222 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने वन विभाग के जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 222 ली देशी महुआ शराब बरामद किया है। मौके पर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
अकबरपुर थाना अंतर्गत वन विभाग के जंगल से गुप्त सूचना के आधार पर 222 ली देशी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के जंगल में शराब होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में की गयी त्वरित कार्रवाई के तहत छापामारी कर 222 लीटर महुआ शराब बरामद कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें अकबरपुर के जंगली व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर महुआ शराब का निर्माण व बिक्री किया जा रहा है। ऐसा थाना के दलालों व पुलिस की मिलीभगत से होने की बातें स्थानीय लोगों द्वारा बतायी जा रही है। कार्रवाई की जद में वही आ रहे हैं जो बगैर किसी की मिलीभगत से काम कर रहे हैं। हालात यह है कि शाम ढलते ही अकबरपुर चौक के पास से बिचौलियों की मिलीभगत से दर्जनों की संख्या में मोटरसाइकिल सवार से शराब ढोते कभी भी देखा जा सकता है।
अपराधियों ने युवक को चाकू मार बाइक-मोबाइल छीना
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के बुधौल बस स्टैंड के पास बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर बाइक, मोबाइल व नगद रुपये छीन कर फरार हो गया। चाकू के हमले से युवक गंभीर रूप से जख्मी गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जख्मी युवक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के छतनी गांव के अरविंद यादव के पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि नानी घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव से रजौली लौट रहा था। इसी क्रम में लिफ्ट मांगने के बहाने अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गयी है।
विवादों में घिरा शिल्पा शेट्टी का कार्यक्रम, कल्याण ज्वेलर्स के खिलाफ प्रशासन ने जारी किया नोटिस, मांगा जवाब
नवादा : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का नवादा में आयोजित कार्यक्रम विवादों में घिर गया है। शिल्पा शेट्टी के नवादा आगमन की जानकारी नहीं दिए जाने पर प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।
आयोजकों से जवाब तलब
जिला प्रशासन ने इस बाबत कार्यक्रम के आयोजक से जवाब-तलब किया है। दरअसल, सिने कलाकार शिल्पा शेट्टी एक ज्वेलरी शो रूम के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने नवादा पहुंची थी। ज्वेलरी शो रूम के बाहर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिससे सड़क जाम की समस्या पैदा हो गई थी। इस पर सदर एसडीएम अखिलेश कुमार ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने बताया कि फिल्म कलाकार के आगमन की कोई सूचना नहीं दी गई थी। इसे लेकर आयोजकों से जवाब मांगा गया है।
कल्याण ज्वेलर्स के खिलाफ नोटिस जारी
प्रशासन की मानें तो शिल्पा शेट्टी के बगैर सूचना कार्यक्रम की वजह से स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। छात्र घंटों तक जाम में फंसे रहे। इस मामले का सदर एसडीएम अखिलेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि गलत जानकारी दी गई थी। अब नोटिस जारी कर दी गई है। इस बाबत कार्यक्रम आयोजकों से जवाब-तलब किया गया है। प्रशासन को सूचना नहीं देने के कारण कल्याण ज्वेलर्स के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।
विद्यालय से चाबल चोरी मामले में चोरी क्रेता समेत आठ चोर गिरफ्तार
