670 लीटर शराब बरामद, 6 धंधेबाज गिरफ्तार, 5 मोटरसाइकिल जब्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर थाना की पुलिस ने 670 लीटर शराब के साथ 6 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। पांच मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि दशहरा पर्व को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा है। इसी क्रम में एसआई अभय शंकर पुलिस बल के साथ बड़ोसर मोड़ के समीप जवानों के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे तभी फतेहपुर की ओर से 5 मोटरसाइकिल पर 6 व्यक्ति सवार होकर आते दिखे। पुलिस को देख वे सभी भागने का प्रयास किया। लेकिन सतर्क जवानों ने पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी में कुल 670 लीटर शराब बरामद हुआ।
गिरफ्त में आए सभी धंधेबाज गया जिला के रहने वाले हैं। गिरफ्तार धंधेबाजो में फतेहपुर थाना क्षेत्र के रेगौनी निवासी रविन्द्र कुमार, उपेन्द्र साव, अनिल कुमार, रघुनाथपुर गांव के नीक्कु कुमार, सबलचक गांव के धर्मराज कुमार तथा बोधगया थाना क्षेत्र के जरहरा गांव निवासी अमरजीत कुमार शामिल है। गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ की जा रही है। जब्त बाइक चोरी की है या नहीं, इसकी जांच भी चल रही है।
एक ही रात तीन दुकानों का ताला तोड़ लाखों रुपए की चोरी
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार में गुरुवार की देर रात चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़ नकदी समेत सामानों की चोरी कर ली। घटना के बाद पुलिस गश्त पर सवालिया निशान लगा है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस खानापूर्ति में जुटी है।
बताया जाता है कि पूजा फोटो स्टेट, रश्मि व डिजिटल स्टूडियो का ताला तोड़ चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये नकदी लैपटॉप समेत अन्य बेशकीमती सामानों की चोरी कर आराम से चलते बना। चोरी की सूचना सुबह मिलते ही संचालकों में मायूसी छा गयी।
बता दें रजौली में ठंड कि प्रवेश करते ही चोरी की घटना में बृद्धि हो जाती है। इस प्रकार की घटना का पर्दाफाश करने में पुलिस पूर्णतः विफल रही है। ऐसे में पुलिस गश्त पर सवालिया निशान लगने लगा है। बाजार वासी चोरी की घटना के बाद अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो पुलिस से लोगों का विश्वास ऊठने लगा है।
भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चली लाठियां, सात महिला समेत कई जख्मी
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नाद गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली। महज 4 डिसमिल जमीन के लिए दो परिवारों के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायलों में एक पक्ष से संतोष यादव, मुकेश यादव, सुषमा देवी, पूनम देवी, गुड़िया देवी, रीना देवी एवं सुनैना देवी शामिल है। वहीं दूसरे पक्ष से रामवृक्ष यादव, नंदू यादव, आरती देवी तथा सोनी देवी जख्मी हुई है। बताया जा रहा है कि रूपलाल यादव और रामवृक्ष यादव में जमीन बंटवारा को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों से लाठियां चलने लगी।
बता दें कि जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए थाना स्तर पर प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाया जाता है, बावजूद जमीनी विवाद में मारपीट की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है।
घटना की सूचना बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिली है, फिलहाल सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इलाज के बाद आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मारपीट की घटना जमीनी विवाद को लेकर हुई है।
रफ्तार का कहर, मासूम को रौंदा, हुई मौत
