जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, तीन कट्ठा जमीन को ले चल रहा विवाद, आधा दर्जन से अधिक जख्मी
नवादा : जिले में जमीन बटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बिहटा गांव का है।
बीणा चौहान और छोटेलाल चौहान के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद में दोनों तरफ से जमकर लाठी- डंडे से एक दूसरे पर हमला किया गया। बिणा चौहान का आरोप हैं कि मेरे परिवार के साथ मेरे चचेरे भाई छोटेलाल चौहान ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। देर रात घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।
तीन कट्ठा जमीन को लेकर चल रहा विवाद
बिंदु चौहान ने बताया कि मामला जमीन से जुड़ा है। तीन कट्ठा जमीन को लेकर दोनों के बीच 2012 से ही विवाद चल रहा है। छोटेलाल चौहान ने बताया कि मेरे तरफ से भी तीन व्यक्ति घायल है। हम लोगों की जमीन पर चचेरे भाई कब्जा करना चाहते हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ है।
मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद हुआ है। आपस में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज की गई है। अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है।
अकबरपुर के महिमा बिगहा से चल रहा था फर्जीवाड़े की सेटिंग, एंटी जैमर से सुरक्षा में सेंध
नवादा : सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली का पटना टू नवादा वाया नालंदा का कनेक्शन उजागर होता दिख रहा है। सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा को लेकर नवादा में सिपाही की गिरफ्तारी हुई तो अब नालंदा में इस फर्जीवाड़े का सरगना दबोचा गया है। चुंकी नालंदा पड़ोसी जिला है इसलिए नवादा में आंसर की नालंदा होते आया है। नवादा में सिपाही भर्ती परीक्षा को अवैध रूप से पास करने के लिए कई स्तर पर काम हो रहा था। जिसमें एक गिरोह अकबरपुर थाना क्षेत्र के महिमा बीघा गांव से काम कर रहा था।
नवीन नगर से गिरफ्तार हुए तीनों युवक इसी गांव के रहने वाले हैं और इस गिरोह का सरगना गौतम भी इसी गांव का रहने वाला है। इस दौरान गिरफ्तार युवकों के पास से जो गैजेट मिले हैं वह चौंकाने वाले हैं। माफियाओं ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के हर घेरे को भेदने की पूरी तैयारी कर रखी थी। नवादा में पहली बार एंटी जैमर तकनीक भी सामने आई है। भवानी बिगहा गांव का गौतम नवादा में परीक्षा पास कराने वाले गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। पुलिस गौतम को खोज रही है जबकि गौतम के भाई विक्रम सहित तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उनके पास से अवैध रूप से रखे 4 वॉकी टॉकी, 5 एंटी जैमर डिवाइस, 2 लैपटॉप, 11 एडाप्टर, 4 ब्लुटूथ आदि हाई टेक्नोलॉजी के गैजेट बरामद किए गए हैं। इन्हीं यंत्रों के सहारे माफिया अंदर परीक्षा में बैठे अपने कैंडिडेट को मैसेज भेजने में सफल होते थे।
कदाचार मामले में सटीक सूचना पर कार्रवाई
नवादा पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि सिपाही भर्ती आयोग में कदाचार मामले में सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 परीक्षा माफिया को नवीन नगर से गिरफ्तार किया था। उल्लेखनीय है कि अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महिमा बिगहा से बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2023 सेटिंग कराने के नाम पर फर्जी कार्य किया जा रहा था, इस सूचना के सत्यापन करने गई पुलिस ने 03 अपराधियों को अवैध रूप से रखे 4 वॉकी टॉकी, 5 एंटी जैमर डिवाइस,2 लैपटॉप ,11 एडाप्टर, 4 ब्लुटूथ आदि समेत विभिन्न तकनीकी सामग्री के साथ गिरफ़्तार किया।
अब तक 5 माफिया पकड़े गए, आ सकते हैं कई और नाम
सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने की कोशिश करने में कई और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। इस दिशा में पुलिस की जांच चल रही है। पुलिस द्वारा राजेंद्र नगर मोहल्ले से सॉल्वर गैंग के दो लोगों को 10 से अधिक एडमिट कार्ड जैसे आपत्तिजनक कागजात के साथ गिरफ्तार किया था। माफिया सरगना गौतम के भाई विक्रम सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। शेष की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
