक्षण किया। सभी स्थलों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में चल रही थी।
द्वितीय पाली में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, अभ्यास मध्य विद्यालय, ज्ञान भारती विद्यालय आदि परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढ़ंग से परीक्षा चल रही थी।
जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में दीपक कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त ने वारिसलीगंज के एसएन सिंहा काॅलेज और बीके साहु इंटर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए दंडाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने हिसुआ के टीएस काॅलेज, इंटर स्कूल, प्रोजेक्ट्स गल्र्स इंटर स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इसके अलावे सुपर जोनल सह उड़नदस्ता दल, जोनल दंडाधिकारी, जोनल सह गश्ती दल दंडाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्त परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी करते रहे।
जिला नियंत्रण कक्ष सुबह 07ः00 बजे से सक्रिय रहा। सभी परीक्षा केन्द्रों की गतिविधियों की पल-पल सूचना प्राप्त किया गया एवं समस्या समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निदेषित किया गया। डाॅ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहत्र्ता के निगरानी में जिला नियंत्रण कक्ष संचालित हुआ।
गंगारानी इंटर विद्यालय में एक अभ्यर्थी को विषैले कीट के काटने पर मेडिकल टीम के द्वारा तुरंत ईलाज किया गया और परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। प्रथम पाली में सर्वाधिक केएलएस काॅलेज नवादा में 720 परीथार्थियों में 446 उपस्थित हुए और 274 अनुपस्थित रहे। जिले के सबसे कम अभ्यास मध्य विद्यालय में 240 में 157 उपस्थित एवं 83 अनुपस्थित रहे।
डीएम ने किया खनन विभाग की समीक्षा, दिया निर्देश
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में खनन विभाग के कार्याें की विस्तृत समीक्षा किया। उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि अवैध खनन को प्रतिदिन औचक छापामारी करते हुए बंद कराना सुनिश्चित करें। बालू माफिया वर्ग को चिंहित कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिला के चयनित 04 स्थलों पर चेकपोस्ट बनाने का निर्देश दिया गया। उसके लिए पर्याप्त जगह को चिन्हित करते हुए प्रतिवेदन देने के लिए कहा गया। जिले में कुल बालुघाटों की संख्या 29 है, जिसमें से 25 घाट का बंदोवस्ती किया गया है। 04 घाट का प्रक्रियाधीन है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में संचालित ईंट भट्ठा पर मजदूरों को प्रताड़ित करने वाले ईंट भट्ठा संचालकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई करें। किसी भी मजदूर को बंधुआ बनाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस बालू घाट पर अवैध निकासी की सूचना है, वहां पर औचक रूप से थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी के साथ निरीक्षण करें और अवैध बालू के उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर अविलंब रोक लगाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, माईनिंग निरीक्षक आदि उपस्थित थे।
देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रुपौ पुलिस ने सिंघना गांव से ग्रामीणों के कब्जे में रहे युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
बताया जाता है कि रूपो ओ॰पी॰ अन्तर्गत पुलिस को सूचना मिली कि सिंघना गाँव में एक व्यक्ति के साथ मार-पीट किया जा रहा है।सूचना सत्यापित हेतु पुलिस तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँची तो पाया कि ग्रामीण के क़ब्ज़े में एक व्यक्ति है। व्यक्ति का तलाशी लेने के उपरांत उसके पास एक देशी कट्टा बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके साथ 5 व्यक्ति गाँव आये थे जो पुलिस आने की सूचना मिलने के बाद अंधेरे काम फ़ायदा उठा क़बला की ओर भाग गये। भाग रहे व्यक्ति का पीछा करने पर पुलिस बल द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया। दोनों व्यक्ति को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा रहा है|
बीएसएफ के दरोगा पुत्र की सुपौल में हत्या, जिले के कुटरी गांव का निवासी था रौशन, घर-परिवार में मचा कोहराम
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुटरी ग्रामीण बीएसएफ में दरोगा पद पर कार्यरत सतीश कुमार के 31 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार की मंगलवार की देर रात सुपौल में हत्या कर दी गई। खबर मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। मृतक का शव गुरुवार की सुबह गांव लाया गया।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक पिछले तीन वर्षाे से पटना के कंकड़बाग के खेमनीचक में किराए के मकान में अपने एक साथी के साथ रहकर निजी कम्पनी में नौकरी करता था। पिछले करीब तीन महीने से ओला चला रहा था। मंगलवार को पटना से ही किसी सवारी को लेकर सुपौल के लिए निकला था।बुधवार की सुबह कार में उसका शव पाया गया। युवक की हत्या बेरहमी पूर्वक की गई। शरीर में कई स्थानों पर जख्म के निशान पाए गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुपौल सदर थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 66 पर करिहो के जमुहा नहर के पास खेत में युवक की कार पलटी हुई थी। युवक का शव कार की पिछली सीट पर था। उसके चेहरे और शरीर के कई स्थानों पर जख्म के निशान थे। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन बुधवार की शाम करीब पांच बजे सदर अस्पताल सुपौल पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के दादा उमाशंकर, चाचा कुमार समरेन्द्र व जीजा पिंटू सिंह का आरोप है कि रौशन की हत्या कर कार को खाई में गिरा दिया गया था। सुपौल पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मृतक ओला चालक था, गाड़ी की बुकिंग पटना से हुई थी। गाड़ी किसने बुक करायी इसका पता लगाया जा रहा है। साथ ही मृतक के दोस्त से भी पूछताछ की जा रही है।बताया गया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है।
दो भाईयों में बड़ा था रौशन, मौत के बाद गांव में मातम
रौशन की मौत की खबर मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। दो भाईयों में रौशन बड़ा था। उसका एक 10 वर्ष का बेटा है। पिता बीकानेर (राजस्थान) में बीएसएफ में दारोगा के पद पर कार्यरत हैं। छोटा भाई गौतम एमबीए कर किसी कम्पनी में कार्यरत है। गुरुवार को युवक के शव का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट पर कर दिया गया। फिलहाल घटना के पीछे रहे कारणों का पता नहीं चल सका है। लोगों की निगाहें पुलिस अनुसंधान पर टिकी है।