Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

13 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

दिव्यांगजनों ने अपनी समस्याओं के समाधान को किया बैठक, बीडीओ ने दिया पूर्ण सहयोग का आश्वाशन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को विभिन्न समस्याओं के समाधान को ले प्रखंड दिव्यांग संघ की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने की। बैठक बाद उन्होंने बताया कि प्रखंड में दिव्यांगों के लिए जितने भी योजनाएं चल रहा है उसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है।

बैठक में प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी को बुलाया गया था, लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी को छोड़कर कोई भी नहीं पहुंचे। सभी ने स्वर में स्वर मिलाते हुए कहा कि दिव्यांगों को न तो आवास योजना का लाभ मिला है ना ही अभी तक पेंशन बना है। किसी काम को लेकर अगर दिव्यांग व्यक्ति थाना जाता है तो उसे बेइज्जत किया जाता है। राशन कार्ड में अभी भी 50 से ज्यादा का नाम नहीं जोड़ा गया है। कुछ दिव्यांग ने अपनी आंखों में भरे आंसुओ के बीच कहा कि हम जैसे लाचार लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।

बैठक में उपस्थित बीडीओ दुनियांलाल यादव ने कहा कि हमारे विभाग के अन्तर्गत जितनी भी योजना हैं उन सभी में आपलोगों को शामिल किया जायेगा। आपलोग सूची भेजिए सभी का नाम जोड़वा दिया जायेगा। बीडीओ के इस आश्वासन के बाद दिव्योंगों में आशा कि किरण दिखाई पड़ी है।

बैठक में जिला संयुक्त सचिव गुड्डू कुमार, मीडिया प्रभारी साहिल राज, प्रखण्ड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सचिव सतेंद्र कुमार, उपाध्याक्ष मो. अकबर खान, कोषाध्यक्ष बबिता कुमारी, जितेंद्र शर्मा, लक्ष्मण पंडित, अवधेश कुमार, पंकज, देवकीनन्दन, जमशेद आलम, रणधीर कुमार, प्रेम कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

दबंगों ने अधेड़ को विद्युत खम्भे में बांध जमकर पिटा, प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव में दबंगो ने अधेड़ को बिजली के खम्भे में बांधकर जमकर पिटाई किया। फलतः अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस बीच किसी ने अमानवीय घटना से संबंधित वीडियो सोशल साइटों पर वायरल कर दिया। सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने खम्भे में बंधे अधेड़ को मुक्त करवा थाना लाई। बाद में अधेड़ के आवेदन पर गांव के ही पांच युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी।

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फतहा ग्रामीण राम रतन सिंह का अधेड़ पुत्र बिपिन सिंह को गांव के ही कुछ दबंगों के द्वारा घर में ताक झांक करने का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया। तत्पश्चात आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अधेड़ को गांव स्थित देवी मंदिर के समीप लाकर बिजली के खम्भे में बांध कर जमकर पिटाई करने लगा। इस बीच किसी ने घटना की वीडियो बनाकर फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर डाल दिया।

इस घटना की सूचना पाकर पहुंची वारिसलीगंज की पुलिस पिटाई से बुरी तरह से जख्मी हो चुके बिपिन सिंह को थाना लेकर आई। बाद में पीड़ित के आवेदन पर घटना में शामिल पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित अधेड़ के आवेदन पर चार-पांच आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी अंकित कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है।

साइबर गिरोह पर कार्रवाई, चार गिरफ्तार

नवादा : जिला साइबर अपराधियों का जामताड़ा बनता जा रहा है। दरअसल, यहां साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा हैं। जिला साइबर क्राइम का हब बन गया है। पुलिस ने साइबर अपराध के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।

गिरोह के सदस्य बजाज फाइनेंस से सस्ते दर पर बैंक ऋण दिलाने आदि के नाम पर बिहार समेत दूसरे राज्यों के लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने शाहपुर ओ० पी० थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर मौके से 4 साइबर अपराधियों को दबोचा है।

पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से 42 हजार 500 रुपए नगद, 06 एंड्रॉयड मोबाईल, 20 पेपर डाटा सीट जब्त किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर अपराधी शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र के पार्वती गांव के वीरेंद्र कुमार,राकेश चौधरी, गोलू कुमार और उमेश गुलशन उर्फ विक्की कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

