दोस्त केदार के अंतिम संस्कार में गये कुलदीप का भी हो गया अंतिम संस्कार …
नवादा : दोस्त के दाह संस्कार में गये दोस्त भी दुनियां को अलविदा कह दिया। दाह संस्कार के बाद नहाने के दौरान आहर में डूबने से उसकी मौत हो गयी। मौत की यह घटना जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के जसौली गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के जसौली गांव के रहने वाले कुलदीप यादव और केदार मिस्त्री बचपन के मित्र थे। केदार मिस्त्री की मौत के बाद दाह संस्कार में कुलदीप यादव भी गये थे। दोस्त के अंत्येष्टी में आये कुलदीप स्नान करने के दौरान आहर में डूब गए। उनको डूबता देखकर ग्रामीणों ने आहर में छलांग लगाई और खोजबीन कर बाहर निकाला। कुलदीप को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद केदार मिस्त्री के बगल में ही कुलदीप यादव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बचपन के दोस्त केदार मिस्त्री और कुलदीप यादव की मौत के बाद परिवार के साथ ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। दोस्ती की चर्चा पूरे गांव में है।
सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत, मौके पर पहुंचे सांसद चंदन सिंह ने आक्रोशितों को कराया शांत, दिया आर्थिक मदद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे सांसद चन्दन सिंह ने भीड़ को शांत कराया और बच्ची के परिजनों को अपनी तरफ से आर्थिक मदद की। साथ ही सरकार की तरफ से मिलने वाली सभी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया। सांसद ने भीड़ को संभाला और परिजनों को यह भरोसा दिलाया की वो उनके साथ हैं।
क्या है पूरी घटना
रजौली-गया एसएच 70 पर दुलरपुरा गांव के समीप सोमवार की देर शाम में तेज रफ्तार बाइक ने दुलरपुरा गांव के मुकेश कुमार की 5 वर्षीय बेटी छोटी कुमारी को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह लहूलुहान हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राघवेंद्र भारती ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की पुष्टि के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। बाइक सवार भागने में सफल रहा।
किया सड़क जाम:
आस-पास खड़े लोगों ने बताया की बाइक तेज रफ्तार में बच्ची को टक्कर मारी। आलम ये कि बच्ची 30 फीट दूर जाकर गिरी। बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के पास से गुजरने वाली एसएच 70 को शव रखकर जाम कर दिया।
जाम की सूचना मिलते ही एसआइ अरुण पासवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन परिजन वरीय पधाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद बीडीओ अनिल मिस्त्री घटना स्थल पर पहुंचे। लोग उनकी भी नहीं सुन रहे थे।
इसी दौरान सांसद चंदन सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। सभी प्रकार की सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। वहां मौजूद बीडीओ ने तत्काल सांसद के हाथ से परिजन को 20 हजार रुपए का चेक दिलाया। उसके बाद ग्रामीणों ने जाम को वापस लिया तब सांसद भी अपने गंतव्य सिरदला के लिए रवाना हुए।
साइबर टीम ने पुलिस पर किया हमला, कई जख्मी, एक गिरफ्तार
नवादा : साइबर अपराधियों की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए..जिसके बाद पुलिस टीम के बीच अफरा-तफरी मच गई। और तो और पकड़े गए 3 साइबर अपराधियों को भी वे लोग छुड़ा ले गए।
घटना जिले के रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव की है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुंज गांव से सटे पानी टंकी के पास साइबर क्रिमिनल जुटे हैं।सूचना के आलोक में पुलिस टीम ने रणनीति के तहत नल जल पानी टंकी के पास छापेमारी कर 3 साइबर अपराधी को पकड़ लिया तभी साइबर आरोपित के स्वजन व ग्रामीणों ने पुलिस टीम से हाथापाई की और पथराव शुरू कर दी।
इस दौरान पुलिस टीम बचाव में पीछे हटी तो भीड़ ने हिरासत में रहे 3 साइबर अपराधियों को छुड़ा ले गए। जबाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जितेंद्र सिंह नामक एक यक्ति को हिरासत में ले लिया। मौके से वापस लौटी पुलिस टीम ने हमले में चोटिल हुए पुलिसकर्मियों को उचित उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस फरार साइबर अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।
