17 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

490 लीटर महुआ शराब बरामद, 6 बाइक जप्त, तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले की उग्रवाद प्रभावित परना डाबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 490 लीटर महुआ शराब के साथ 6 बाइक को जप्त कर लिया। इस क्रम में तीन कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ गये जबकि तीन पुलिस को आते देख फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हीरो डीह पहाड़ी के पास शराब कारोबारियों के जमाबड़े की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में छापामारी के लिये पहाड़ी की घेराबंदी की गयी। पुलिस से घिरा देख तीन चालक बाइक छोड़ फरार हो गया जबकि तीन को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के क्रम में 490 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही बाइक समेत शराब को जप्त कर थाना लाया गया। इस बावत थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीन फरार करोबारी का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

swatva

भूमि पर अबैध कब्जा मामले में भाजपा के पूर्व विधायक समेत सात नामजद

नवादा : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के करीबी जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र निवासी जदयू नेता सदानंद पटेल उर्फ चीता की पत्नी जदयू नेत्री सह वार्ड पार्षद शोभा देवी ने हिसुआ के पूर्व विधायक भाजपा नेता अनिल सिंह पर फर्जी कागज बनवाकर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया था। जदयू नेता का कहना था कि अतिपिछड़ी जाति के होने के कारण हमारे साथ ऐसा बर्ताव अधिकारियों जा रहा है। जमीन का मामला व्यवहार न्यायालय में लंबित है, जिसका टाईटिल शुट नंबर 58/99 है।

इसके साथ ही जदयू नेता शोभा देवी का कहना था कि जब सारे अधिकारियोंं को मैंने हालात से अवगत कराया तो फिर कब्जा किए गए जमीन पर बाउंड्री होने के बावजद प्रशासन द्वारा 107 का नोटिस क्यों चिपकाया गया, जो एक सोची-समझी चाल है। जदयू नेता का कहना है कि जिस जमीन पर पूर्व विधायक ने अपने समर्थकों के साथ कब्जा किया है, उक्त जमीन का वाद न्यायालय में लंबित है और कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि जबतक किसी प्रकार का फैसला नहीं दिया जाता है, तब तक यथास्थिति बनाए रखें।

बावजूद पूर्व विधायक अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए प्रशासनिक साठ-गांठ से अपने गुर्गों के साथ जमीन पर कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा कि सीओ, थानाध्यक्ष, सदर एसडीओ, डीएम तथा एसपी को सूचना दिया गया, लेकिन कोई पदाधिकारी दी गई सूचना पर कार्रवाई नहीं किया।

किरायेदारों को भी पूर्वी भाग बख्शा पूर्व विधायक

जदयू नेता शोभा देवी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारी जमीन मौजूद किरायेदारों को भी पूर्व विधायक ने नहीं बख्शा। दुकानदारों को बिना समय दिए उनके सामानों को बुलडोजर से रौंद कर नष्ट कर दिया गया, तोड़े गए दुकानों में लालूजी का दुकान, विजय रेडियो हाउस की बाउंड्री और मनोज गैरेज की दुकान को भी तोड़ा गया है।

वहीं दुकानदारों का आरोप है कि सामान हटाने का वक्त दिए बिना अचानक जेसीबी से सामान सहित दुकानों को तोड़ दिया गया, जबकि हमलोग 37 साल से यहां किराए पर दुकान चला रहे हैं और दुकान का किराया जमीन मालिक शोभा देवी को दे रहे हैं। जद यू नेत्री द्वारा थाने को दिये गये आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने पूर्व भाजपा विधायक समेत सात के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

खनन विभाग ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को दी क्लीनचिट तो पुलिस कु हुई किरकिरी

नवादा : जिला खनन पदाधिकारी ने उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में गिट्टी लदे ट्रक दुर्घटनाग्रस्त मामले में क्लीनचिट दे दी है। इससे संबंधित पत्र थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराया गया है। रिपोर्ट के साथ ही पुलिस की किरकिरी शुरू हो गयी है। बावजूद पुलिस पदाधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। ऐसे में भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस पदाधिकारियों का मनोबल उंचा है।

