Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

16 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

रेलवे के दोहरीकरण से प्रखंड के कई गांव के लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी,कोल्हा बीघा के ग्रामीणों ने रेल ट्रैक के किनारे बताई परेशानी

नवादा : पूर्व मध्य रेल अन्तर्गत दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड की दोहरीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिस कारण रेलवे ट्रैक के किनारे बसे जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों की आवादी को मुख्य सड़क होकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। परेशानी में शामिल मकनपुर पंचायत के कोल्हा बीघा गांव के सैकड़ों महिल-पुरुषों ने विशेष बातचीत के दौरान रेल ट्रैक के पास खड़े होकर अपनी व्यथा सुनाते हुए रेल अधिकारियों से अपनी समस्या का समाधान की गुहार लगाई है।

बताया कि रेलवे की परती जमीन से होकर ग्रामीण वर्षों से आवागमन करते आ रहे हैं, लेकिन अब दोहरीकरण का कार्य तेजी से हो रहा है, जिस कारण गांव का रास्ता बंद हो गया है।

रास्ता बंद होने से परेशान ग्रामीण कमलेश यादव, शंभू यादव, अनिल यादव, रामदेव यादव, मोहन यादव, रामधनी यादव, सुनील यादव, सरदार यादव, मुनेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, नरेश यादव तथा अवधेश यादव आदि ने बताया कि गांव के लिए कोई संपर्क पथ नहीं है, लेकिन रेलवे लाईन के किनारे रेलवे की जमीन से वर्षों से गांव के लोग आवागमन करते रहे हैं। अब उस रास्ते पर रेलवे लाईन का दोहरीकरण कार्य के लिए गिट्टी गिरा दिया गया है, जिस कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया है। रास्ता अवरुद्ध होने के बाद स्थानीय विधायक, विधान पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधियों से मिलकर गुहार लगाई गई है, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

घर में थी बेटी की शादी, चोरों ने नगदी समेत जेवरात पर किया हाथ साफ

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मुहल्ला के एक घर में चोरों ने हाथ साफ कर लिया। बेटी की शादी की तैयारी में जुटे गढ़पर मुहल्ला निवासी नित्यदेव साव के घर से चोरों ने नकदी समेत लाखों के जेवरात चोरी कर फरार हो गया। घटना की सूचना नगर थाना को दी गई है।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि चोर घर के पिछले रास्ते से घर के अंदर प्रवेश कर गया और घर में रखा 3 लाख नगद तथा पत्नी का 5 भर सोने का जेवरात चोरों ने चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि घर के सभी सदस्य आगे वाले हिस्से में सोए हुए थे। घर के पिछले हिस्से में चोरी हुई। उन्होंने बताया कि घर में बेटी की शादी होनी थी, उसी के लिए घर में बैंक से पैसे निकाल कर रखे थे। चोरों ने रूम का दरवाजा तोड़कर नगद और जेवरात की चोरी कर ली। घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल नगर थाने को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है।

चार साल की मासूम का यौन शोषण का वीडियो वायरल करने वाला अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

नवादा : जिले की पुलिस ने एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दिया था। करीब 3-4 साल की एक मासूम बच्ची के साथ यौन शोषण कर उसका वीडियो फेसबुक पर वायरल किया था। घटना में और कौन-कौन लोगों की संलिप्ता है उसकी जांच की जा रही है।

एसपी अम्बरीष राहुल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना टीम के द्वारा साइबर थाना कांड संख्या-51/ 23, 14 अक्टूबर 2023, धारा-67(ए)/67 (बी) आईटी एवं 14 पॉक्सो एक्ट के अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य के अनुसार छापेमारी की गई। जिसमें संलिप्त जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ निवासी सुरेन्द्र प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र विपीन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक ने आर्थिक अपराध इकाई के कार्यालय का पत्रांक संख्या- 227/2023 / NCRP (Tipline ) के द्वारा सूचित किया गया कि 8 अप्रैल 2023 को 3-4 वर्ष की एक बच्ची का यौन शोषण से संबंधित अश्लील विडियो फेसबुक पर पोस्ट कर दिया गया है। इसपर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद साइबर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