नवादा : नवादा-गया पथ पर जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सकरा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने एक मासूम को रौंद दिया, जिससे बालक की मौत इलाज के क्रम में हो गई। मृतक की पहचान नेमदारगंज थाना क्षेत्र के सुपौल ग्राामीण गौतम कुमार का 5 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में की गई। मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। घर के बड़े पुत्र की मौत के बाद मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि आर्यन अपनी मां के साथ मौसी के घर जा रहा था। सड़क किनारे मां के साथ खड़ा था, तभी तेज रफ्तार कार ने बालक आर्यन को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत इसकी सूचना हिसुआ पुलिस को दी गई। सूचना बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे कार को पकड़ लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि मृतक बालक घर का सबसे बड़ा पुत्र था। बड़े पुत्र की मौत ने पूरे परिवार में कोहराम मचा दिया है। अपनी मां के साथ मौसी के घर नरहट थाना क्षेत्र के राजा बीघा गांव जा रहा था। इस संबंध में हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही गाड़ी को पकड़ लिया।
मूकदर्शक बनी रही पुलिस, ट्रेन से खीचकर युवक को दे दनादन,भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
नवादा : जिले के गया-नवादा रेलवे खंड के तिलैया जंक्शन पर ट्रेन के रूकते ही एक युवक खीच कर जबरदस्त तरीके से धुनाई कर दी गयी और स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे।
बता दें कि तिलैया जंक्शन पर ज्यों हीं ट्रेन रुकी कि एक युवक को ट्रेन की बोगी से खींचकर प्लेटफार्म पर उतारा गया और उसपर पूर्व से तैयार युवाओं की भीड़ ने लाठियां बरसाना शुरू कर दिया।
युवक अकेला भागता रहा और सहायता की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की जहमत नहीं उठाई। जंक्शन पर कार्यरत अधिकारी कर्मचारी एवं रेल पुलिस कोई भी आगे नहीं आया। युवक पीटता रहा और भीड़ मूकदर्शक बनी रही। मारपीट में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। बताया गया कि युवक जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के आंती ग्राम निवासी संजीत कुमार है। मारपीट के बाद जख्मी युवक को उसके साथ रहे मित्र नवादा लेकर चलते रहे।
सिरदला पुलिस को चकमा दे भागे बालू ट्रैक्टर को नरहट पुलिस ने किया सिरदला के हवाले
नवादा : जिले में बालू उठाव की अबतक स्वीकृति नहीं मिलने से बालू चोरी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में बालू चोरी के मामले में नरहट पुलिस ने ट्रैक्टर के साथ वाहन स्वामी को सिरदला पुलिस के हवाले किया है।
बताया जाता है कि सिरदला पुलिस को चकमा देकर बालू लदा ट्रैक्टर बड़गाँव निवासी वाहन स्वामी निशु सिंह ट्रैक्टर को लेकर भाग गया था। खाली हाथ लौटी सिरदला पुलिस ने ट्रैक्टर पकड़े जाने का आशा छोड़ दिया था। नरहट पुलिस ने खनवां गांव में बालू अनलोड कर ट्रैक्टर को छिपाते हुए निःशु सिंह को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर को जप्त कर सिरदला पुलिस के हवाले कर दिया। सिरदला पुलिस ने नरहट पुलिस की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी है।
बताते चलेंं कि दुबरीबीघा, बड़गाँव, एवम राजाबीघा धनार्जय नदी घाट से आये दिन दर्जनों ट्रैक्टर बालू की चोरी किया जा रहा है। पुलिस के निकलते ही लाइनर के द्वारा सूचना दे दिए जाने से बड़ी मश्कत के बाद भी ट्रैक्टर पकड़ में नही आता है। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि अवैध बालू चोरी कर राजस्व का नुकसान पहुंचाने के आरोप में बड़गाँव निवासी ट्रैक्टर स्वामी निशु सिंह के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर की कार्रवाई आरम्भ किया गया है।
दिव्यांग जनों को उपलब्ध करायी बैट्री चालित वाहन
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी, अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त , राजीव रंजन एस डी सी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ व अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने संयुक्त रूप से दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राई साईकिल का चाभी देकर समाहरणालय परिसर से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके पूर्व अर्पणा झा सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने सभी प्रखंडों के 32 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाईकिल और हेलमेट का वितरण किया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह बैट्री चालित ट्राईसाईकिल और हेलमेट मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। दिव्यांगजनों को आने-जाने में सुविधा होगी और वे सुरक्षित रहेंगे। उन्हें किसी के उपर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा।