04 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

एसएफसी गोदाम में हो रही हेराफेरी, नहीं थम रहा कालाबाजारी का धंधा

नवादा : जिले में राशन में करप्शन का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सारे खेल की जड़ में एसएफसी गोदाम है। मामले की जानकारी जिला प्रशासन को है, लेकिन हमाम में सब नंगे हैं। ताजा मामला पकरीबरांवा एसएफसी गोदाम का है। उक्त गोदाम में प्रबंधक द्वारा हेराफेरी का मामला सामने आया है। शिकायत पकरीबरांवा पहुंचे सदर एसडीएम से किया गया लेकिन उन्होंने जांच के बजाय मामले को टालना उचित समझा।

क्या था मामला

swatva

पकरीबरांवा आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा 24/11/22 को ट्रक से कालाबाजारी के लिये ले जाये जा रहे पीडीएस का 270 क्विंटल अरवा चावल जब्त किया था। इस बावत थाना कांड संख्या 578/22 दर्ज कराया गया था। उक्त चावल को एसएफसी गोदाम प्रभारी के जिम्मे सौंपा गया था।

चावल की हुई निलामी:-

जिला प्रशासन के आदेश पर जप्त अरवा चावल की निलामी की गयी। अधिकतम बोली पकरीबरांवा शांति नगर के प्रति क्विंटल 1625 रुपये लगाकर सत्येन्द्र कुमार पिता जोरावर साव ने निलामी अपने नाम कराकर कुल 4,38,700 रुपये जमा कर चावल आपूर्ति का अनुरोध किया।

अरवा बन गया उसका

सत्येन्द्र कुमार जब चावल लेने मंगलवार को गोदाम पहुंचे तो उन्हें अरवा के बजाय उसका चावल थमा दिया गया। आपत्ति के बावजूद कोई सुनने को तैयार तक नहीं हुआ। यहां तक कि पकरीबरांवा पहुंचे सदर एसडीएम अखिलेश कुमार का भी जबाब संतोषजनक नहीं रहा। शेष सारे मामले को आप खुद वीडियो में देख सुन निर्णय कर लें। यही है बिहार सरकार के अधिकारियों की काली करतूत।

एसएफसी गोदाम में फैले भ्रष्टाचार को ले बीजेपी करेगी चरणबद्ध आन्दोलन

नवादा : जिले के पकरीबरांवा एसएफसी गोदाम में फैले भ्रष्टाचार व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को ले भारतीय जनता पार्टी चरणबद्ध आन्दोलन करेगी। पूर्व प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए पत्रकारों को जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि 24 जुलाई 22 को जप्त पीडीएस अरवा चावल की निलामी को बगैर सूचना व्यक्ति विशेष के नाम आवंटित कर दी गयी। इसका व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार करना चाहिए था।

हद तो यह कि अरवा चावल की जगह निलामी लेने वाले को उसका चावल दे दिया गया। जब उसका चावल देना था तब निलामी उसना चावल का होना चाहिए था। इससे सरकारी राजस्व की क्षति तो हुई ही सरकार की आंखों में धूल झोंकने का काम किया गया। ऐसे में भाजपा चुप नहीं रह सकती तथा गोदाम में फैले भ्रष्टाचार की समाप्ति व दोषी के विरुद्ध कारवाई की मांग को ले चरणबद्ध आन्दोलन करेगी। तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी।

परनाडाबर थानाध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ी, पुलिस मुख्यालय ने मांगा जांच प्रतिवेदन

नवादा : जिले के थानाध्यक्षों के अमानवीय व्यवहार व भ्रष्टाचार की पोल खुलनी शुरू हो गयी है। ऐसा पुलिस अधीक्षक द्वारा जब अपने मातहतों को बचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है तो पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लेना आरंभ कर दिया है। ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थानाध्यक्ष का है जिसमें पुलिस मुख्यालय ने हस्तक्षेप करते हुए जांच प्रतिवेदन की मांग की है।

