Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

15 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

जिले में आज से आरंभ होगा बालू खनन, घाटों की ड्रोन से होगी निगरानी, बालू चोरी का लगेगा लगाम

नवादा : जिले में बालू खनन का रास्ता साफ हो गया है। आज से यानी रविवार से बालू खनन शुरू हो जाएगा। ऐसे में व्यापक पैमाने पर हो रही बालू चोरी पर लगाम लगने की संभावना है।

शुरू होगी बालू खनन की प्रक्रिया

नये प्रावधान और नयी व्यवस्था में पहली बार नये बंदोबस्तधारियों के माध्यम से बालू खनन किया जाएगा। दरअसल, सूबे में नई नीति के तहत नदी-घाटों के छोटे-छोटे कलस्टर बनाकर उसकी नीलामी की गई है। अब उसी आधार पर नदियों से बालू निकाला जाएगा।

बालू खनन को लेकर व्यापक तैयारी

खान एवं भूतत्व विभाग ने बालू खनन को लेकर व्यापक तैयारी की है। इसके तहत मुख्यालय से इसकी निगरानी की व्यवस्था की गई है। उधर, बालू खनन के अवैध खनन, बिक्री और ढुलाई से राज्य सरकार को होने वाले राजस्व हानि को रोकने को लेकर विशेष तैयारियां की गयी हैं।

ड्रोन की मदद से होगी निगरानी

निगरानी के लिए बालू घाटों पर ड्रोन की मदद ली जाएगी। वहीं, बालू ढोने वाली गाड़ियों का निबंधन करवाकर उसमें जीपीएस लगाने, वजन के लिए घाटों पर धर्मकांटा लगाने, चेक पोस्ट बनाने, चालान काउंटर और चेकपोस्ट पर सीसीटीवी लगाने की कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।

नवरात्र आरंभ होने के पूर्व निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

नवादा : जिले में नवरात्र आरंभ होने के नगर समेत पूरे जिले में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों के पास जमा होनी आरंभ हो गयी। बाजे-गाजे के साथ कलश यात्रा का का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जय माता दी के उद्घोष से आकाश गूंजायमान होता रहा। कुंवारी कन्याओं के माथे व कमर पर कलश की शोभायात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर महिलाओं ने स्वागत किया।

नगर के खुरी नदी से कलश में पूरे मंत्रोच्चारण के साथ जल भरकर कुंवारी कन्याओं ने पूजा पंडालों में प्रवेश किया। तत्पश्चात दुर्गा सप्तशती का पाठ आरंभ किया गया। प्रथम दिन शैलपुत्री की पूजा के साथ नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र का शुभारंभ हुआ।

मौके पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी। हर चौक चौराहे पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की कलश यात्रा पर नजर रख रही थी। कुल मिलाकर कलश यात्रा शांति पूर्ण संपन्न हुई। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

विधायक नीतू ने चहारदीवारी निर्माण कार्य का किया शुभारभ

नवादा : जिले के हिसुआ विधायिका नीतू कुमारी ने अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के शिवदानी अयोध्या उच्च विद्यालय गोपालपुर के प्रांगण में चहादीवारी निर्माण कार्य का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।

मौके पर उन्होंने कहा कि चहारदीवारी निर्माण होने से बच्चों का भविष्य सुरक्षित तो होगा ही विद्यालय भी सुरक्षित रहेगा। आवारा पशुओं के आवागमन पर प्रतिबंध लग जायेगा तथा विद्यालय की सुंदरता में चार चांद लग जायेगी। क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। विद्यालय के साथ गांव में भी विकास कार्य कराया जायेगा।

मौके पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य अविनाश कुमार व शिक्षक कुमारी अंकिता, मुकेश कुमार गुप्ता, मो साजिद हुसैन, लिपिक अशोक कुमार व प्रबंध समिति सदस्य भरत भूषण प्रसाद, शैलेंद्र सिन्हा ,उत्तम देवी, राकेश कुमार उर्फ चुनचुन सिंह , सफेंद्र सिंह , बडन सिंह ने विधायक नीतू कुमारी का माला पहनाकर स्वागत किए।

नरहट मुखिया ने आयोजित कराया रक्तदान शिविर आयोजित, कई लोगों ने मानवता के सेवार्थ स्वेच्छा से किया रक्तदान

नवादा : जिले के नरहट में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। यह आयोजन ग्राम पंचायत नरहट पंचायत मुखिया एहतेशाम कैशर उर्फ गुड्डू के आवास पर आयोजित किया गया। सिविल सर्जन द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा रक्त संग्रह किया गया। करीब तीन दर्जन युवाओं ने इस शिविर में अपना रक्त दान किया।

मानव सेवा को लेकर आयोजित इस शिविर की प्रशंसा बुद्धिजीवी लोगों द्वारा किया जा रहा है। बताया कि मुखिया द्वारा किया गया हरेक कार्य अति-सराहनीय और मानव हित में होता है।गुड्डू मुखिया अपने पंचायत में कुछ न कुछ बेहतरीन और सराहनीय कार्य करते रहते हैं।