बतात चलें कि हाल के दिनों में नवादा साइबर अपराधियों का हब बनता जा रहा है जिसके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।पिछले दिनों बगीचे के पास योजना बना रहे गिरोह के 20 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरोह से जुड़े सदस्य भोली-भाली जनता को ठगी का शिकार बनाते हैं। जिले का पकरीबरावां के थालपोश, उसरी सहित पकरीबरावां की सीमा से सटे वारिसलीगंज, काशीचक एवं कई गांवों के युवा साइबर क्राइम की दुनिया में अपना जड़ जमा चुके हैं।
ये लोगों को गैस एजेंसी व विभिन्न मोबाइल कंपनियों के टावर लगाने के नाम पर लोगों से रुपए ऐंठते हैं। लॉटरी के नाम पर रुपए ऐंठने के साथ ही लोगों को फोन कर एटीएम बन्द हो जाने की बात कहकर भोले-भाले लोगों से एटीएम का नम्बर, पिन व सीवीवी पूछकर उसके खाते से रुपए उड़ाने का काम करते हैं। ये साइबर क्रिमिनल इतने एक्टिव होते हैं कि चंद मिनटों में खाते से रुपए उड़ा लेते हैं। इसके अलावे एटीएम हैक कर रुपए उड़ाने में ये ठग माहिर होते हैं।
550 लीटर लिक्विड शराब के साथ मैजिक वाहन जब्त
नवादा : जिले की कादिरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर गैलन में छिपाकर रखे गए 550 लीटर लिक्विड शराब जप्त किया है। इस क्रम में पास में रहे मैजिक वाहन को थाना लाया गया है। पुलिस कारोबारी की तलाश में जुट गयी है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि भारी मात्रा में तस्करों द्वारा शराब लाये जाने की गुप्त सूचना मिली।
सूचना के आलोक में की गयी त्वरित कार्रवाई में गैलन में रखे करीब 550 लीटर लिक्विड शराब को जप्त कर लिया। उन्होंने बताया कि जप्त शराब महुआ या देसी है इसकी जांच करायी जा रही है। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
आरटीआई कार्यकर्ता ने पढ़ाया न्यायालय को कानून का पाठ, द्वितीय अपील कर मांगा दस्तावेज
नवादा : आमतौर पर प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा सूचना के अधिकार की धज्जियां तो उड़ायी ही जा रही है न्यायालय भी इससे अछूता नहीं है। गोपनीय दस्तावेज बता सूचना देने से इंकार किया जा रहा है। ऐसे में जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने द्वितीय अपील दायर कर न्यायालय को सूचना के अधिकार के तहत कानून की बारीकियों के साथ दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग की है।
मामला किसी न्यायिक कार्यों से नहीं बल्कि नियुक्ति से जुड़ा बताया गया है। आरोप है कि न्यायालय में बगैर किसी या विज्ञान के संतोष कुमार की नियुक्ति की गयी है। उक्त मामले में चर्चील ने सूचना के अधिकार के तहत नियुक्ति से संबंधित सम्पूर्ण दस्तावेज की मांग की थी। न्यायालय ने इसे गोपनीय बताते हुये दस्तावेज उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया था।
बता दें उक्त मामले में इसके पूर्व पटना उच्च न्यायालय का रजिस्टार बता चर्चील को धमकी दी गयी थी। इसकी शिकायत उन्होंने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से करते हुए मामले की जांच की मांग की थी। अब उन्होंने न्यायालय को आरटीआई कानून का पाठ पढ़ाते हुए एकबार फिर द्वितीय अपील दायर कर मामले की सुनवाई करते हुए नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज को जनहित का मामला बताते हुए उपलब्ध कराने की मांग की है।
जनाब हुए बेरोजगार, तो साइबर क्राइम को बना लिया रोजगार
नवादा : देश-दुनिया में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस अधिकांश लोगों के लिए अभिशाप साबित हुआ था। कोरोना काल में नौकरी छूटने के बाद घर पहुंचे क्षेत्र के दर्जनों युवकों ने साइबर ठगी को रोजगार बना लिया। कोरोना के समय रेमडेसिविर इंजेक्शन से लेकर ऑक्सीजन आपूर्ति के नाम पर दिल्ली, हरियाणा के करीब तीन सौ कोरोना पीड़ितों के स्वजन से ऑनलाइन ठगी कर साइबर गिरोह ने लाखों की आमदनी की थी।
ठगी से पहले करते थे 15 से 20 हजार की नौकरी
रविवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की चकवाय पंचायत के गोसपुर एवं मोसमा पंचायत के टाटी मीर बीघा से पुलिस छापेमारी में गिरफ्तार अधिकांश ठग पहले मुंबई, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात आदि प्रदेशों की निजी कंपनियों में 15 से 20 हजार की नौकरी करते थे। नौकरी छूटने पर वे अपने घर पहुंचे और महज 10-15 दिनों के प्रशिक्षण के बाद लाखों की ठगी कर ली। गिरफ्तार ठगों में गोसपुर गांव के संजय मिस्त्री, अमित कुमार, शेखपुरा जिले के पिजड़ी गांव निवासी गोपाल कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार समेत टाटी मीर बीघा गांव से गिरफ्तार जमुई जिले के दीपक कुमार, पूजन कुमार, सरबजीत कुमार आदि शामिल हैं।
ठगों में सेवानिवृत होम गार्ड का हवलदार पुत्र भी शामिल
गोसपुर गांव में ठगों के विरुद्ध हुई छापेमारी के दौरान ठगी के धंधे में लिप्त गिरफ्तार किए गए युवकों में ग्रामीण व सेवानिवृत्त होमगार्ड का पुत्र प्रवीण कुमार भी शामिल है। धंधे में शामिल अधिकांश युवक कम पढ़े-लिखे हैं, जो पहले यूपी, पंजाब, महाराष्ट्र आदि प्रदेशो में गार्ड की नौकरी या मजदूरी किया करते थे।
चिराग पासवान ने सीधे डीएम को लगाया फोन, जानिए क्या हुई बात?
नवादा : जमुई सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नवादा डीएम से बात कर गहरी नराजगी जताई और मृतक 3 मजदूरों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रकिया तुरंत पूरी करने की अपील की।
दरअसल चिराग पासवान शहर भदौनी बेलदरिया गांव में उन परिवार से मिल रहे थे जिनकी मौत पिछले दिनों ट्रक की चपेट में आने से हो गयी थी। भदौनी बेलदरिया गांव पहुंचे चिराग पासवान मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान चिराग पासवान काफी भावुक हो गए और मृतक के परिजनों को गले लगा कर ढांढ़स दी।
बातचीन के दौरान मृतक के परिजनों ने चिराग पासवान को बताया कि हादसे में मौत के काफी दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा मुआवजा नहीं मिला है।इसके बाद सांसद चिराग पासवान ने डीएम आशुतोष वर्मा को फोन लगाकर बात की और बीडीओ एवं सीओ को घर भेज कर जल्द से जल्द मुआवजा की प्रक्रिया को पूरा कर राशी मुहैया कराने को कहा।
बताते चलें कि पिछले दिनों अहले सुबह मजदूरी करने सब्जी मंडी जा रहे तीन मजदूरों को नवादा कृषि फार्म के समीप एक ट्रक ने कुचल दिया था। इस दौरान तीनों की मौत घटना स्थल पर हो गई थी।
प्रभारी पदाधिकारी ने किया आकांक्षी जिला की समीक्षा, दिया निर्देश
नवादा : आलोक शेखर अपर सचिव सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में आकांक्षी जिला के अन्तर्गत कृत कार्याें के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, वित्त, कौशल विकास, आईसीडीएस आदि के द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा की। अपर सचिव ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा पिछड़े जिले को विकास में भागीदारी करने के लिए आंकांक्षी जिला के तहत् चयन किया गया है। जिसके विकास के लिए तेजी से काम किया जाना आवश्यक है।
पकरीबरावां प्रखंड में जन प्रतिनिधियों से संवाद हुई जो विकास के कार्याें में गति लायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आकांक्षी जिला के तहत किये गए कार्याें के बारे में पैरामीटर के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने पीपीटी के माध्यम से विभिन्न विभागों के द्वारा जिले के विकास में किये गए कार्याें के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया। इसके तहत् कुल 49 इंडिकेटर पर विमर्श किया गया। पिछले वर्ष आकांक्षी जिला के तहत जल जीवन सुरक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। लेकिन अभी रैंक पीछे चला गया है। अपर सचिव ने सभी अधिकारियों को रैंक को ठीक करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और पोषण में रैंक को उपर लाने की आवश्यकता है।
सिविल सर्जन राम कुमार प्रसाद ने कहा कि दो माह के अन्दर शत-प्रतिशत कर लिया जायेगा। जिले में सेक्स रेशियो के घटते दर्द पर चिंता व्यक्त की। जुलाई 2023 में सेक्स रेशियो 854 था। सिविल सर्जन ने बताया कि अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउन्ड संस्थाओं पर लागातार छापेमारी की जा रही है और 11 दुकानों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। हिसुआ और वारिसलीगंज में सबसे अधिक छापामारी की गयी है।