क्या है मामला

ट्रक मालिक झारखण्ड राज्य कोडरमा जिले के काराखुट गांव निवासी स्व चांदोराम के पुत्र संजय राम का आरोप था कि 29-30 सितम्बर की रात्रि ट्रक संख्या के जेएचपी6283 पर गिट्टी लोड कर हजारीबाग के ढाब सलोनिया से रजौली थाना क्षेत्र के जमुनदाहा रेलवे साइट पर जा रहा था। इस बीच शनिवार की रात्रि 3 बजे भायजीभीता गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय सतगीर के समीप सड़क धंसने के कारण ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में जा गिरी। ट्रक दुर्घटना से ट्रक चालक के साथ-साथ ग्रामीणों के जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई।

ट्रक चालक के सूचना पर अगले दिन रविवार को दुर्घटना स्थल पर पहुंचा,तो वहां ड्यूटी पर तैनात रहे मिथलेश चौकीदार ने थाना में पदस्थापित मुंशी ऋषिकेश कुमार का मोबाइल नंबर 9135 686578 देकर बात करने को कहा।मुंशी से मोबाइल पर बात करने पर उसने थाना बुलाया और गाड़ी पर लदे गिट्टी को अनलोड करने के लिए आवेदन देने को कहा।दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से गिट्टी अनलोडिंग के बाद ट्रक को उठाने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की गई थी। काफी तोल-मोल के बाद सौदा 80 हजार रुपये में तय हुआ था।

ट्रक मालिक ने थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार से ट्रक उठाने की अनुमति हेतु प्रार्थना किया।जिसपर थानाध्यक्ष द्वारा मुंशी से बातचीत कर मामले को सुलझाने को कहा।इस पर मुंशी द्वारा अब 50 हजार के जगह पर एक लाख रुपये नगदी की मांग की जाने लगी। काफी मिन्नत के बाद वे 80 हजार रुपये में मान गया।

ट्रक मालिक ने बताया कि थाने में पदस्थापित मुंशी ऋषिकेश कुमार से बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग मेरे पास है एवं मुंशी द्वारा बुलाए जाने पर कई बार थाना परिसर जाने का सीसीटीवी फुटेज भी थाने में होगा।

ट्रक मालिक ने बताया कि इस बावत उन्होंने अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक नवादा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने व अधिकारियों से शिकायत के आलोक में एसपी ने मामले की जांच की जिम्मेदारी रजौली पुलिस इंस्पेक्टर को सौंपी थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि की गयी है। बावजूद अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई न कर भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम किया जा रहा है। अब जबकि खनन विभाग ने ट्रक को क्लीनचिट दे दिया है तो पुलिस की किरकिरी होनी शुरू हो गयी है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर ऐसे लोगों को बचाने का प्रयास क्यों?

ईंट-भट्ठा मजदूर ठेकेदरों ने की मजदूर की हत्या?, शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार पोखर पर के 65 वर्षीय गया राजवंशी की हत्या ईंट भट्ठा मजदूर ठेकेदारों ने कर दी? मृतक का शव असम पुलिस ने झाड़ी से बरामद किया है। शव पोस्टमार्टम के बाद गोविन्दपुर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

बताया जाता है कि पोखरपर के मिट्ठू राजवंशी, नारदीगंज के सुनील राजवंशी के साथ मिलकर नारदीगंज के परमा गांव के सुनील चौहान के साथ मिलकर मजदूर भेजने का काम करते हैं। पांच दिन पूर्व बगैर परिवार के किसी सदस्य की जानकारी के जबरन गया राजवंशी को रात के अंधेरे में लेकर चलता बना। सुबह परिजनों ने घर में न देख पूछताछ करना शुरू किया तो ईंट भट्ठा पर ले लाये जाने की सूचना मिली।

आश्चर्य यह कि इसके पूर्व मृतक के परिवार वालों को कोई अग्रिम तक का भुगतान नहीं किया। यहां तक कि किसी परिवार को उसे ले जाये जाने तक की सूचना नहीं दी गयी। और तो और मौत की सूचना भी किसी अज्ञात व्यक्ति ने परिवार वालों को दी। परिवार को मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। परिवार वालों के पास इतनी राशि भी नहीं कि वे शव का अंतिम दर्शन कर सके।

अफरोजा बनी मसीहा

ऐसे में सूचना मिलते ही राज्य अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य अफरोजा खातुन गरीबों की मसीहा एकबार फिर मदद के लिए आगे आयी। उन्होंने न केवल असम के संबंधित थाना से बातें की बल्कि अपनी निजी राशि से शव को एम्बुलेंस के द्वारा गोविन्दपुर लाने की व्यवस्था की। शव पहुंचते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। परिजनों ने गया राजवंशी की हत्या का आरोप लगाते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है।

निजी जमीन पर सड़क बनाए जाने का विरोध करने पर दफादार ने सरेआम महिला की कर दी पिटाई..