बताया गया कि उक्त अपराधी के द्वारा 3-4 वर्ष के बच्ची का यौन शोषन संबंधित अश्लील विडियो फेसबुक पर पोस्ट किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इसके अलावा अन्य अपराधियों की संलिप्तता आदि बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक टेक्नो कम्पनी का मोबाइल बरामद किया गया है। छापेमारी टीम में नवादा साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक सुजय विद्यार्थी व पुलिस अवर निरीक्षक रविरंजन मंडल के अलावा साइबर थाना के हवलदार-27 दिनेश कुमार यादव, सिपाही-131 नितेश कुमार, महिला सिपाही-58 अंजु कुमारी तथा चालक सिपाही- 46 धर्मेन्द्र कुमार शामिल थे।

संघ छोड़ गये अधिवक्ता ने पुनः की वापसी

नवादा : व्यवहार न्यायालय के जानेमाने चर्चित वरीय अधिवक्ता रामाश्रय यादव आज पुनः जिला अधिवक्ता संघ में शामिल हो गए। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा ने रामाश्रय यादव को पुनः संघ में शामिल कर माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्माननित किया।

सनद रहे कि रामाश्रय यादव को गलती से हस्ताक्षर कर अनुमंडल एडवोकेट संघ का सदस्य बना दिया गया था। यादव के जिला अधिवक्ता संघ में शामिल होने पर संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, बिपिन कुमार सिंह, कृष्ण पाण्डेय, सुनीता कुमारी, तबस्सुम मेहर, करण सक्सेना, नीलम प्रवीण, केहर सिंह समेत सैकड़ों अधिवक्ताओं ने बधाई दिया है।

80 लीटर महुआ शराब बरामद, बाइक जब्त

नवादा : जिले की उग्रवाद प्रभावित परना डाबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 80 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक को जप्त कर लिया। कारोबारी पुलिस को आते देख फरार होने में सफल रहा। इस बात अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मोहनरिया की ओर बाईक से शराब लाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में छापामारी के लिये घेराबंदी की गयी। पुलिस से घिरा देख चालक बाइक छोड़ फरार हो गया। तलाशी के क्रम में 80 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही बाइक समेत शराब को जप्त कर थाना लाया गया। इस बावत थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करो बारी का पता लगाया जा रहा है।

ई-रिक्शा चोरी करने घुसे चोर रंगे हाथ गिरफ्तार, देसी कट्टा व कारतूस के साथ दोनों को किया पुलिस के हवाले

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के मोतीबिगहा में चोरी करते हुए रंगे हाथ दो युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया । दोनों के पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है। सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के मोती बीघा स्थित ई रिक्शा के चार्जिंग गोदाम में घुसकर ई-रिक्शा चोरी करने की कोशिश कर रहे दो युवकों को रंगे हाथ स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ लिया गया।

दोनों की पहचान स्टेशन रोड निवासी अरुण कुमार और आदित्य कुमार के रूप में किया गया है। पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में जुट गयी है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

डीएम ने जारी किया जन संवाद की तिथि, अधिकारियों को दिया निर्देश

नवादा : जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के आदेशानुसार निर्धारित तिथियों में जन संवाद कार्यक्रम का रोस्टर तैयार किया गया है। जन संवाद कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक प्रखंड के दो दो पंचायतों तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी द्वारा अपने प्रखंड अन्तर्गत दो-दो चिन्हित स्थलों पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आम जनों को जानकारी प्रदान करते हुए इस संबंध में सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त कर उनका निराकरण कराया जा रहा है।

पदाधिकारियों द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का रोस्टर निम्नवत है:- जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 17.10.2023 को काशीचक प्रखंड में 10ः00 बजे पूर्वा0 से रेवरा जगदीशपुर पंचायत के मध्य विद्यालय रेवरा एवं 02ः00 बजे अप0 से वारिसलीगंज प्रखंड के कोचगाॅव पंचायत में पंचायत भवन कोचगाॅव, 18.10.2023 को नरहट प्रखंड, पंचायत बभनौर के पंचायत भवन बभनौर में 10ः00 बजे पूर्वा0 से एवं प्रखंड हिसुआ, बजरा पंचायत के उच्च विद्यालय बजरा में 02ः00 बजे अप0 में।