अपर सचिव ने कहा कि संस्थागत प्रसव मात्र 54 प्रतिशत कराया गया है, जो लक्ष्य के अनुरूप नहीं है। उन्होंने महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।नवजात बच्चे के वजन को बढ़ाने के लिए भी स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। टीवी उन्मूलन के लिए लक्ष्य के अनुरूप जाॅच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया गया। शिक्षा में जिले का संतोषजनक स्थान है। सभी विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने इलेक्ट्राॅनिक लिंकेज, मार्केट, मंडी स्थापना के लिए आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि हेल्थ और वित्त मामले में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। आकांक्षी जिला के तहत दिये गए आवंटन को बेहतर तरीके से सदुपयोग करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिया। सचिव महोदय ने कहा कि इसके तहत कई बार जिले का स्थान प्रथम रहा है, जिसको आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी ने कहा कि अपर सचिव महोदय का कई क्षेत्रों में मार्गदर्शन मिला है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला के तहत बेहतर परिणाम लाने के लिए आवश्यक कदम उठाया जायेगा। सभी अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना होगा।
बैठक में राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, अनीष भारती जिला योजना पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जेल में बंद मानसिक रोगियों के लिए हेल्थ चेकअप प्रोग्राम का हुआ आयोजन
नवादा : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देश के आलोक में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुमारी सरोज कीर्ति के निर्देश पर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मंडल कारा में बंद मानसिक रोगियों के स्वास्थ्य जाॅंच के लिए हेल्थ चेकअप प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत जेल में बंद सभी कैदियों का स्वास्थ्य जाॅंच किया गया। स्वास्थ्य जाॅंच के उपरान्त कैदियों एवं अन्य लोगों को रोगानुसार दवा वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेल विजिटिंग लाॅयर एवं अन्य गणमान्य लोगों ने साफ सफाई के विशेष महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए लोगों को खान पान एवं रहन सहन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए जेल प्रशासन की ओर से बीमार एवं बूढ़े कैदियों को संतुलित आहार उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।
जेल प्रशासन को पैनल अधिवक्ता के द्वारा निर्देशित किया गया कि महिला बंदियों तथा उनके साथ रह रहे बच्चों एवं वृद्ध कैदियों पर ध्यान रखा जाए एवं उन्हें सम्पूर्ण आहार उपलब्ध करायें साथ ही जेल पारा लीगल वालंटियर को भी आवश्यक निर्देश दिया।मौके पर जेल अधीक्षक, जेल चिकित्सा पदाधिकारी, जेल विजिटिंग लाॅयर चन्द्रशेखर सिंह एवं पारा विधिक स्वयं सेवक उपस्थित थे।
मिर्जापुर में स्थापित हुआ पुलिस आउट पोस्ट, नागरिकों को मिलेगी सुरक्षा, 3 और टीओपी का प्रस्तावित
नवादा : नगर के लाइन पार मिर्जापुर में पुलिस आउटपोस्ट की स्थापना की गई । मंगलवार 10 अक्तूबर 23 को पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने टीओपी का उद्घाटन किया। टीओपी मिर्जापुर सूर्य नारायण मंदिर परिसर स्थित एक भवन में काम करेगा। यह नगर थाना के अंतर्गत काम करेगा।
उद्घाटन के मौके पर एसडीपीओ सदर अजय प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद संजय साव, पूर्व उप मुख्य पार्षद राजेश कुमार मुरारी, सरोज सिंह, जदयू नेता विनय यादव, रेल यूनियन के नेता चंद्रिका यादव आदि मौजूद थे।
नवसृजित टीओपी का प्रभार नगर थाना में कार्यरत एएसआई निरंजन सिंह को दिया गया है। इसका कार्य क्षेत्र लाइन पार मिर्जापुर मोहल्ला, ननौरा, आनंदपुरा आदि इलाका होगा। फिलहाल 1-4 सशस्त्र बल की तैनाती की गई है। आने वाले दिनों में बल में बढ़ोत्तरी की जाएगी।सघन गश्ती इनकी प्राथमिकता होगी।
बताया जा रहा है कि मिर्जापुर के बाद शहर के 3 और स्थानों पर टीओपी की स्थापना की कवायद हो रही है। इनमें सद्भावना चौक या बाबा का ढाबा में किसी एक स्थान पर टीओपी की स्थापना होगी। इसके अलावा वीआईपी कॉलोनी से रेलवे लाइन के बीच किसी स्थान पर और एक आईटीआई के पास टीओपी प्रस्तावित है।