नवादा : जिले के नक्सल थाना नेमदारगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी की घटना के महज चार दिनों में चोरी का 50 बोरा चाबल के साथ आठ चोर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार 14 अगस्त की रात्रि उत्क्रमित मध्य विद्यालय लेदहा के गोदाम से चोरों ने 50 बोरा चाबल चोरी कर लिया था। 15 अगस्त की सुबह ग्रामीण जब झंडोत्तोलन कार्यक्रम देखने के लिए विद्यालय पहुंचे, तब विद्यालय के गोदाम का ताला टूटा देखकर भौचक रह गए, लेकिन तब तक विद्यालय में झंडोत्तोलन करने के लिए विद्यालय प्रधान समेत अन्य शिक्षक पहुंच गए, जब सभी लोगों ने गोदाम के अंदर प्रवेश किया तब देखा कि गोदाम में रखा 50 बोरा चाबल गायब है।
झंडोत्तोलन के बाद विद्यालय प्रधान ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा चोरी गए चाबल बरामदगी की गुहार लगायी। वहग्रामीणों ने भी शुक्रवार को डीएम तथा एसपी को आवेदन देकर बार बार विद्यालय में घट रही चोरी की घटना से अवगत कराते हुए चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की।
प्राथमिकी दर्ज होते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने अनुसंधान करते हुए लेदहा तथा महेशडीह गांव में छापेमारी कर लेदहा ग्रामीण बाल्मिकी यादव के पुत्र श्रवण कुमार, जनार्दन यादव के पुत्र शिशु कुमार, चांदो यादव के पुत्र विकास कुमार व मुकेश कुमार, बलराम यादव के पुत्र कौशल कुमार, सुरेन्द्र यादव के पुत्र विकास कुमार तथा महेशडीह गांव निवासी कुलदीप यादव के पुत्र उपेन्द्र यादव व रंजन कुमार को गिरफ्तार कर उसके घर से चोरी का 50 बोरा चाबल बरामद कर लिया।
अल्ट्रासाउंड की आड़ में चल रहा अवैध नर्सिगं होम का खेल
नवादा : जिले के वारिसलीगंज शहरी क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड की आड़ में दर्जनों अवैध नर्सिगं होम का संचालन वेरोक टोक हो रहा है, जहां प्रसव से लेकर भ्रुणहत्या तक का काम धड़ल्ले से जारी है। वैसे नर्सिगं होम में छोटा से लेकर बड़ा ऑपरेशन अनुभव विहिन नर्स द्वारा किया जाता है, जिससे कई प्रसव महिला की जान चली जाती है। प्रसव महिला की मौत बाद परिजन हंगामा तो करते है, लेकिन रूपये के लालच में आकर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है, जिससे अवैध नर्सिगं होम के संचालकों का मनोबल बढ जाता है। इसी तरह का एक मामला वारिसलीगंज पीएचसी के पास संचालित आशा जांच घर सह पार्वती डिजीटल एक्स-रे में देखने को मिला।
वारिसलीगंज प्रखंड अर्न्तगत चकवाय पंचायत के मीर बिगहा गांव निवासी पुष्कर कुमार की 23 वर्षीय पत्नी चुल्ली उर्फ बंटी कुमारी की मौत प्रसव बाद अधिक रक्तस्राव होने के कारण आशा जांच घर में हो गई। महिला की मौत बाद परिजन हंगामा करने लगे। हंगामा होते देख अल्ट्रासाउंड और जांच घर के आड़ में संचालित अवैध नर्सिंग होम के संचालक प्रमोद कुमार नर्सिंग होम में ताला जड़कर अपने अन्य कर्मियों के साथ फरार हो गया, उसके बाद लेन देन का खेल शुरू हो गया और नर्सिंग होम के संचालक मोटी रकम का प्रलोभन देकर मामले को रफा दफा करने में सफल हो गए।
सुत्रों की मानें तो आशा जांच घर और अल्ट्रासाउंड के आड़ में संचालित अवैध नर्सिंग होम में न तो कोई डॉक्टर है और ना ही कोई अनुभव प्राप्त नर्सिंग स्टाफ, सिर्फ संचालक तथा उनकी पत्नी द्वारा नॉर्मल तथा सिजेरियन का काम किया जाता है। मिली जानकारी अनुसार पुष्कर अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए गया था। अल्ट्रासाउंड के बाद उक्त अवैध नर्सिंगग होम के संचालक प्रमोद कुमार ने कम राशि में बेहतर सुविधा प्रदान कर प्रसव कराने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। मात्र 25 हजार में प्रसव कराने की बात कह महिला को अपने नर्सिंग होम में भर्ती कर लिया, जहां उसने महिला को तीन-चार दिन अपने इलाज में रखा। उसके बाद जिले के रूपौ का झोला छाप डॉक्टर गुड्डू के द्वारा ऑपरेशन किया गया। महिला ने पुत्र रत्न को जन्म दिया, लेकिन अधिक रक्तस्राव होने के कारण महिला की मौत हो गई।
