Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

25 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या अफरोजा ने करायी महादलित कन्या की शादी

नवादा : बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय निवासी पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन ने पड़ोसी महादलित कन्या की शादी करा मिशाल पेश की है। वैसे वे उसे अपने परिवार की ही सदस्य मानती है। उन्होंने विनोद मांझी की बेटी करीना कुमारी की शादी अपने हाथ से करायी। अफरोजा का मानना है कि विनोद मांझी के दादा स्वर्गीय भत्तू मांझी बचपन में न केवल सेवा किया बल्कि अपनी जमीन देकर बसाने का काम किया था। उन्होंने गरीबी में भी अपना फर्ज किया अब उनके जाने के बाद मैं अपना फर्ज अदा कर रही हूं और आगे भी करती रहूंगी।

उन्होंने जितना हमलोगों को बचपन में जिस तरह साथ देकर भूमिका निभाई थी उसी तरह उनके परिवार के साथ बरसों से तालुकात है और आगे भी रहेगा। उनके परिवार के दुख सुख में साथ है और उनके परिवार भी हमलोग के साथ है। हमारा घर वो घर दोनों एक साथ चलता आ रहा है। कन्या की शादी करा मैंने कोई अहसान नहीं किया बल्कि उनके अहसान के कर्ज का बोझ कुछ हल्का कर रही हूं। उनके किये नेक काम की चर्चा हर ओर हो रही है।

बेटी की विदाई के दौरान हुआ था विवाद, साला को छोड़ने गए पिता की पीट-पीट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी । हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान बेलारू गांव निवासी इतवारी मांझी का 48 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र मांझी के रूप में की गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मंगलवार की देर रात घटना को अंजाम दिया गया।

इस बावत मृतक का पुत्र ने बताया कि घर में बहन खुशबू कुमारी का सेकंड मैरिज कार्यक्रम चल रहा था। अगुआ बने व्यक्ति ने रात्रि में बहन की विदाई कराना चाहता था जिसका विरोध किया गया। विरोध के बाद हल्की मारपीट की घटना शुरू हो गई। किसी तरह इस मामला को शांत किया गया और सुबह में विदाई की गई।

विदाई के बाद पिता अपने साला को छोड़ने के लिए अपने ससुराल गए । उसी क्रम में मेरे पिता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट के क्रम में मेरे पिता की मौत हो गई। पुलिस को जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लिया। पिता की बेवजह पीट-पीट कर हत्या की गई । हम लोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

मंगलवार की सुबह बहन की विदाई हुई और मंगलवार की ही रात में पिता की अर्थी उठ गई । मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया । मृतक को पांच पुत्र और चार पुत्री है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लिया गया है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी परिजनों के द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है।

दशहरा मेला घूमने के दौरान युवकों को चाकू मारकर किया छिनछोर,दहशत में दिखे लोग

नवादा : जिले के हिसुआ दशहरा मेला में गांव- देहात से मेला घूमने आए लोगों के साथ सड़क छाप उचक्कों ने जमकर तांडव मचाया। मेला में स्थानीय पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता देखने को मिली। बता दें कि नगर के महादेव मोड़ ,दरबार चौक एवं अंदर बाजार में सड़क छाप उच्चक्कों ने मंगलवार की रात्रि चाकू और ब्लेड मारकर कई लोगों को जख्मी कर दिया। मेला घूम रहे लोगों का सोने का लॉकेट ,चेन और मोबाईल की छिनतई किया गया। पूरे मेले में पुलिस प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली।

बता दें कि हिसुआ में पुलिस प्रशासन यदा कदा ड्यूटी बजाते नजर आयी और स्थानीय पत्रकार के सूचना के बावजूद एक्शन नहीं लिया। चाकू के कई वार से जख्मी नरहट थाना क्षेत्र के गोसाईं बिगहा ग्राम निवासी साहेब कुमार पिता अरुण कुमार ने बताया कि वह बाजार में दशहरा मेला अपने साथियों के साथ घूमने आया था। अंदर बाजार महादेव मोड़ पर दर्जनों की संख्या में रहे उच्चकों ने पहले उनके गले से चाकू के सहारे सोने का लॉकेट काट लिया गया ।विरोध और हल्ला करने पर चाकू से कई वार किया जिससे वह पुरी तरह से लहूलुहान हो गया और गिर पड़ा। एक और युवक गोसाईं बिगहा नरहट के लोकेश कुमार पिता संजय यादव के साथ भी उन लोगों ने मारपीट किया।

जख्मी हालत में देख स्थानीय पत्रकार ने जब हिसुआ थाना को सूचना दिया ,तो कई बार फोन करने पर करीब एक घंटे बाद पुलिस पहुंची तब तक जख्मी लोगों को स्थानीय निजी क्लीनिक में इलाज कराकर चले गए थे। पुलिस ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। तुरंत बाद दरबार चौक पर हदसा निवासी युवक के गले से भी सोने का लॉकेट काट कर सिर फोड़ दिया। खून से सना इलाज के लिए इधर -उधर भाग रहे थे। बस्ती बिगहा निवासी युवक को लॉकेट काटने के दरम्यान चाकू मारा गया। जिसे स्थानीय पत्रकार और स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार कराया गया। एक महिला का मोबाईल अंदर बाजार मिडिल स्कूल के समीप छीनकर उचक्के गली में भाग गया।

कुल मिलाकर मेला में उचक्कों ने आतंक पैदा कर दिया। महज एक घंटे अंदर बाजार में अफरातफरी का माहौल रहा। इस दरम्यान पुलिस प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया। किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