मुफ्त मेडिकल कैम्प 8 को, शुगर, बीपी सहित कई प्रकार की जांच और रोगों का होगा उपचार
नवादा : जिले के नरहट में 8 अक्टूबर रविवार को फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन होगा जिसमें शुगर, बीपी, हिमोग्लोबिन सहित अन्य प्रकार की जांच और रोगों का उपचार किया जायेगा। कैंप का आयोजन नरहट पंचायत की मुखिया ऐहतेशाम कैसर उर्फ गुड्डु के द्वारा किया जा रहा है। कैंप का आयोजन मुखिया के आवास पर होगा। जांच और इलाज पूरी तरह से निःशुल्क होगा। बीमारियों की जांच के बाद आवश्यकतानुसार दवा भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। यह आयोजन न्यू साईं नाथ हॉस्पिटल नवादा के सौजन्य से होगा।
बताया गया कि कैंप में आए मरीजों का ओपीडी मुफ्त तथा 60 दिनों तक अस्पताल में सभी प्रकार की जांच में 40% तक की छुट की व्यव्स्था होगी। इस कैम्प में सभी रोगों के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। फ्री मेडिकल कैंप आयोजन को लेकर पंचायत के लोगों में खुशी व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया का यह पहल प्रशंसनीय है। मुखिया बहुत ही जुझारू एवं कर्तव्यनिष्ठ हैं। पंचायत के लोगों को इस प्रकार की सुविधा हमेशा देते रहते हैं। इनके मुखिया होने के बाद बहुत सारा विकास कार्य पटल पर देखने को मिला है।
कार्यपालक सहायकों के साथ बैठक कर डीएम ने दिया निर्देश
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में कार्यपालक सहायकों के साथ आवश्यक बैठक हुई। बैठक में पंचायत, आरटीपीएस, सामाजिक सुरक्षा, योजना आदि विभागों में नियुक्त कार्यपालक सहायकों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। सभी कार्यपालक सहायकों को दो शिफ्ट में समीक्षा बैठक की गई।
सभी कार्यपालक सहायकों को सख्त निर्देश दिया गया कि आरटीपीएस काउंटर का संचालन संबंधित पंचायत सरकार भवनों में कराना सुनिश्चित करें। सभी पंचायत स्तर के सभी प्रकार के कार्य पंचायतों में ही पंचायत सरकार भवन में ही कराने का निर्देश दिया गया। सभी कार्यपालक सहायक को निर्देश दिया गया कि दैनिक कार्यों को गूगल सीट में एंट्री प्रतिदिन करेंगे। इसी के आधार पर सभी कार्यपालकों सहायकों का मानदेय का भुगतान किया जाएगा।
8 अक्टूबर 2023 (रविवार) को बुधौली स्थित डीआरसीसी (जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र) में सभी कार्यपालक सहायकों का उन्मुखीकरण/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 11ः00 बजे पूर्वाह्न में शुभारंभ होगा। इस उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी कार्यपालक सहायकों को सम्मिलित होने का निर्देश दिया गया है। इसमें आरटीपीएस, सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति लोक शिकायत, नगर परिषद, नगर पंचायत आदि के सभी कार्यपालक सहायक 08.10.2023 को डीआरसीसी में प्रशिक्षण में अवश्य उपस्थित रहेंगे।
प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण में जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ एवं नगर पंचायत रजौली संबोधित करेंगे। इसके माध्यम से मतदाताओं को निबंधन की समीक्षा की जाएगी। पर्पत्र 6, 7और 8 के साथ उप निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
शव के साथ ग्रामीणों ने किया पथ जाम
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के सरौनी गांव के अर्जुन मांझी का 41 वर्षीय पुत्र प्रेमन मांझी का निधन होने के बाद स्थानीय लोगों ने लगभग दो घंटे तक कौआकोल-पकरीबरावां पथ पर शव को रखकर मुआवजा के लिए प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम किया।
मृतक की पत्नी नीतू देवी एवं स्वजनों का आरोप है कि गांव के ही गिरानी चौधरी के पुत्र अरबिन्द चौधरी के साथ उसके पति बंगलौर में काम करते थे, मामूली विवाद में उनके पति को छत से धक्का मार कर नीचे गिरा दिया, जिससे प्रेमन मांझी गम्भीर रूप से ज़ख्मी हो गये थे। गंभीर रूप से जख्मी प्रेमन का इलाज करवाने के बाद उसे घर लाया गया, जिसके बाद इलाज के क्रम में बीती रात्रि उसकी मौत हो गई। मृतक की मां सावित्री देवी ने बताया कि उनका पुत्र घर का एक मात्र कमाउ सदस्य था।