मौत को छिपाने के उद्देश्य से नर्सिंग होम के संचालक प्रमोद ने आनन-फानन में अपना एम्बुलेंस बुलाकर मृत महिला को बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया, लेकिन महिला की मौत की खबर परिजनों को वहीं पर मिल गया, जिसके बाद पावापुरी न ले जाकर हंगामा करने लगे। ज्ञात हो कि एक माह पूर्व उक्त अवैध नर्सिंग होम की जांच सिविल सर्जन डॉ राम कुमार प्रसाद द्वारा किया गया था। जांच बाद उसने दिवार पर तथा बोर्ड पर लिखा नाम को मिटा दिया था।
बता दें कि सिर्फ आशा जांच घर के नाम पर अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहा है, इस तरह का दर्जनों नर्सिंग होम वारिसलीगंज में संचालित है, बावजूद स्वास्थ्य विभाग जानकर भी अंजान बनी है। अब देखना है कि सिविल सर्जन महिला की जाान लेने वाले अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर कार्रवाई करती है या फिर ढाक के तीन पात वाली कहाबत को चरितार्थ किया जाता है यह तो समय बताएगा।
यूरिया की किल्लत से किसान परेशान, खाद के लिए उमड़ी भीड़, धूप से बचने के लिए निकाला अनोखा ‘जुगाड़’
नवादा : जिले में मौसम की मार झेल रहे किसानों को यूरिया खाद की किल्लत परेशान कर रही है।किसान बिस्कोमान में यूरिया खाद लेने के लिए सुबह से लाइन में लग जाते हैं। तीखी धूप और परेशानी से बचने के लिए उन्होंने एक अनोखा जुगाड़ निकाल लिया है। किसानों को उनका ‘चप्पल’ सहारा दे रहा है।
किसानों की नयी जुगाड़
जिला मुख्यालय बिस्कोमान भवन में खाद बिक्री के दौरान आसपास के दर्जनों गांव के किसान एक साथ खाद लेने के लिए पहुंचे, जहां किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। तीखी धूप के कारण किसान चप्पल को लाइन में लगा कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, जबकि किसान धूप से बचने के लिए चप्पल का लाइन लगाकर छायेदार स्थान पर खड़े रहते हैं।
किसानों की बढ़ी चिंता
यूरिया की किल्लत के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धान की फसल बर्बाद हो रही है, जिसको लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से यूरिया को लेकर किसानों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। यूरिया की किल्लत के कारण किसान सुबह से ही बिस्कोमान भवन पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री की मनायी जयंती
नवादा : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्ब.राजीव गांधी जी की जयंती जिला अध्यक्ष सतीश कुमार ऊर्फ मंटन सिंह की अध्यक्षता मनायी गयी। सर्वप्रथम उनके चित्र पर फुल माला चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा युवा सोच वाले राजीव गांधी को 21 वीं सदी के भारत का निर्माता कहा जाता है। 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में काम किया। उन्होंने पांच साल में कौन से पांच बड़े काम कर देश को ही बदल दिया।
इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 से 1991 के बीच राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे। इन पांच वर्षों में युवा प्रधानमंत्री ने अपने कार्यों से देश की जनता के दिलोदिमाग में अमिट छाप छोड़ी। एक ही कार्यकाल में कई ऐसे कार्य किए, जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। हर गांव सड़क, हर गॉव बिजली ,हर गॉव पानी, पंचायतीराज के साथ गॉव देहात के बिकास की ओर काम किया ।