नागरिकों की सुरक्षा को बेहतर बनाने और चुस्त विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से टीओपी यानी की पुलिस चौकी की स्थापना की जा रही है। यह बहुत ही जरूरी था। शहर का विस्तार काफी तेजी से हुआ है। ऐसे में इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी।
डकैती की योजना बनाते 5 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, सभी नालंदा जिले के निवासी, हथियार बरामद और लग्जरी वाहन जब्त
नवादा : जिले के शाहपुर थानां की पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इन लोगों के पास से एक देशी पिस्टल, कारतूस, तीन मोबाइल, महिंद्रा एक्सयूवी 300 कार, छुरा, स्टील रॉड आदि बरामद हुआ।शाहपुर मोड़ स्थित मवेशी हाट मैदान में दुर्गा मन्दिर के पीछे बैठकर अपराध की योजना बनाते इन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
इस बाबत ओपी प्रभारी संजीत राम ने बताया कि सोमवार की देर रात गश्ती दल को मवेशी हाट स्थित दुर्गा मन्दिर के पीछे हलचल की आहट सुनाई दी। इस पर त्वरित कार्रवाई कर उक्त स्थल की घेराबंदी की गई। जहां से आपत्तिजनक सामान की बरामदगी हुई। मौके से 5 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें सभी ने डकैती की योजना बनाने की बात स्वीकार की।
जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई उनमें गुलशन कुमार और गोपाल कुमार, पिता धीरज सिंह, ग्राम-पुरी , थाना पावापुरी, दिलखुश कुमार और दीपक कुमार, पिता पिन्टू सिंह, ग्राम-पुरी, थाना पावापुरी और सतीश कुमार पिता तारा सिंह, निवासी इस्लामपुर, जिला नालन्दा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये सभी आदतन अपराधी हैं। इनमें दिलखुश कुमार और गोपाल कुमार हाल में ही जेल से छूटकर आया है। उक्त सभी को एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया।
सड़क लूट में शामिल 5 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, हथियार और कारतूस बरामद
नवादा : जिले के काशीचक थाना की पुलिस ने सड़क लूट के एक मामले का राजफाश करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की निशानदेही पर शस्त्र और कारतूस की बरामदगी की गई है।
बताया गया कि थाना क्षेत्र के भट्टा-सुभानपुर गांव के बीच रविवार की रात 7-8 अपराधियों द्वारा पकरीबरावां थाना इलाके के उसरी पर गांव के कुंदन कुमार से हथियार के बल पर मोटरसाइकिल व मोबाइल छिनतई कर ली थी। सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
इस बावत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकरीबरावां महेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अक्टूबर की रात्रि करीब 10.30 बजे भट्टा एवं सुभानपुर गांव के बीच मुख्य सड़क पर 7-8 अपराधकर्मियों द्वारा कुंदन कुमार को हथियार का भय दिखाकर उसकी मोटरसाइकिल (BR-27K-4648) रियल मी कम्पनी का मोबाइल व पर्स छीन लिया था। इस संबंध में पीड़ित ने काशीचक थाना में 9 अक्टूबर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस ने काण्ड संख्या 257/23 धारा 395 भादवि दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकरीबरावां के नेतृत्व में काशीचक एवं पकरीबरावां थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर उदय कुमार पिता शिवनंदन चौहान, ग्राम मोतनाजे थाना मुफस्सिल जिला नवादा और रवि पासवान पिता संजय पासवान, ग्राम धेवधा, थाना पकरीबारावां, जिला नवादा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक मोबाइल बरामद एवं जप्त किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त उदय कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर छापामारी के क्रम में मुफ्फसिल थाना अंतर्गत ग्राम मोतनाजे से एक देशी कट्टा एवं एक ज़िंदा गोली बरामद किया गया तथा तीन अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में अलग से मुफस्सिल थाना में काण्ड संख्या 342/23 धारा 25 (1-b)a/ 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वैसे लूटी गई बाइक और अन्य सामानों की बरामदगी किया जाना शेष है।