सावित्री देवी ने बताया कि मृतक अपने पीछे तीन पुत्री पूजा कुमारी 18 वर्ष, लक्ष्मी कुमारी 16 वर्ष, लक्की कुमारी 14 वर्ष तथा दो पुत्र धर्मेन्द्र कुमार 12 वर्ष व अजय कुमार 10 वर्ष समेत माता- पिता को छोड़ गया है। मृतक की पत्नी नीतू देवी एवं बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ ने मौके पर पहुंच पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक की पत्नी को 20 हजार रुपये का चेक देकर सड़क जाम हटवाया। जिसके बाद कौआकोल थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जनता दरबार में जिलाधिकारी ने कई मामलों का किया निष्पादन
नवादा : जिले में मौसम की बेरुखी के बावजूद डीएम के जनता दरबार में 39 लोगों ने अपनी फरियाद से अवगत कराया। मुख्य रूप से भूमि अतिक्रमण, भूमि विवाद, नल जल योजना, आपसी विवाद से संबंधित मामले ज्यादा आये। आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता के दरबार में 39 से अधिक आवेदन आये।
परिवादियों की समस्याओं को बड़े धैर्य से सुना और कई मामलों को शीघ्र निष्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर महत्वपूर्ण निर्देश दिया। शेष आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास भेज कर ससमय निष्पादन कर कृत कार्रवाई की सूचना से अवगत कराने का निर्देश दिया। जनता दरबार में पारिवारिक विवाद, आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।
जनता दरबार में ग्राम-महापुर, थाना-कौआकोल के अंकित कुमार ने अनुकम्पा पर नौकरी पाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम पो0-बकसौती, थाना-थाली के बेबी देवी ने भू-दर निर्धारण के संशोधन में बिलंब होने के संबंध में आवेदन दिया। साकिन-पाण्डेय विगहा, थाना-नेमदारगंज के राम टहल यादव ने अपना बेटा जहेन्द्र यादव (बीएचजी) के द्वारा असंसदीय भाषा का प्रयोग से संबंधित आवेदन दिया। ग्राम-मंझनपुरा, थाना-मुफस्सिल के रामरति देवी ने आवेदन में दूसरे के द्वारा जमीन कब्जा किये गए जमीन को मुक्त करने से संबंधित आवेदन दी। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।
जिलाधिकारी ने न केवल आये हुए परिवादियों से उनकी समस्याओं को सुना बल्कि समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त जन शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उसका त्वरित निष्पादन भी करें। जनता दरबार में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, राजीव रंजन वरीय उपसमाहर्ता, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीएम ने किया कई योजनाओं की समीक्षा, दिया निर्देश
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिला अनुश्रवण एवं जन शिकायत निवारण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया। योजना में लाभ ले रहे सभी किसानों के ई-केवाईसी के सत्यापन की समीक्षा, लाभुकों का बैंक खाता, आधार एवं एनपीसीआई से लिंक की अद्यतन समीक्षा की गई। आधार अनुरूप किसानों के नाम सुधार स्थिति के प्रगति की समीक्षा, लाभार्थियों का शत्-प्रतिशत भौतिक सत्यापन के प्रगति की समीक्षा हुई। आयकर भुगतान करने के कारण अयोग्य किसानों एवं अन्य कारणों से अयोग्य किसानों से राशि वापसी की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी के बारे में कहा कि कुल लाभान्वित किसानों की संख्या 01 लाख 83 हजार 420 है। जिसमें सर्वाधिक पकरीबरावां प्रखंड का 28 हजार 139 और सबसे न्यूनतम काशीचक प्रखंड का 05 हजार 341 है। 