नवादा : जिले में पुलिसकर्मियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। अब तो दफादार- चौकिदार तक फुल फार्म में है। उनके द्वारा भी निर्दोष की पिटाई आरंभ कर दी गयी है। ताजा मामला उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना का है जहां दफादार ने पुलिस वर्दी का धौंस दिखेते हुए पड़ोसी के साथ मारपीट की है। शिकायत के बाद पुलिस की टीम अपने दफादार के बचाव में दिख रही है।

बताया गया है कि रजौली प्रखण्ड कार्यालय के सामने इंटर स्कूल के पीछे निजी रैयती जमीन पर जबरन सड़क बनाने का विरोध करने पर दफादार बृजनन्दन गिरी व उसके सहयोगियों ने पड़ोसी के साथ जमकर मारपीट किया। पीड़ितों का आरोप है कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बिना कुछ जाने समझे पीड़ित परिजनों के साथ मारपीट किया। मारपीट की घटना के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा थाने को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

स्थानीय गोपालनगर निवासी पप्पू सिंह की पत्नी कुमकुम देवी ने बताया कि सुबह थाने में पदस्थापित दफादार बृजनन्दन गिरी पुत्र विकास गिरी और कुणाल गौरव के अलावे उसके सहयोगियों द्वारा मेरे निजी जमीन पर जबरन सड़क बनाया जा रहा था।जिसका विरोध किये जाने पर उक्त लोगों ने पुलिस-प्रशासन का धौंस दिखाकर जमकर मारपीट किया। पीड़िता ने कहा कि घटनास्थल पर थाने में पदस्थापित एसआई सुनील कुमार सिंह पुरुष व महिला पुलिस बल के साथ पहुंचे एवं बिना सूझ-बूझ के महिलाओं व अन्य लोगों को डंडे से मारपीट करने लगे।पीडिता ने बताया कि दफादार द्वारा पुलिस बल को गुमराह किया।जिसके कारण पुलिस बल द्वारा एकतरफा कार्रवाई की गई।

बताते चलें कि थाना क्षेत्र में कहीं भी जमीन सम्बन्धी मामले को लेकर पुलिस को आवेदन मिलती है,तो पुलिस द्वारा पीड़ितों को अंचलाधिकारी के पास आवेदन देने को कहा जाता है।साथ ही पीड़ितों को पुलिस द्वारा दलील दी जाती है कि जमीनी मामले में पुलिस कुछ नहीं कर सकती है। मारपीट होने पर पुलिस हस्तक्षेप की जाएगी।किन्तु इस मामले में पुलिस बलों पर पीड़ितों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि दफादार के कारण पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर एकतरफा कार्रवाई करती है।जिसका वीडियो पीड़ित परिजनों द्वारा बनाया गया है।जब पुलिस बलों को परिजनों द्वारा वीडियो बनाते देखा तो सभी भाग खड़े हुए।

पीड़िता ने बताया कि यदि रजौली थाना से न्याय नहीं मिला तो वरीय पुलिस पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की जाएगी।इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों से लिखित आवेदन दिया गया है।मामले की जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उत्पाद विभाग से दो लोक अभियोजक को किया मुक्त, दो अतिरिक्त को मिलेगा प्रभार

नवादा : जिले के व्यवहार न्यायालय में उत्पाद विभाग के लिये पूर्व से कार्यरत लोक अभियोजक त्रिवेणी प्रसाद सिंहा व ईश्वरी प्रसाद शर्मा को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है। इससे संबंधित पत्र सरकार के अवसर सचिव बलराम मंडल ने समाहर्ता समेत संबंधित पदाधिकारियों व दोनों अभियुक्तों को भेजा गया है।