राजीव गांधी ही थे, जिन्होंने भारत में दूरसंचार क्रांति लाई।आज जिस डिजिटल इंडिया की चर्चा है, उसकी संकल्पना राजीव गांधी अपने जमाने में कर चुके थे। उन्हें डिजिटल इंडिया का आर्किटेक्ट और सूचना तकनीक और दूरसंचार क्रांति का जनक कहा जाता है। राजीव गांधी की पहल पर अगस्त 1984 में भारतीय दूरसंचार नेटवर्क की स्थापना के लिए सेंटर पार डिवेलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स(C-DOT)की स्थापना हुई। इस पहल से शहर से लेकर गांवों तक दूरसंचार का जाल बिछना शुरू हुआ। जगह-जगह पीसीओ खुलने लगे। जिससे गांव की जनता भी संचार के मामले में देश-दुनिया से जुड़ सकी। फिर 1986 में राजीव की पहल से ही एमटीएनएल की स्थापना हुई, जिससे दूरसंचार क्षेत्र में और प्रगति हुई।
आज जो हालात देश में उत्पन्न हुआ है वही केंद्र सरकार को घेरते हुए कुछ तीखे सबाल भी दागे। सरकार के उपलब्धियों गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है। पिछले सरकार के बारे में झूठ बोलने से काम नहीं चलेगा। जनता जनार्दन सब कुछ समझ गया है । युवा को रोजगार मिला क्या, महंगाई से मुक्ति हुई क्या ,महिला पर अत्याचार बंद हुआ क्या, कल कारखाने लगे क्या, रोजगार के नये अवसर बनाये गये क्या?
आज हमारे देश में किताबें पर भी टैक्स का बोझ लाद दिया गया, अब बस भी कीजिए सहाब जनता को झूठ परोसना। श्रद्धासुमन अर्पित करने बलों में पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, रजौली प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी, सुंदर प्रसाद कुशवाह, अरुण बाबु, जोगेश्वर पासवान, गायत्री देवी, जमाल हैदर, अंजनी कुमार, इटक अध्यक्ष मनीष कुमार, रजनीकांत दिक्षित, नवादा नगर अध्यक्ष उद्दीन, बिपिन कुमार ,अजीत कुमार, प्रमोद कुमार भोला, डा शैलेन्द्र कुमार ,मुकेश कुमार ,विनय सिंह, गोरेलाल सिंह, बिजय सिंह ,रामाशीष कुमार ,नरहट प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार, युथ कौंग्रेस वारसलीगंज बिघान सभा अध्यक्ष आदित्य कुमार, मुसताख अहमद दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
म़ो. मुश्ताक को मिली नयी जिम्मेदारी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय के मो. मुश्ताक को जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश उर्फ मंथन सिंह ने नयी जिम्मेदारी सौंपी है। इससे सबंधित पत्र उपलब्ध कराया है।
रजौली प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी के सहयोग के लिए जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने मुश्ताक अहमद को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। शुभकामना सहित अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव में आकर जिम्मेदारी निभाने को कहा है। उनके मनोनयन से रजौली में कांग्रेस को मजबूती मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
भाजपा नवादा पूर्वी मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक में दिया निर्देश
नवादा : भारतीय जनता पार्टी लोक सभा प्रवास कार्यक्रम के तहत नवादा विधान सभा के नवादा पूर्वी मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में ओढनपुर में आयोजित की गयी ।बैठक पूर्व जिला अध्यक्ष विनय कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुई। बैठक विधान सभा संयोजक अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित की गयी।
बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को सेवा संयोजक अरविंद गुप्ता ने कहा की 2024 लोक सभा चुनाव नजदीक आते जा रहा है। पार्टी के निर्देशानुसार नवादा पूर्वी मंडल में भाजपा का संगठन बूथ स्तर तक मजबूत करना होगा।जब पन्ना प्रमुख हर बूथ पर बन जायेगा, तब बूथ की जनता को हमारे कार्यकर्ता जनता से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के जनहित कार्यों को बताएंगे। हर बूथ पर अपना मतदाता बढ़ाना है और फिर 2024 में नवादा पूर्वी मंडल अधिक से अधिक वोट दिलाकर नवादा लोकसभा जितना है और फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री बनाना है। पूर्व जिला अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से पार्टी के काम में लग जाए और नवादा पूर्वी मंडल में पार्टी को मजबूत करे। हम आप सभी कार्यकर्ताओं को पूरा सहयोग करूंगा।