हिसुआ बाजार में दहशत में गुजरा दशहरा:

पिछले वर्ष महादेव मोड़ एवं अंदर बाजार जाने के रास्ता पांचू पर बैरिकेटिंग होता था ताकि अंदर बाजार कोई मोटरसाईकिल और छोटी वाहन नहीं प्रवेश करे। यह भी इस वर्ष नहीं हुआ। पूजा पंडालों पर सभी जगह पुलिस पदाधिकारी और बल की तैनाती होती थी,लेकिन इस बार सिर्फ चार पुलिस पदाधिकारी मोटरसाईकिल से पेट्रोलिंग करते नजर आने से लोग असुरक्षित महसूस करते रहे।

सांस्कृतिक विरासत को बचाना हम सबों का पहला कर्तव्य : -कांग्रेस नेता विकास सिंह

नवादा : दशहरा के मौके पर मंगलवार की रात जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुलना गांव में नाट्य मंचन का कार्यक्रम शुरू हुआ।विजयादशमी को शुरू नाट्य मंचन का यह कार्यक्रम आश्विन पूर्णिमा तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस नेता विकास सिंह और स्थानीय कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

अपने संबोधन में विकास सिंह ने कहा कि दशहरा का पावन मौका है। आज विजयादशमी का दिन है, माता रानी की कृपा आप समस्त ग्रामीणों पर बनी रहे। इस बड़े मंच पर आप सबों ने हमें आमंत्रित किया इसके लिए हम आपके आभारी हैं। उन्होंने नाट्य मंच के कलाकारों को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने नाट्य मंचन की चर्चा करते हुए कहा कि अपनी परंपरा और संस्कृति को बनाए रखने की जरूरत है। संस्कृति और विरासत को बचाए रखना हम सबों का परम कर्तव्य है। उन्होंने मंच से दशहरा पर्व की शुभकामनाएं ग्राम वासियों को दी। साथ ही कहा कि आगे भी हम आप ग्रामीणों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।

विधायक नीतू सिंह ने बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व की शुभकामनाएं ग्रामीणों को दी। कहा कि कुलना के ग्रामीणों का प्यार और सहयोग हमेशा हमें प्राप्त होता रहा है। आज भी आपने हमें बुलाया, इसके लिए हम आप सबों के आभारी हैं।

मौके पर ग्रामीण कलाकारों द्वारा महाराणा प्रताप नाटक का मंचन किया गया। कलाकारों की प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों और ग्रामीणों को ओत प्रोत किया। मौके पर युवा नाट्य कला कुलना के अध्यक्ष कारू सिंह, सचिव शैलेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश सिंह सहित राम स्नेही सिंह, मनोज सिंह, अवध सिंह, सोनू सिंह, श्रवण सिंह आदि मौजूद थे। इसके पूर्व आगत अतिथियों विकास सिंह और विधायक नीतू सिंह का स्वागत आयोजकों द्वारा गर्मजोशी से किया गया। दोनों नेताओं को ग्रामीणों ने फूल माला पहनाया और आगमन पर आभार व्यक्त किया।

सांसद ने पीड़ित परिवार को बंधाया धीरज, सुनी समस्याएं

नवादा : सांसद चंदन सिंह ने अतिथि गृह में नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उसका निदान कराया। तत्पश्चात अकबरपुर प्रखंड के बरेव गांव पहुंचकर लोजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार के भाई की मौत के सदमे में रहे उनके परिजनों से मिलकर उन्हें धीरज बंधाया। इसके साथ ही परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि यह नश्वर जीवन किसी का किसी समय खत्म हो जा सकता है। इस परिस्थिति में इंसान का धैर्य ही सहारा होता है।

सांसद के पहुंचते ही सैकड़ों लोग अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिले । उन्होंने अधिकारियों को फोन कर पीड़ित लोगों की समस्याओं का निदान कराया। सांसद ने कहा कि मैं 24 घंटे नवादा वासियों का दुख-सुख का साथी हूं। सुख में हो या दुख में मैं हर स्तर पर पहुंच कर उनके साथ निभाने में ही भरोसा रखता हूं। जेल में बंद विचाराधीन बंदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में करवाया गया भर्ती उन्होंने कहा कि नवादा वासियों का दुख-सुख दोनों का एहसास हमें है।

डीएम ने किया ईवीएम- वीवीपैट जांच का निरीक्षण

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने सदर प्रखंड में स्थित ईवीएम एवं वीवी पैट के प्रथम स्तरीय जाॅच कार्य का निरीक्षण किया। आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के लिए ईवीएम एवं वीवी पैट के प्रथम स्तरीय जाॅच कार्य 25.10.2023 से प्रारंभ की गयी है जो 13.11.2023 तक पूर्ण होगी।

आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप एफएलसी का कार्य अपेक्षित गति से चल रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि यह प्रतिदिन 09ः00 बजे पूर्वा0 से 07ः00 बजे अप0 तक कार्य होगा। 10 अभियंताओं और आठ जे ई को इस कार्य में लगाया गया है, जिन्हें निर्देश दिया गया है कि ससमय कार्य पूर्ण कर लें। एफएलसी कार्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन किया जा रहा है।

उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है। ईवीएम-वीवी पैट कोषांग के नोडल पदाधिकारी लगातार पर्यवेक्षण करेंगे। इसके लिए सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी से लगातार माॅनेटरिंग की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आयोग द्वारा विहित विधि के तहत् एफएलसी प्रक्रिया की पूरी निगरानी की जा रही है। इसकी रिकाॅर्डिंग भी की जा रही है।

इस अवसर पर दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो0 जफर हसन, उप निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।