बता दें इसके पूर्व दोनों के विरुद्ध की गयी शिकायत के आलोक में स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी। दिये गये जबाब को संतोषजनक नहीं पाते हुए उपरोक्त कार्रवाई की गयी है। उनके स्थान पर अधिवक्ता नरेश कुमार मंडल व मेब्बासिर रसूल को उत्पाद विभाग का अतिरिक्त कार्य का दायित्व सौंपा गया है। आश्य की सूचना समाहर्ता समेत सभी संबद्ध को भेजी गयी है। ऐसा होने से शेष सरकारी कार्यों के लिये मनोनीत अधिवक्ताओं में हड़कंप देखा जा रहा है।

नवादा व रजौली में वसीका नवीसों के लिये जल्द आरंभ होगा भवन निर्माण

नवादा : राज्य सरकार नवादा और रजौली में वसीका नवीसों के लिए मल्टीस्टोरी बिल्डिंग तथा आमजनों के लिए पटना रजिस्ट्री औफिस की तरह वातानुकूलित प्रतीक्षालय का निर्माण करायेगी। राज्य के उत्पाद,मधनिषेध और निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने हसुआ विधायक नीतु कुमारी के नेतृत्व में उनसे मिले प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया है।प्रतिनिधिमंडल में ककोलत विकास परिषद के अध्यक्ष मसीह उद्दीन और कांग्रेस (ई) नेता गुड्डू सिंह (भदसेनी) शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने पटना के पुराना सचिवालय में माननीय मंत्री से उनके कार्यालय कक्ष में भेंट की और नवादा जिला के वसीका नवीसों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए इस संबंध में एक ज्ञापन समर्पित किया जिस में उल्लेख किया गया है कि नवादा और रजौली के निबंधन कार्यालयों में लगभग 150 वसीका नवीस दस्तावेज लेखन का कार्य करते हैं मगर उन सबों के बैठ कर कार्य करने के लिए सलीके की जगह नही है।

नवादा के रजिस्ट्री औफिस के पास वसीका नवीसों का खपड़ापोश भवन जर्जर अवस्था में है जहां वसीका लेखन का कार्य करने में काफी दुश्वारी होती है और दस्तावेज भी सुरक्षित नहीं रह पाता है।

ज्ञापन में बताया गया है कि नवादा और रजौली निबंधन कार्यालयों में भूमि क्रय-बिक्रय करने वालों, शिनाख़्त करने वालों और गवाहों के बैठने के लिए कोई मुनासिब जगह नहीं है जिस के परिणामस्वरूप लोगों को काफी परिशानी हो रही है।ज्ञापन के माध्यम से नवादा और रजौली में वसीका नवीसों के लिए मल्टीस्टोरी (तीन तल्ला) बिल्डिंग एवं आम जनों के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षालय के निर्माण कराने की मांग की गयी है।

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का होगा आयोजन, निबंधन कार्य आरंभ

नवादा : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार, पटना से संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के तहत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2023-24 आयु वर्ग 14/आयु वर्ग 17/आयु वर्ग 19 (बालक/बालिका) की स्पर्धा आयोजित की जायेगी। आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी द्वारा आदेश निर्गत किया गया है। विभागीय वार्षिक खेल कार्यक्रम के आलोक में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम निम्नवत है

हरिश्चन्द्र स्टेडियम में कक्षा 06 से 12वीं तक दिनांक 16.10.2023 से 18.10.2023 तक जिला खेल कार्यालय, नवादा में निबंधन कराया जा रहा है। दिनांक 18.10.2023 को 11ः45 बजे पूर्वा0 में अंडर 14/17/19 (बालक/बालिका) का एथलेटिक्स जिला खेल भवन में हैंडबाॅल, कुश्ती, शतरंज एवं इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन होगा। दिनांक 19.10.2023 को 10ः00 बजे पूर्वा0 में अंडर 14/17/19 (बालक/बालिका) का हरिश्चन्द्र स्टेडियम नवादा में वाॅलीबाॅल, खो-खो, रग्बी, इ0वि0 आंती में क्रिकेट एवं जिला खेल भवन नवादा में ताईकवाण्डो होगा।

दिनांक 20.10.2023 को ई0वि0 आंती में 10ः00 बजे पूर्वा0 से अंडर 14/17/19 (बालक/बालिका) का भारोतोलन, हरिश्चन्द्र स्टेडियम नवादा में कबड्डी, फुटबाॅल (केवल बालक) एवं जिला खेल भवन में योगा होगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन जमा करने हेतु संबंधित विद्यालय के प्राधिकृत शारीरिक शिक्षा शिक्षक/शिक्षिका अथवा नामित खेल शिक्षक/प्रभारी खेल शिक्षक के माध्यम से निर्धारित तिथि तक जिला खेल कार्यालय में निबंधन कराना अनिवार्य होगा।