मंडल अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि हम सबका सहयोग लेकर पार्टी को मजबूत करूंगा और भाजपा सरकार के जनहित योजनाओं को घर घर जाकर बतलाने का काम करूंगा। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अबू सलाम वारसी, भंत्तु मांझी, प्रमोद कुमार, अभिनंदन कुशवाहा, गणेश कुमार, अजीत कुमार, सीताराम सिंह, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, राजकुमार मांझी ,जन्मजय शर्मा, प्रवीन कुमार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
डीएम ने किया धान आच्छादन की समीक्षा
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में डीआरआईडीए सभागार में रविवार के बावजूद 4 घंटे की मैराथन बैठक में धान की रोपनी , वर्षा पात, सिंचाई, बिजली आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कर्तव्य के प्रति सभी अधिकारी सचेत रहें । सभी पंचायतों में कृषकों के साथ कृषि समन्वयक कृषक संगोष्ठी या कृषक चौपाल कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके तहत धान की फसल के अलावे मक्का, मोटे अनाज कुरथी, तोरिया, मटर आदि वैकल्पिक फसल लगाने के लिए प्रेरित करें।
डीएम वर्मा ने स्पष्ट कहा कि अनाज का भंडार कराने के लिए सभी किसानों को आवश्यक दिशा निर्देश दें। वैज्ञानिक ढंग से अनाज भंडारण करने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन ने बताया कि अभी जिले में आज तक करीब 70% भूभाग पर धान का आच्छादन हो गया है ।वर्षा होने पर धान रोपण में लगातार वृद्धि हो रही है। इस सप्ताह के अंत 90% तक पहुंच जाने की उम्मीद है। आज तक सर्वाधिक धान का रोपनी काशीचक प्रखंड में 95%, हिसुआ 79.18% और वारिसलीगंज 79% है।
सबसे कम धान का रोपण कौआकोल 53% और गोविंदपुर 48% रहा है। अभी तक वर्षा पात सबसे अधिक काशीचक प्रखंड में 350 मिलीलि, हिसुआ 256 मिलीलि और सबसे कम वर्षा कौवाकोल 80 मिलीलि अभी तक हुई है। दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने कृषि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि भौतिक निरीक्षण करने के बाद ही सही-सही डाटा उपलब्ध कराएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही होने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने धान के आच्छादन के संबंध में कहा कि पंचायत और गांव/ टोल में जाकर सही सही भौतिक सत्यापन करा लें और सही-सही डाटा उपलब्ध कराएं।
पहले बुजुर्ग के आंखों में मिर्ची पाउडर छींटा फिर…
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय के गांव में कलयुगिया नशेड़ी बेटे और बहू ने बुजुर्ग पिता रामप्रसाद पाण्डेय के आंखों में मिर्ची छिड़ककर जमकर पिटाई की। मारपीट में रामप्रसाद पाण्डेय गम्भीर रूप से घायल हो गए। जख्मी बुजुर्ग ने डायल 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची डायल 112 टीम ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। डायल 112 की टीम ने बताया कि आरोपित बेटा मुरारी पाण्डेय और बहू उषा देवी घर छोड़कर फरार होने में सफल रहा है।
जख्मी रामप्रसाद पाण्डेय ने बताया कि पूजा करवाकर रात्रि को जैसे ही घर के पास पहुंचा कि पूर्व से घात लगाये बेटा और बहू द्वारा आंखों में मिर्ची का पाउडर झोंक दिया तथा लोहे के रॉड से शरीर पर प्रहार करने लगा जिससे गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।इसके पूर्व 15 अगस्त को भी मेरे कमरे से बेटा और बहू ने मिलु 50 हजार रुपया ले लिया था।जिसको लेकर डायल 112 को कॉल करके घटना की सूचना दी थी।16 अगस्त को थाना में आवेदन दिया था,किन्तु पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर बेटे और बहू ने बीती रात मारपीट कर घायल कर दिया।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व नशेड़ी बेटे द्वारा अक्सर मारपीट किया जाता था जिसकी शिकायत अनुमण्डल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष से की थी।अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा बेटे को जमकर डांट-फटकार लगाई थी।किन्तु बेटे और बहू में सुधार होने के बजाय वे लोग और उग्र होते जा रहे हैं। उन्होंने पुलिसिया मदद नहीं मिलने पर दुःख जताते हुए कहा कि ऐसे में कभी भी मेरी हत्या हो सकती है।
जिले में भू-माफिया का संरक्षण दे रहे अधिकारी, राजस्व अभिलेख के साथ हुई छेड़छाड़
नवादा : जिले में भू-माफिया ने पूरी तरह से अपना कब्जा जमा लिया है। कब्जा जमाने में जिला के कई वरीय अधिकारी कि भी संलिप्तता सामने आ रही है । भू-माफियाओं को पूरी तरह से संरक्षण मिलता दिख रहा है । संरक्षण के कारण कई जमीन को भू-माफिया गलत तरीके से अपने कब्जे और नामंत्ररण करवा रहें हैं।
कुछ ऐसा ही मामला जिले के गोनावा मौजा के लोहानी बिगहा में देखने को मिला। लोहानी बिगहा के एक मामले में वादी सुमंत कुमार ने शिकायत वाद संख्या सी138/2023 दर्ज कराया था ,जिसमे सुमंत कुमार बनाम मंत्रीमंडल सचिवालय में दिनांक 02 मार्च 2023 के लोक सुचना पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता नवादा उज्जबल कुमार सिंह पर धारा 20(1) के तहत 250 रुपया प्रति दिन कि दर से 25 हजार रुपया का आर्थिक दण्ड किया गया था। इसके साथ साथ लोक सुचना पदाधिकारी को कारण पृच्छा किया गया। अगली तिथि 15 जून निर्धारित कि गई थी। मामले में वादी सुमंत कुमार ने बताया कि लोक सुचना पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता नवादा उज्जबल कुमार सिंह भू- माफिया को संरक्षण देते हैं। उनके संरक्षण देने के कारण जिले के कई भू-माफिया किसी भी जमीन पर कब्जा करते हैं।
मामला यह है कि वाद दर्ज करने के बाद जिले के राजस्व अभिलेख पंजी 2 के 31/86 की रचना कूट रचित तरीके से फर्जीबाड़ा करके सृजन कि गई है जो रामशरण पिता द्वारिका सिंह के नाम से फर्जी तरीके से दर्ज है। जब इस मामले कि जानकारी सही मालिक को हुई तो उन्होंने इस जमीन के कागजात के ऊपर आरटीआई दाखिल किया जिसमें पता चला कि राजस्व अभिलेख पंजी 2 के 31/86 में फर्जी तरीके से छेड़छाड़ कि गई है।
फर्जीबाड़ा कि जानकारी राज्य सुचना आयुक्त के यहाँ वाद संख्या 7082/21 के तहत दर्ज हुई है। इस मामले में राज्य सुचना आयोग ने नवादा अंचल कार्यालय के यहाँ से अधिकारी तौर पर समाहर्ता, अपर समाहर्ता राजस्व एबं भूमि सुधार को दी गई। इस मामले में अंचल स्तर से यह कार्रवाई अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के अन्नय वाद संख्या में पारित आदेश है। उस आदेश के अनुपालन में कि जा रही है। बाबजूद अपर समाहर्ता ने अंचलाधिकारी से कारण बताओ नोटिस जारी किया। अब तक इस मामले में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
वाद में निर्णय नहीं लेने पर वादी ने कहा कि लोक सुचना पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता नवादा उज्जबल कुमार सिंह पर निष्पक्ष कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है। कहा जा रहा है कि लोक सुचना पदाधिकारी सिर्फ मामले को लंबित करने में लगे है जबकि उनके पास जमीन का सारा कागजात उपलब्ध कराया गया है।