प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी मेसकौर द्वारा दिनांक 16.10.2023 को 10ः00 बजे पूर्वा0 से मेसकौर प्रखंड, पंचायत तेतरिया, पंचायत भवन तेतरिया में, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सिरदला द्वारा सिरदला प्रखंड, घघट पंचायत के परनाडावर ग्राम में। अनुमंडल पदाधिकारी रजौली द्वारा 02ः00 बजे अप0 से रोह प्रखंड, भिखमपुर पंचायत में उच्च विद्यालय भिखमपुर में एवं 26.10.2023 को 10ः00 बजे पूर्वा0 से नरहट प्रखंड, कोनीवर पंचायत के फुटबाॅल मैदान कोनीवर में।

इसी तरह निर्धारित तिथियों में अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर समयानुसार जन संवाद कार्यक्रम का रूट चार्ट निर्धारण किया गया है। सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि जन संवाद कार्यक्रम से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी संबंधित पदाधिकारी निर्धारित तिथि को समय से 01 घंटा पूर्व स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला शांति समिति की बैठक में डीएम ने आपसी सद्भाव के साथ त्योहार मनाने की की अपील

नवादा : जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा 2023, दीपावली, छठ वर्त आदि पर्व/त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए सम्मानित शांति समिति एवं अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

उन्होंने कहा कि पर्व/त्याहारों के दृष्टिकोण से जिला संवेदनसील रहा है। पिछले दिन इस त्योहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने एवं विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई है। दुर्गा पूजा की अवधि 15 से 24 अक्टूवर तक निर्धारित है। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से अपील किया कि माता की मूर्ति का विसर्जन 25 अक्टूवर तक हो जाय। रावण वध 24 अक्टूवर 2023 को निर्धारित है, जिसको शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विसर्जन जुलूस के मार्ग का भौतिक सत्यापन ससमय कर लें। सभी पूजा पंडालों के आयोजकों को शर्ताें के अधीन कार्य करना होगा। बिना लाईसेंस के जुलूस की अनुमति नहीं होगी। सरकार के मानक का संचालन करना अनिवार्य होगा। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा, अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नहीं होगा, सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी, मूर्ति की उॅचाई 20 फीट से अधिक न हो। मेला में ट्रैफिक व्यवस्था संधारण करने के लिए अधिकारियों को दिये कई आवश्यक निर्देश दिया।

डीएम ने कहा कि मेले के अवसर पर काफी भीड़ लगने की संभावना है। मेला में प्रायः बच्चे और वृद्धजनों के भूल जाने की समस्या आ सकती है। उन्होंने कहा कि सभी अविभावक अपने-अपने बच्चों और वृद्धजनों के पैकेट में पूरा पता और मोबाईल नम्बर लिखकर अचूक रूप से डाल दें।। इससे यदि कोई बच्चा/वृद्धजन रास्ता भटक जाते हैं तो उन्हें जिला प्रशासन उनके मोबाईल नम्बर और पते के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठायेगा।

मेला में अपने-अपने बच्चों का हाथ ना छोड़ें।भीड़- वाले स्थलों पर जिला प्रशासन के द्वारा सिविल ड्रेस में महिला एवं पुलिस बलों की काफी संख्या में प्रतिनियुक्ति की जा रही है। छतों के उपर से भी निगरानी की जायेगी। अफवाह फैलाने वाले एवं अश्लील हरकत करने वाले व्यक्तियों से सख्ती से निपटा जायेगा। दोनों खुरी पुल के पास सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी।

पुलिस अधीक्षक नवादा अम्बरीष राहुल ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। शहर की ट्रैफिक पर भी ध्यान रहेगा। कादिरगंज, कौआकोल आदि स्थलों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों से दुर्गा पूजा मेला में कंधे से कंधे मिलाकर कार्य करने का अपील किया।

शांति समिति की बैठक में पुष्पा देवी अध्यक्ष जिला परिषद , विनय यादव, नारायण स्वामी, हरि कृपाल, दीपक कुमार, मो0 इकबाल, मसीहउद्दीन, अनवर भट्ट, उदय यादव आदि ने दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपना सुझाव दिया। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अखिलेश कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदित्य कुमार पियूष ने दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए की गई तैयारियों के संबंध में फिडबैक दिया।