बता दे यहां के अपराधियों का आतंक देश भर में फैल चुका है इसको लेकर देश के कई राज्यों की पुलिस स्थानीय पुलिस की सहयोग से अपराधियों की टोह में जिले में दस्तक देकर साइबर क्राइम में लिप्त कई ठगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

भाड़ा को ले हुये विवाद में बस से ढ़केल देने का परिजनों ने लगाया आरोप, हुई मौत तो किया पथ जाम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के जोगाचक गांव के भट्टू यादव की शुक्रवार की सुबह नवादा-जमुई पथ पर पकरीबरावां के कचना मोड़ में हुए सड़क दुर्घटना में मौत की घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ यादव धर्मशाला जोगाचक के पास सड़क जाम कर हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे तक सड़क को जाम कर यातायात बाधित कर दिया।

सूचना के बाद जाम स्थल पर पहुंचे कौआकोल के राजस्व अधिकारी अविनाश कुमार तथा प्रखंड नाजिर ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक मृतक के स्वजन को देकर समझा बुझाकर सड़क को जाम से मुक्त कर वाहनों का परिचालन शुरू करया। तत्पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि मृतक कौआकोल से नवादा जा रहा था, तभी कथित भाड़ा के विवाद में उसे बस से ढ़केल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

मृतक की मौत के बाद उनके परिवार के ऊपर अचानक विपत्ति का पहाड़ टूट गया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक की पत्नी सुनीता देवी की मृत्यु लगभग दो माह पूर्व कैंसर बीमारी से हो गई थी। मृतक का एक मात्र संतान 18 वर्षीय करिश्मा कुमारी है, जिनकी शादी इसी वर्ष हुई है।

नगर परिषद की बैठक में कई विकास योजनाओं का प्रस्ताव पारित, नगर को जाम से मुक्ति दिलाने को ले शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर लगेगा रोक

नवादा : जिले के नगर परिषद वारिसलीगंज की सामान्य बैठक शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन में गहमा गहमी के बीच आयोजित हुई। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक अरुणा देवी तथा विधान पार्षद अशोक कुमार यादव समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में नगर क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्याे की प्राथमिकता सूची का प्रस्ताव लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद रेखा देवी ने किया, जबकि संचालन कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। इस दौरान उपमुख्य पार्षद अरुण प्रसाद अधिकांश वार्डाे के पार्षद उपस्थित थे।

आयोजित बैठक में नगर क्षेत्र में जाम की समस्या पर गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। नगर को जाम से मुक्त करने, साफ सफाई व नये सीमांकन में शामिल सभी वार्डाे में लाईट लगवाने सहित लगभग पांच करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की प्राथमिकता सूची के आधार पर तैयार किया गया। जिसे सत्र 2023-24 में पूरा करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया।

बैठक में उपस्थित बिजली विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक कुमार तथा कनीय अभियंता राहुल कुमार को नगर क्षेत्र खासकर वारिसलीगंज बाजार में बिजली की दुर्व्यवस्था को शीघ्र ठीक करने, पूजा से पहले लुंज पूंज तारों को ठीक करने एवं पर्व के दौरान निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया।

मौके पर स्वास्थ्य विभाग और पीडब्ल्यूडी के प्रतिनिधि सहित सभी 25 वार्ड के वार्ड पार्षद शामिल हुए। करीब तीन घंटा तक चली बोर्ड की बैठक में नगर में जल-नल योजना में सुधार करने, नगर क्षेत्र को जाम से मुक्त करने के लिए बड़े वाहन को बाजार में प्रवेश पर रोक लगाने पर विचार विमर्श किया गया। इसके लिए नगर के गुमटी रोड में रेलवे क्रॉसिंग के पास दुर्गा मंडप के समीप तथा थाना चौक के पास लोहे का मजबूत बैरियर लगाने, दुर्गा पूजा, दिवाली व छठ को देखते हुए आम दिनों में हो रही सफाई के अलावा नगर क्षेत्र के विभिन्न टोले व मुहल्ले में विशेष सफाई अभियान चलाने, नगर में बस स्टैंड व टेंपो स्टैंड का निर्माण करवाने तथा नगर परिषद में अपग्रेड होने के बाद जुड़े नए वार्डाे में रोशनी के लिए स्ट्रीट लाईट लगाने के प्रस्ताव पारित किया गया।