90 प्रतिशत से अधिक किसानों का ई-केवाईसी पूर्ण हो गया है। ई-केवाईसी निलंबित किसानों की संख्या 18050 है, जो 10 प्रतिशत है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत् एनपीसीआई से संबंधित बताया कि आधार से संयुक्त किसानों की संख्या 01 लाख 79 हजार 856 है। आधार सिडेड बैंक में किसानों की कुल संख्या 01 लाख 70 हजार 437 है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत अस्वीकृत आवेदनों के संबंध में कई आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्र ने आत्मा में प्राप्त आवंटन के सदुपयोग के संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कृषकों को मार्गदर्शन करने के लिए किसान मेला का आयोजन केवीके शेखोदेवरा और नवादा नगर परिषद क्षेत्र में कराने का निर्देश दिया। सहायक अभियंता लघु सिंचाई ने बताया कि जिले में 101 नलकूपों को सिंचाई के लिए चालू किया गया था जिसमें से अभी 95 कार्यरूप है। शेष नलकूपों को ठीक करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बैठक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डाॅ0 रंजन कुमार वरीय कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि से संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
4 देसी कट्टा 13 जिंदा कारतूस के साथ 5 बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक जब्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के अर्चना नगर के पास 8 सितंबर की अल सुबह सुमन कुमार के घर में घुसकर हथियार का भय दिखाकर नगदी और जेवरात का लूटपाट किया गया था। पूरे परिवार को बाथरूम में बंद कर अपराधी भागने में सफल हो गया था। पुलिस इस घटना को लेकर काफी गंभीर थी और हर एक बिंदु पर जांच किया जा रहा था। अब जाकर मामले का राजफाश हुआ।एसडीपीओ रजौली पंकज कुमार ने शुक्रवार की देर शाम रजौली थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि हमलोग अपराधी के बहुत करीब पहुंच गए थे, लेकिन सभी के एकत्रित होने का इंतजार कर रहे थे।
इसी क्रम में 5 अक्टूबर को थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि फुलवरिया डैम के पास पिपरा- परतौनियां तरफ जाने वाले रास्ते में कुछ संदिग्ध लोग इकट्ठा हैं। सूचना के आलोक में पुलिस की एक टीम को वहां भेजा गया। पुलिस टीम को देखते ही यह लोग इधर-उधर भागने लगे। सतर्क जवानों ने खदेड़ कर 5 बदमाशों को वहां से पड़कर थाने पर लाया और गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने स्वीकार किया कि किसी लूट की घटना का अंजाम देने के लिए रणनीति बना रहे थे।इन लोगों के पास से चार देसी कट्टा, 13 जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन एक अपाची बाइक एक एक्टिवा को जब्त किया गया।पूछताछ के क्रम में अर्चना नगर हुई डकैती की घटना का राजफाश हो गया।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में से गया जिले के बेला थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव के सुखदेव पासवान के पुत्र राजेश उर्फ सुधीर पासवान, जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के पुरानी दुर्गा स्थान सिकंदरा के सुनील चौधरी उर्फ बेला चौधरी के पुत्र रामरतन चौधरी और गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के जेठान गांव के गोपाल सिंह के पुत्र राजेश कुमार उर्फ लोहा सिंह ने अर्चना नगर स्थित सुमंत कुमार के घर में डकैती की घटना को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया। इनलोगों ने बताया कि उनके साथ दो और लोग थे,जिनका नाम दीपक रवानी और विक्की राजवंशी है। दोनों पुलिस की पकड़ से अभी फरार हैं। दोनों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
लूटे गए सामान को भी बरामद किया जाएगा। पुलिस ने लूट की एक और घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के आरोप में प्राथमिक दर्ज की है। जिसमें सभी पांच गिरफ्तार लोगों का नाम है। पूर्व की घटना में शामिल 3 के अलावा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के हरला गांव के नरेश साहू के पुत्र पवन राजा और गया जिले के धनवा बोधगया के शिव शंकर पासवान के पुत्र उत्तम पासवान उर्फ राजू पासवान शामिल है। इन सभी को जेल भेज दिया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी शातिर हैं। इसमें सबसे बड़ा शातिर अपराधी रामरतन चौधरी है, जो 7 वर्ष जेल में सजा काटकर आया है। नवादा सहित आसपास के जिलों में इन सभी के विरुद्ध कई संगीन मामले दर्ज हैं। प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआइ गौतम कुमार सहित अन्य कई पुलिसकर्मी मौके पर उपस्थित थे।