क्या था मामला

बताया जाता है कि पुलिस मुख्यालय ने परना डाबर थाना में शमीना खातुन नामक महिला के साथ किए गए अभद्र व्यवहार और उसे हाजत में बंद कर आर्थिक दोहन किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में रिपोर्ट तलब की है। राज्य की अपर पुलिस महानिदेशक (महिला और कमज़ोर वर्ग) श्रीमती आर.मलार विजी ने मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री क्षत्रनील सिंह से इस घटना की जांच कराकर रिपोर्ट भेजने को कहा है और घटना के दिन की सी.सी.टी.वी.फुटेज तथा थाना दैनिकि की मांग की है।

समाजसेवी मसीह उद्दीन ने 3 अक्टूबर की देर शाम पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती मलार से मिलकर शिकायत की थी कि 28 सितंबर 2023 को नवादा जिला अंतर्गत परना डाबर थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने खटांगी ग्राम निवासी मो.मुन्ना अंसारी की पत्नी शमीना खातून के साथ थाना परिसर में दर्जनों लोगों की मौजूदगी में अभद्र व्यवहार किया,मां-बहन की भद्दी भद्दी गाली दी और गुप्तांग में बांस कर देने की धमकी दी। बेटे कैफ अंसारी का बाल पकड़ कर घसीटते हुए अकारण उसे मारा -पीटा और दोनों मां -बेटे को अपमानित करते हुए हाजत में बंद कर दिया।

जब खटांगी और मुरली गांव के सम्मानित और प्रतिष्ठित लोग मो. मंसूर अंसारी, शमीम अंसारी, मतीन अंसारी, नज़ीर अंसारी, ग्यास अंसारी और डा. जेयाउल हक और मुरली गांव के मो. सिराज अंसारी थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार से मिले तो थानाध्यक्ष ने सभी लोगों की मौजूदगी में सार्वजनिक रूप से शमीना खातून को अपमानित करते हुए उस के गुप्तांग में बांस करने की धमकी दी और फिर इन सभी लोगों को अपमानित करते हुए थाना से बाहर कर दिया।

थानाध्यक्ष ने बिना किसी कारण मां-बेटे को तीन घंटे तक हाजत में बंद रखा और इन्हें छोड़ने के लिए दस हजार रूपये की मांग की। ग्रामीणों ने व्यवस्था करके दस हजार रूपया दिया तब मां-बेटे को हाजत से निकाला गया। पीड़ीत महिला शमीना खातून, उसके बेटे कैफ अंसारी और अन्य ग्रामीणों ने पूरी घटना से मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराते हुए जनता दरबार में मिलने और अपनी विपदा सुनाने के लिए समय की मांग की है।

नगर के थाना रोड की स्थिति जर्जर, सड़क गड्ढा में तब्दील, इस रास्ते से गुजरते है जिले के बड़े पदाधिकारी

नवादा : जिला मुख्यालय के थाना रोड की मरम्मत कार्य नहीं होने से दिन प्रतिदिन सड़क की हालत जर्जर होती जा रही है। सड़क की वर्तमान स्थिति इतनी बदतर है कि सड़क गड्ढे में तब्दिल होता जा रहा है। बतातें चले कि थाना रोड से प्रतिदिन निबंधन कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, नगर परिषद, जिला परिषद, एसबीआई, एलआईसी तथा नगर थाना समेत अन्य स्थानों के लिये हजारों लोग गुजरते हैं। सड़क की स्थिति जर्जर होने की वजह से हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।

सड़क की स्थिति जर्जर होने की वजह से विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन सड़क दुर्घटना घटती रहती है। सड़क दुर्घटना में प्रतिदिन दर्जनों लोगों के जख्मी होने की खबर मिलती है। लगातार एक सप्ताह से हो रही बारिश से सड़क है या तालाब वाहन चालकों को पता ही नहीं चलता, जिससे लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है, बावजूद सरकार द्वारा इस सड़क की मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है। सड़क का मरम्मत कार्य नहीं होने से सड़क गड्ढे में तब्दिल होता जा रहा है। जबकि सरकार द्वारा पूरे बिहार में सड़क निर्माण कार्य काफी जोरशोर से कराया जा रहा है।

सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़क निर्माण कार्य लगातार कराया जा रहा है, लेकिन थाना रोड पर आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिन गांवो के लोगों को पगडंडी से चलकर जिला मुख्यालय समेत अन्य स्थानों के लिये पैदल चलकर आना पड़ता था वर्तमान समय में सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य कराने के बाद आज लोग रिक्शा, ऑटो, बस व अन्य वाहनों पर चढ़कर असानी से कम समय में अपने गन्तव्य स्थान तक पंहुच जाते है, लेकिन जिला मुख्यालय थाना रोड की स्थिति जर्जर होने के कारण प्रतिदिन दर्जनो सड़क दुर्घटना में लोग जख्मी हो रहे है, बावजूद सरकार द्वारा सड़क का मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है। लोगों ने सरकार से अविलम्ब सड़क मरम्मत कराने की मांग की है।

’’शौर्य जागरण यात्रा’’ को ले डीएम- एसपी ने दिया संयुक्तादेश

नवादा : शौर्य जागरण यात्रा को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। शौर्य जागरण यात्रा दिनांक 04.10.2023 को नवादा जिले के काशीचक प्रखंड से होकर वारिसलीगंज, पकरीबरावां, कौआकोल, रोह होते हुए नवादा पहुंचेगी और रात्रि विश्राम करेगी। 05.10.2023 को नवादा जिला मुख्यालय से प्रारंभ होकर गोविन्दपुर, अकबरपुर, रजौली, सिरदला, मेसकौर, नरहट होते हुए हिसुआ में रात्रि विश्राम करेगी। दिनांक 06.10.2023 को हिसुआ प्रखंड से होकर नारदीगंज होते हुए राजगीर के लिए प्रस्थान करेगी।

शौर्य जागरण यात्रा’’ के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए नवादा सदर अनुमंडल अन्तर्गत 101 स्थानों पर एवं अनुमंडल रजौली अन्तर्गत 40 स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। ’’शौर्य जागरण यात्रा’’ शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या 06324-212261 है। नियंत्रण दिनांक 04.10.2023 को सुबह 06ः00 बजे पूर्वा0 से दिनांक 06.10.2023 के 08ः00 बजे रात्रि तक संचालित रहेगा। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अनुराग कौशल सिंह जिला परिवहन पदाधिकारी नवादा एवं अपर्णा झा सहायक निदेशक डॉ जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नवादा एवं राजीव कुमार पटेल एस आई पुलिस कार्यालय नवादा रहेंगे।

जिला नियंत्रण कक्ष में दो पालियों में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। पुलिस केन्द्र द्वारा अकस्मात स्थिति से निपटने हेतु सशस्त्र लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष में 06 सुरक्षित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष में 01 बज्र वाहन एवं 01 अश्रु गैस दस्ता के साथ 2-8 सशस्त्र बल एवं 2-8 लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशामक दस्ता, बज्रवाहन की प्रतिनियुक्ति, यातायात व्यवस्था आदि किया गया है। सौर्य यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सुसंगत धारा के तहत् कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

’’शौर्य जागरण यात्रा’’ के दौरान पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा सभा स्थल कौआकोल एवं रजौली में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ सम्पूर्ण यात्रा के दौरान जुलूस के आगे और पीछे पुलिस स्काॅट की व्यवस्था की गयी है। जिले के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी, नवादा एवंं श्रीमती प्रिया ज्योति, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साईबर थाना, नवादा रहेंगे।

समाहर्ता ने की निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम सभी सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि दिनांक 27.10.2023 को मतदान सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाना है। इससे पूर्व सभी एईआरओ अपने प्रखंड अन्तर्गत बीएलओ से मतदाता सूची का सत्यापन करा लें।