इसके अलावा सभी वार्ड में साफ सफाई को लेकर नए ठेले की खरीदारी, सभी सफाई कर्मियों को श्रम संस्थान विभाग द्वारा अक्टूबर से नई दर पर मानदेय देने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान नगर परिषद के कनीय अभियंता अरुण प्रसाद, बिजली विभाग के कनीय अभियंता राहुल कुमार, नगर कार्यालय के सानू सचिन, सन्नी कुमार, हिमांशु कुमार उर्फ गोरे तथा धर्मेंद्र दास आदि मौजूद थे।

बिजली की समस्या को ले वार्ड पार्षदों में दिखी नाराजगी

बोर्ड की बैठक में नगर परिषद के सभी 25 वार्ड पार्षदों में अधिकांश पार्षद मौजूद थे। बैठक में शामिल विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने बिजली की लचर व्यवस्था पर नाराजगी जताया। खासकर खुले में बिजली तार जिससे बिजली बाधित होने के साथ साथ हर समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। अत्यधिक बिजली की कटौती से वार्ड पार्षदो में नाराजगी दिखी। बता दें की नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में खुली बिजली तार में 11 हजार वोल्ट व 440 वोल्ट का करंट प्रवाहित होती है। तार जर्जर होने के कारण प्रायः टूटते रहती है, जिससे बिजली बाधित होने के साथ-साथ छोटी बड़ी दुर्घटनाएं घटती रहती है।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मासूम को राौंदा, हुई मौत, पथ किया जाम

नवादा : मां-पिता के साथ बैंक में खाता खोलवाने पैदल जिले के वारिसलीगंज बाजार जा रहे एक मासूम को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जब तक उसे इलाज़ के लिए ले जाया जाता, तब तक बालक की मौत हो गई। घटना के बाद रोते बिलखते मां-पिता अपने परिजनों को हादसे की जानकारी दिया। गांव से आक्रोशित परिजन के पहुंचते ही आवागमन को वारिसलीगंज-सरमेरा पथ पर बल्लोपुर मध्य विद्यालय के पास सड़क जाम कर आवागमन अबरुद्ध कर दिया। इस दौरान परिजन और ग्रामीण सड़क पर प्रदर्शन करते हुए मुआबजा की मांग करने लगे।

वारिसलीगंज-बरबीघा एसएच 83 में नगर के बलबापर गांव के पास मां-पिता के साथ बैंक में खाता खोलवाने बाजार आ रहे ठेरा पंचायत के बालाचक महादलित टोला निवासी सूरज मांझी का 5 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार को नगर परिषद क्षेत्र के बलवापर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया साथ रहे मां-पिता जब तक इलाज़ के लिए ले जाते बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। अपने कलेजे के टुकड़े को क्षणभर में मौत होते देख सूरज मांझी दोनों पति-पत्नी सड़क पर दहाड़ मारकर रोने लगे।

किसी ने सूरज के परिजनों को घटना की सूचना दिया। सूचना मिलते ही बालाचक के दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच बालक के शव को ले जाकर उक्त पथ में ही मध्य विद्यालय बल्लोपुर के पास सड़क जाम कर दिया। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर दर्जनों वाहन खड़ी हो गई। सूचना पश्चात वारिसलीगंज थाना की पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुट गए। इस बीच ठेरा पंचायत की मुखिया गौतम कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मृत बालक के मां-पिता को समझा बुझाकर शव उठवाने में प्रशासन को सहयोग किया।

मुखिया ने कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत पीड़ित पिता को तीन हज़ार रुपये नकद दिया, जबकि पारिवारिक लाभ के तहत 20 हज़ार रुपये दिलवाने का आश्वासन पीड़ित परिजन को दिया।तत्पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जाम के वजह से लगभग डेढ़ घंटे तक वारिसलीगंज-बरबीघा पथ में आवागमन अबरुद्ध रहा।

बता दें कि वारिसलीगंज इलाके के शहरी क्षेत्र में अधिकांश सड़क दुर्घटना का वजह अवैध बालू लदा ट्रैक्टर होता है, चूंकि ट्रैक्टर चालक ज्यादातर नावालिग होते हैं, जो वाहन को तेज रफ्तार में चलते हुए तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाते हुए कानों में हेड फोन लगा रखते है। किसी भी दुर्घटना बाद पुलिस नावालिग चालकों पर शिकंजा कसने की बात तो कहती है, लेकिन जाम टूटने के बाद पुलिस अपने वादे को भूल जाती है।