पुलिस उपाधीक्षक रजौली,और पकरीबरावां ने भी पुलिस के द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में बताया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार अनुमंडल नवादा सदर द्वारा किया गया।बैठक में दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त , राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, अमु अमला गोपनीय प्रभारी, मोहन सिंह कार्यपालक अभियंता भवन, संजय शर्मा कार्यपालक अभियंता विद्युत, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ-साथ अधिकारी और जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

डीएम ने आईसीडीएस की समीक्षा, दिया निर्देश, वारिसलीगंज सीडीपीओ से स्पष्टीकरण का निर्देश

नवादा : जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आईसीडीएस के द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की मासिक समीक्षात्मक बैठक की। बैठक के प्रारंभ में मिशन शक्ति के बारे में जिलाधिकारी के द्वारा अधिकारियों को आवश्यक जानकारी दी गयी।

वन स्टाॅप सेंटर के संचालन के लिए संविदा पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा की गई। जिसमें रोह, रजौली, वारिसलीगंज, सीडीपीओ के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रथम बच्चे पर 05 हजार एवं दूसरी बार बच्ची होने पर 06 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

वारिसलीगंज सीडीपीओ के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में भ्रामक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। डीएम पोषाहार, स्वास्थ्य और पोषण में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर कार्यकलाप में सुधार लाने की नसीहत दी। उन्होंने आईसीडीएस के विभिन्न कार्यक्रमों को सुसंचालित करने के लिए साप्ताहिकी जाॅच वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से कराने का निर्देश दिया। टीएचआर के संबंध में कई आवश्यक जानकारी सीडीपीओ को दिया गया।

जिले में कुल आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्वीकृत संख्या 2663 है। इसके तहत समान्य आंगनबाड़ी केन्द्र 2426 और मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र 232 है। पोषण ट्रैकर के संबंध में भी समीक्षा की गई। संविदा पर महिला सुपरवाईजर की नियुक्ति करने के लिए डीपीओ को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। बैठक में संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, कुमारी रिता सिंहा डीपीओ, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, आनन्द किशोर स्टोनो के साथ-साथ सीडीपीओ आदि उपस्थित थे।

प्रखंड स्तरीय कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम में खाली कुर्सियों को भाषण सुनाते रहे अधिकारी

नवादा : सदर प्रखंड में एक दिवसीय कृषि प्रशिक्षण अभियान का शुरूआत किया गया। अभियान को महा अभियान के रूप में करना था, लेकिन कार्यक्रम में किसानों की संख्या काफी कम नजर आई और कुर्सियां खाली की खाली नजर आ रही थी। कृषि विभाग के उप परियोजना निदेशक अभिषेक रंजन ने कहा कि सभी किसानों को सूचना दिया गया था और पंचायत स्तर पर सूचना दी थी। किसान सलाहकारों के द्वारा भी सूचना दी गई थी, लेकिन किसानों के रोजमर्रा के कारण लोग नहीं पहुंच पाए।

पदाधिकारी ने कहा कि भारत जैसे कृषि प्रधान देश जिनका आर्थिक रीढ़ कृषि पर आधारित है। इसको बेहतर बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण की जरूरत है ताकि किसान पुराने परंपरागत कृषि पद्धति से ऊपर उठकर आधुनिक तरीके से कृषि कार्य करें तथा पैदावार को बढ़ाकर देश की आर्थिक नींव को मजबूत कर सकें। इससे उर्वरा शक्ति मिट्टी की कमजोर होती है। किसान उसे खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं। उससे मिट्टी में पोषक तत्व उपलब्ध होगा।

उन्होंने जलवायु परिवर्तन के अनुसार खेती करने की किसानों को सलाह दी। वहीं मौके पर पहुंचे किसानों ने कहा कि हम लोग 3 साल से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अब तक क्रेडिट कार्ड उपलब्ध नहीं हुआ है। कुर्सी खाली रहने का वजह यह है कि इन अधिकारियों के द्वारा किसी प्रकार का कोई सुविधा किसानों को बेहतर समय पर मुहैया नहीं कराया जाता है। जिसके कारण भी किसानों में काफी नाराजगी है और इसी के कारण लोग इस तरह के कार्यक्रम से दूरी बनाए रखे हैं। खाली कुर्सियों के सामने अधिकारी भाषण देते रहे। सदर प्रखंड में आने वाले लोग पंडाल के नीचे बैठकर अपना दिन गुजारते रहे।