बिहार राज्य अन्तर्गत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मान्यता प्राप्त विद्यालय, बिहार इन्टरमीडिएट शिक्षा परिषद से 10$02 हेतु मान्यता प्राप्त महाविद्यलायों एवं सरकारी/निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के नियमित छात्र/छात्रा प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिनांक 18.10.2023 से 20.10.2023 तक हरिश्चन्द्र स्टेडियम में आवश्यकतानुसार पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, महिला पुलिस सहित की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सुरक्षा व्यवस्था संधारण के लिए शारीरिक शिक्षकों की निर्धारित स्थलों पर प्रतिनियुक्ति की गई है। संबंधित पदाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिये गए हैं।

प्रतिनियुक्त सभी शारीरिक शिक्षक एवं कर्मी को निर्देश दिया गया है कि दिनांक 17.10.2023 को पूर्वा0 से जिला खेल कार्यालय, में अपना योगदान समर्पित करेंगे। सभी खेलों का उच्चतम निर्धारित मापदण्ड के अनुसार खेल विधावार पर प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षक/सामान्य शिक्षक/सचिव संबंधित विधा के खेल संघ/वरीय खिलाड़ी/प्रशिक्षक का यह दायित्व होगा कि खेल मैदान की तैयारी एवं खेल संचालन निर्विवाद रूप से करायेंगे एवं आयोजन से एक दिन पूर्व मैदान कार्य पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।

रोजगार मेला का आयोजन 18 को

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय द्वारा दिनांक-18.10.2023 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। कैम्प में कुएसकार्प लि0 पटना की कम्पनी के द्वारा बार बेन्डर के 50 पद के लिए योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं 12वीं से उपर पास होना चाहिए, उम्र-18 से 30 वर्ष, वेतन-18000-20000 के साथ ई0पी0एफ0 एवं ई0एस0आई0सी0 की सुविधा।

फ्रेम वर्क कारपेन्टर के 50 पद के लिए योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं 12वीं से उपर पास होना चाहिए। उम्र-18 से 30 वर्ष, वेतन-18000-20000 साथ ई0पी0एफ0 एवं ई0 एस0 आई0 सी0 हजार। जाॅब लोकेशन-पैन इंडिया है। यह जाॅब कैम्प केवल पुरूषो के लिए है।

इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

रेवरा और कोचगांव में जन संवाद सफलता पूर्वक सम्पन्न

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में काशीचक प्रखंड के रेवरा मध्य विद्यालय और वारिसलीगंज प्रखंड के पंचायत भवन कोचगाॅव में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेवरा मध्य विद्यालय में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम स्वामी सहजानन्द सरस्वती को माल्यार्पण किया। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने बुके देकर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में बताया जायेगा। सभी विभागों का स्टाॅल लगा हुआ है, जहां योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में आपके द्वारा प्राप्त सुझावों को लिया जायेगा। मंच का संचालन अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा किया गया। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिये गए सुझावों को लिपिबद्ध किया जा रहा है। यह लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए आवश्यक कदम है।

अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपनी समस्याओं को थाना में शिकायत के लिए आवेदन दें कार्रवाई जरूर होगी और आवेदन का पावती भी निःशुल्क मिलेगा। पुलिस के 112 नम्बर पर डायल कर आवश्यक सहायता ली जा सकती है। अभी शहरी क्षेत्रों में 06 गाड़ियां संचालित किया जा रहा है। महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। महिला पदाधिकारी आपके समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान करेगी।

भूमि विवाद के निपटारे के लिए प्रत्येक शनिवार को थाना में बैठक होती है, जिसमें अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने ग्रामीण विकास, लोहिया स्वच्छता, कचरा प्रबंधन आदि के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि अब गाॅवों में भी शहरों की तरह सफाई की व्यवस्था हो रही है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि पंचायतों में सोलर लाईट लगाने का काम चल रहा है।

जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के लिए सवारी वाहन अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए ड्राईवरी लाईसेंस, निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। आवेदन आनलाईन किया जाता है। वी डी औ के पास वाहन क्रय के उपरान्त एक लाख रूपये अनुदान दिया जाता है। सड़क दुर्घटना में मुआवजा राशि के संबंध में विस्तार से बताया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आवेदन को पंजीकृत करेंगे और उसपर जाॅच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

प्रशांत अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं होने पर आवेदन आन लाईन दिया जा सकता है। दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर निःशुल्क रूप से साठ कार्य दिवस में समाधान किया जाता है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सोलर उर्जा योजना के तहत प्रत्येक पंचायत के चार-चार वार्डाें में स्थापित किया जा रहा है। हर घर नल जल योजना पीएचईडी को स्थानांतरण किया गया है।

जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। छात्रावास में दी जा रही विद्यार्थियों की सुविधा के बारे में भी जानकारी दी गयी। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन दिया जा रहा है। जिला पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य, भोजन और टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि पशुओं को निबंधित ईयर टैग लगाने के बाद भी योजना का लाभ दिया जायेगा।

जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, सहायक अभियंता जल संसाधन आदि ने अपने-अपने विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त ने वारिसलीगंज प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बल्लोपुर में जाकर विद्यार्थियों से मिले। प्रधानाध्यापक ने विद्यार्थियों के द्वारा किये गए कार्याें और पुस्तकालय के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।

जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर विद्यार्थी काफी खुश थे। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और पढ़ाई के बारे में पूछा। विद्यार्थी अपने हाथों से बनाये गए विभिन्न प्रकार का आकर्षक फूल अधिकारियों को भेंट किया। जिलाधिकारी ने कमरों में जाकर विद्यार्थियों के पठन-पाठन के संबंध में जानकारी प्राप्त किय।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों के द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से रेवरा और कोचगाॅव में प्रदर्शन किया गया। स्थानीय लोगों ने बड़े ध्यान से योजनाओं को सुना, समझा और लाभ प्राप्त करने की ओर अग्रसर हुए। जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं को स्टैंडिंग फ्रेम के माध्यम से काफी आकर्षक ढ़ंग से प्रदर्शित किया गया। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद के द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।

जन संवाद कार्यक्रम में अखिलेष कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, प्रशांत अभिषेक अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा सदर, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, सीडीपीओ के साथ स्थानीय सम्मानित प्रतिनिधि एवं आम नागरिक आदि उपस्थित थे।

बीजेपी के पूर्व विधायक के गोदाम में चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

नवादा : भाजपा के पूर्व विधायक अनील सिंह के गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद चोरी की गयी कुछ सामान बरामद हुई है। नेमदारगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भैरव बेलदरिया गांव से गोरेलाल चौहान का पुत्र सुनील कुमार भाई राजेश कुमार,सूरज देव चौहान के पुत्र विनोद चौहान भाई प्रदीप कुमार व ससुर योगेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया गया है।

इन लोगों के पास से चोरी की बैटरी बरामद की गई है। गिरफ्तार चोरों के द्वारा 2 दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। और परतोकरी गांव के पास पूर्व विधायक अनिल सिंह के गोदाम में 6 अक्टूबर और 8 अक्टूबर के दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। गाड़ी का बैटरी कीमती रेड की चोरी की गई थी। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी और पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार और सुनील कुमार फ्लिपकार्ट कंपनी का गाड़ी चलाता है और फ्लिपकार्ट में ही दोनों आरोपी काम करता है। चोरी की घटना के दिन दोनों लोग गाड़ी लेकर गोदाम के पास पहुंचे और चोरी का समान गाड़ी में रखकर चले गए । पुलिस ने छापामारी की तो सुनील के ससुर नशे की हालत में पाए गए और योगेंद्र चौहान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चोरी की घटना में योगेंद्र चौहान शामिल है।

बता दें कि पांचों व्यक्ति की गिरफ्तारी एक ही गांव से की गई है। चोरी की घटना के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था पर सवाल उठी थी, लेकिन पुलिस ने मामला को जल्द उद्वेदन कर दिया । उद्वेदन में थानाध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा टीम गठन की गई और फिर विशेष अभियान के माध्यम से पांचों व्यक्ति की घेराबंदी की गई। सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी की घटना में उपयोग किया गये एक वाहन बरामद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here