शिविर में एहतेशाम कैसर उर्फ बंटी, अमजद हुसैन, सिट्टु कुमार, बीरेन्द्र राजवंशी, धर्मवीर कुमार, अंकुश कुमार, मो. शकील, मो. कैफ, मो. चाँद, रिंकू आलम, मो. शाहिद आलम, मो. अफजल, मंकु राम, मो. दानिश, मो. साहेब, मो. मुसा आलम सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर में सदर अस्पताल नवादा से लैब टेकनिशियन एवं नरेश प्रसाद तथा डाटा ऑपरेटर राजीव रंजन उपस्थित थे।

चिकित्सक के रवैए पर मुखिया ने जताई नाराजगी

विभागीय पत्र में नरहट पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी सोनम भारती को रक्तदान शिविर में उपस्थित रहने का आदेश निर्गत किया गया था। लेकिन वह शिविर में नहीं पहुंची। जिसपर मुखिया ने गहरी नाराजगी जताई। मुखिया ने कहा कि मैडम वाहन से नीचे उतरी हीं नहीं। वाहन में बैठे-बैठे ही कर्मियों से बात कर चलती बनीं।

उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन से उक्त चिकित्सक की शिकायत की जाएगी। मुखिया द्वारा 11 अक्टूबर को सिविल सर्जन डाॅ. रामकुमार प्रसाद को आवेदन देकर रक्तदान शिविर लगाने का अनुरोध किया गया था। आवेदन के आलोक में उन्होंने रविवार 15 अक्टूबर की तिथि निर्धारित कर अपने विभाग के कर्मियों और अधिकारियों को आवश्यक आदेश निर्गत कर दिया था। शिविर सफल रहा, लेकिन चिकित्सक के असहयोग से मुखिया नाराज दिखे।

कहते हैं मुखिया

“रक्त दान शिविर का आयोजन मानवता के सेवार्थ किया गया। लोगों का भरपूर सहयोग मिला। पूर्व में कई बार नवादा स्थित अपने होटल किंग पैलेस में इस शिविर का आयोजन किया था। आगे भी शिविर का आयोजन होगा।

बालू कुरहा गांव में भूमि विवाद को ले दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, दस घायल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परना डावर थाना क्षेत्र के अब्दुल पंचायत की बालू कुरहा गांव में जमीनी विवाद को ले दो पक्षों में जमकर मारपीट की हुई। मारपीट की घटना में दस लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखि कराया गया है।

बताया जाता है कि दो भाई के बीच जमीन का आपसी बटवारा को ले कई वर्षों से तनाव चल रहा था। रविवार को एक पक्ष के द्वारा ट्रैक्टर से विवादित जमीन का जोत आबाद करने के लिए पहुंचे। सूचना के आलोक में अचानक सैफ, फलसा, पटकती, खंती व सरिया से मारपीट होने लगी। इस दौरान बिजय प्रसाद यादव, राहुल कुमार, संजय प्रसाद यादव, बेबी देवी, रंजन कुमार, विकास कुमार, रविन्द्र कुमार घायल हो गये।

दूसरे पक्ष के घायल इलाज कराने गया जिले के फतेहपुर चला गया। एक पक्ष के घायलों को सिरदला पिएचसी में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक सह पिएचसी प्रभारी राजीव कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद छह घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची परना डावर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने पुलिस बल की तैनाती गांव में किये जाने के बाद मामला शांत कराया। दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आलोक में आवश्यक कार्रवाई आरम्भ किया गया है।

गुरू रूपी कुम्हार व्यक्ति को इंसानियत के सांचे में ढ़ाल देता है: – मसीह उद्दीन

नवादा : गुरू महाराज (मुर्शिद ए कामिल) एक ऐसा मेंटर है जो ब्यक्ति को तप,त्याग,चरित्र और मानव सेवा जैसे गुणों से सुगंधित कर देता है। समाजसेवी मसीह उद्दीन ने नरहट प्रखंड के गौसपुर में संत निरंकारी केंद्र में आयोजित निरंकारी संगत को सम्बोधित करते हुए यह उदगार ब्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि वैदिक एवं इस्लामी ग्रंथों में ईश्वर को निराकार वर्णित किया गया है और उस निराकार से भयभीत रहकर,झूठ से बचकर और लोगों के दिल को दुखाने से परहेज़ करके मनुष्य उसकी निकटता प्राप्त कर सकता है। मुर्शिद ए कामिल (गुरू महाराज) मनुष्य को उस निरंकार से जोड़ देता है और उसकी रज़ा के साथ सादगी और आचरण के साथ जीवनयापन की कला सिखा कर उसे एक आदर्श और चरित्रवान मानव के रूप में ढाल देता है।

संत निरंकारी केंद्र के स्थानीय मुख्य बिनोद कुमार साव ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और संत निरंकारी मिशन से संबंधित पुस्तकें भेंट की। मौक़े पर पूर्व मुखिया हामिद अंसारी, पत्रकार बिजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि अली अकबर ‘चुन्नु’, कलीम अंसारी, शब्बीर अंसारी, रामचन्द्र प्रसाद, बाल्मिकि ठाकुर, जानकी चौधरी तथा राजाराम राजबंशी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्तजन उपस्थित थे।