अवैध अभ्रक खनन के खिलाफ डीएफओ ने ललकी माइका खदान में की छापेमारी, कई गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली के सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्रों में अवैध अभ्रक खनन के खिलाफ वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। अवैध अभ्रक खनन में लगे कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। डीएफओ संजीव रंजन व प्रशिक्षु आईएफएस श्रेष्ठ कृष्णा के नेतृत्व में रजौली के सवैयाटांड़ के ललकी माइका खदान में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान रेंजर मनोज कुमार,फोरेस्टर रविरंजन कुमार,फोरेस्टर अभिषेक कुमार व राजू शर्मा मौजूद रहे।
वन विभाग की छापेमारी से अवैध अभ्रक खनन में जुटे दर्जनों लोगों में अफरा-तफरी मच गयी।इस दौरान अवैध अभ्रक खनन में जुटे कुल चार माफियाओं को वन विभाग के कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। तीन महिलाओं को भी छापेमारी स्थल से खनन करते हिरासत में लिया गया था।
छापेमारी के दौरान 10 बोरा माइका एवं खनन में जुटे चार मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।प्रशिक्षु आईएफएस श्रेष्ठ कृष्णा ने बताया कि अवैध खनन को लेकर गुप्त सूचना मिली।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर वनकर्मियों की एक टीम गठित की गई।गठित टीम द्वारा ललकी माइका खदान में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान अवैध खनन में संलिप्त कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों में सपही गांव निवासी महादेव राजवंशी के पुत्र विकास कुमार,बाराटांड़ गांव निवासी मो इसराइल के पुत्र मो फारूक व अब्दुल सत्तार के पुत्र अब्दुल मलिक एवं डोमचांच थाना क्षेत्र के जानपुर गांव निवासी बालेश्वर पण्डित के पुत्र पिन्टू पंडित शामिल है।
मौके पर दस बोरा में भरे पड़े माइका एवं चार मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि माइका खनन को लेकर गिरफ्तार लोगों के अलावे बाराटांड़ गांव निवासी ओली मोहम्मद के पुत्र सरफराज,चटकरी गांव निवासी गुलेश्वर तुरिया के पुत्र भोला तुरिया,राजकुमार तुरिया के पुत्र गुड्डू तुरिया व अन्य लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और हिरासत में लिए महिलाओं को बॉण्ड पर छोड़ दिया गया।डीएफओ ने बताया कि एक महिला को रेंज कार्यालय से बॉण्ड भरकर छोड़ा गया है।
छापेमारी के दौरान वनरक्षी विशाल कुमार, खूबलाल, संजीत कुमार, गुंजा कुमारी, पूजा कुमारी, शिखा कुमारी, गणेश कुमार राय, धीरज कुमार, राकेश कुमार, रजनीकांत, रामलाल, आशीष कुमार, रंजन कुमार, गौतम कुमार एवं केयर टेकर मौजूद थे।
छाती पर कलश धारण कर कर रहे मां दुर्गा की आराधना
नवादा : शारदीय नवरात्र पर्व में आदि शक्ति माता की पूजा अर्चना करने में श्रद्धालुओं की तन्मयता देखने को मिल रही है। कई श्रद्धालु फलहारी रहकर तो, निर्जला उपवास रखकर श्रद्धा पूर्वक मां की आराधना में निष्ठा दिखा रहे रहे है। पूजा अर्चना में लोगों का उत्साह बना हुआ है। भक्तिमय गीतों से वातावरण गुंजयमान हो रहा है। गुरुवार को आदिशक्ति मां की पांचवें स्वरूप की पूजा स्कन्दमाता के रुप में श्रद्धालुओं ने की।
इसी कड़ी में मां के एक भक्त अपने छाती पर कलश लेकर निर्जला उपवास रखकर मां दुर्गा की उपासना कर रहे हैं। नवरात्र व्रत शरू होते ही जिले के हिसुआ प्रखंड के खानपुर निवासी 35 वर्षीय करमनी भगत पिता स्व केशो यादव अपने छाती पर कलश रखकर मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं । वे नवमीं तिथि तक निर्जला उपवास करेंगे। इस तरह की आराधना उन्होंने हिसुआ प्रखंड के खानपुर पुल के निकट वक्तावर बाबा के मंदिर में कर रहे है। श्रद्धालु करमनी कहते हैं कि नवरात्र में नौ दिन तक निर्जला उपवास रहकर अपने छाती पर कलश रखते हैं।
उन्होंने बताया कि इस तरह से मां की पूजा अर्चना करने से मुझे आत्मिक खुशी मिलती है। यह कार्य माता दुर्गा की असीम कृपा से पूरी हो जाती है। मंदिर में साल 2019 से लगातार नवरात्र में नौ दिनों तक उपवास रहते हैं और छाती पर कलश रख रखकर मां की आराधना करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया मंदिर परिसर में 20 से 22 अक्टूबर तक जागरण कार्यक्रम आयोजित होगा। उनकी उपासना को देखने के लिए आये दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती है।
एसपी ने तीन थानाध्यक्षों से मांगा स्पष्टीकरण
नवादा : पुलिस कप्तान अम्बरीष राहुल ने जिले के रजौली, परनाडाबर व कौआकोल थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण की मांग की मांग है। तीनों के विरुद्ध की गयी शिकायतों की करायी गयी जांच में जांच पदाधिकारी ने आरोपों की पुष्टि करते हुए कार्रवाई की अनुसंशा की थी। अनुसंशा के आलोक में स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। जबाब आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई संभावित है।
बता दें रजौली थानाध्यक्ष पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को छोड़ने के एवज में ट्रक मालिक ने मुंशी ऋषिकेश के माध्यम से 80 हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने का वीडियो वायरल करते हुये एसपी व रजौली एसडीपीओ को आवेदन देकर दोषी पर कार्रवाई की गुहार लगायी थी। उक्त मामले में एसपी ने तत्काल प्रभाव से मुंशी ऋषिकेश को पुलिस लाइन हाज़िर किया था।
इसी प्रकार परनाडाबर थानाध्यक्ष पर खटांगी की अल्पसंख्यक महिला ने थाने में अभद्र व्यवहार के साथ दस हजार रुपये रिश्वत लेकर छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की थी। कौआकोल थानाध्यक्ष पर ग्रामिणों द्वारा पकड़ अपराधियों को पुलिस के हवाले किये जाने के बाद छोड़े जाने का आरोप था। वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हुआ था। उक्त आरोपों की करायी गयी जांच में आरोपों को सत्य करार दिया गया था।
वाहन के साथ 288 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त, तस्कर फरार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने फतेहपुर- नरहट पथ पर छापामारी कर बैगन वाहन से लाये जा रहे अंग्रेजी शराब जप्त किया है। शराब की खेप नरहट से फतेहपुर की ओर आ रहा था। शराब लदा बैगनआर वाहन को जप्त कर लिया है। शराब तस्कर पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर फरार हो गया।जप्त वाहन में 288 बोतल अंग्रेजी शराब पाया गया जिसका बाजार कीमत लगभग 5 लाख रुपया बताया जाता है।
बताया जाता है कि पुलिस गश्त कर लौट रही थी तभी नरहट की ओर से आ रहे एक कार का जब पीछा किया तो चालक तेजी से भागाकर कार को फतेहपुर पुल के पास छोड़कर भाग गया।पुलिस ने खड़ा वाहन को जप्त कर जांच शुरू की तो वाहन के अंदर 288 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस बावत वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर की पहचान का प्रयास आरंभ कर दिया गया है।