ऐसे मतदाता का नाम अवश्य जाॅच कर लें जिनका नाम पूर्व से मतदाता सूची में दर्ज है और सभी बीएलओ द्वारा नये मतदाता का नाम जोड़ने पर प्राथमिकता दिया जाय। 18 वर्ष आयु वर्ग के जो नये मतदाता हैं एवं महिला मतदाता को अवश्य ही विशेष प्राथमिकता दिया जाय। वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गयी है उनको जाॅच कर प्रपत्र 7 भरवाना सुनिश्चित करें। सभी एईआरओ को विशेष निर्देश दिया गया कि जितने भी प्रपत्र बीएलओ ऐप के माध्यम से भरे जायेंगे उन सभी का मतदान केन्द्रवार अभिलेख तैयार करवाना सुनिश्चित करेंगे।

विदित हो कि आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन विभाग के द्वारा नाम जोड़ने एवं हटाने हेतु दावा/आपत्ति का समय, दिनांक 27.10.2023 से 09.12.2023 तक रखा गया है। इस बीच कोई भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वा सकते हैं साथ ही नाम हटाने एवं संशोधन का भी काम करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी लोक सभा चुनाव को देखते हुए अपने प्रखंड अन्तर्गत पड़ने वाला मतदान केन्द्रों की जाॅच कर लें एवं एएमएफ संबंधित व्यवस्थाओं को पूरा करवायें। जिसमें सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प, बिजली, पानी, फर्नीचर, शौचालय की व्यवस्था अनिवार्य किया गया। बैठक में दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त नवादा, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं ए के पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

GPS ने किया मिसगाइड…गड्ढे में पहुंची कार

नवादा : गुड़गांव की रहने वाली एक फैमिली गूगल मैप के चक्कर में नवादा के नेमदरगंज थाना क्षेत्र के जसौली गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। मैप ने गलत डायरेक्शन दिखा दिया जिससे गाड़ी सीधा पानी भरे गड्ढे में जा पहुंची। इससे पहले कि बड़ा हादसा होता सूझबूझ से परिवार ने पुलिस को कॉल किया और सबकी जान बची। घटना तीन अक्टूबर देर रात की है।

30 सितंबर को झारखंड दर्शन करने निकला था परिवार

फोर्ड फीगो कार में 30 सितंबर को बैठकर 35 साल के दीपक कुमार अपने भाई, पत्नी और भाभी के साथ बैद्यनाथ धाम दर्शन करने के लिए रवाना हुआ। रास्ते की खास जानकारी नहीं थी। गुगल लोकेशन ऑन करके यात्रा की शुरुआत की।

जलजमाव होने के कारण पानी भरे गड्डे में पहुंच गई कार

परिवार बैद्यनाथ धाम दर्शन किए और तीन अक्टूबर को बौद्ध गया दर्शन के लिए निकल पड़ा। फिर गूगल मैप का सहारा लिया। मैप ने गलत राह दिखा दी। वह सड़क भटक गए। मौत के मुंह में जाने से बाल बाल बच गए। कार में दीपक कुमार अपने परिवार के साथ थे।

गूगल मैप ने पानी भरे गड्ढे में पहुंचाया

गूगल मैप ने अचानक उन्हें गड्ढे में गिरा दिया। उनकी गाड़ी काफी नीचे पानी में घुस गई थी। किसी तरह सभी लोग आनन-फानन में गाड़ी से बाहर निकले और अपनी जान बचाई। पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पुलिस से संपर्क किया।

तीन किलोमीटर दूर नेमदरगंज थाना की पुलिस कुछ देर में मदद के लिए पहुंची। गाड़ी को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला। परिवार से पूरी जानकारी ली। गुड़गांव के रहने वाले दीपक कुमार ने कहा कि थाना प्रभारी राजीव कुमार ने हम लोगों की मदद की है। गूगल मैप ने हम लोगों को गलत रास्ता दिखा दिया। इसके कारण मेरी गाड़ी गड्ढे में फंस गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here